Back
जालौन में पानी की बोतलों में भरकर बेंची जा रही मिलावटी शराब, वीडियो वायरल
Bhadekh Diwara, Uttar Pradesh
जालौन में आबकारी विभाग की नाकामी की पोल खुलकर सामने आई है। जहां देशी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बेची जा रही है। शराब के ठेके पर पानी की बोतलों में भरकर मिलावटी शराब का उत्पादन हो रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने ठेका संचालक के पूरे करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो कोंच कोतवाली क्षेत्र के लवली चौराहा स्तिथ ठेका नम्बर. 1 का है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 31, 2025 13:50:00Etawah, Uttar Pradesh:
ZEE EXCLUSIVE
स्लग:-अंडरब्रिज में फसा बाइक सवार/इटावा/अन्नू चौरसिया/31/08/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में झमाझम बारिश के चलते मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज में भरे पानी में फंसा बाइक सवार, बाइक सवार को डूबते हुए देख मौके पर मौजूद नगरपालिका कर्मी ने बचाया,पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। दोनों साइड लगे बेरिकेडिंग को नजरअंदाज कर बाइक सवार भरे पानी से निकलने का प्रयास कर रहा था। पुल के ऊपर तमाशबीन की लगी भीड़.
वी.ओ.:- इटावा जनपद के थाना सिविल लाइन इलाके के मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज में झमाझम हुई बारिश के चलते पानी भर गया इसके चलते आने जाने वाले वाहन पानी में ना फंस जाए जिसको लेकर नगरपालिका कर्मी द्वारा दोनों साइडों पर बेरिकेडिंग लगाकर वाहन को रोका जा रहा है लेकिन इसी दौरान एक बाइक सवार जबरन बाइक लेकर भरे पानी से निकलने का प्रयास करने लगा लेकिन पानी अधिक भरा होने पर बाइक सवार भरे पानी में बीच में जाकर फस गया जिसकी जानकारी नगरपालिका कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका कर्मी ने कड़ी मशक्कत के चलते बाइक सवार को सकुशल बाहर निकाला गया जिसके बाद बाइक सवार ने राहत की सांस ली है वहीं लोग तमाशबीन नजर आइए है।
बाइट:संदीप कुमारा -बाइक सवार को बाहर निकालने वाला
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 31, 2025 13:49:51Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- उत्कर्ष सिंह हत्याकांड में 4 हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी,पाइप व डंडा बरामद
- एक बोलेरो,एक बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद
- आरोपियों में सच्चिदानन्द यादव उर्फ लालधर यादव,चन्द्रदीप यादव,श्रीनिवास यादव उर्फ बुल्लू और ज्ञान उर्फ ज्ञानेन्द्र यादव सभी एक ही परिवार के सदस्य
- पुरानी रंजिश में चारों आरोपियों ने मिलकर 29 अगस्त के देर शाम को दिया था घटना को अंजाम
- चारों ने मिलकर उत्कर्ष सिंह की निर्मम हत्या उतारा था मौत के घाट
- घटना के 48 घँटे बाद कुबेरस्थान पुलिस ने किया चारों को गिरफ्तार
- उत्कर्ष सिंह की हत्या क्यों कि गई यह अभी अनसुलझी गुथी बनी हुई हैं
- पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही हैं
- हत्या में शामिल अन्य लोगों को लेकर भी पुलिस जांच कर रही हैं
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पडरौना के जिला सह-संघचालक इन्द्रजीत सिंह जी के छोटे पुत्र उत्कर्ष सिंह की हुई थी हत्या
- कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हर्दो का मामला।
बाइट:- निवेश कटियार,एएसपी,कुशीनगर
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 31, 2025 13:49:08Gauri Kala, Uttarakhand:
OPENING PTC
*पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.. जसपुर क्षेत्र में ढेला और फीका नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन को संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा..*
CLOSENG PTC
*यानी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन राहत की बात ये है कि जसपुर में समय रहते रेस्क्यू टीमों ने मोर्चा संभाला और करीब 35 लोगों की जिंदगी सुरक्षित बचा ली*
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 31, 2025 13:48:54Harda, Madhya Pradesh:
स्टोरी_ रालेगांव वैकल्पिक पुल के अंदरूनी हिस्से में आई दरार, बड़ा हादसा टला,प्रशासन ने निरीक्षण किया,
हरदा के रालेगांव माचक नदी पर रपटा को सिराली तहसील को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला वैकल्पिक पुल अब खतरे की जद में आ गया है। हाल ही में सामने आए निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि पुल का एक हिस्सा अंदर से खोखला हो चुका है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
यदि यह पुल टूटता है, तो तहसील मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले लगभग 100 गांवों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट जाएगा, जिससे जनजीवन पर गंभीर असर पड़ सकता है। यह पुल न केवल रोज़ाना आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस, पुलिस और आपूर्ति सेवाओं के लिए भी यह एकमात्र विकल्प है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक अभिजीत शाह एवं जिला प्रशासन की टीम ने पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद प्रशासन ने पुल की मरम्मत एवं वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था को लेकर चर्चा शुरू कर दी है।
बाइट 01 अभिजीत शाह ,विधायक टिमरनी
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 31, 2025 13:48:44Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- महापंचायत में नशे के खिलाफ - ग्रामीणों की हुंकार।
एंकर :--- प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र कुंजाग्रांट गांव में नशे के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया गया।
दरअसल बीते कुछ समय में ये क्षेत्र
नशे का हब बन चुका है... इस इलाके के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी नशे की गिरफ्त में है।
नवनियुक्त युवा ग्राम प्रधान मुसब्बर अली की अगवाई में गांव में नशे की रोकथाम के लिए कमेटियों का गठन किया गया है.. जिसका उद्देश्य नशे की खरीद और बिक्री को क्षेत्र में पूरी तरीके से बंद करना है।
नशे के खिलाफ हुई इस महापंचायत में जिला पंचायत सदस्यों सहित पूर्व ब्लाक प्रमुख, कई गांव के प्रधान व पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
आसपास के कई गांव के जनप्रतिनिधियों ने इस महापंचायत का हिस्सा बन नशे के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
वही इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकार विकासनगर भास्कर लाल शाह ने कहा कि नशे के खिलाफ शुरू की गई ग्रामीणों की इस पहल में पुलिस प्रशासन उनका पूरा सहयोग करेगा।
बाईट :--- मोहम्मद आरिफ ( पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा / अल्पसंख्यक मोर्चा )
बाईट :--- भास्कर लाल शाह ( C.O विकासनगर )
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 31, 2025 13:48:21Kanpur, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
कानपुर में नशे में धुत दर्जनभर दबंगों ने बीच सड़क पर दो भाइयों पर हमला किया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए...
CLOSENG PTC
कानपुर के रावतपुर क्षेत्र में हुई इस हिंसक मारपीट ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 31, 2025 13:48:14Moradabad, Uttar Pradesh:
Note :- FEED 2 हिस्सों मे भेज रहे है SLUG 3108ZUP_MBD_TENDUWA_R से TT, चारा कटती महिला और वन विभाग के अधिकारी की BYTE भेजी है, बाकी विजुअल R1 से भेजे है।
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 31, 2025 13:47:14Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में अचानक हुई तेज़ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। किसान की शिनाख्त डीह थाना इलाके में पोठई गांव के रहने वाले हुबलाल पासी के बेटे रामखेलावन के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जिस समय अचानक तेज़ बारिश शुरू हुई उससे पहले ही 45 वर्षीय राम खेलावन अपने धान के खेतों में निराई कर रहा था। तेज़ बारिश होने पर वह घर जाने के लिए खेत से बाहर निकल ही रहा था तभी तेज़ गरज के साथ आकाशीय बिजली उस उसे छूती हुई ज़मीन में समा गई। आसपास किसान जब वहां पहुंचे तो राम खेलावन दम तोड़ चुका था।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 31, 2025 13:47:07Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3108ZRJ_PRTP_FOOD_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : कोदरे की रोटी बनी ज़हर, एक ही परिवार के सात लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ ज़िले के आदिवासी अंचल सालमगढ़ कस्बे के मऊखेड़ा गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। एक ही परिवार के सात लोग अचानक फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए। उल्टी-दस्त की गंभीर शिकायत के बाद सभी को पहले सालमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार दोपहर परिवार ने भोजन में कोदरे के आटे से बनी रोटियां खाई थीं। सुबह तक सभी स्वस्थ थे, लेकिन कुछ घंटों बाद अचानक बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक उल्टी-दस्त की समस्या शुरू हो गई। देखते ही देखते सभी सात सदस्य बीमार हो गए। संक्रमितों में बुजुर्ग रकमा मीणा, भूरी बाई, प्रकाश मीणा, ममता मीणासहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं। परिजन और ग्रामीण तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। कोदरा एक मोटा अनाज है जिसे आदिवासी क्षेत्र में खासकर बरसात और सर्दियों के मौसम में बड़े पैमाने पर खाया जाता है। यह पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है, लेकिन यदि अनाज खराब हो जाए या पकाने के दौरान संक्रमण हो तो स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः अनाज खराब था या पकाने के दौरान किसी तरह का संक्रमण हो गया, जिससे यह हादसा हुआ।
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowAug 31, 2025 13:47:01Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन
सीधी। जिले में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापन आज उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन सांसद महोदय द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जो जिले के नागरिकों में खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकाली गई यह सायकल रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई गांधी चौक पर जाकर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं, छात्र-छात्राओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। रैली के दौरान ‘खेलो भारत, स्वस्थ रहो’ के नारों से शहर गूंज उठा।इस अवसर पर सांसद महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय खेल मंत्री के मार्गदर्शन में देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचान देना और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाना है।महोत्सव के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें ग्रामीण युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताएं तीन स्तरों पर आयोजित की जा रही हैं पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर। इसी क्रम में जिला स्तर पर आज कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न खेलों जैसे दौड़, कबड्डी, कुश्ती, लंबी कूद, रस्साकशी आदि का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया।महोत्सव का संदेश स्पष्ट था खेलेगा भारत,तभी तो आगे बढ़ेगा भारत
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 31, 2025 13:46:53Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_BJP_Mahila_R
झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा कल रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का घेराव करेगी। बीजेपी महिला मोर्चा जयपाल सिंह स्टेडियम से कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के घेराव के लिए निकलेगी । बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सीमा सिंह ने बताया पीएम की माता के खिलाफ जो अपशब्द बोले गए हैं उसे कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है। उनकी मानसिकता हमेश महिला विरोधी रही है। इस बार जिस तरह से अपनी मर्यादा को भंग किया है वो सभी महिलाओं के लिए अपमान के समान है।
बाइट ... सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा , बीजेपी
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 31, 2025 13:46:46Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
शिक्षक द्वारा छात्रों को बर्बरता से मारपीट का मामला.. बाल आयोग अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने मामले को लिया गंभीरता.. माना के जवाहर नवोदय विद्यालय का है मामला.. शिक्षक धनंजय सिंह ने तीन छात्रों की थी डंडे और रॉड से पिटाई.. बाल आयोग अध्यक्ष ने शिक्षक धनंजय सिंह और केयर टेकर को निलंबित करने दिए निर्देश..
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 31, 2025 13:46:09Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के अड्डो पर कारवाई की है ,आबकारी विभाग की टीम द्वारा हरपालपुर थाना के सरसेड, इमलिया के कच्ची मदिरा निर्माण के अवैध कबूतरा डेरे पर कारवाही की गई। जिसमें लगभग 4500 कि.ग्रा. महुआ लाहन और मदिरा निर्माण की भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 06 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। साथ ही 46 लीटर हाथभट्टी मदिरा को जब्त किया गया। जब्त मदिरा, महुआ लाहन और मदिरा निर्माण सामग्री की 5 लाख रुपए आंकी गई है
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 31, 2025 13:45:58Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - कान्हा टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र मुक्की, ओरई मैदान में आज से 7 दिन चलने वाले हाथी केम्प की शुरुआत हुई । आयोजन को नाम दिया गया है हाथियों का पुनरयौवनीकरण । आयोजन इसलिए किया जाता है कि टाइगर रिजर्व के हाथियों का इस एक सप्ताह में कंप्लीट हेल्थ चेकअप, खास उपचार ओर खासतौर पर हाथियों का एक साथ रहना हो । इस दौरान पार्क के 17 हाथी जिसमे 10 नर, 6 मादा ओर एक शावक शामिल है, एक साथ रहते है । लेकिन कान्हा टाइगर रिजर्व के ऑफिशियल वाट्सएप से जो प्रेस रिलीज व फोटो/वीडियो जारी की गई है उसे देखकर लगता है कि इस पुनरयौवनीकरण केम्प को सेल्फी प्वाइंट बना दिया गया है ? पार्क प्रबंधन द्वारा जारी इस आयोजन के वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रहे है । बता दें कि उक्त आयोजन टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में होता ।
0
Report
ADAjay Dubey
FollowAug 31, 2025 13:45:52Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली: तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, बड़ा हादसा टला...
माड़ा थाना क्षेत्र में कोयला लोड ट्रेलर पलटा, अदानी पावर प्लांट जा रहा था वाहन..
रैला गांव मुख्य सड़क पर कोयला लोड ट्रेलर का ब्रेकडाउन, हादसे से बाल-बाल बचे राहगीर...
सिंगरौली में कोयले से लदा ट्रेलर अचानक पलटा, गनीमत रही कि नहीं हुआ जनहानि...
0
Report