Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में पानी की बोतलों में भरकर बेंची जा रही मिलावटी शराब, वीडियो वायरल

Jun 14, 2024 07:03:45
Bhadekh Diwara, Uttar Pradesh

जालौन में आबकारी विभाग की नाकामी की पोल खुलकर सामने आई है। जहां देशी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बेची जा रही है। शराब के ठेके पर पानी की बोतलों में भरकर मिलावटी शराब का उत्पादन हो रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने ठेका संचालक के पूरे करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो कोंच कोतवाली क्षेत्र के लवली चौराहा स्तिथ ठेका नम्बर. 1 का है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSAURABH SAURABH
Nov 23, 2025 10:18:50
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 23, 2025 10:18:37
Saharanpur, Uttar Pradesh:आतंकी डॉक्टर अदिल राठर की गिरफ्तारी के बाद सहारनपुर में लोगों को सत्यापन की जांच हुई तेज अधिकारी खुद पहुँचे सत्यापन करने एसपी ग्रामीण सागरा जैन ने पुलिस फ़ोर्स के साथ खुद निकले सत्यापन की जाँच करने पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह ने आज सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर और शामली—तीनों जनपदों में किरायेदारों, नौकरों और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण अपील जारी की है. डीआईजी ने आम जनता से सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की है परिक्षेत्र सहारनपुर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत किरायेदारों, नौकरों, हाउस-हेल्प, ड्राइवरों तथा बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का सत्यापन अनिवार्य किया गया है. पुलिस का कहना है कि कई बार बिना सत्यापन के लगाए गए नौकर, किरायेदार या बाहरी लोग अपराध की घटनाओं में शामिल पाए जाते हैं. ऐसे में समय पर किया गया सत्यापन अपराध रोकथाम में बड़ी भूमिका निभाता है. सहारनपुर क्षेत्र पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे जिम्मेदारी दिखाते हुए इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत बनाने में सहयोग करें। बाइट अभिषेक सिंह डीआईजी सहारनपुर
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 23, 2025 10:18:16
Banda, Uttar Pradesh:यूपी के बांदा में कई दिनों से एक मगरमच्छ तालाब में दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था। बच्चों और मवेशियों के तालाब के पास जाने पर रोक लगा दी गई थी। ग्रामीण लगातार वन विभाग से कार्यवाही की मांग कर रहे थे। आखिरकार वन विभाग के कर्मियों ने शनिवार देर शाम बड़ी सतर्कता के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सकुशल मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाबी मिली। जैसे ही गांव में मगरमच्छ पकड़े जाने की सूचना फैली मगरमच्छ को देखने के लिए गांव में जमावड़ा लग गया। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए मगरमच्छ को बांधकर यमुना नदी में छोड़ गया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ले ली। दरअसल बाढ़ के समय में यह मगरमच्छ बहकर तालाब में आ गया था। तभी से यह उसी तालाब में अक्सर देखा जाता रहा। ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग से शिकायत भी की लेकिन जब शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ तब मीडिया कर्मियों को बुलाकर जानकारी दी गई। खबर चलने के बाद वन विभाग के अधिकारी चेते और आनन-फानन में टीम का गठन कर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया। हालांकि इस दौरान किसी ग्रामीण को या जानवर को किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन मगरमच्छ पकड़े जाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जरूर जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना बबेरू तहसील के ओरन ग्राम पंचायत की बताई जा रही है। अगर समय रहते मगरमच्छ को नहीं पकड़ा जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल मगरमच्छ के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। मगरमच्छ को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 23, 2025 10:18:00
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में हेल्थ इंश्योरेंस महाघोटाला, अस्पताल संचालक का जालसाज साथी गिरफ्तार। गोरखपुर पुलिस ने हेल्थ इंश्योरेंस और आयुष्मान कार्ड से जुड़ी 1.20 करोड़ की ठगी का सनसनीखेज खुलासा किया है। रामगढ़ताल पुलिस ने डिसेंट अस्पताल के संचालक शुमशुल कमर के सबसे भरोसेमंद साथी ऋषभ सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि डिसेंट और एपेक्स अस्पताल के नाम पर फर्जी मरीज भर्ती झूठी रिपोर्ट और बनावटी इलाज दिखाकर बीमा कंपनियों से एक करोड़ 80 लाख रुपये से अधिक की रकम वसूल ली गई। घोटाले की शुरुआत तब सामने आई जब एक मरीज के परिजनों ने शिकायत किया कि मरीज अस्पताल गया ही नहीं लेकिन फाइलों में भर्ती इलाज और जांच सब कुछ दिखा दिया गया। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी पुलिस को अस्पताल में तैयार किए गए फर्जी केस फाइल बनावटी मेडिकल रिपोर्ट और मनगढ़ंत बिलिंग के ढेर मिले। सबसे बड़ा खुलासा आरोपी के मोबाइल से हुआ जहां अस्पताल संचालक शुमशुल और ऋषभ के बीच नियमित व्हाट्सएप चैटिंग मिली इन चैट्स में फर्जी मरीजों के नाम इलाज की नकल और क्लेम पास कराने की पूरी साजिश दर्ज थी। रामगढ़ताल थाना प्रभारी के अनुसार ऋषभ सिर्फ एक अस्पताल तक सीमित नहीं था बल्कि शहर के कई निजी अस्पतालों में फर्जी बिलिंग और दस्तावेज तैयार करने का काम करता था। जांच में पूरे शहर में फैला एक संगठित नेटवर्क सामने आ रहा है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी के मुताबिक डिसेंट अस्पताल का संचालक शुमशुल पहले ही जेल भेजा जा चुका है और अब उसका मुख्य साथी भी गिरफ्तार है जल्द ही इस हेल्थ इंश्योरेंस रैकेट में शामिल पूरे गिरोह का खुलासा हो सकता है। फर्जी मरीज—फर्जी रिपोर्ट—और फर्जी इलाज के नाम पर करोड़ों की ठगी गोरखपुर का ये हेल्थ इंश्योरेंस घोटाला अब एक बड़े रैकेट का रूप लेता दिख रहा है पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है और कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 23, 2025 10:17:40
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में लगभग 3 साल से निकाय चुनाव लंबित है, संभावना जताई जा रही है, अब जल्दी ही राज्य सरकार निकाय चुनाव संपन्न करवा सकती है। निकाय चुनाव को लेकर बयानबाजी भी सुनाई देने लगा है। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, नगर निकाय चुनाव का चुनाव पार्टी सिंबल पर होता था पर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है। मेयर का चुनाव पार्टी सिंबल पर हो, वार्डो के तो ये संभव प्रतीत नहीं होता है। झामुमो पूरी तरह से मुस्तैद है, तैयार है। झामुमो हेमंत सोरेन के कामों को लेकर जनता के बीच जायेगें। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कमल ठाकुर ने कहा, अब तक की जो परम्परा रही है एक बार दलित आधार पर चुनाव हुआ है। मेरा मानना है पंचायत और नगर की सरकार का चुनाव दलीय आधार पर नहीं होना चाहिए, जब दलित होगा तो सीमित हो जाएगा। इसलिए दलीय आधार पर चुनाव न हो। बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा, निकाय चुनाव बिल्कुल दलीय आधार पर होना चाहिए पर ये सरकार दलीय आधार पर नहीं करवाएगी क्योंकि उनको नगर निकाय चुनाव में भारी मुंह की खानी पड़ेगी। इसी लिए निकाय का चुनाव भी नहीं करवा रहे हैं
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Nov 23, 2025 10:16:33
Paradeep, Odisha:ସିକଣ୍ଦର ଆଲାମ ଓ ତାର ସାନ ଭାଇ ମୁତାଲିଫ ଖାଁ କୁ ଧାମରାରୁ ପୋଲିସ ଗିରଫ କରିଛି । ଉଭୟ ଯାଜପୁରରେ ଜଣେ ସମ୍ପର୍କୀୟ ଙ୍କ ଘରେ ରହିଥିବା ବେଳେ ଭଦ୍ରକ ଜିଲ୍ଲା ଧାମରା ପୋର୍ଟ ଦେଇ କଲିକତା ଓ ପରେ ବାଂଲାଦେଶକୁ ଯିବା ଯୋଜନା କରୁଥିବା ବेଳେ ତାର ଫୋନ କୁ ଟ୍ରାପ କରି ତାକୁ ଗିରଫ କରିବାରେ ପୋଲିସ ସକ୍ଷମ ହୋଇଛି । ଗିରଫ ସିକନ୍ଦର ଠାରୁ ଲାପଟପ ସହ ପାସପୋର୍ଟ ଓ ବହୁ ସାହାଜଗୁରୁତ୍ୱପୂର୍ଣ୍ଣ କାଗଜପତ୍ର ଜବତ କରା ଯାଇଥିବା ଜଣାପଡ଼ିଛି । ଗତକାଲି ସନ୍ଧ୍ୟାରେ ଦୁଇ ଭାଇଙ୍କୁ ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ମୁଖ୍ୟ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ କେନ୍ଦ୍ର ରେ ଡାକ୍ତରୀ ମାଇନା କରାଯାଇଥିବା ସହ ଜଗତସିଂହପୁର ଏସଡିଜେମ ଙ୍କ କୋର୍ଟ ଚାଲାଣ କରାଯାଇଛି । ଜେଲ ରୁ ସିକନ୍ଦର ଓ ତାର ଭାଇକୁ ପୋଲିସ ତଦନ୍ତ ପାଇଁ ରିମାଣ୍ଡରେ ଆଣିବେ ଥିବା ସୂଚନା ମିଳିଛି ।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 23, 2025 10:16:07
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बयान को लेकर कांग्रेस ने कहा बीजेपी को बयान से आपत्ति है तो उदाहरण बताएं की बीजेपी ने किस मुसलमान को पद पर बिठाया है केंद्रीय कैबिनेट में आज एक भी मुसलमान नहीं है इससे साफ पता चल रहा है कि बीजेपी को मुसलमान से आपत्ति है बीजेपी को बताना चाहिए मंत्री, महापौर कहां भाजपा ने बनाया कांग्रेस पार्टी हर समाज के व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने का काम करती है हर वर्ग को जिम्मेदारी दी جاتی है एपीजे अब्दुल कलाम जब राष्ट्रपति बने थे तब बीजेपी के पास बहुमत नहीं था बीजेपी के विरोधी पक्ष ने एपीजे अब्दुल कलाम का नाम आगे बढ़ाया था。
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Nov 23, 2025 10:15:51
Shivpuri, Madhya Pradesh:शिवपुरी में अब तक की सबसे विशाल कलश यात्रा निकाली गई 24 से 30 नवंबर तक बाबा बागेश्वर महाराज की भागवत कथा का हो रहा है आयोजन शिवपुरी में आज सुबह ही राजराजेश्वरी मंदिर से कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिवपुरी जिले के इतिहास में अब से पहले इतनी भव्य और दिव्या कलश यात्रा पहले कभी नहीं निकली है । यह बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी का जलवा है और लोगों में इस कदर उत्साह है कि वह आज से ही कथा स्थल पर हजारों की संख्या में पहुंचने लगे हैं जबकि उनकी कथा कल से यानी की 24 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यह भागवत कथा शिवपुरी के कपिल गुप्ता जो कपिल मोटर्स के संचालक है उनके द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है इस कार्यक्रम में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने और भोजन की व्यवस्था भी सुचारू रूप से शुरू हो चुकी है साथ ही प्रशासन की तरफ से यहां पर करीब 1500 पुलिस बल के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। देश के सबसे चर्चित और बड़े आचार्य में से एक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यह कथा शिवपुरी मुख्यालय पर पहली बार होने जा रही है इसलिए भी लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है । सभी धर्म और समाजों के लोग धीरेंद्र शास्त्री जी के मुख से सुनाई जाने वाली भागवत कथा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 23, 2025 10:15:35
Satna, Madhya Pradesh:सतना शहर में असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ गया है. बीच बाजार जगत देवतालाब मार्ग स्थित पुराने नगर निगम कॉम्प्लेक्स के सामने एक युवक ने देर रात लगभग दर्जन भर दुकानों के बाहर लगे विद्युत मीटर तोड़ डाले, जिससे मीटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की शिकायत स्थानीय दुकानदारों ने सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई है. लाइफ फुटेज कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. इससे दुकानों की बिजली फिलहाल बंद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित युवक की तलाश में जुटी है. बीच बाजार में ऐसी घटनाओं से लोगों के भीतर भय पैदा हो रहा है और पुलिस पर सख्त कार्रवाई के सवाल उठ रहे हैं.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 23, 2025 10:15:20
Morena, Madhya Pradesh:जमीन विवाद को लेकर घायल हुए वकील की इलाज के दौरान मौत परिजनों का हंगामा ग्वालियर डबरा थाना क्षेत्र के बेलगढ़ा ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया झगड़े में घायल एडवोकेट चंद्रभान मीणा की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा खड़ा किया पुलिस ने जाकर परिजनों को शांत कराया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डबरा थाना क्षेत्र के बैलगढ़ा ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर 11 नवंबर को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था जिसकी शिकायत फरियादी पक्ष ने डबरा थाना में की थी जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था भर्ती के दौरान घायल एडवोकेट चंद्रभान मीणा की दौराने उपचारआज मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही परिजनों में आक्रोश आ गया और वह अस्पताल के बाहर hंगामा करने लगे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि झगड़े में घायल व्यक्ति की मौत हुई है एफ आई आर मैं हत्या का मामला एवं अन्य धाराएं बढ़ाई जाएगी
0
comment0
Report
SSandeep
Nov 23, 2025 10:14:23
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 23, 2025 10:03:58
Delhi, Delhi:दिल्ली में नगर निगम के होने वाले 12 वार्डो में उपचुनाव को लेकर सुपर संडे को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ग्रेटर कैलाश में जनसभा को संबोधित किया पिछली सरकारों पर दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कटाक्ष किया कहा इतने सालों से दिल्ली में सरकारें ने दिल्ली की सड़क , पर्यावरण पर कोई काम नहीं किया अब व्यवस्था बदलेगी दिल्ली में सीवर समस्या काफी बड़ी है पिछली सरकारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया वर्षों से दिल्ली की समस्याओं पर पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया एक वर्ग को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते रहे हमारी नियत साफ है और नीति भी साफ है आज प्रदूषण दिल्ली में एक बड़ी समस्या है केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण पर कोई काम नहीं किया खाली विज्ञापन देने के अलावा केजरीवाल पर तंज कसा पार्किंग एक बड़ी समस्या है टिम वर्क के साथ हम दिल्ली में कार्य कर रहे है दिल्ली साथ होगी तो दिल्ली साफ होगी
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 23, 2025 10:03:45
Bhiwani, Haryana:भिवानी शहरवासियों को snart और सुरक्षा के लिए आवारा कुत्तों, बंदरों और बेसहारा पशुओं से राहत मिलने की उम्मीद है। नगरपरिषद ने शहर में घूमते गोवंश, बंदरों और आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए टेंडर जारी किया है। इसके साथ ही आवारा कुत्तों को पकड़कर रेबीज का टीका लगवाने और वैक्सीनेशन करने के टेंडर भी आगामी मंगलवार को खुलेंगे। सम्भवत: इस महीने शहर में संबंधित एजेंसियाँ यह कार्य शुरू कर देंगी। शहर की सड़कों और गलियों में बेसहारा पशुओं की भरमार है, जिससे यातायात दुर्घटनाओं के संकेत बढ़ते हैं। मकान की छतों से लेकर सड़कों तक बंदरों के समूह घूमते दिखते हैं और घरेलू सामान भी उठाए जाते हैं। बच्चों को बंदरों के भय के कारण उनके घरों की छतों पर जाने से भी डर लगता है। आवारा कुत्तों के कारण भी लोग डरते हैं और गली-गलियां छोड़कर जाने से कतराते हैं। शहर में चार हजार से अधिक बेसहारा पशु मौजूद बताए जाते हैं जिनमें 60 प्रतिशत नंदी और 40 प्रतिशत गाय शामिल हैं, जिन्हें मालिक दूध निकालने के बाद छोड़ देते हैं। नगरपरिषद ने नंदीशाला और गौशाला के विस्तार के लिए पहले से काम शुरू कर दिया है। Hallovas रोड स्थित नंदीशाला के विस्तार पर लगभग ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे 850 पशुओं की जगह तीन से चार हजार नंदी को संरक्षित किया जा सकेगा। नंदी परिसर का विस्तार और टीन शेड निर्माण का जाल भी प्रारंभ है और अगले महीने तक कार्य पूरा करने की उम्मीद है। शहर में लगभग एक हजार से अधिक बंदर हैं जो घरों में प्रवेश कर खाद्य पदार्थ उठाते हैं और सामान नुकसान पहुंचाते हैं। स्ट्रीट डॉग भी शहर की गलियों में गंदगी फैला रहे हैं और बच्चों के लिए खतरा बन रहे हैं। चेयरपर्सन प्रतिनिधि और पार्षद भवानी प्रताप सिंह के पास रोज़ शहर के अलग-अलग हिस्सों से बेसहारा गाैंवश, बंदर और कुत्ताें के बारे में शिकायतें पहुंच रही हैं। तीन टेंडर जारी किए गए हैं और आगामी मंगलवार को तीनों टेंडर खुलेंगे, ताकि संबंधित एजेंसियाँ शहर में पशु पकड़ने और वैक्सीनेशन का काम शुरू कर सकें। वैक्सीनेशन के बाद कुत्तों को फिर से छोड़ दिया जाएगा ताकि लोगों को काटने जैसी गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। नगरपरिषद ने यह स्पष्ट किया है कि शहर में घूमते बेसहारा पशुओं और बंदरों को पकड़ने के साथ-साथ आवारा कुत्तों का टीकाकरण भी कराया जाएगा और नंदीशाला के विस्तार का कार्य शुरू हो गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top