Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन के उरई में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला

Oct 02, 2024 02:42:52
Jalaun, Uttar Pradesh

जालौन के उरई में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की, जब नोटिस के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया। नगरपालिका ईओ और सीओ सिटी की निगरानी में बुलडोजर चलाया गया, जिससे व्यापारियों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ। यह कार्रवाई उरई कोतवाली क्षेत्र के राजमार्ग पर की गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Dec 03, 2025 09:20:49
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय के लोहियानगर की पुलिस ने बेगूसराय और लाखो स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास से एक अठारह वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। पुलिस युवक की पहचान के लिए लगातार कोशिश मे जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई मे जुटी हुई है। घटना के संबंध मे लोहिया नगर थाना में पदस्थापित एएसआई दीपा कुमारी ने बताया की आज सुबह पुलिस को यह सूचना मिलेगी और लाखों स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के समीप एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। एएसआई दीपा कुमारी ने बताया की देखने से लगता है की युवक की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हुई है फिलहाल पुलिस शव की पहचान के लिए लगातार कोशिश मे जुटी हुई है। बाइट - एएसआई दीपा कुमारी लोहिया नगर थाना
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 03, 2025 09:19:48
Nawada, Bihar:नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के जंगली तथा ग्रामीण इलाकों में हाथियों के झुंड ने उत्पाद मचाना शुरू कर दिया है। झारखंड की तरफ से भटककर हाथियों का झुंड फिर से कौवाकोल की तरफ पहुंच गया है। उत्पाद मचा रहे हाथियों के झुंड को नियंत्रित करने के लिए बांकुड़ा से वन विभाग की टीम बुलाई गई है। कौवाकोल वन विभाग की टीम तथा बांकुड़ा से आई विशेष टीम हाथियों को नियंत्रित करने का लगातार प्रयास कर रही है। हाथियों का झुंड लालपुर तथा सेखोदेवरा इलाके में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। साथ ही ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सेखोदेवरा एवं कृषि विज्ञान केंद्र के बाउंड्री को भी काफी क्षति पहुंची है। खलिहान में रखें धान की फसलों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। इस दौरान गांव में लोग डर के माहौल में जीने को विवस हैं। जानकारी के मुताबिक लगभग 30 से 35 की संख्या में हाथियों का झुंड इलाके में मौजूद है। फिलहाल वन विभाग की टीम हाथियों को पुनः जंगल में वापस भेजना के कार्य में जुटी हुई है。
66
comment0
Report
Dec 03, 2025 09:19:30
17
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Dec 03, 2025 09:18:47
Pali, Rajasthan:पाली जिले के देसूरी में थानाधिकारी गोपालसिंह शेखावत की अध्यक्षता में टैक्सी यूनियन देसूरी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में ओवरलोडिंग वाहनों के कारण दुर्घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जिससे अब तक हजारों लोगों की असामयिक मृत्यु हो चुकी है। हाल ही में बाली के कुंडाल के पास ओवरलोडेड वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत और पच्चीस से अधिक लोग घायल हो गए थे। थानाधिकारी शेखावत ने देसूरी, घाणेराव, नारलाई सहित आसपास के क्षेत्रों के वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए कि आज से कोई भी वाहन ओवरलोड सवारियाँ न भरे, वाहन के सभी वैध दस्तावेज साथ रखें, सड़क पर चलते समय ओवर स्पीडिंग न करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियमों की अवहेलना करने पर संबंधित चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
47
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 03, 2025 09:18:35
Sikar, Rajasthan:सीकर मंडावरा के पुनर्गठन को लेकर ग्रामीण विरोध सीकर जिले की ग्राम पंचायत मंडावरा के पुनर्गठन को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर आज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सीकर पहुंचे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को ज्ञापन सोपा। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पंचायत से गांव चोखा का बास को अलग किया गया है। जबकि गांव के लोग इसे अपने साथ ही रखना चाह रहे थे। इसके साथ-साथ इस गांव को कुंडलपुर ग्राम पंचायत से जोड़ा गया है जहां तक जाने का रास्ता भी गांव से सही नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी उन्होंने इसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जो पंचायत को बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था उसमें भी ग्राम पंचायत को यथावत रखने का ही प्रस्ताव गया था। इसके बाद भी पंचायत का पुनर्गठन कर दिया गया जब तक सरकार मांग नहीं मानेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा。
65
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 03, 2025 09:18:22
Churu, Rajasthan:चूरू के बीदासर से बड़ी खबर अल सुबह चार जनों के साथ बेरहमी से मारपीट, दो दर्जन से अधिक बताए जा रहे हमलावर, हमले में दो महिला सहित चार जने घायल, घायलों को लाया गया राजकीय अस्पताल, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हाई सेंटर रेफर, सूचना मिलने पर बीदासर पुलिस पहुंची मौके पर, बीदासर थाना क्षेत्र के गांव ढ़ढेरु का मामला। ऐंकर- चूरू के बीदासर थाना क्षेत्र में गांव ढ़ढेरु में एक परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। हमले में 2 महिला सहित 4 जने गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दो दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया। सूचना मिलने पर बीदासर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया। हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि अल सुबह सूचना मिली कि ढ़ढेरु गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिस पर एएसआई राजेंद्र सिंह के साथ हम मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी ली जा रही है घायलों की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। वही घायल व्यक्तियों के परिजन राकेश जाट ने बताया कि अस्पताल में घायलों को लाए हुए करीब चार घण्टे हो गए यहाँ कोई सुध नहीं ली जा रही। अस्पताल में एक्सरे नही हो रहा मशीन खराब बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमले में महिलाओं के पीठ, गर्दन, पेट सहित अन्य जगह काफी चोंटे आई है। वही मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। बाईट- महेश कुमार हेड कांस्टेबल बीदासर बाईट- राकेश जाट, घायलों का परिजन
43
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 03, 2025 09:18:03
Bhilwara, Rajasthan:आसींद: नहर के पानी को लेकर बुजुर्ग किसान पर लाठी-डंडों से हमला, एक हाथ-पैर टूटा भेरू खेड़ा निवासी जग्गू गुर्जर गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर आसींद थाना क्षेत्र में नहर के पानी को लेकर विवाद गंभीर हमले में बदल गया. भेरू खेड़ा वार्ड नंबर 1 निवासी 60 वर्षीय किसान जग्गू पुत्र घिसा गुर्जर पर लाठी और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. हमले में उनका एक हाथ और एक पैर टूट गया. जानकारी के अनुसार, जग्गू गुर्जर अपने खेत पर नहर के ऊपर काम कर रहे थे. उसी दौरान उनका पुत्र कालू गुर्जर (23) भी उनके साथ था. तभी उनके ही भाई हरचंद गुर्जर अपने दो-तीन साथियों के साथ वहां पहुंचे और नहर के पानी को लेकर विवाद के चलते बुजुर्ग किसान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले के बाद जग्गू गुर्जर के चिल्लाने पर आसपास के पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें हमलावरों से छुड़ाया और तुरंत आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना बड़े पुत्र रामदेव गुर्जर, जो गुजरात में मजदूरी करता है, द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बाइट घायल किसान
66
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 03, 2025 09:17:49
Noida, Uttar Pradesh:Delhi Police bust interstate illicit liquor smuggling network, arrest three New Delhi, Dec 3 (IANS) Delhi Police on Wednesday arrested three interstate smugglers and recovered 40 cartons containing 2,000 quarters of illegal liquor. According to a statement issued by Dwarka Police, the Special Staff team of Dwarka District apprehended the accused, Sunny, son of Mool Chand, aged 39, from Najafgarh, Delhi; Riti alias Ritik, son of Munshi, aged 19, from Jai Vihar, Najafgarh, Delhi and Ajit, son of Omprakash, aged 30, from Village Kablana, District Jhajjar, Haryana. The seized liquor was meant for sale in Haryana. Police also confiscated a TVS Jupiter scooter with a temporary registration number (DL12A0XXXX), used in the smuggling operation. Acting on the directions of DCP Dwarka District, Ankit Singh, the Special Staff team was tasked with keeping surveillance on individuals involved in supplying illegal liquor from Haryana to Dwarka and the surrounding areas. The team monitored interstate borders and deployed local sources to collect actionable intelligence. On November 15, Head Constable Vijender Kumar received specific information about a TVS Jupiter scooter being used for liquor smuggling. Based on this input, a raiding team led by Inspector Vishvendra and comprising Sub Inspector Vinod Kumar, Head Constable Vijender Silayach, HC Jagdish Chand, HC Ajay, Constable Pradeep and HC Jai Bhagwan was formed under the supervision of ACP Operations Dwarka, Ram Avtar. The team conducted a raid in Dichaon Gaon, Kumharo Wali Gali, BHD Nagar, where Sunny was spotted arriving on the scooter carrying a black bag. Upon checking the bag, police found illicit liquor quarters. Further interrogation revealed that the liquor was loaded from a nearby house. During a search of the premises, police found two individuals filling illicit liquor bottles into bags. A total of 38 additional cartons were recovered. The two men were identified as Riti alias Ritik and Ajit, who were working for Sunny. A case under FIR No. 373/25, dated November 16, under Sections 33/38/58(D) of the Delhi Excise Act, was registered at BHD Nagar Police Station. During interrogation, the accused admitted that they were supplying illegal liquor from Haryana to Delhi for quick financial gain. Further investigation is underway.
63
comment0
Report
Advertisement
Back to top