Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन में आटा थाना क्षेत्र के लोहरगांव-इटौरा मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा

Jun 15, 2024 05:30:21
Bhadekh Diwara, Uttar Pradesh

जालौन में आटा थाना क्षेत्र के लोहरगांव-इटौरा मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही जान चली गई। आपको बता दें कि टक्कर के दौरान निकली चिंगारी से ट्रक में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 22, 2025 06:34:11
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 06:32:07
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 22, 2025 06:30:37
:बजरंग दल की मिशनरी स्कूलों को चेतावनी: पालकों की अनुमति के बिना बच्चों को सांताक्लॉस और क्रिसमस ट्री लाने का दबाव बर्दाश्त नहीं, मिशनरी स्कूलों पर बच्चों के मतांतरण का आरोप। बजरंग दल की चेतावनी: स्कूल के आप के विद्यालय में हिंदू छात्रों को बिना अभिभावक की अनुमति के सांता क्लॉस नहीं बनाये जाएँ। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा कि विद्यालय में जो छात्र सनातन हिंदू धर्म और परम्परा को मानते हैं, उन छात्रों को विद्यालय में होने वाले क्रिसमस के कार्यक्रम में सांता क्लॉस बनने या क्रिसमस ट्री लाने का कहा जाए। अगर आप छात्रों से ऐसा करवाते हैं, तो यह हिंदू संस्कृति पर हमला है, और हिंदू छात्रों को ईसाई धर्म में प्रेरित करने का यह षड्यंत्र होगा; आर्थिक रूप से भी ऐसी ड्रेस या ट्री लाने से अभिभावकों को नुकसान होगा। विद्यालय हिंदू बच्चों को सांता बनाकर ईसाई धर्म के प्रति श्रद्धा और आस्था उत्पन्न करने का काम कर रहा है क्या? हमारे हिंदू छात्र श्री राम बने, श्री कृष्ण बने, भगवान बुद्ध बने, भगवान महावीर बने, श्री गुरु गोविंद सिंह बने, क्रांतिकारी बने, महापुरुष बने, परंतु सांता नहीं बनना चाहिए। यह भारत भूमि, संतों की भूमि है, सांता की नहीं। अतः आप के विद्यालय से आग्रह है कि किसी भी हिंदू छात्र को अभिभावकों की अनुमति के बिना सांता क्लॉस नहीं बनाये और यदि कोई विद्यालय ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल वैधानिक कानूनी कार्यवाही करने प्रतिज्ञद्ध रहेगा। प्रदेश व्यापी बजरंग दल ज्ञापन देगा।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 22, 2025 06:21:43
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर मनरेगा के नाम पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर विधायक पुरंदर मिश्रा का बयान कांग्रेस पार्टी की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है.. महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देना शर्मनाक.. गांधी जी ने अंतिम समय में “हे राम” कहा था.. भाजपा ने गांधी जी के सिद्धांतों के अनुसार काम किया.. सोनिया और राहुल गांधी विदेश में पैदा हुए, इसलिए संस्कृति नहीं समझते.. कांग्रेस का दीया बहुत जल्द बुझने वाला है.. गांधी जी और राम जी का अपमान करने वाले प्रदर्शन कर रहे.. गंगा जल छिड़ककर सत्ता में आए, अब उनकी सत्ता समाप्त हो गई.. जो गांधी जी को गाली देते थे, आज उन्हीं के नाम पर धरना दे रहे हैं.. केरल में छत्तीसगढ़ के मजदूर की हत्या पर कहा- राज्य सरकार और नेता केरल सरकार से लगातार संपर्क में जो भी न्यायसंगत होगा, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी बजरंग दल द्वारा संता क्लॉज को लेकर चेतावनी पर कहा- भारत सर्वधर्म समभाव वाला देश. सभी संगठनों से अपील है ऐसा कोई काम न करें जिससे मनमुटाव बढ़े. त्योहारों के समय शांति और सौहार्द बनाए रखें.. किसी की भावना आहत करने का इरादा नहीं होना चाहिए.. प्रशासन सजग है, भ्रम फैलाकर लड़ाई कराने की कोशिशें हो रही हैं. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं. बाइट- पुरंदर मिश्रा, भाजपा विधायक
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 22, 2025 06:20:57
Sihor, Gujarat:सीहोर साम्प्रदायिक हिंसा का लाइव पत्थरबाजी का वीडियो आया सामने सीहोर के आष्टा में पत्थरबाजी का लाइव वीडियो आया सामने... अलीनगर बस्ती की तरफ से करनी सेना के लोगो पर पत्थर मारते वीडियो आया सामने... मुंह बांधकर पत्थर बाज नजर आए... पुलिस ने पत्थरबाजी-तोड़फोड़ को लेकर FIR दर्ज की सीहोर एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने कहा पार्किंग के बाद नारेबाजी को लेकर विवाद बड़ा और पत्थरबाजी हुई है...वीडियो, सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है... कट्टरपंथी मुंह बांध कश्मीर के पुराने ट्रेंड पर पत्थर मारते नजर आ रहे है... पुलिस ने स्वीकारा पार्किंग को लेकर बहस हिंदू पक्ष ने नारे लगाए और पत्थरबाजी हुई है... पुलिस को हिंसा को कंट्रोल करने के लिए 83 आंसू गैस के गोले जबकि बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल बड़ी संख्या में दंगा रोधी दल तैनात है...
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 22, 2025 06:20:38
New Delhi, Delhi:• कल से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से दिल्ली में मौसम खराब • पिछले चार दिनों से GRAP-4 और सख्त पाबंदियां का दिखा सकारात्मक असर • अब तक 2,12,332 PUC जांच पूरी, करीब 10,000 वाहन PUC टेस्ट में फेल • आज से व्यापक (Extensive) ड्राइव शुरू, प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों की पहचान • चिन्हित प्रदूषणकारी फैक्ट्रियों पर कार्रवाई, जरूरत पड़ी तो सील किया जाएगा • OECM के लिए 31 तारीख तक आवेदन करने वाली इंडस्ट्री पर भी होगी कार्रवाई • वर्क फ्रॉम होम के निर्देश, कुछ निजी कंपनियां नहीं मान रहीं—कार्रवाई की चेतावनी • दिल्ली में अवैध और अनधिकृत ग्रामीण इंडस्ट्री पर सख्ती, SC के आदेश पर MCD की कार्रवाई जारी • दिल्ली के अंदर रात में सड़कों की धुलाई और सफाई का काम तेज • कूड़े के पहाड़ खत्म करने के लिए बायो-माइनिंग जारी • दिल्ली को धूल-मुक्त करने के लिए विशेष अभियान • बंद पड़ी जल स्रोतों (Water Bodies) को इस साल रिवाइव और रिस्टोर करने का लक्ष्य • ANPR एक अहम मुद्दा, AAP पर हर योजना में घोटाले के आरोप इसमें भी घोटाला है अब किस-किस चीज की जांच करें हमें लगता था कम से कम इसमें तो नहीं होगा • पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज—10 साल सत्ता में रहे, अब लापता, केवल गाने गाते और फिल्में देखते रहे दिल्ली में चुपके चुपके बस फिल्म देखने आए थे यही कर सकते हैं वह लोग
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Dec 22, 2025 06:20:23
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के सदर रोड स्थित जगदम्बा आभूषण भंडार चोरी का प्रयास करने वाले बदमाश को आखिरकार कोतवाली व साइबर सैल की संयुक्त टीम से सीसी टीवी कैमरे की मदद से ढूंढने में सफलता पाई। पुलिस ने जब इस बदमाश के ठिकाने में दबिश दी तो आंखे फटी की फटी रह गई। बदमाश आकाश अग्रवाल उर्फ कालू के किराए के मकान में सेंधमारी और कटरमशीन सहित चोरी का सारा सामान रखा हुआ था। इस मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी आकाश अग्रवाल उर्फ कालू पिता रोशन अग्रवाल 35 वर्ष निवासी ब्रम्हपारा आदतन चोर है और पूर्व में भी कोतवाली, गांधीनगर क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे चुका, आरोपी नशापूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। वर्तमान समय में वह घुटरापारा में किराए के मकान में निवास करते हुए चोरी की घटनाओं में संलिप्त था। पुलिस ने बताया कि घटना दिन 13 दिसंबर को रात लगभग 11 बजे वह सदर रोड स्थित जगदम्बा आभूषण भंडार के तीसरी मंजिल में बगल में हो रहे एक मकान निर्माण के रास्ते चढ़ गया था। इधर जगदम्बा आभूषण भंडार के तीसरी मंजिल के गलियारे में पहुंचने के बाद उसने सबसे पहले सीसी कैमरा निकाला। इसके बाद बिजली गुल करने के लिए सप्लाई वायर काट दिया था, मगर सीसी कैमरा निकालने के पूर्व उसके बुर्के के साथ तस्वीर डीव्हीआर में कैद हो गई थी। इधर पडोसी व्यवसायी द्वारा आहट सुन शोर मचाए जाने से वह पकड़े जाने के भय से भाग निकला था।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 22, 2025 06:19:52
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 22, 2025 06:19:06
Patna, Bihar:पटना में 23 दिसंबर 2025 को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के प्रस्तावित रोड शो को लेकर यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक, यातायात पटना द्वारा इसको लेकर विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, हाईकोर्ट, ऊर्जा भवन, आकाश गोदाम होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय और मिलर हाईस्कूल तक जाएगा। रोड शो के दौरान 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मार्गों में आवश्यकतानुसार यातायात नियंत्रण लागू रहेगा। इस दौरान एयरपोर्ट की ओर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। वहीं एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों से अपील की गई है कि वे कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। यातायात पुलिस के अनुसार सगुना मोड़, दानापुर, बेली रोड, डाकबंगला, कंकड़बाग, पटना जंक्शन सहित कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के दबाव को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही जगदेव पथ समेत कुछ मार्गों पर पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। रोड शो में शामिल होने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग जीपीओ से अशोक राजपथ तक निर्धारित की गई है, जबकि बड़ी गाड़ियों और बसों की पार्किंग अटल पथ पर तय की गई है। यातायात पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित समय के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें। रोड शो में शामिल होने वाले कार्यकर्ता/आमजनों के छोटे वाहनों की पार्किंग जीपीओ–रोब नीचे से अशोक राजपथ नीचे तक निर्धारित है। बड़ी वाहनों/बसों की पार्किंग अटल पथ पर सिग्नल लेन के एक पथक में निर्धारित है। कंकड़बाग–पटना जंक्शन की ओर से पश्चिम की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन जीपीओ–रोब–उपर–रोब ब्लॉक–रो Rob–उपर–नर्दिगंज–रो Rob–उपर–अनिसाबाद गोलंबर होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे। बेली रोड (दक्षिण पथ) पर डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन उत्तर में बुद्ध मार्ग–पुलिस लाइन तिराहा–राजापुर पुल–अशोक राजपथ होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे। बेली रोड (दक्षिण पथ) पर डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन दक्षिण में कोतवाली टीओपी–जीपीओ–रोब–ब्लॉक आरओबी–उपर–नर्दिगंज आरओबी–उपर–अनिसाबाद गोलंबर की ओर जा सकेंगे। बेली रोड (दक्षिण पथ) पर सगुना मोड़/दानापुर से पूर्व की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन दक्षिण में जगदेव पथ–जिला परिवहन कार्यालय–एक्सेस पथ–पुनाईचक होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे। बेली रोड (दक्षिण पथ) पर सगुना मोड़/दानापुर से पूर्व की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन उत्तर में आर्यभट्ट–बिहटा रोड से दीघा–कुर्जी–राजापुर पुल–अशोक राजपथ होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे। जगदेव पथ पर सभी प्रकार के वाहनों का पार्किंग वर्जित रहेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top