Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras204216

Hathras: सासनी कोतवाली में गणतंत्र दिवस मनाया गया

Jan 26, 2025 05:44:33
Sasni, Uttar Pradesh

जनपद हाथरस के सासनी कोतवाली में आज गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया। इसके बाद, नरेश सिंह ने वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRam Mehta
Oct 15, 2025 04:47:46
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता में एक ओर चुनावी रंगत जोर पकड़ने लगी है तो वही दूसरी ओर किसान बेमौसम बारिश से खराब हुई अपनी फसलों का उचित दाम नहीं मिलने के कारण बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। फसल को धूप में सुखाने को लेकर किसान एक-एक सप्ताह से कृषि उपज मंडी में रात जागना करने पर मजबूर हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश ने उनके सपने चकनाचूर कर दिए हैं फसल का उचित दाम नहीं मिलने के कारण आर्थिक बोझ के तले दबने पर मजबूर होना पड़ रहा है लेकिन नेताओं द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। बता दें कि फसल का अच्छा भाव मिले इसको लेकर किसानों द्वारा फसल को रोड पर सुखाया जा रहा है साथ ही रात भर फसल की रखवाली के लिए वही सोने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Oct 15, 2025 04:47:30
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर की कृषि उपज मंडी में मंगलवार देर रात करीब एक हादसा हुआ। एक ट्रक के पिछले हिस्से की चपेट में आने से 35 वर्षीय मजदूर कमल की मौत हो गई। मृतक कमल पिता बंसीलाल निवासी रसूलपुर, पुलिस चौकी उकावदा का निवासी था। वह धाराखेड़ी गांव के पास किराए के मकान में रहकर मंडी में हमाली का काम करता था। कमल मंडी के अंदर सो रहा था, तभी एक ट्रक ने रिवर्स लेते समय उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद साथी मजदूरों ने गंभीर रूप से घायल कमल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन छोटी बच्चियां हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 15, 2025 04:47:03
Ranchi, Jharkhand:दीपावली आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और राजधानी रांची के बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। मोराबादी इलाके में मिट्टी से बनी प्रतिमाएं, घरौंदे और दीये लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। यहां स्थानीय कारीगर अपने हाथों से भगवान गणेश,मां लक्ष्मी, मां दुर्गा और भगवान बुद्ध की प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाएं’ के आह्वान का असर यहां साफ दिख रहा है, क्योंकि ये सभी सामान स्थानीय स्तर पर यहीं बनाए जा रहे हैं। कारीगरों का कहना है कि एक बड़ी प्रतिमा बनाने में पूरा दिन लग जाता है, लेकिन यह उनका पुश्तैनी काम है, जिसे वे छोड़ना नहीं चाहते। कुछ कारीगरों ने बताया कि वे मिट्टी अपने गांव से लाते हैं और यहां आकर रंगाई-सजावट का काम करते हैं। साबूदाना और नेचुरल कलर मिलाकर पेंट तैयार किया जाता है, जिससे प्रतिमाओं में नैचुरल चमक आती है। इन्हीं कारीगरों में से एक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन की प्रतिमा भी बनाई थी, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित करते हुए 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया था। दीपावली के इस पर्व पर स्वदेशी कला और परंपरा को संजोए हुए यह बाजार लोगों को स्थानीय संस्कृति से जोड़ने का काम कर रहा है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 15, 2025 04:46:51
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल उज्जैन कांग्रेस दो गुटों में बटी शहर और जिलाध्यक्ष के विरोधी गुट भोपाल पहुंचा अनुशासनहीनता का जिन नेताओं को नोटिस मिले उनको मिला अजय सिंह का साथ अजय सिंह से चेतन यादव, माया त्रिवेदी, हेमन्त चौहान, मुरली पोरवाल, दीपक मेहरे, गब्बर कुवांवल, रवि शुक्ला रमेश परिहार, मुज़ीब, श्रवण शर्मा, राजेश त्रिवेदी ने की मुलाकात इन सभी नेताओं को अनुशासनहीनता का मध्यप्रदेश कांग्रेस ने दिया है नोटिस सभी पर लगा है उज्जैन में समानांतर कांग्रेस चलाने का आरोप संगठन सृजन के जरिए शहर और जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विरोधी गुट लगातार उठा रहा है सवाल अजय सिंह से संगठन सृजन को लेकर विरोधी गुट ने की शिकायतें
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 15, 2025 04:46:42
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ ब्रेकिंग: दो पहिया वाहन पर सवार 18 वर्षीय युवक की जिलाधिकारी कार्यालय के पास हुई सड़क हादसे में मौत। राहगीरों ने घटना को देखा पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची इलाका पुलिस। खून से लतपथ 18 वर्षीय युवक को देख पुलिस ने एंबुलेंस को सूचना दी; कुछ देर इंतजार करने के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस। मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना इंचार्ज ने घायल युवक को पुलिस जीप में डालकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। वहीं डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस। मृतक युवक ब्लैक रंग की अपाची बाइक पर सवार था; नया बस्ती थाना बन्ना देवी का रहने वाला है। दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के पास की है
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Oct 15, 2025 04:45:40
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-52 पर रोजवास टोल प्लाजा के पास मंगलवार देर रात करीब 1 बजे एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही शाजापुर और मक्सी की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंचीं और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, ट्रक इंदौर से ग्वालियर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह रोजवास टोल प्लाजा से आगे बढ़ा, केबिन से धुआं निकलने लगा। उसने तुरंत ट्रक को साइड में रोका और बैटरी के तार काट दिए, लेकिन तभी आग तेजी से भड़क उठी। इस घटना में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। ट्रक में पार्सल का सामान लदा हुआ था, जो लगभग सुरक्षित बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर उज्जैन जिले के तराना थाना प्रभारी आर.एन.एस. भदौरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है। सौभाग्य से, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 15, 2025 04:45:25
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 15, 2025 04:45:16
Thane, Maharashtra:पिक पाणी... भात पिकावर खोड किडी‌ व तुडतुडेची लागण... भात शेतीचे मोठे नुकसान... शेतकरी हवालदिल... अवकाळी पावसाने आधी भात शेतीत पाण्याखाली गेल्याने भात शेतीच मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाले आहे. त्यात भिवंडी तालुक्यातील भोकरी परीसरात कापणीला आलेल्या भात पिकावर खोडकिडी‌ व तुडतुडे रोगाची लागण‌ झाली आहे. भोकरी येथील शेतकरी भास्कर घोडेविंदे‌ यांच्या अडीच ते तीन एकरातील भात पिकाला खोडकिडी‌ व तुडतुडे रोगाची लागण‌ झाली असून हाता-तोंडाशी आलेला पीक निघून जात असल्याने शेतकरी हवालदिल झाला आहे. यामुळे शेतकऱ्यांचे सरकारने पंचनामे करून लवकरात लवकर भरपाई द्यावी; अशी मागणी आता शेतकऱ्यांच्या वतीने व्यक्त करण्यात येत आहे.
0
comment0
Report
Oct 15, 2025 04:43:07
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top