Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras204101

Hathras - राहुल गांधी अचानक पहुंचे हाथरस

Dec 12, 2024 14:02:48
Hathras, Uttar Pradesh

हाथरस :- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को हाथरस  जाकर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की। यहां पर उन्होने पीड़ित परिवार से जो राज्य सरकार ने वादा किया था ,उसको लेकर जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने जुलाई में राहुल गांधी से सम्पर्क किया था ,और उन्होंने बताया था की घटना के बाद सरकार की ओर से जो वादे किये गए थे,  वे अभी पूरे नहीं हुए। राहुल गांधी अकेले परिवार से मिले और मीडिया से कोई बात किए बगैर ही निकल गए। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Dec 01, 2025 05:16:19
Noida, Uttar Pradesh:फरीदाबाद। एंकर टाउन नंबर-1 में 24/25 नवंबर की रात हुई हिमांशु भाटिया उम्र 27 की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में अपराध शाखा DLF की टीम ने मृतक के दोस्त इक्षित और हत्या करने वाले आरोपी भरत को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए ACP क्राइम वरुण दाहिया ने बताया कि इक्षित ही इस हत्या का सूत्रधार था। मृतक हिमांशु के साथ उसका पुराना विवाद था, और हिमांशु उसके परिवार को भी परेशान करता था। इक्षित ने भरत के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई। 24/25 नवंबर की रात इक्षित ने हिमांशु को फोन कर मौके पर बुलाया। जैसे ही वह बाइक पर पहुंचा, भरत ने योजना के अनुसार उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। भरत को 26 नवंबर को और इक्षित को 27 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। दोनों पर पहले भी मारपीट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। भरत को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है, जबकि इक्षित को जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 01, 2025 05:15:30
Satna, Madhya Pradesh:सतना चित्रकूट स्थित गोदावरी मोड़ के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल होकर जानकीकुंड अस्पताल में उपचार के दौरान जिंदगी की जंग हार गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार यश मिश्रा निवासी नरैनी उत्तर प्रदेश और हिमांशु सेन निवासी आरोग्यधाम जा रहे थे। तभी स्विफ्ट कार ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार का पहिया यश मिश्रा के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यश चित्रकूट स्थित आरोग्यधाम में रहकर गुरुकुल विद्यालय में पढ़ाई करता था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके से भागने का प्रयास कर रहे कार चालक को पकड़कर चित्रकूट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त कार भी खड़ी मिली। गंभीर रूप से घायल हिमांशु सेन को तत्काल जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दो युवकों की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 05:15:15
103
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 01, 2025 05:15:13
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 05:14:02
Chennai, Tamil Nadu:

चेन्नई में लगातार बिगड़ते मौसम ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण विज़िबिलिटी बेहद कम हो गई, जिसके चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल को कई उड़ानें रोकनी पड़ीं। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा कारणों से करीब 47 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई उड़ानों को देरी से संचालित किया जा रहा है। कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अन्य शहरों की ओर डायवर्ट भी किया गया। यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों में नाराज़गी भी देखी गई। एयरलाइंस ने यात्रियों से यात्रा से पहले उड़ान की स्थिति चेक करने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे हालात चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं।

0
comment0
Report
Dec 01, 2025 05:08:16
New Delhi, Delhi:

श्रीलंका में आए भीषण तूफान दित्वाह ने भारी तबाही मचाई है। देश के तटीय और ग्रामीण इलाकों में तेज़ हवाओं और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 300 से अधिक लोग लापता हैं। कई क्षेत्रों में सड़कें, पुल और बिजली प्रणाली ध्वस्त हो गई है। तूफान की चपेट में आकर 15 हजार से ज्यादा घर पूरी तरह बर्बाद हो गए। सेना, नेवी और आपदा राहत टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं, हालांकि कई प्रभावित इलाकों तक पहुंचना अभी भी चुनौती बना हुआ है। सरकार ने राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दी है।

59
comment0
Report
Dec 01, 2025 05:04:37
New Delhi, Delhi:

आज संसद में वित्त मंत्री दो अहम बिल पेश करने जा रही हैं, जिन पर देशभर की निगाहें टिकी हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण बिल सिगरेट और पान मसाला पर लगने वाले कम्पेंसेशन सेस से जुड़ा है। सरकार इस सेस संरचना में बदलाव करने की तैयारी में है, जिससे इन उत्पादों पर टैक्स दरों में परिवर्तन संभव है। माना जा रहा है कि नए प्रस्ताव के तहत सेस की गणना के तरीके में संशोधन होगा, ताकि राजस्व संग्रह बढ़ाया जा सके और राज्यों को जीएसटी मुआवजा देने की प्रक्रिया सुचारू हो सके। दूसरा बिल वित्तीय ढांचे से जुड़े सुधारों पर केंद्रित है। विपक्ष ने इन बिलों पर विस्तृत चर्चा और स्पष्टीकरण की मांग की है।

108
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 01, 2025 05:02:36
Satna, Madhya Pradesh:Satna Colgawa थाना क्षेत्र बिरला रोड एफ सी आई गोदाम के सामने 4 अक्टूबर 2025 को सत्यम शुक्ला नामक युवक की हत्या के मामले में फरार 10 हजार का इनामी आरोपी आयुष द्विवेदी पिता अरुण कुमार द्विवेदी उम्र 22 वर्ष को कोलगवा पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है. इस मामले के चार आरोपी 6/09/25 को जेल जा चुके हैं. वहीं एक फरार आरोपी आयुष द्विवेदी को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमारा से पकड़ा गया, जिसे थाने लाया गया और आज आरोपी आयुष को न्यायालय पेश किया गया. इस हत्या के मामले में पूर्व में जेल जा चुके चार आरोपी सचिन पाल, वेद मिश्रा, बेटू सिंगरौल, अर्पित तिवारी जेल जा चुके हैं.
99
comment0
Report
KSKamal Solanki
Dec 01, 2025 05:02:21
Dhar, Madhya Pradesh:धार जिले के तिरला स्थित मॉडल स्कूल में 11 छात्राओं के क्लासरूम में बंद रहने की बड़ी लापरवाही के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है। ZEE MPCG द्वारा मामले को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और मामले की जांच के लिए विशेष जांच समिति गठित कर दी गई है। धार जिले के तिरला मॉडल स्कूल में सामने आई लापरवाही ने 11 छात्राओं की जान जोखिम में डाल दी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी स्टाफ ने क्लासरूम की जांच नहीं की और गेट पर ताला लगा दिया। इसके कारण 11 छात्राएं करीब एक घंटे तक स्कूल के अंदर बंद रहीं। बताया गया कि छात्राएं शाम 5 बजे से 5:30 बजे तक मदद के लिए चिल्लाती रहीं, लेकिन उनकी आवाज़ किसी तक नहीं पहुंची। मजबूर होकर कुछ छात्राओं ने खिड़कियों और छत से नीचे कूदने की कोशिश की। इसी दौरान एक छात्रा गिरकर घायल हो गई। परिजन उसे तुरंत धार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैर में सूजन है और वह चल नहीं पा रही है। एक्स-रे सोमवार को कराया जाएगा। घटना ने स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को उजागर किया। घायल छात्रा के पिता दिलीप प्रजापत सहित अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर नाराजगी जताई और कड़ी कार्रवाई की मांग की। खबर का असर : और अब इस घटना का बड़ा असर हुआ है… धार में ZEE MPCG की खबर का सीधा असर देखने को मिला। • जिला शिक्षा अधिकारी ने तिरला मॉडल स्कूल की प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। • साथ ही मामले की पूरी जांच के लिए एक जांच समिति गठित कर दी गई है। • समिति जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और लापरवाही पर आगे की कार्रवाई तय होगी। यह पूरी कार्रवाई बताती है कि कैसे ZEE MPCG की खबर ने प्रशासन को हरकत में ला दिया और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाए गए।
33
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 01, 2025 05:01:41
:Chief Education Officer (CEO) Kupwara, Mehraj ud Din Shah, broke down in tears on his superannuation, hugging his chair and asserting he never committed any wrongdoing during his tenure. A video widely circulated on social media shows Shah holding his chair and asking it to “stand witness” to his clean record, drawing praise from viewers for his integrity and service. The School Education Department organized a farewell at the BHSS Kupwara auditorium, attended by officials, teachers, and community members. Speakers highlighted Shah’s long career in the department, noting his postings as Zonal Education Officer (ZEO) at multiple locations and his focus on procedural adherence and direct engagement. Colleagues recalled his consistent decision-making, swift resolution of disputes, and improvements in school monitoring during his tenure. Teachers at the event credited him with steady support during staffing shortages and inspections. The emotional scene in his office further reflected his connection with the department. Many online viewers described the moment as a testament to his dedication, professional conduct, and friendly work habits. Shah retires after 36 years of service. He joined the education department on July 3, 1989, as a teacher at High School Drugmulla, became a Lecturer on September 9, 1992, Senior Lecturer in 2006, and Principal of GHSS Trehgam in October 2011. He assumed the role of Chief Education Officer, Kupwara, in February 2025. He also served as District Vigilance Officer for five years, a role requiring strict integrity, and his colleagues said his farewell was a recognition of his long-standing contribution to public service in Kupwara.
82
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 01, 2025 05:01:27
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला वीरपुर थाना क्षेत्र से आया है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक किसान को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक किसान की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र निवासी गोपाल सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, गोपाल सिंह सुबह अपने खेत में पानी पटाने गए थे। काम खत्म करने के बाद वह पैदल ही घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गोपाल सिंह सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया। परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां गम का माहौल छा गया। परिजन बिलख-बिलखकर रो रहे हैं।इस बीच, वीरपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बेगूसराय में लगातार हो रहे ऐसे हादसे सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर सड़क पर रफ्तार का यह बेपरवाह खेल कब थमेगा।
41
comment0
Report
Advertisement
Back to top