Hathras: पुलिस ने 34 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चुराने वाले गिरफ्तार
जनपद हाथरस में पुलिस और SOG टीम ने बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को धनौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 34 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण तथा 1 लाख 3 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सोमवार की दोपहर बंद मकानों में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25,000 रुपये के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पीड़ित मकान मालिकों ने पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
