Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras204212

Hathras - छह दिन बाद भी नहीं लगा चोरों का सुराग

Jan 22, 2025 04:44:40
Hasayan, Uttar Pradesh

हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव पिछौंती में छह दिन पहले छह घरों में अज्ञात बदमाशों के द्वारा ताला काटकर व ताला तोडकर लाखो रूपए के सोने चांदी के आभूषण व हजारो रूपए की नकदी चोरी की गई , घटना के प्रकरण में पुलिस अब तक कोई पता नहीं लगा पाई है , चोरी के दहशत से ग्रामीणों को अपनी रात बिना सोए बितानी पड़ रही है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Nov 15, 2025 13:08:09
Gorakhpur, Uttar Pradesh:राजघाट थाना क्षेत्र के साहबगंज मंडी में टाटा कंपनी की ब्रांडिंग का इस्तेमाल कर 225 किलो नकली टाटा नमक बेचा जा रहा था! पैकिंग इतनी असली जैसी कि पहचान पाना आम लोगों के लिए लगभग नामुमकिन! कंपनी की टीम और पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद मंडी में हड़कंप मच गया है। दो महीने के भीतर नकली नमक की दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है… क्या गोरखपुर में नकली नमक का बड़ा नेटवर्क? गोरखपुर की साहबगंज मंडी… जहां रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं… लेकिन इसी मंडी की एक दुकान से ऐसा “ज़हर” बेचा जा रहा था… जिसे पहचानना आम आदमी के लिए लगभग असंभव था। टाटा कंपनी को मिला सुराग कि उनके नाम पर गोरखपुर में बड़े पैमाने पर नकली नमक बेचा जा रहा है। कंपनी के जांच अधिकारी और राजघाट पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा… और सामने आया 225 किलो नकली टाटा नमक का बड़ा खेल। ध्यान दीजिए पैकिंग, रंग, लेबल, सील… सब कुछ असली टाटा नमक जैसा! यानी दुकानदार लोगों को खुलेआम धोखा दे रहा था। शायद इसी वजह से मंडी में तेजी से फैल रहा था नकली नमक का कारोबार। हमने शिकायत की पुष्टि की। छापेमारी में यह पूरा सामान नकली पाया गया। पैकिंग बेहद खतरनाक तरीके से असली जैसी कॉपी की गई थी। दुकानदार लवकुश प्रसाद की दुकान से मिले नौ बोरे जिनमें भरा था नकली टाटा नमक। पुलिस ने फौरन केस दर्ज कर लिया है। कॉपीराइट एक्ट समेत कई धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक नकली नमक का सेवन धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला कर सकता है। पाचन तंत्र खराब… पेट की दिक्कतें… और लंबे समय तक सेवन पर हृदय रोग, कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस और किडनी संबंधी बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ सकता है। चौंकाने वाली बात ये है कि दो महीने पहले भी इसी इलाके में नकली नमक की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इससे सवाल उठ रहे हैं— क्या गोरखपुर में नकली नमक का कोई बड़ा सिंडिकेट सक्रिय है? क्या मंडी में चल रहा है मिलावट का विशाल नेटवर्क? राजघाट थाना प्रभारी सदानन्द सिन्हा ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नेटवर्क की जांच की जा रही है। नकली नमक का यह खेल न सिर्फ लोगों की सेहत के लिए खतरा है… बल्कि यह एक संगठित मिलावट माफिया की ओर भी इशारा करता है। पुलिस जांच जारी है… लेकिन सबसे बड़ा सवाल कितना लोग अनजाने में अपनी रसोई में ‘नकली नमक’ की मिलावट खा चुके हैं? गोरखपुर में नकली नमक का ये दूसरा बड़ा मामले सामने आना बेहद चिंताजनक है। सवाल ये है क्या मंडी में चल रहे 이 मिलावटकार नेटवर्क पर अब बड़ी कार्रवाई होगी? और कब तक लोगों की थाली में पहुंचती रहेगी मिलावट? फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है… निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 15, 2025 13:07:47
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर में डॉग शो. मेकअप और चश्मा लगाकर पहुंचे डॉग्स. डॉग शो में अलग-अलग 10 राज्यों से पहुंचे कई नस्ल के कुत्ते. एंकर-कानपुर के मोती झील में ऑल इंडिया ऑल ब्रीड्स चैम्पियनशिप डॉग शो का आयोजन किया गया. शो का आयोजन कानपुर नगर निगम और कानपुर कैनल वेलफेयर एसोसिएशन मिलकर कर रहे हैं. इस शो ने अलग-अलग नस्ल के डॉग्स का अलग अवतार देखने को मिल रहा है. शो में डॉग मेकअप और चश्मे के साथ दूर-दूर से आए डॉग्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं. पश्चिम बंगाल, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों से डॉग्स को यहां लाया गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और रूस जैसे देशों से भी डॉग्स आए हैं. शहर में डॉग्स लवर और डॉग्स हैंडलर का जमावड़ा लगा हुआ है. शो के लिए डॉग्स को सजाया गया है. रैंप पर उनकी वॉक देखकर पूरा ग्राउंड तालियों और सीटियों से गूंज उठा है. शो के दौरान पालतू और स्ट्रीट डॉग्स को वैक्सीनेशन भी फ्री में किया जा रहा है. इस दौरान नगर निगम की ओर से पालतू डॉग्स के रजिस्ट्रेशन के भी इंतेजाम किए गए हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वालों को गिफ्ट हैंपर भी दिए जाएंगे. बाइट-प्रमिला पाण्डेय-मेयर
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 15, 2025 13:07:19
Srinagar, :दक्षिण कश्मीर और श्रीनगर के बीच आतंकवादियों की आवाजाही का एक प्रमुख मार्ग रहा यह मार्ग, जो कभी उनके गढ़ों से होकर गुजरता था, अक्टूबर के मध्य से अंतरराष्ट्रीय सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद से चर्चा में है। सबसे हालिया घटना नौगाम पुलिस स्टेशन में हुआ आकस्मिक विस्फोट और एक उजागर हुए सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से इसका संबंध है। गृह मंत्रालय (एमएचए) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना को आकस्मिक विस्फोट बताया है। यह विस्फोट उस समय हुआ जब एक संयुक्त टीम 2,900 किलोग्राम विस्फोटक रसायनों और सामग्रियों (अमोनियम नाइट्रेट सहित) के एक बड़े भंडार से नमूने निकाल रही थी, जिन्हें कुछ दिन पहले फैजाबाद में एक आतंकी मॉड्यूल से जब्त किया गया था। पुलिस और गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह एक आकस्मिक विस्फोट था, लेकिन कुछ सवाल अनुत्तरित रह गए हैं कि वास्तव में विस्फोट कैसे हुआ, जिसके लिए एलजी सिन्हा ने समयबद्ध जांच के आदेश दिए हैं। नौगाम पुलिस स्टेशन के बारे में जानकारी और विस्फोट की तीव्रता की जानकारी भी दी गई है। घटनाक्रम उत्तर-पश्चिमी से दक्षिण कश्मीर के बीच के इस क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधियों और मॉड्यूलों से जुड़ी पृष्ठभूमि और सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी को सक्रिय रूप से दर्शाते हैं। पिछले तीन दशकों में नौगाम क्षेत्र आतंकवादियों के लिए एक पारगमन बिंदु रहा है और दक्षिण कश्मीर के गढ़ों से श्रीनगर शहर तक उनके प्रवेश-निवासन को सुगम बनाता है। अक्टूबर 2018 के मुठभेड़ में भी नौगाम में दो आतंकवादी मारे गए थे और 2005 में JeM के एक आतंकवादी द्वारा मुख्यमंत्री के पुराने आवास के पास एक बड़े कार बम विस्फोट की घटना हुई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे। अब खतरों का आकलन और सुरक्षा के लिए सैनिटाइजेशन अभियान जारी है क्योंकि क्षेत्र में आतंकवादियों के संचालन और मॉड्यूल की सक्रियता की खबरें मिल रही हैं।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 15, 2025 13:07:08
Pilibhit, Uttar Pradesh:पिछली सूचना में केवल समाचार से जुड़ी जानकारी ही शामिल है: पीलीभीत में जन्मतिथि बदलकर शिक्षा विभाग की 69000 शिक्षक भर्ती में नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक पंकज माथुर के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर आबिएसए ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब विभाग आरोपी शिक्षक से वेतन रिकवरी करेगा। दरअसल मामला बिलसंडा ब्लॉक के पसगवां गांव के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय का है। बताया जा रहा है पंकज माथुर ने हाई स्कूल 2010 और इंटर 2012 में जन्मतिथि बदलकर सभी विषयों से परीक्षा उत्तीर्ण कर 69000 सहायक अध्यापक की भर्ती में आवेदन कर नौकरी हासिल कर ली। आरोप है हाई स्कूल 2009,10 व इंटर मीडिएट 2011,12 के अंक पत्रों की जांच माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड से कराई गई तो मामले का खुलासा हुआ जिसमें कहा गया कि हाई स्कूल इंटर में कंप्यूटर विषय छोड़कर हाई स्कूल में 5 और इंटर मीडिएट में चार विषयों में प्रविष्ट हो सकता है। आरोपी शिक्षक द्वारा दोबारा जन्मतिथि बदलकर अलग-अलग जिलों से परीक्षा पास करना अवैध बताया गया। जिसके पर पंकज माथुर की नियुक्त को निरस्त करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत के आदेश पर बिलसंडा के खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने आरोपी शिक्षक पर केस दर्ज कराया है। अब विभाग शिक्षक से वेतन की वसूली करेगा। वही केस दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार बताया जा रहा है
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Nov 15, 2025 13:06:51
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:भदोही पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोन बरामदगी अभियान में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है 15 नवंबर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइंस ज्ञानपुर सभागार में कुल 102 बरामद मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक द्वारा उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत 16,82,000 बताई गई है इन मोबाइलों की बरामदगी CEIR पोर्टल, जनसुनवाई और डायल 112 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर निरंतर कार्रवाई का परिणाम है। जनपद के विभिन्न थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा सतत प्रयास और पोर्टल से प्राप्त ट्रेसबिलिटी डिटेल्स के आधार पर प्रभावी विश्लेषण कर मोबाइल रिकवर किए गए इस उत्कृष्ट कार्य के लिए परिणामस्वरूप जोन स्तर पर भदोही प्रथम तथा प्रदेश स्तर पर सातवें स्थान पर रहा, जो जिले की पुलिस टीम की मेहनत और तकनीकी दक्षता को दर्शाता एसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 500 मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द किए जा चुके हैं, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है, खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों ने भदोही पुलिस का आभार व्यक्त किया।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Nov 15, 2025 13:06:34
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर ट्रैफिक का मेगा एक्शन, 1100 से अधिक वाहन चालान, 150 वाहन सीज़,यातायात माह अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई डग्गामार, अनफिट वाहन बने निशाना,यातायात माह अभियान में संयुक्त कार्रवाई पुलिस, यातायात पुलिस व प्रशासन की टीम सड़कों पर, एसपी सिटी राकेश कुमार मिश्रा ने दी जानकारी शाम 7 बजे तक चलेगा अभियान, अभियान का मकसद सड़क हादसे कम करना- एसपी सिटी बाइक, ऑटो, कार, बस-ट्रक पर की गई कार्रवाई, पकड़े गए वाहन पुलिस लाइन व अन्य थानों में किया है खड़ा वाहन स्वामी सुबह से पुलिस लाइन में जुटे, कागजात दिखाने के बाद भी कार्रवाई की शिकायत डीआईजी वाराणसी के आदेश पर व एसपी गाजीपुर के निर्देशन में अभियान तेज गाजीपुर में यातायात माह के दौरान पुलिस, यातायात विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। डग्गामार, अनफिट और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसते हुए तकरीबन 11 सौ वाहनों का चालान किया गया है। वहीं 150 वाहनों को सीज कर पुलिस लाइन सहित अन्य थानों पर खड़ा कराया गया है। मामले में  एसपी सिटी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह अभियान डीआईजी वाराणसी के आदेश और एसपी गाजीपुर के निर्देशन में चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य है कि जिले में होने वाले सड़क हादसों में कमी लाना है। कार्रवाई के दौरान बाइक, ऑटो, चार पहिया वाहन, बस और ट्रक सभी तरह के वाहन इस अभियान की जद में आए। टीम सुबह से सड़कों पर तैनात रही और देर शाम 7 बजे तक अभियान जारी रहने की जानकारी दी गई। कार्रवाई के बाद पुलिस लाइन में वाहन स्वामियों और ड्राइवरों की सुबह से ही भारी भीड़ लगी हुई है। कुछ वाहन मालिकों का कहना है कि कागजात दिखाने के बाद भी कार्रवाई की गई, जिससे लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। फिलहाल गाजीपुर पुलिस का यह अभियान जिलेभर में सख्ती का संदेश दे रहा है, और प्रशासन दावा कर रहा है कि इस तरह की कार्रवाई से सड़क हादसों में निश्चित रूप से कमी आएगी।
0
comment0
Report
Nov 15, 2025 13:06:18
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 15, 2025 13:05:56
Jaspur, Uttarakhand:लोकेशन रामनगर स्लग सैलानियों के लिए खुशखबरी, खुल गया कॉर्बेट का ढिकाला जोन,पर्यटकों के चेहरों पर लौटी रौनक:सफारी और नाइट स्टे को हरी झंडी—पर्यटन सीजन का भव्य आगाज़ विश्वप्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे चर्चित और पसंदीदा ढिकाला पर्यटन जोन को आखिरकार पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है,हर वर्ष की तरह इस बार भी मानसून के बाद आज 15 नवंबर की सुबह ढिकाला गेट में रौनक लौट आई,सुबह ठीक 6 बजे धनगढ़ी गेट पर कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों ने पर्यटकों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और वन अधिकारियों ने पहली सफारी पर रवाना होने वाले पर्यटकों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर ढिकाला जोन में प्रवेश कराया। ढिकाला जोन खुलने के साथ ही पर्यटन सीजन की धमाकेदार शुरुआत -कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन हर वर्ष 15 जून को मानसून सीजन के शुरुआत में बंद कर दिया जाता है, क्योंकि इस दौरान जंगल क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर रहते हैं और सड़कें टूटने का खतरा बना रहता है। लेकिन जैसे ही बरसात समाप्त होती है, ठीक 15 नवंबर को ढिकाला जोन को फिर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है. ढिकाला जोन को सबसे खास इसलिए माना जाता है क्योंकि यहाँ डे विजिट कैंटर सफारी के साथ-साथ जंगल के बीचों-बीच बने गेस्ट हाउस में नाइट स्टे की सुविधा भी उपलब्ध है, जो इसे कॉर्बेट का सबसे रोमांचक और लोकप्रिय जोन बनाती है. पहले दिन ही दिखा जबरदस्त उत्साह: ढिकाला खुलते ही पहले ही दिन देश और विदेश से पहुंचे पर्यटकों में भारी उत्साह देखने को मिला,धनगढ़ी गेट पर सुबह से ही पर्यटकों के वाहनों की लाइन लग गई थी। जैसे ही गेट खुला, पर्यटक खुशी से झूम उठे कई,लोगों ने बताया कि उन्होंने महीनों पहले ही ऑनलाइन बुकिंग की थी ताकि ढिकाला में एक रात रुकने का अनुभव प्राप्त कर सकें,पर्यटकों का कहना था कि उनका सबसे बड़ा सपना बंगाल टाइगर, हाथियों के विशाल झुंड,हिरण,गुलदार, अन्य प्रजातियाँ, हिरण, घुरल, जंगली सूअर, मगरमच्छ और दुर्लभ पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखना है,कुछ पर्यटकों ने कहा कि कॉर्बेट का ढिकाला जोन उन्हें दुनिया के टॉप फॉरेस्ट सफारी स्पॉट्स में से एक लगता है घना जंगल, रामगंगा नदी और वन्यजीवों की विविधता इसे बेहद रोमांचक बनाती है. ढिकाला जोन की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 31 दिसंबर तक सभी कमरे और नाइट स्टे पूरी तरह बुक हो चुके हैं.
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Nov 15, 2025 13:05:30
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा जिले में तहसील परिसर के अंदर रात के अँधेरे में सरकारी अभिलेखों को जलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कम मच गया है । फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी सफाई देते हुए पुराने फाइल कवर और कचरा को नष्ट करने की बात कह कर पल्ला झाड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं । मामला सदर तहसील परिसर के अंदर का है जहां राजस्व परिषद के सचिव के जनपद आगमन से पूर्व रात के अँधेरे में सरकारी अभिलेख जलाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है । बताया जाता है कि यह घटना राजस्व परिषद सचिव के दौरे से ठीक पहले सामने आई है जिससे मामले ने और अधिक तूल पकड़ लिया है वीडियो को लेकर लोगो में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है इस बीच प्रशासनिक अधिकारी अपनी सफाई देते हुए कहते हैं कि वीडियो में जलाए जा रहे दस्तावेज सरकारी अभिलेख नहीं है बल्कि खराब फाइल कवर और अन्य बेकार कचरा है जिसे जलाकर नष्ट किया गया है।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Nov 15, 2025 13:05:06
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में मथुरा रोड के रेलवे ट्रैक पर कूड़े के ढेर से इंसान का एक कटा हुआ हाथ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कटे हुए हाथ को अपने कब्जे में ले लिया, जिसे जांच के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हाथ की उंगलियां साफ दिखाई दे रही हैं, जिससे इलाके में डर और चर्चा का माहौल है। मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने तुरंत कटा हुआ हाथ अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। कटा हुआ हाथ जांच के लिए भेज दिया गया है, जिससे कारण पता लगाया जा सके। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हाथ कहां से आया और इसके पीछे की पूरी घटना क्या है。
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 15, 2025 13:04:44
Noida, Uttar Pradesh:सोनभद्र। जनपद में पहुंचे सीएम योगी ने 548 करोड़ की कुल 432 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास। जनजातीय समुदाय से संबंध रखने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित。 कार्यक्रम के दौरान सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित。 वन भूमि अधिकार अभिलेख में चिन्हित लाभार्थियों को दिया गया प्रमाणपत्र。 जन जातीय समुदाय से संबंधित मुख्य मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की भी सीएम ने दिया प्रमाणपत्र。 जिले में पर्यटन पर आधारित पुस्तक का भी कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने किया विमोचन。 वाइस चांसलर मिर्जापुर डॉक्टर शोभा गौड़ के पुस्तक का भी किया विमोचन।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 15, 2025 13:04:21
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उदासीन श्री ब्रहम अखाड़ा साहिब मांडी में बाबा श्रीचन्द महाराज के 531वें प्रकाश उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत , सीएम ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को ज्योतिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम का दिया न्यौता, कहा कि प्रदेश में अब करप्शन, क्राइम और कास्ट बेस्ड राजनीति के लिए कोई जगह नहीं कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उदासीन श्री ब्रहम अखाड़ा साहिब मांडी में बाबा श्रीचन्द महाराज के 531वें प्रकाश उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को ज्योतिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम का न्यौता दिया व कहा कि बाबा श्री चन्द जी महाराज ने श्री गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों व जीवन मूल्यों को अपनाकर मानव कल्याण की परम्परा को आगे बढ़ाया जाए प्रदेश में अब करप्शन, क्राइम और कास्ट बेस्ड राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है। नशा मुक्ति के इस अभियान में हमारे संत-महात्माओं से जब भी हमने मदद मांगी, हमें भरपूर सहयोग मिला है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गुरु साहिबान की 'कर्मभूमि' के साथ सम्बन्ध होने के कारण हमारा भी कर्त्तव्य बनता है कि हम महान गुरुओं के सद्भाव, सहनशीलता, भाईचारे और आपसी प्रेम के संदेश को अपने जीवन में उतारें। महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा और सीख प्राप्त करने के लिए हम प्रदेश में उनकी जयंतियां राज्य स्तर पर मनाते हैं। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है कि हमारी नई पीढ़ी आधुनिक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सके और वह अपनी उच्च प्राचीन संस्कृति को भी न भूले स्पीच बाईट: मुख्यमंत्री नायब सैनी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top