Back
Hathras - जगवेन्द्र चौधरी ने युवाओं को बांटी 150 खेल किट
Bisawar, Uttar Pradesh
हाथरस की ग्राम पंचायत बिसावर के प्रधानपति व वरिष्ठ भाजपा नेता जगवेन्द्र चौधरी सादाबाद क्षेत्र के युवाओं के लिए लगभग 150 टीमों को किट बांट चुके है और लगातार बांट रहे है. यह जानकारी खुद वरिष्ठ भजापा नेता ने दी है, उन्होंने बताया खेल- कूद से शरीर स्वस्थ रहता है और युवा पीढ़ी में जोश रहता है इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kumar
FollowJul 13, 2025 04:05:23Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर-कुरेनार इलाके मे दिखा भालू।
भोजन के तलाश में गांव पहुंचा भालू।
लोगो ने भालू को जंगल की ओर भगाया।खेत से भाग कर ग्रामीणों ने बचाई जान।कुरेनार P.V.103 गांव पहुचा भालू,वन विभाग बेखबर।
EXCLUSIVE
5
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 13, 2025 04:05:16Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के गढ़ी से भाजपा विधायक कैलाश मीणा अपनी ही सरकार में गढ़ी सीआई रोहित कुमार के रवैए से आहत होकर थाने में धरने पर बैठ गए। बोले- विधायक की नहीं सुनी जा रही, तो आम आदमी की कौन सुनेगा? सूचना के बाद डिप्टी सुदर्शन पालीवाल पहुंचे और विधायक को समझाइश के लिए थानाधिकारी कक्ष में ले गए। विधायक वहां ज्यादा गुस्सा हो गए, आरोप लगाया कि सीआई थानों में बजरी और भूमाफियाओं को बैठाए रखते हैं। उनसे पैसे लेते हैं। इन पर कार्रवाई नहीं होती है। गरीब आदिवासियों के केसों में थाने के एजेंटों के माध्यम से पैसे लिए जा रहे हैं। बार-बार कहने पर भी थानाधिकारी एजेंटों के जरिए ही काम कर रहे हैं। वासु नाम के कांस्टेबल को मुंशी बना रखा है। एक-दो भू माफिया और बजरी माफिया से पैसे लेकर उन्हें दलाल बना दिया है। हर मामले में यही दलाल पैसे लेकर आते हैं। विधायक गुस्से में आपा खो बैठे और थानाधिकारी से कहा कि तुमने थाने को धर्मशाला बना दी। ढंग से नौकरी करो। इतना ही नहीं विधायक नें डिप्टी के पैर पड़े और कहा की इस मामले में पूछा क्या एक्शन लिया सीआई नें।
इन 2 मामलों में कार्रवाई नहीं होने से गुस्सा हो गए थे विधायक....
पहलाः 31 मई को गेमन पुल के पास गढ़ी के पूर्व मंडल अध्यक्ष शांतिलाल लबाना के पोते और एक युवती फंदे से लटके मिले थे। इस आत्महत्या में उकसाने वाले को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया।
दूसराः बेड़वा पंचायत में वर्ष 2022 में पटवारी निखिल गरासिया ने पीड़ित पवन बामनिया की दादी के नाम की जमीन धोखे से भैरा पुत्र रावजी निवासी मड़कोला के नाम कर दी। एक साल बाद भैरा ने भू-माफिया तनुज पंड्या के माध्यम से थावरचंद, राहुल पुलिसकर्मी और वीरचंद के नाम करवा दी। जबकि दादी की मौत 2020 में हो चुकी थी। 2022 में उनके नाम से अंगूठा लगवाया गया। पीड़ित के पास मृत्यु प्रमाण पत्र भी है। कई बार थानाधिकारी से शिकायत की, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। उल्टा थावरचंद ने झूठा केस दर्ज करवा दिया और पीड़ित को दिनभर थाने में बैठाए रखा।
वीओ - विधायक का गुस्सा
0
Share
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 13, 2025 04:04:37Gumla, Jharkhand:
*गुमला में 'अंचल दिवस' की शुरुआत,हर शनिवार हल होंगी राजस्व समस्याएं, उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने घाघरा से की पहल*
गुमला - जिलेवासियों को अब राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहल पर गुमला प्रशासन ने 'अंचल दिवस' की शुरुआत कर दी है। इस अभिनव पहल की शुरुआत घाघरा प्रखंड से हुई, जहां खुद उपायुक्त ने शिविर में उपस्थित रहकर जनता की समस्याएं सुनीं और तत्काल कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट समाधान भी कराया।
हर शनिवार आयोजित होगा अंचल दिवस
प्रत्येक शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में अंचल दिवस शिविर लगाए जाएंगे। इसमें भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, एवं अन्य राजस्व सेवाओं से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। साथ ही मंगलवार और शनिवार को LRDC व SDO स्तर पर भी जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है।
पहले ही दिन दिखा असर – दर्जनों मामलों का समाधान
घाघरा में आयोजित पहले अंचल दिवस शिविर में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक उपायुक्त खुद मौजूद रहीं। इस दौरान:
दाखिल-खारिज 10 मामले
जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र 24 आवेदन
भूमि विवाद 11 मामले
भूमि सत्यापन व प्रतिवेदन 10+ आवेदन
सहित दर्जनों प्रकरणों का त्वरित निष्पादन हुआ और लाभुकों को प्रमाण पत्र भी मौके पर सौंपे गए।
तय तिथियों पर प्रशासन पहुंचेगा हर प्रखंड
घोषित कार्यक्रम के अनुसार आगामी अंचल दिवस निम्न तिथियों पर संबंधित प्रखंडों में आयोजित होंगे
19 जुलाई – गुमला
26 जुलाई – सिसई
2 अगस्त – जारी
23 अगस्त – डुमरी
30 अगस्त – चैनपुर
6 सितंबर – रायडीह
13 सितंबर – कामडारा
20 सितंबर – बिशुनपुर
27 सितंबर – पालकोट
4 अक्टूबर – भरनो
11 अक्टूबर – बसिया
'अंचल दिवस' – सेवा नहीं, प्रशासन का नया संवाद मॉडल
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा की यह पहल केवल सेवा वितरण नहीं, बल्कि प्रशासन की जनता से सीधी भागीदारी और समस्याओं के समाधान की प्रतिबद्धता है।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने प्रखंड में निर्धारित तिथि पर अंचल दिवस में भाग लें।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का भी औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता शशिंद्र बड़ाइक, अंचल अधिकारी राजीव रोशन, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
वाइट - प्रेरणा दीक्षित डीसी गुमला
0
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 13, 2025 04:04:29Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - 31 लाख रुपए फ्रॉड करने के मामले में कैमूर पुलिस ने लखनऊ से एक को किया गिरफ्तार ।
वियो - देश में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ गए है। वैसे में मामला दर्ज होने के बाद साइबर थाना आरोपी को गिरफ्तार भी कर रही है।
ताजा मामला कैमूर जिले के साइबर थाना भभुआ से जुड़ा हुआ है। जहां लखनऊ से साइबर फ्रॉड करने के आरोप में एक व्यक्ति को साइबर थाना भभुआ ने गिरफ्तार किया है। कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक कुमार ने साइबर थाना भभुआ में 31 लाख रुपए फ्रॉड करने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े आरोपी खाताधारक को लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथियों का नाम बताया है। आगे पुलिस कार्रवाई कर रही है।
साइबर डीएसपी भभुआ ने कहा कुदरा के रहने वाले अभिषेक कुमार ने आवेदन दिया था जिसके आधार पर साइबर थाना भभुआ में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उनके साथ 31 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ था। उसी के अनुसंधान के क्रम में हम लोग को पता चला एक खाताधारक लखनऊ से संबंधित है ।उनका नाम रंजीत कुमार है जिसको लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। माननीय न्यायालय में भेजा गया है। पूछताछ में उसने बताया की एक नेक्सस काम करता है और लोगों का नाम इसमें आया है अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी के खाते में 4 लाख रुपए आए थे। पूछताछ में यह अन्य दो साथियों का नाम बताया है आगे जांच किया जा रहा है, कि इन लोगों का गिरोह कितने लोगों का टीम बनाकर काम करता था।
बाइट - अनिकेत कुमार - डीएसपी साइबर कैमूर
0
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 13, 2025 04:04:22Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1307ZBJ_RAM_ASSAM TEAM_R
एंकर ---असम ऊर्जा विभाग का टीम ने किया झारखंड के पतरातू का निरीक्षण।
वीओ --- असम राज्य ऊर्जा विभाग की टीम पतरातू पहुंची। निर्माणाधीन पी वी यू एन एल प्लांट और पतरातू कटिया ग्रिड ऊर्जा उत्पादन व्यवस्था को लेकर क्या-क्या प्रयास और किया जा रहा है इसका निरीक्षण किया। 2035 तक झारखंड ऊर्जा उत्पादन के मामले में समृद्ध हो जाएगा इससे असम सरकार भी बिजली लेगी । और इस तरह का असम में भी प्रोजेक्ट बना सके।
बाइट -शिव मणि बोरा विधायक, p.s.u का सदस्य (असम सरकार)
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 13, 2025 04:04:14Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
वही बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि के बिहार में जिनकी राजनीति का कोई वजूद नहीं वह भी लंबी लिस्ट के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है. महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी इंसर्ट सीटों की दावेदारी ठोकर अन्य घटक दलों की चिंता मे डाल दिया है. धमकी यह भी है की कम सीट मिली तो इस पार्टी के लिए अन्य विकल्प भी खुले हैं. महागठबंधन में वही होगा जो तेजस्वी यादव एंड कंपनी चाहेगी. विधानसभा चुनाव के पहले ही महागठबंधन के दल संतरे की भाती अलग-अलग दिखेगी
बाईट : प्रभाकर मिश्रा,प्रवक्ता बिहार बीजेपी
वही जदयू प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा या महागठबंधन के अंदरूनी मामला है चुनाव आते-आते मां गठबंधन बिखर जाएगी और अलग-अलग चुनाव लड़ेगी. मुकेश सहनी जी महागठबंधन के अंदर लोगों को सावधान कर रहे हैं धमकी दे रहे हैं 60 सीटों से कम मिला तो रास्ता खुला है. मुकेश सहनी जी का इतिहास रहा है पिछली बार कहा गया था कि हमारे पीठ में खंजर गोप गया है आगे आगे देखिए क्या होता है
बाईट : मनीष यादव प्रवक्ता जदयू
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 13, 2025 04:04:07Sirohi, Rajasthan:
सिरोही के रेवदर में देर रात से क्षेत्र में हुई जमकर बारिश
मौसम विभाग की चेतावनी का दिखा असर,
कहीं रिमझिम तो कहीं जमकर बरसे बदरा,
बीते 24 घंटे में 16 एमएम बारिश हुई दर्ज,
रोहुआ में भारी बारिश के बाद हुई जलभराव की स्थिति,
अब भी आसमान में बना हुआ है बादलों का डेरा
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 13, 2025 04:03:41Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने 6 वर्षीय बेटे की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया स्थित विनायक होटल की है।
जानकारी के अनुसार, लखीसराय से एक दंपती अपने 6 साल के बेटे और 8 साल बेटी की साथ शनिवार को पटना आया था और होटल में ठहरा था। देर रात पत्नी ने बेटे और बेटी को खाना खिलाकर सुला दिया। उसी दौरान नशे की हालत में पति होटल पहुंचा और पत्नी से झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते उसने गुस्से में बेटे को पीटना शुरू कर दिया और उसे बेरहमी से मार डाला।
घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। रविवार सुबह जब होटल कर्मियों ने कमरे में कुछ गड़बड़ी देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जक्कनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है।
बाइट--करुणा देवी माँ
1
Share
Report
RKRajiv Kumar
FollowJul 13, 2025 04:03:34Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 13 जुलाई 2025
स्लग-DEATH
एंकर-बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच जमीन विवाद में एक किसान की पीट पीट कर और ईट पत्थर से मार कर हत्या कर दी गई। घटना शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव की है । मृतक बिजुलिया गांव के रहने वाले स्व. जोगी सिंह के 60 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिजुलिया बजरंगबली चौक स्थित जमीन को लेकर महेंद्र सिंह का रामेश्वर सिंह के परिवार से विवाद चल रहा था।मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तीन कट्ठा जमीन को लेकर करीब एक महीने से रामेश्वर सिंह के परिवार से विवाद चल रहा था। 12 जुलाई को दिन में अंचलाधिकारी के आदेश पर सरकारी अमीन ने मापी किया, जिसमें चिन्ह दे दिया गया था। लेकिन शाम में अमीन के जाते ही रामेश्वर सिंह के परिवार के लोगों ने अमीन द्वारा दिया गया चिन्ह मिटाना शुरू कर दिया। जब इसका विरोध किया गया तो इसी रामेश्वर सिंह के दर्शन हर परिवार के लोग मौके पर पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। उन लोगों ने हाथापाई के बाद ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया इसी दौरान महेंद्र सिंह को लात घुसो के बाद ईठ से पिटाई कर दी । हम लोग दौड़कर पहुंचे और उठाकर पीएचसी लाया जहां मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की सूचना शाम्हो थाना पुलिस को भी दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से परिजनों में परम मचा हुआ है। घटना के बाद से आरोपी लोग फरार हैं। इस संबंध में
शाम्हो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की छानबीन कर रहे हैं, परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- सुरेंद्र सिंह- मृतक के भाई
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 13, 2025 04:03:22Jalore, Rajasthan:
जालोर: जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में देर रात हुई मूसलाधार बारिश नदी नालों में पानी की आवक शुरू,जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में देर रात हुई मूसलाधार बारिश, तेज बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नालों में पानी का बहाव हुआ शुरू,मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के नदी नालो में पानी की आवक जारी, खोड़ेश्वर महादेव इलाके में मूसलाधार बारिश से तेज वेग से बहने लगे झरने, मानसून की पहली मूसलाधार बारिश के बाद किसानों में खुशी अच्छी फसले होने की किसानों को उम्मीद
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 13, 2025 04:03:15Jalore, Rajasthan:
जालोर: जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में देर रात हुई मूसलाधार बारिश नदी नालों में पानी की आवक शुरू
जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में देर रात हुई मूसलाधार बारिश, तेज बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नालों में पानी का बहाव हुआ शुरू,मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के नदी नालो में पानी की आवक जारी, खोड़ेश्वर महादेव इलाके में मूसलाधार बारिश से तेज वेग से बहने लगे झरने, पहली मूसलाधार बारिश होने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर,
0
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 13, 2025 04:02:41Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- रायगढ़ पुलिस ने एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने रामगुड़ी तेलीपारा वार्ड क्रमांक 13 निवासी आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ की स्कूटी चोरी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जारी किया और शहर वासियों से सीसीटीवी लगाने का आवाहन भी किया है, आरोपी का नाम रूशीष प्रसाद प्रसाद है, जो उड़ीसा के झारसुगुड़ा का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 40 वर्ष है।आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ ने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी, जब वह ड्यूटी पर गए थे। जब वह वापस आए, तो स्कूटी गायब थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी, वारदात के समय पहने कपड़े, जूते और मास्क बरामद किए गए हैं।आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल लगातार जिले में सीसीटीवी कैमरा लगाने की लेकर अभियान चला रहे हैं और लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि एक सीसीटीवी कैमरा सड़क की ओर लगे ताकि घटना होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में मदद मिल सके,
शॉर्ट्स:- सीसीटीवी फुटेज, आरोपी के शॉट्स,फोटो वीडियो कोतवाली थाना के शॉट्स।
0
Share
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 13, 2025 04:02:35Chatra, Jharkhand:
big Breaking chatra
चतरा : चतरा के औधोगिक नगरी कहे जाने वाली टंडवा प्रखंड की विकास की कहानी बयां करती हुई एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जहां खाट पर लादकर एक गर्भवती महिला को प्रसव कराने के लिए लोगों के द्वारा ले जाया जा रहा है। घटना टंडवा के ही राहम पंचायत के आदिवासी बहुल गांव नवांटांड़ की है। आप देख सकते हैं कि सड़क के अभाव में खाट पर लादकर महिला को खेत ओर कीचड़ से गुजरते हुवे ग्रामीण किस प्रकार से सरकार को और जन प्रतिनिधियों को कोस रहे हैं। ये कह रहे हैं कि किस प्रकार वोट लेने के लिए लोग गिड़गिड़ाते हैं और जितते ही गायब हो जाते हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि उक्त महिला का सफल प्रसव उप स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव में हो गया है।
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 13, 2025 04:02:17Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - स्वादिष्ट रुगड़ा सब्जी खूँटी के प्रकृति का है पहचान , श्रावण माह के कारण खूँटी में बढ़े रुगड़ा के दाम
एंकर - खूँटी जिले में इन दिनों वनोपज रुगड़ा की खूब बिक्री हो रही है। स्वादिष्ट रुगड़ा एक अलग पहचान है जहाँ के जंगलों में प्रकृति का स्वादिष्ट सब्जी के रुप में मिला रुगड़ा बहुत ही लाजवाब उपहार वनोपज में से प्रमुख है। रुगड़ा को कहीं पुटका भी कहा जाता है। रुगड़ा का स्वाद आषाढ़ माह के अंतिम समय से लेकर श्रावण माह तक ही मिल पाता है। जो सखुआ के जंगलों में जमीन के अंदर पाया जाता है। वनोपज रुगड़ा एक शाकाहारी व्यंजन है। इसलिए श्रावण माह में बहुत सारे लोग मांस भक्षण नहीं करते हैं वैसे लोग रुगड़ा का स्वाद खूब ले रहे हैं। वहीं श्रावण के कारण खूंटी में रुगड़ा का दाम भी बढ़ गया है। श्रावण शुरु होने से पहले रुगड़ा का दाम₹600 रुपए किलो तक था। जो अब श्रावण माह के आते ही 1000 से ₹1200 प्रति किलो हो गया है।
सुनीता गोप बताती है कि रुगड़ा बरसात के माह में कुछ ही समय के लिए मिल पाता है। इसका स्वाद लेना चाहिए। यह काफी स्वादिष्ट सब्जी है और खूँटी का रगड़ा खूंटी का पहचान भी है।
मीनाक्षी ने बताई कि श्रावण माह के कारण रुगड़ा का दाम बढ़ गया है। लेकिन कुछ ही दिन तक मिलने वाला है इसलिए इसका स्वाद अवश्य ले लेना चाहिए। खूंँटी जिले का एक पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजन है रुगड़ा।
रुगड़ा विक्रेता ने बताया कि अभी श्रावण होने के कारण से रगड़ा का दाम बढ़ गया है। लोग मांस मछली की जगह रगड़ा पसंद कर रहे हैं। और बिक्री भी खूब अच्छी है। इसी जंगल से खोज कर लाना पड़ता है।
रुगड़ा विक्रेता एरीज सांगा ने बताई कि गांव क्षेत्र से चुन्नी वाली लोगों से खरीद कर लाए और घर से इसे धोकर धोकर बेचने के लिए लाए हैं। यह महंगा बिकता है।
यह व्यंजन न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। आइए जानते हैं रुगड़ा के कुछ प्रमुख लाभ:
1. *पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है*: रुगड़ा में मौजूद आहारीय फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करता है।
2. *विटामिन और मिनरल्स का अच्छा स्रोत*: रुगड़ा विभिन्न प्रकार के विटामिन और मिनरल्स जैसे कि आयरन, कैल्शियम, और विटामिन सी का अच्छा स्रोत है।
3. *एंटीऑक्सीडेंट गुण*: रुगड़ा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं।
4. *इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है*: रुगड़ा में मौजूद विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
5. *कैंसर से बचाव में मददगार*: रुगड़ा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व कैंसर से बचाव में मददगार हो सकते हैं।
इन सभी लाभों के अलावा, रुगड़ा एक स्वादिष्ट और पारंपरिक व्यंजन है जो खूंटी जिले की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
बाईट -सुनीता गोप , ग्राहक ।
बाईट - मिनाक्षी , ग्राहक ।
बाईट - - रुगड़ा विक्रेता।
बाईट - रुगड़ा विक्रेता।
बाईट - एरिस संगा।
0
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 13, 2025 04:02:10Deoghar, Jharkhand:
देवघर।
एंकर। विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 की शुरुआत के साथ ही देवघर एक बार फिर आस्था के सागर में डूब गया है। चारों ओर बोल बम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया है। लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए बाबा बैद्यनाथधाम पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। श्रावणी मेला के दौरान बाबा मंदिर के समीप स्थित शिवगंगा सरोवर में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम को चौबीसों घंटे तैनात किया गया है। यह टीम हर समय किसी भी संभावित आपदा या जल दुर्घटना से निपटने के लिए तैयार रहेगी। सुरक्षा और राहत का पुख्ता इंतजाम
NDRF के एएसआई राधाकृष्ण ने जानकारी दी कि टीम में प्रशिक्षित गोताखोर शामिल हैं। इनके पास आधुनिक रेस्क्यू बोट, ऑक्सीजन सिलेंडर, लाइफ जैकेट, जीवन रक्षक उपकरण व वायरलेस संचार की व्यवस्था है। टीम को चार पालियों में विभाजित किया गया है ताकि शिवगंगा में श्रद्धालु बेफिक्र होकर स्नान कर सकें। वहीं सिर्फ शिवगंगा ही नहीं, बल्कि बाबा मंदिर परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। मंदिर क्षेत्र में 8 सदस्यीय NDRF टीम को तैनात किया गया है, जो लगातार 24 घंटे राहत और बचाव के लिए सतर्क रहेगी।
बाइट : राधाकृष, NDRF
0
Share
Report