हाथरस की सदर कोतवाली पुलिस और एंटी थेफ्ट पुलिस ने गाड़ी चोरी कर उन्हें काटकर स्क्रैप में बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपियों को आगरा के नगला नंदलालपुर खंदौली स्थित स्क्रैप गोदाम से, जबकि तीन को हाथरस के RPM बंबा के पास से पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1.50 लाख रुपये नकद, 6 गाड़ियों की नंबर प्लेट, वाहन के बॉडी पार्ट्स, टायर, इंजन, बैटरी, 7 मोबाइल फोन, 1 क्रेटा कार और गाड़ियां काटने के उपकरण बरामद किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को क्षेत्राधिकारी नगर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस पूरे मामले का खुलासा किया।