Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई में अवैध कब्जा के दौरान जीप को धक्का लगाने का वीडियो हुआ वायरल

Sept 09, 2024 09:56:34
Hardoi, Uttar Pradesh

हरदोई के पाली में 29 जून को अमन हत्याकांड के मुख्य आरोपी के निर्माण अधिनियम मकान की दीवार पर रविवार को बुलडोजर चलाया गया। जिसमें पचदेवरा थाने की जीप किसी कारण खराब हो गई और वह स्टार्ट नहीं हुई। उसमें धक्का लगाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खेमपुर में अवैध कब्जा हटाये जाने के दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें पचदेवरा थाने की पुलिस जीप को कुछ ग्रामीण धक्का लगाकर स्टार्ट करा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पाली के अलावा पचदेवरा पुलिस भी मौजूद थी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Sept 18, 2025 07:34:04
Nagaur, Rajasthan:ASSEMBLY -JAYAL LOCATION - JAYAL DISTRICT - NAGAUR INFORMER - RAMESH JAJARA REPORTER - DAMODAR INANIYA जायल (नागौर) जायल पंचायत समिति में विकास अधिकारी महावीर प्रसाद ने संभाला कार्यभार। कार्यभार ग्रहण कर अधिकारियों-कर्मचारियों की ली बैठक सेवा पखवाड़ा शिविरों की तैयारियों की की समीक्षा, आमजन से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील एंकर। जायल। महावीर प्रसाद ने पंचायत समिति जायल में विकास अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर आगामी सेवा पखवाड़ा शिविरों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायत केंद्रों पर शिविर आयोजित होंगे, जिनमें पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुँचने की अपील की।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 18, 2025 07:33:10
Ranchi, Jharkhand:जल जंगल और जमीन के प्रदेश के तौर पर जाने जाने वाला झारखंड राज्य आज एक टूरिस्ट स्पॉट बन गया है। भले ही यह राज्य और इसके पर्यटन स्थल unexplored हैं लेकिन इसकी चर्चा विदेश में भी है। यही वजह है कि विदेशों से सैलानी प्रकृति को नजदीक से देखने ,समझने और उसका लुक उठाने के लिए झारखंड पहुंच रहे हैं ऊंचे ऊंचे घने पहाड़ ,हसीन वादियां ,कलकल बहते झरने, प्राचीन मंदिर और यूनिवर्सिटीज न सिर्फ दूसरे राज्यों के पर्यटकों को बल्कि विदेशियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। यही वजह है कि विदेश से तकरीबन एक दर्जन पर्यटक 3 सप्ताह की छुट्टी लेकर झारखंड की राजधानी आए हैं। ताकि झारखंड की हसीन वादियों में घूम सके।पर्यटकों का कहना है कि वो पहली बार रांची आए है। लेकिन इसके बारे में बहुत कुछ सोशल मीडिया के माध्यम से देख और जाना है जिस कारण ही छुट्टियों में रांची घूमने के लिए आए है। बाइट....TORBEN ASSMUTH,विदेश सैलानी बाइट... महिला विदेशी पर्यटक विदेशी पर्यटको में कोई जर्मनी का है तो कोई स्विट्जरलैंड का तो कोई श्रीलंका का। भले ही ये सभी विदेशी पर्यटक अलग लग देशों से हो लेकिन सभी प्रकृति को करीब से देखने के लिए और झारखंड को समझने की चाहत से रांची पहुंचे है। इन विदेशी पर्यटकों का कहना है कि खासकर रांची के वाटर फॉल, प्राचीन मंदिर, यूनिवर्सिटीज और यहां की प्राकृतिक नजारे का आनन्द लेने रांची पहुंचे। ज़ी बिहार झारखंड में जब पर्यटको की जानकारी पर्यटन मंत्री सुदीव्य सोनू को दी तो कहा कि झारखंड के टूरिज्म डिपार्टमेंट की कोशिशें का ही नतीजा है कि आज विदेशी सैलानी झारखंड पहुंच रहे हैं। राज्य के टूरिज्म के एस्पेक्ट की विजिबिलिटी बड़ी है। यह हमारे राज्य के मेहमान है हम बेहतर सुविधा देना चाहेंगे और कोशिश करेंगे कि उन्हें किसी भी तरीके से कोई परेशानी ना हो और उनका स्टे सुखद हो । बाइट.... सुदीव्य कुमार ,पर्यटन मंत्री वही पर्यटन स्थल में मौजूद कर्मचारी भी पर्यटनों के बढ़ते फुटफॉल से काफी ज्यादा उत्साहित है। मोटर बोट पायलट अजय ने बताया कि वोटिंग करने के दौरान टूरिज्म सुरक्षा के सभी मानवों का खास ख्याल रखा जाता है और वही बड़ी संख्या में आजकल लोग घूमने पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। बाइट....अजय, मोटर बोट,पायलट बाइट...अंकित,मोटर बोट स्टाफ,ब्लैक शर्ट पीटीसी कामरान
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 18, 2025 07:33:03
Patna, Bihar:नोट---IV शकील अहमद को लेकर जो सवाल है और जवाब है उसको कृपया हटा दें बिहार में चुनाव है और बिहार प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में आज इलेक्शन कमिटी की पहली बैठक होगी इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर होगी चर्चा वही  इस बैठक को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा अभी कोई एजेंडा नहीं मिला है कल ही जानकारी मिली है जो बातें होंगी मुख्य रूप से चुनाव को लेकर  जो कमेटी बनी है उसमें जो कुछ लोग छूट गए थे उनको फिर से ले लिया गया है विशुद्ध प्रदेश इलेक्शन कमेटी के बैठक है और डिस्कस करने के लिए और भी मुद्दे पर हो सकता है लेकिन मुख्य रूप से यह चुनाव को लेकर है और भी इसमें डिस्कशन हो सकता है यह पहली बैठक है कोई लास्ट पेज नहीं है तीन राउंड में बैठक होगी उसके बाद उम्मीदवार पूर्ण रूप से चयनित होते हैं मदन मोहन झा से बात की जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 18, 2025 07:32:38
Delhi, Delhi:राजधानी में डूसू चुनाव को लेकर छात्रों और छात्राओं ने डाला मतदान राजधानी डूसू चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कड़ा मुकाबला कॉलेज के बाहर सुरक्षा चाक चौबंद राजेश शर्मा राजधानी में आज डूसू के चुनाव हो रहे हैं ऐसे में वेस्ट दिल्ली में भी शिवाजी और राजधानी कॉलेज में वोटिंग सुबह से लगातार जारी है और काफी संख्या में छात्र जाकर अपना वोट कास्ट कर रहे हैं इस बीच शिवाजी कॉलेज के बाहर छात्रों के जमावड़े के बीच सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ एडिशनल फोर्स की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह से नहीं चुनाव में बाधा उत्पन्न हो और ना ही माहौल खराब हो इस बीच वोट कास्ट कर बाहर आए छात्रों ने अपनी अपनी बातें रखी जिसमें प्रमुख मुद्दा कॉलेज में साफ और ठंडे पानी का साथ ही बस और मेट्रो पास का और कॉलेज में साफ सफाई के मुद्दे को लेकर छात्रों ने अपनी राय रखी और अधिकतर छात्रों ने बताया कि मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच है अब देखना यह होगा कि परिणाम किसके पक्ष में आता है। कॉलेज के बाहर से वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 18, 2025 07:30:59
Srinagar, :Reaction :-कश्मीर सोसाइटी इंटरनेशनल के अध्यक्ष और पूर्व डीसी, फ़ारूक़ रेंज़ू शाह Fees TVU 60 : Server :51 कश्मीर सोसाइटी इंटरनेशनल के अध्यक्ष और पूर्व डीसी, फ़ारूक़ रेंज़ू शाह ने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि साइनबोर्ड पर "आई लव मोहम्मद" लिखने पर मुस्लिम व्यक्तियों की गिरफ़्तारी हुई है। रेंज़ू ने कहा कि सभी को अपने धर्म से प्रेम करने का अधिकार है, चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो या ईसाई। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को कश्मीर से सीख लेनी चाहिए, जहाँ लोग अपने-अपने धर्मों का खुलकर सम्मान करते हैं। रेंज़ू ने आगे कहा कि अगर जानबूझकर दूसरे धर्मों के अनुयायियों को भड़काने के लिए ऐसी हरकतें की जाती हैं, तो यह गलत है। हालाँकि, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि मुसलमानों को पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) के प्रति अपने प्रेम का इज़हार करने से कोई नहीं रोक सकता।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Sept 18, 2025 07:30:18
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 18, 2025 07:30:09
Hisar, Haryana:एंकर - हरियाणा में मानसून के बाद डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। इस साल पूरे प्रदेश में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले रेवाड़ी में दर्ज किए गए हैं, जहां अब तक 170 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हिसार के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खात्रेजा ने ज़ी मीडिया को विशेष मुलाकात में बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को रोकने के लिए मेगा ड्राइव चलाया हुआ है। हिसार में अब तक लिए गए सैंपल में से 17 मामले डेंगू के सामने आए हैं। हिसार में 3900 लोगों को जल भराव और स्वच्छता न रखने पर नोटिस जारी किए गए हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खात्रेजा ने आमजन से अपील की है कि वे डेंगू के डंक को रोकने के लिए सप्ताह में एक बार घर में सफाई अभियान जरूर चलाएं और पानी को जमा न होने दें। 121- डॉ सुभाष खतरेजा डिप्टी सिविल सर्जन हिसार
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 07:29:36
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top