Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241403

मुख्यमंत्री का पुतला जलाने में दो सपा नेता गिरफ्तार हुए

Sept 16, 2024 04:54:16
Sandi Rural Pansala, Uttar Pradesh
रविवार दोपहर 1 बजे सपा नेताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री का पुतला कलेक्ट्रेट के सामने जलाने वाले दो सपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 18, 2026 16:22:42
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:काशानाए क़मर केवल पुरी में यादे क़मर मुशायरे का आयोजन किया गया, अध्यक्षता शमीम किरत पूरी व संचालन अल्ताफ़ मशअल ने किया,पत्रकार ज़फ़र इक़बाल को उनकी उर्दू अदबी सेवाओं को सराहते हुए *निशाने क़मर *से सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि डॉ सदाक़त देवबन्दी ने उस्ताद शायर हज़रत अब्दुल सलाम क़मर मुज़फ्फ़रनगरी को उन्हीं के मशहूर शेअर *दुनिया के सामने है तेरा दाग़ेदिल *क़मर*, *लेकिन निगाह सबकी तेरी रोशनी पे है।* को और पंक्तियों से विस्तार देते हुए श्रद्धांजलि दी, हज़रत अब्दुल सलाम क़मर के पुत्र अब्दुल हक़ सहर ने अपनी भावनाओं को ऐसे उजागर किया, *क़मर ज़ादा हूं लेकिन में,*सहर* हूं, *यही इक लफ़्ज़ तो पहचान में है।* इनके अलावा मक़ामी और बाहर के शायरों ने अपनी शायरी से श्रद्धांजलि दी और शायरी पेश की। *हमारी ज़ात पे दानिस्ता वार होता है,* *हमारा हर ही फ़क़त सूऐदार होता है।* अमीर नहटोरी *मकाने ग़म में हमें शिफ्ट कर गया है कोई,* *हर इक यक़ीं मगर लिफ्ट कर गया है कोई।* ज़की अंजुम सिद्दीक़ी *ये क्या किया जो उलझी पहेली पे रख दिया,* *महका हुआ गुलाब हथेली पे रख दिया।* सूशीला शर्मा *में ने इंसान को इंसान से डरते देखा।* *भाई के हाथ से भाई को ही मरते देखा।* सिकन्दर देवरियावी *वफ़ाओं के बदले जफ़ा कर रहा है,* *वो ग़म से मुझे आशना कररहा है।* वसीम झिंझानवी *ओढ़नी भी मिली ना ग़ुरबत में,* *चादरों में मज़ार रहते हैं।* अनस आरिफ़ *जाने कब मुल्क की सरहद से सदाआजाए,* *हर घड़ी हर से कफ़न मेरे बंधा रहता है।* अमीन मुज़फ्फ़रनगरी *हैं परिंदों के ठिकाने हम ने बस ये सोचकर,* *आज तक काटा नहीं है घर वो बूढ़ा शजर।* हाजी सलामत राही *हम बज़ाहिर तो अपने घर में रहे,* *उम्र गुज़री है क़ैद खाने में।*
1
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:17:33
Milak, Uttar Pradesh:Milak: कोतवाली क्षेत्र के कूप गांव में दबंगों ने मासूम को पालतू कुत्ते से बुरी तरह कटवा दिया। मासूम के घायल होने पर उसके परिजन उसे लेकर डीएम के पास पहुंचे। जिलाधिकारी के आदेश पर मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। इलाज के बाद मासूम को लेकर उसके परिजन घर पहुंचे। दबंगों ने उन्हें धमकाया और मुकदमा वापस लेने का दवा बनाने लगे। पीड़ित मासूम की मां ने बताया कि आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उनका पुत्र बुरी तरह कुत्ते के काटने से घायल हो गया था। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद मासूम को वह घर लेकर आई है। उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। लेकिन दबंग मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने और इंसाफ दिलाने की बात कही है।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:16:39
Imam Nagar Gadrahwa, Uttar Pradesh:अर्ध विक्षिप्त युवक ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराया गया भर्ती जहां डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित घटना ग्राम नरैना पुर में दुबर खां पुत्र इमामी खां उम्र 55 वर्ष निवासी नरैनापुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच जो मानसिक रूप से बिक्षित था जो अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से चेहरे पर मार दिया जिसको CHC चर्दा इलाज के लिए ले जाया जा रहा था सैदुल पत्नी दूबर खां उम्र लगभग 53 वर्ष निवासी नरैनापुर थाना रूपइडीहा जिला बहराइच कि जहा पर डाक्टरो नें मृत्यु घोषित कर दिया । कोतवाल रुपईडीहा आर एस रावत ने बताया कि मृतिका का पंचायतनामा भर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:06:02
Milak, Uttar Pradesh:Milak : कोतवाली क्षेत्र के बरा गजेजा गांव में चोखेलाल कश्यप के घर में संदिग्ध अवस्था में आग लग गई। आग लगने से मोटरसाइकिल, कपड़े, पंखा, पलंग, गर्म कपड़े आदि जलकर राख हो गए। गनीमत रही की आग लगने से कोई जान नहीं गई। पीड़ित परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। चोखेलाल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। घर में आग लगने से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। घर में रखा खाने-पीने का सामान, पहनने के कपड़े, चारपाई, मोटर बाइक और अन्य सामान जल गया। घरेलू सामान जल जाने से उनके आगे जीवन यापन करने की समस्या उत्पन्न हो गई। भीषण ठंड में गर्म कपड़े आदि जल गए। जिससे परिवार को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 15:54:04
Churai Dalpatpur, Uttar Pradesh:मीरगंज। रामपुर के गोरक्षकों ने मीरगंज ओवरब्रिज के पास खालों से भरा ट्रक पकड़ कर हंगामा किया। पुलिस ट्रक को चौकी ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार की शाम को रामपुर से एक ट्रक बरेली की ओर जा रहा था। ट्रक से तरल पदार्थ टपकता देखकर मिल्क रामपुर के गोरक्षक उसके पीछे लग गए। गोरक्षकों ने मीरगंज में ओवरब्रिज के पास ट्रक रोक लिया। कुछ गोरक्षक ट्रक पर चढ़ गए। गोरक्षकों ने ऊपर पड़ा तिरपाल हटाकर देखा। ट्रक में पशुओं की खालें भरी थीं। खालें देखकर गोरक्षकों ने काफी देर तक हंगामा कर नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने समझाया। गोरक्षक कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस गोरक्षकों को चौकी ले गई। चौकी से गोरक्षक थाने पहुंचे। गोरक्षकों ने कार्रवाई की मां पुलिस से की। गौरक्षक दल के कार्यकर्ता अंकित जोशी ने बताया कि कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें सूचना दी थी कि एक ट्रक से खून जैसा पदार्थ टपक रहा है। इसी सूचना के आधार पर वह अपने साथियों के साथ कार से ट्रक के पीछे लग गए और पीछा करते हुए मीरगंज बस स्टैंड स्थित हाईवे पर ट्रक को रोक लिया। ट्रक को रोककर जब तिरपाल हटाया तो उसमें पशुओं की खालें भरी पाई गईं हैं। एसओ संजय तोमर ने बताया पेयर कंपनी रामपुर से ट्रक में एक हजार खालें लेकर चालक कानपुर की लेदर कंपनी जा रहा था। चालक के पास वैध बिल हैं। ट्रक का पीछा करने पर चालक ने कंपनी को भी सूचना दी थी। पुलिस जांच कर रही है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 15:51:59
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जिला मुख्यालय के देवरिया क्लब में आज प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 4,142 लोगों के खाते में पहली किस्त एक लाख ट्रांसफर किया गया जिसका लाइव प्रसारण हजारों लोगों ने देखा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम रही।इस दौरान लाभार्थियों को राज्य मंत्री ने प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान एडीएम प्रशासन और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर राज्य मंत्री का आभार जताया इस दौरान राज्य मंत्री स्वागत किया।राज्य मंत्री ने सभी लाभार्थियों से कहा कि वह प्रधानमंत्री के नाम पर एक थैंक्यू पत्र लिखकर उन्हें धन्यवाद अर्पित करें।वही राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि इस योजना से लोग आत्मनिर्भर और स्वालंबी भी बना रहे हैं और करोड़ों गरीबों का उनके सर की ऊपर छत हो का सपना साकार हो रहा है।
1
comment0
Report
Jan 18, 2026 15:51:26
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद। विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन बी.आर. मिलन वाटिका में अत्यंत भव्य एवं दिव्य वातावरण में संपन्न हुआ। सम्मेलन में क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों ने सहभागिता कर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुरूप भारत माता एवं श्रीराम की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया और राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सशक्त किया। सम्मेलन के दौरान मंच से अनेक गणमान्य वक्ताओं ने भारत की प्राचीन संस्कृति, गौरवशाली विरासत एवं समृद्ध इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने हिंदू समाज की एकता, संस्कारों एवं परंपराओं की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि अपनी संस्कृति को समझना और उस पर गर्व करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 15:46:57
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर कोतवाली परिसर में विशाल खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। खिचड़ी सहभोज में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर किसान, व्यापारी, चिकित्सक व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य हस्तियां शामिल हुईं। सबसे पहले कोतवाली परिसर में बने हनुमान मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद महाराज ने पूजन के साथ खिचड़ी वितरण का शुभारम्भ कराया। कोतवाली गेट पर हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संरक्षक डॉ मोहित अग्रवाल एवं उद्यमी एवं पत्रकार डा.पवन सक्सेना ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बरेली में विशिष्ट काम करने वाले किसान नेता डा. रवि नागर, होम्योपैथी के चिकित्सक डा. रीतेश सक्सेना,बार अध्यक्ष मनोज हरित,व्यावसायी किशन पाल गुप्ता,पूर्व पार्षद व व्यावसायी चमन सक्सेना, ऊर्जा विशेषज्ञ विशेष कुमार, प्रख्यात चिकित्सक डा. प्रेम मोहन झा, नवलीश सक्सेना, ठाकुर अजय पाल सिंह, डा. रवि शरण चौहान का पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से वन मंत्री डा. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, एमएलसी महाराज सिंह, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय, एससीएसटी आयोग की सदस्य संजय सिंह एवं उमेश कठेरिया, व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन अरोड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कौशिक गंगवार एवं अखिलेश सिंह ने किया।इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा ब्रज क्षेत्र दुर्विजय सिंह शाक्य जी ने कहा कि खिचड़ी समानता, सादगी और सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जहाँ अमीर-गरीब, सभी एक ही पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति केवल पर्व नहीं, यह ऋतु परिवर्तन और जीवन में संतुलन का संदेश है।इस दिन खिचड़ी का सेवन हमारे ऋषि-मुनियों की वैज्ञानिक सोच को दर्शाता है। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि खिचड़ी कोई साधारण भोजन नहीं,यह आयुर्वेद का प्रमाणित आहार है। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि जैसे खिचड़ी में अनेक दाने मिलकरएक स्वाद बनाते हैं, वैसे ही समाज में अलग-अलग लोग मिलकर राष्ट्र की शक्ति बनते हैं। यही संदेश मकर संक्रांति हमें देती है। महिला आयोग सदस्य पुष्पा पांडे ने कहा कि खिचड़ी जैसा सरल और पौष्टिक भोजन माँ के हाथों से मिले स्नेह जैसा होता है।जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि आप सभी का आज मकर संक्रांति के पावन अवसर परइस खिचड़ी सहभोज में उपस्थित होना हमारे लिए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है।इस अवसर पर डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डा. विमल भारद्वाज, भाजपा नेता मीरा सिंह गंगवार, तेजेश्वरी सिंह, उद्यमी विजय गुप्ता, देवेन्द्र तिवारी, शानू गुप्ता, सचिन खंडेलवाल, मधुर अग्रवाल, रमेश मिश्रा भरतौल, डा. आरएन सक्सेना, संजय सक्सेना, आयुष सक्सेना, राशि पराशरी, प्रियांशु अग्रवाल, पवन अग्रवाल पीयूष गुप्ता, सुनील मिश्रा, उदय भान कटिहा,अमित सक्सेना बिंदु, अतुल मिश्रा, सुधांशु सक्सेना, संजय सक्सेना संजू, अंकुर सक्सेना, विक्रम सक्सेना, आलोक गुप्ता सिटि
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Jan 18, 2026 15:40:42
Kannauj, Uttar Pradesh:कन्नौज जिले में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज 18 जनवरी 2026 रविवार को विधानसभा-कन्नौज क्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का वाचन कार्य संपन्न कराया गया। जिसमें देर शाम तक बीएलओ सूचियों का मिलान करते दिखे और बूथों पर चहलकदमी नजर आयी। नगर पालिका परिषद कन्नौज अंतर्गत बूथ संख्या 291 एवं 292, के.के. इंटर कॉलेज कन्नौज व बूथ संख्या 301 मुस्लिम मोहमदिया इंटर कालेज सहित 311, 312, 313, 314, 315, 316, 317 एवं 318 मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों व बीएलओ ने मतदाता सूची को जनसामान्य एवं बूथ लेवल एजेंटों के समक्ष चेक किया। इस दौरान उपस्थित मतदाताओं को सूची में नाम, पता एवं अन्य विवरणों की शुद्धता जांचने हेतु जागरूक किया गया तथा आवश्यक सुधार व आपत्तियों के संबंध में नियमानुसार आवेदन करने की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से इस प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला। कन्नौज मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने बताया कि समस्त BLO को 50-50 प्रपत्र-6, 7 व 8 उपलब्ध कराये गए है। मतदेय स्थल पर पर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6, 7 व 8 उपलब्ध रहेंगे। मतदाता Toll Free No 1950 (STD Code 05694) / Land Line No 05694-236467 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।198- कन्नौज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या-279, 280, 281, 282, 283 व 284 भोलानाथ धर्मशाला में वर्ष 2017 एवं वर्ष 2022 में विधान सभा सामान्य निर्वाचन तथा वर्ष 2019 तथा वर्ष 2024 में लोक सभा सामान्य निर्वाचन सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए गए तथा कोई प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया। उप जिलाधिकारी, कन्नौज ने जॉच में पाया है कि मन्दिर प्रांगण एवं मतदान केन्द्र प्रांगण में आने जाने का अलग-अलग रास्ता बना हुआ है जिससे उक्त मतदान केन्द्र के सम्बन्ध में मतदाताओं को कोई समस्या नहीं है।उन्होंने बताया है कि 196- छिबरामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) के दौरान एक मतदाता के गणना प्रपत्र को अनुपस्थित व स्थानान्तरित व मृतक (ASD) सूची में डाल देने के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि ऐसे मतदाता जो कतिपय कारणों से ASD सूची में सम्मिलित हो गए हैं। मीडिया से बात करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने बताया कि SIR का कार्यक्रम पिछले विगत काफी दिनों से चल रहा है तो उसी के साथ जो बीएलओ बूथ स्तर पर है जिसका नाम मान लीजिए कट गया है या नहीं है या मैचिंग भी नहीं है तो जाकर अपना वह आवेदन दे और फिर से उसका नाम जोड़ा जाएगा। फ़ार्म 6 भरकर के दें उसके साथ जो जरुरी कागजात है 13 प्रकार के है उसी के साथ अपना पेपर लगाए तो उनका नाम जोड़ा जा रहा है। निर्वाचन आयोग की ओर से केवल तीन तिथि निर्धारित की गयी है। आज दूसरी तिथि 18 तारीख की है। फिर इसके बाद तीसरी तिथि अगली होगी।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 15:39:36
Muskara, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पंद्रह तारीख को सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अल्पसंख्यक जाति के युवक द्वारा लव जिहाद का मामला सामने आया था,लेकिन जिसके बाद पूरे जिले मिले में सुमेरपुर लव जिहाद का मामला सब जुबान पर है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि एक मामूली सा दिखने वाला इंसान जिसके पूर्वज मौदहा कस्बे के रहने वाले थे वह अचानक मौलाना खान व जिले का लकड़ी माफिया कैसे बना क्या जिले का प्रशासन उस समय सो रहा था जब दिन रात जिले में अवैध लकड़ी की कटान हो रही थी क्या जिला प्रशासन का सूचना तंत्र इतना कमजोर था कि मौलाना खान धड़ल्ले से अपने काले कारोबार का साम्राज्य बना रहा था और जिला प्रशासन के कानो तक सूचना नहीं पहुंची, जहां एक तरफ जब मौलाना खान के घर ,कारोबार की जांच हो रही है तो इस बात की भी जांच होनी चाहिए़ कि मौलाना को मौलाना खान लकड़ी माफिया बनाने में कौन कौन शामिल है ।यह सोचने वाली बात है कि पिछले एक दशक से सुमेरपुर निवासी मौलाना खान अपने कारोबार का साम्राज्य बना रहा था और जिला प्रशासन को खबर भी नहीं थी । आखिरकार जिम्मेदारी किसकी?????
83
comment0
Report
Advertisement
Back to top