Back
Sudhanshu Mishra
Hardoi241001blurImage

CM का पुतला जलाने वाले दो सपा नेता गिरफ्तार

Sudhanshu MishraSudhanshu MishraSep 16, 2024 05:19:23
Hardoi, Uttar Pradesh:

कोतवाली शहर पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाने वाले सपा नेता हरिनाम सिंह यादव व रामज्ञान गुप्ता को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कोतवाली शहर के गुरगुज्जा निवासी सपा नेता हरिनाम सिंह यादव एवं विभूतिनगर निवासी रामज्ञान गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर रविवार दोपहर कलेक्ट्रेट गेट पर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाया था। जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया गया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था।

0
Report
Hardoi241403blurImage

मुख्यमंत्री का पुतला जलाने में दो सपा नेता गिरफ्तार हुए

Sudhanshu MishraSudhanshu MishraSep 16, 2024 04:54:16
Sandi Rural Pansala, Uttar Pradesh:
रविवार दोपहर 1 बजे सपा नेताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री का पुतला कलेक्ट्रेट के सामने जलाने वाले दो सपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई रेलवे स्टेशन पर फैक्चर ट्रैक से गुजार दी गईं ट्रेनें

Sudhanshu MishraSudhanshu MishraSep 15, 2024 10:46:20
Hardoi, Uttar Pradesh:

शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार पर कुछ यात्रियों ने ट्रैक पर फ्रैक्चर देखा तो उन्होंने स्टेशन अधिकारियों इसकी जानकारी दी। ट्रैक पर फ्रैक्चर होने की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने पीछे से आ रही बरेली वाराणसी बरेली एक्सप्रेस को रोक दिया। कुछ देर बाद, रेल अधिकारियों द्वारा फैक्चर ट्रैक से ट्रेन को आगे लखनऊ की ओर रवाना कर दिया। वहीं गरीब रथ एक्सप्रेस को भी फैक्चर ट्रैक से गुजार दिया गया।

0
Report
Hardoi241001blurImage

अखिलेश यादव के बयान पर भाजपाइयों का आक्रोश, पुतला फूंकने में कई घायल

Sudhanshu MishraSudhanshu MishraSep 15, 2024 03:04:05
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 'मठाधीशों और माफियाओं' को लेकर दिए बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला फूंक दिया, इस दौरान कई कार्यकर्ता आग से झुलस गए।

0
Report
Hardoi241001blurImage

बावन चुंगी से नुमाइश चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान, व्यापारियों का विरोध

Sudhanshu MishraSudhanshu MishraSep 13, 2024 16:51:42
Hardoi, Uttar Pradesh:

शहर में बावन चुंगी से नुमाइश चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। सड़क के दोनों ओर नाले पर बने अवैध निर्माण को हटाने के दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध किया। जैसे ही अतिक्रमण दस्ते ने चबूतरे तोड़ने की कार्रवाई शुरू की, व्यापारियों ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने अभियान को जारी रखते हुए अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश की।

0
Report
Hardoi241001blurImage

मुख्य विकास अधिकारी ने CM डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

Sudhanshu MishraSudhanshu MishraSep 09, 2024 11:40:25
Hardoi, Uttar Pradesh:

विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। उन्होंने यूपीपीसीएल को कृषि संसाधन केंद्रों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, मंडी सचिव को मंडी शुल्क का संग्रह लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिए और कम संग्रह को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए।

0
Report
Hardoi241001blurImage

मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने लालपालपुर में भाजपा सदस्य अभियान में युवाओं को दी सदस्यता

Sudhanshu MishraSudhanshu MishraSep 08, 2024 04:15:55
Hardoi, Uttar Pradesh:

प्रदेश सरकार के मद्य निषेध और आबकारी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र लालपालपुर में भाजपा सदस्य अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर युवाओं को मिस्ड कॉल के माध्यम से भाजपा की सदस्यता दिलाई। उन्होंने प्रदेश सरकार के सुशासन और अनुशासन पर चर्चा करते हुए युवाओं से भाजपा से जुड़ने की अपील की और कहा कि गुंडा माफिया अब जेल जाएंगे।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई के रामपुर गांव में भेड़िए की दहशत, ग्रामीण लाठी डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे

Sudhanshu MishraSudhanshu MishraSep 07, 2024 04:08:44
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई जिले के सुरसा थाने के रामपुर गांव में भेड़िए की दहशत फैली हुई है। ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दिन-रात पहरेदारी कर रहे हैं। भेड़िया अब तक एक कुत्ते और एक पड़वे को मार चुका है और दो सगे भाइयों पर भी हमला किया है। ग्रामीणों ने भेड़ियों को खेतों की तरफ भगा दिया है और वन विभाग को सूचना दे दी है। अब ग्रामीण रात को जागकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई में जन शिकायतों के लिए नई व्यवस्था, गूगल शीट पर होगा शिकायतों का रिकॉर्ड

Sudhanshu MishraSudhanshu MishraSep 07, 2024 02:05:06
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने जन शिकायतों के निपटारे के लिए नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम ने मुख्य सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा को निर्देश दिए कि सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों के लिए एक गूगल शीट विकसित की जाए। इस शीट में प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों का ब्यौरा दर्ज किया जाएगा और प्रत्येक शिकायतकर्ता को तहसील दिवस की तरह पर्ची दी जाएगी।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोई की दीप्ति सोनी बनीं मिस यूपी

Sudhanshu MishraSudhanshu MishraSep 06, 2024 06:33:29
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई की निवासी दीप्ति सोनी ने शाहजहांपुर में आयोजित महोत्सव में मिस यूपी का खिताब जीता है। दीप्ति, जो पिछले तीन वर्षों से मॉडलिंग कर रही हैं, ने इस जीत को अपने जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।

0
Report