भाजपा जिलाध्यक्ष ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
शहर क्षेत्र के बूथ 150 पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन सहित कई पदाधिकारियों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए झाड़ू लगाई। भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष डाक्टर अनुज गुप्ता, प्रधान राजेश पाल, हरिदास सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ-सफाई की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
हरदोई पुलिस ने "ऑपरेशन स्माइल" के तहत 102 गुमशुदा और अपहृताओं को बरामद किया
हरदोई पुलिस ने "ऑपरेशन स्माइल" के अंतर्गत सितंबर माह में 102 गुमशुदा और अपहृताओं को सकुशल बरामद किया। जनपद के सभी थानों में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने सफलतापूर्वक बरामदगी की कार्रवाई की। बरामदगी के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हरदोई में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते 174 लोग हिरासत में
हरदोई में एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 174 लोगों को हिरासत में लिया गया। जिलेभर में 93 स्थानों पर 955 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। 21 लोगों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ दिया गया, जबकि बाकी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।
टहलते हुए आये दो युवक और बरामदे में खड़ी बाइक चुरा ले गए
प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण, बाहर की दवाइयों को देखकर भड़के
जिले के नव नियुक्त प्रभारी मंत्री असीम अरुण मंगलवार को अचानक मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्हें कई अनियमिताएं मिलीं। इमरजेंसी में बेहद गंदगी मिली। पीकू वार्ड में भर्ती 12 बच्चों में ग्यारह बच्चों के पर्चे में एक जैसी दवा लिखी मिली जो बाहर से मंगवाई गयी थी और अल्ट्रासाउंड भी बाहर से करवाये गए थे। प्रभारी मंत्री ने डीएम एमपी सिंह को तीन घण्टे के अंदर जांच करने और उसकी रिपोर्ट उन्हें भेजने के निर्देश दिए।
हरदोई में तेज बारिश और हवाओं से किसानों की केले की फसल बर्बाद, लाखों का नुकसान
हरदोई के सधई बेहटा क्षेत्र में हाल ही में हुई तेज बारिश और हवाओं से किसानों की केले की फसल को भारी नुकसान हुआ है। गांव के किसान गुड्डू सिंह की 40 बीघे में लगी केले की खेती में 80 प्रतिशत पेड़ गिर गए हैं जिससे फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई और किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है।
CM का पुतला जलाने वाले दो सपा नेता गिरफ्तार
कोतवाली शहर पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाने वाले सपा नेता हरिनाम सिंह यादव व रामज्ञान गुप्ता को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कोतवाली शहर के गुरगुज्जा निवासी सपा नेता हरिनाम सिंह यादव एवं विभूतिनगर निवासी रामज्ञान गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर रविवार दोपहर कलेक्ट्रेट गेट पर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाया था। जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया गया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था।
मुख्यमंत्री का पुतला जलाने में दो सपा नेता गिरफ्तार हुए
हरदोई रेलवे स्टेशन पर फैक्चर ट्रैक से गुजार दी गईं ट्रेनें
शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार पर कुछ यात्रियों ने ट्रैक पर फ्रैक्चर देखा तो उन्होंने स्टेशन अधिकारियों इसकी जानकारी दी। ट्रैक पर फ्रैक्चर होने की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने पीछे से आ रही बरेली वाराणसी बरेली एक्सप्रेस को रोक दिया। कुछ देर बाद, रेल अधिकारियों द्वारा फैक्चर ट्रैक से ट्रेन को आगे लखनऊ की ओर रवाना कर दिया। वहीं गरीब रथ एक्सप्रेस को भी फैक्चर ट्रैक से गुजार दिया गया।
अखिलेश यादव के बयान पर भाजपाइयों का आक्रोश, पुतला फूंकने में कई घायल
हरदोई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 'मठाधीशों और माफियाओं' को लेकर दिए बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला फूंक दिया, इस दौरान कई कार्यकर्ता आग से झुलस गए।
बावन चुंगी से नुमाइश चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान, व्यापारियों का विरोध
शहर में बावन चुंगी से नुमाइश चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। सड़क के दोनों ओर नाले पर बने अवैध निर्माण को हटाने के दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध किया। जैसे ही अतिक्रमण दस्ते ने चबूतरे तोड़ने की कार्रवाई शुरू की, व्यापारियों ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने अभियान को जारी रखते हुए अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश की।
मुख्य विकास अधिकारी ने CM डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। उन्होंने यूपीपीसीएल को कृषि संसाधन केंद्रों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, मंडी सचिव को मंडी शुल्क का संग्रह लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिए और कम संग्रह को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए।
मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने लालपालपुर में भाजपा सदस्य अभियान में युवाओं को दी सदस्यता
प्रदेश सरकार के मद्य निषेध और आबकारी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र लालपालपुर में भाजपा सदस्य अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर युवाओं को मिस्ड कॉल के माध्यम से भाजपा की सदस्यता दिलाई। उन्होंने प्रदेश सरकार के सुशासन और अनुशासन पर चर्चा करते हुए युवाओं से भाजपा से जुड़ने की अपील की और कहा कि गुंडा माफिया अब जेल जाएंगे।
हरदोई के रामपुर गांव में भेड़िए की दहशत, ग्रामीण लाठी डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे
हरदोई जिले के सुरसा थाने के रामपुर गांव में भेड़िए की दहशत फैली हुई है। ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दिन-रात पहरेदारी कर रहे हैं। भेड़िया अब तक एक कुत्ते और एक पड़वे को मार चुका है और दो सगे भाइयों पर भी हमला किया है। ग्रामीणों ने भेड़ियों को खेतों की तरफ भगा दिया है और वन विभाग को सूचना दे दी है। अब ग्रामीण रात को जागकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
हरदोई में जन शिकायतों के लिए नई व्यवस्था, गूगल शीट पर होगा शिकायतों का रिकॉर्ड
हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने जन शिकायतों के निपटारे के लिए नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम ने मुख्य सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा को निर्देश दिए कि सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों के लिए एक गूगल शीट विकसित की जाए। इस शीट में प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों का ब्यौरा दर्ज किया जाएगा और प्रत्येक शिकायतकर्ता को तहसील दिवस की तरह पर्ची दी जाएगी।
हरदोई की दीप्ति सोनी बनीं मिस यूपी
हरदोई की निवासी दीप्ति सोनी ने शाहजहांपुर में आयोजित महोत्सव में मिस यूपी का खिताब जीता है। दीप्ति, जो पिछले तीन वर्षों से मॉडलिंग कर रही हैं, ने इस जीत को अपने जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।