SP नीरज कुमार जादौन ने न्यायालय सुरक्षा और पुलिस लाइन में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर उन्हें अभियोजन ऑफिस और विभिन्न थानों में तैनात किया है। कांस्टेबल अंकित मलिक, रावेंद्र कुमार, और हेमंत कुमार को अभियोजन ऑफिस भेजा गया है। संडीला कोतवाली के कांस्टेबल संदीप कुमार, अतरौली थाने के नितिन कुमार, और यूपी-112 में तैनात कांस्टेबल आकाश पवार व अविनाश कुमार को भी अभियोजन ऑफिस में नई तैनाती दी गई है।