
Hardoi- सी.एस.एन पीजी कॉलेज में पुलिस ने छात्र व छात्राओं को साइबर फ़्रॉड के विषय मे जागरूक किया
रेलवे गंज -आधी रात में बैंक में अचानक बजने लगा अलार्म
कोतवाली शहर के रेलवे गंज क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्रांच का अलार्म तकनीकी खराबी की वजह से अचानक रात में बजने से हड़कंप मच गया।आस पास रह रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गयी।पुलिस ने बैंक मैनेजर को इसकी जानकारी दी जिसके बाद कुछ ही देर में बैंक के कर्मचारी भी वहां पहुंचे। बैंककर्मियों ने बैंक खोलकर जांच शुरू की तो पता चला कि बैंक के इमरजेंसी अलार्म में तकनीकी खराबी आ गयी थी। जिसकी वजह से वो अचानक बजने लगा।
SP ने कई पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण, अभियोजन ऑफिस व थानों में नई तैनाती
SP नीरज कुमार जादौन ने न्यायालय सुरक्षा और पुलिस लाइन में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर उन्हें अभियोजन ऑफिस और विभिन्न थानों में तैनात किया है। कांस्टेबल अंकित मलिक, रावेंद्र कुमार, और हेमंत कुमार को अभियोजन ऑफिस भेजा गया है। संडीला कोतवाली के कांस्टेबल संदीप कुमार, अतरौली थाने के नितिन कुमार, और यूपी-112 में तैनात कांस्टेबल आकाश पवार व अविनाश कुमार को भी अभियोजन ऑफिस में नई तैनाती दी गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
शहर क्षेत्र के बूथ 150 पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन सहित कई पदाधिकारियों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए झाड़ू लगाई। भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष डाक्टर अनुज गुप्ता, प्रधान राजेश पाल, हरिदास सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ-सफाई की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
हरदोई पुलिस ने "ऑपरेशन स्माइल" के तहत 102 गुमशुदा और अपहृताओं को बरामद किया
हरदोई पुलिस ने "ऑपरेशन स्माइल" के अंतर्गत सितंबर माह में 102 गुमशुदा और अपहृताओं को सकुशल बरामद किया। जनपद के सभी थानों में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने सफलतापूर्वक बरामदगी की कार्रवाई की। बरामदगी के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।