Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई में सत्य साईं आश्रम में 15 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप

Sept 15, 2024 02:32:12
Hardoi, Uttar Pradesh

हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र के लोन्हरा गांव स्थित सत्य साईं दाता आश्रम में शनिवार को एक विशालकाय अजगर निकल आया। लगभग 15 फीट लंबा यह अजगर देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग तुरंत जुट गए और अजगर की तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित स्थान पर ले जाएगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDevendra Singh
Dec 27, 2025 12:31:23
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर - CM भजनलाल शर्मा के गुरु और लुधावई बड़े हनुमान मंदिर के महंत सन्त 1008 रामदास महाराज का आज देवलोक गमन हो गया... सीएम भजनलाल शर्मा ने लुधावई पहुंचकर महाराज की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए.... सीएम भजनलाल शर्मा रामदास महाराज की अंतिम यात्रा में शामिल हुए .... सीएम भजनलाल शर्मा का हैलीकाप्टर एमएसजे कालेज में स्थित हैलीपेड पर लैड़ हुआ.... इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से लुधावई पहुंचे.... जिला प्रशासन के अफसर मौके पर मौजूद रहे... सीएम भजनलाल शर्मा ने सन्त रामदास के अंतिम दर्शन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर श्रदांजलि दी.... इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर रवाना हो गए... ,सीएम ने पार्थिव देह की परिक्रमा भी लगाई....
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 27, 2025 12:31:07
Jammu, :महाराज मलिक पीएसए केस में 29 जनवरी को जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट में होगी अगली सुनवाई. आज जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट जम्मू में इस केस में सुनवाई हुई जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 29 जनवरी को रखी. इस दौरान बोलते हुए महाराज मलिक की लीगल टीम की सदस्य एडवोकेट वकील अप्पू सिंह ने कहा कि आज महाराज मलिक की लीगल टीम ने प्रार्थना की थी कि उनके केस को जल्दी सुना जाए मगर कोर्ट ने यह नहीं माना और दोपहर के बाद इस केस में सुनवाई हुई. अप्पू सिंह ने बताया कि कोर्ट ने महाराज मलिक की लीगल टीम से पूछा कि क्या उनकी तरफ से सब कुछ संमिट कर दिया गया है जिसके बाद लीगल टीम ने बताया कि सब कुछ संमीट कर दिया है जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को रख दी. वही इस दौरान कोर्ट में महाराज मलिक के कई समर्थक भी मौजूद रहे जिनको यह उम्मीद थी कि महाराज मलिक से आज पीएसए हट जाएगा मगर जब कोर्ट ने अगली सुनवाई 29 को रखी तो उन्हें निराशा हाथ लगी.
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Dec 27, 2025 12:30:57
Chikri Ban, :पुंछ जिले के मंडी तहसील के गांव अड़ाई में आग लगने की घटना में दो मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। लाखों का हुआ नुकसान पुंछ जिले के मंडी तहसील के गांव अड़ाई में आग लगने की घटना में दो मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग की इस घटना में गुलाम दीन तंत्री और अब्दुल कय्यूम के मकान आग की चपेट में आ गए। मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। घटना के समय स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। वही सूचना मिलते ही प्रशासन टीम मौके पर पहुंची पर इस हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है, हालांकि पीड़ित परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है。
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Dec 27, 2025 12:30:47
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:अँकर - सांगलीच्या राजकारणात आता माजी मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटील यांचे पणतू आणि माजी केंद्रीय राज्यमंत्री यांच्या सुपुत्र व खासदार विशाल पाटलांचे पुतणे हर्षवर्धन पाटलांची एंट्री झाली आहे. हर्षवर्धन पाटील हे आता सांगली महापालिका निवडणूक लढवणार आहेत. हर्षवर्धन पाटील हे प्रतीक पाटील यांचे मोठे चिरंजीव आहेत. पुणे एमआयटी मधून शिक्षण घेत थेट इंग्लंड मधून एमएस शिक्षण पूर्ण करून हर्षवर्धन पाटील आता थेट सांगलीच्या राजकीय आखाड्यात उतरले आहेत. राजकारणाचे बाळकडू हे घरातच असल्याने हर्षवर्धन पाटील गेल्या वर्षभरापासून वेगवेगळ्या समाजकार्यात सक्रिय आहेत. आणि साखर कारखाना परिसर असणारया प्रभाग क्रमांक 11 मधून हर्षवर्धन पाटलांनी आपले दावेदारी केली आहे. गेल्या चार ते पाच महिन्यांपासून हर्षवर्धन पाटील यांनी प्रभाग 11 मधला संजय नगरसह आसपासचा परिसर पिंजून काढला आहे. विशेष म्हणजे वसंतदादा घराण्यातील मदन पाटलांच्या नंतर महापालिकेची निवडणूक लढवणारे हर्षवर्धन पाटील हर्षवर्धन पाटील हे दुसरे व्यक्ती असतील जे थेट महापालिकेच्या निवडणुकीच्या रिंगणात उतरले आहेत. वास्तविक वसंतदादा घराण्यामध्ये आमदारकी, खासदारकी निवडणुका लढवण्याचा आजपर्यंतचा इतिहास राहिला आहे. मात्र थेट महापालिका निवडणुकीने हर्षवर्धन पाटलांच्या रूपाने वसंतदादा घराणं जनतेला सामोरं जाणार आहेत. प्रभाग 11 मध्ये एकेकाळी विशाल पाटलांचे कट्टर कार्यकर्ते आणि समर्थक असणारे मनोज सरगर यांनी भाजपाची वाट धरली आहे, यामुळे प्रभागात काँग्रेस थोडीशी बॅकपुट वर गेलीआहे, त्यामुळे मनोज सरगरांच्या विरोधात विशाल पाटलांनी पुतण्या हर्षवर्धन पाटलांना मैदानात उतरवण्याचं रणनीती आखल्याची चर्चा आहे. त्यामुळे प्रभाग 11 मध्ये काँग्रेसकडून हर्षवर्धन पाटलांना उमेदवारी मिळाल्यास निवडणूक रंगतदार व अत्यंत अटीतटीची लढत होण्याची शक्यता नाकारता येत नाही.
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 12:30:21
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 27, 2025 12:30:17
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:ANC: एकमेकांवर टोकाची टीका करणारे माजी केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे आणि आमदार अब्दुल सत्तार हे दोघे एका कार्यक्रमानिमित्त एकत्र बसून गप्पा मारत असेल्याचा व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल झालाय. नगरपालिका निवडणुकीत सिल्लोडमध्ये मोठं यश सत्तारानी मिळवले. तर भोकरदन नगर पालिकेत दानवे यांचा पराभव झाला. त्यावरून अब्दुल सत्तार यांनी रावसाहेब दानवे यांच्यावर बोचरी टीका केली. त्याला दानवे यांनीही उत्तर दिले. अब्दुल सत्तार यांनी रावसाहेब दानवे यांच्यावर जे गावातली नगरपालिका निवडून आणू शकत नाही, ते राज्याचे अन् देशाचे नेते कसे होऊ शकतात? असा टोला लगावत डिवचले होते. त्याला रावसाहेब दानवे यांनी सिल्लोडमधील नगरपालिकेतील विजय हा अब्दुल सत्तार यांचा नाही तर तेथील सामाजिक समीकरणांचा असल्याचे प्रत्युत्तर दिले होते. एकमेकांवर आरोप आणि टीका करणारे अब्दुल सत्तार आणि रावसाहेब दानवे हे दोन्ही नेते आज करमाड येथे एका कार्यकर्त्याच्या मुलाच्या साखरपुड्यासाठी एकत्र आले होते. एकमेकांच्या शेजारी बसत या दोघांमध्ये गप्पा-गोष्टी आणि हास्यविनোদही झाला. चॅनल आणि माध्यमांसमोर येऊन रोज एकमेकांची पिसं काढणारे सत्तार-दानवे यांच्यात पुन्हा दिलजमाई झाली की काय? अशी चर्चा या निमित्ताने सुरू होती.
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 12:29:52
Shamli, Uttar Pradesh:आगामी नववर्ष–2026 को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से मनाए जाने के उद्देश्य से जनपद शामली में व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह ने जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए नववर्ष के अवसर पर जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रमुख चौराहों, बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की सघन चेकिंग, पैदल गश्त तथा रात्रि गश्त बढ़ाई गई है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हुड़दंग या कानून उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 27, 2025 12:22:40
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत बागपत के बड़ौत स्थित चौधरी चरण सिंह इंस्टिट्यूट पहुंचे राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ।जहां उन्होंने स्कूल प्रबंधक के साथ दिव्यांग को ट्राई साइकिल देकर सम्मानित किया।जिसके बाद मंत्री ने एसआईआर के बाद वोटर घटने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी।मंत्री ने कहा कि बिहार में एसआईआर की वजह से वोटिंग प्रतिशत बढ़ा और जनता ने इसका सीधा फायदा देखा।वास्तविक वोटर बढ़े और डुप्लीकेट वोटरों पर रोक लगी, जिसका नतीजा ये रहा कि बिहारमें एक बार फिर मजबूत एनडीए सरकार बनी।मंत्री ने दावा किया कि 2027 में उत्तर प्रदेश में भी बिहार की तरह बीजेपी की सरकार दोबारा बनेगी।उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भी मंत्री ने कड़ा रुख दिखाया।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद होने चाहिए और वहां के लोगों को हिंदुस्तान से सीख लेनी चाहिए कि कैसे सभी धर्मों के लोग एक साथ शांति से रहते हैं।मंत्री ने साफ कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही मंत्री ने यूपी और केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने की दिशा में ऐतिहासिक काम किया है। प्रदेश में 11.50 लाख दिव्यांगजनों को सालाना 12 हजार रुपये की पेंशन दी जा रही है, जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है।सरकार गरीब परिवारों की शादी और रोजगार के लिए दुकानदार खोलने तक में अनुदान दे रही है।अब तक 232 करोड़ रुपये की राशि से गरीब बच्चों की शादियां कराई जा चुकी हैं।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 27, 2025 12:22:24
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर महिला थाने में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे अगवा कर मध्य प्रदेश ले जाया गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ साल पहले उसने घर से भागकर एक युवक से शादी कर ली थी। शादी के बाद युवक उसे अलग-अलग जगहों पर किराए के कमरों में रखता था। आखिरी बार युवक ने धौलपुर में एक कमरे किराए पर लेकर उसे वहां छोड़ दिया और खुद ट्रक चलाने चला गया। इसी दौरान पीड़िता बाजार गई तो वहां से कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया और अपने साथ मध्य प्रदेश ले गए। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने 15 दिनों तक बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह 25 दिसंबर को आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने पति के पास पहुंची। इसके बाद पीड़िता ने निहालगंज थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी。 निहालगंज पुलिस की मदद से पीड़िता ने महिला थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया। घटना का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा लिया है और अब मामले की गहनता से जांच की जा रही है
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 27, 2025 12:21:57
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र में एक सूने मकान और ब्यूटी पार्लर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है पीड़िता मुताबिक चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए मूल्य के सोने, चांदी और हीरे के आभूषण चुरा लिए घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दो चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं मकान मालिक श्वेता तिवारी ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है वह अपने बच्चों के साथ सैंपऊ रोड स्थित कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करती हैं श्वेता तिवारी क्रिसमस के अवसर पर 23 दिसंबर को अपने भाई के घर झांसी गई हुई थीं उसने बताया कि 24 दिसंबर को उनके ब्यूटी पार्लर के स्टाफ ने काम किया था, जिसके बाद 25 दिसंबर को पूरे स्टाफ को छुट्टी दे दी गई थी इसी दौरान 25 और 26 दिसंबर की दरमियानी रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया चोरों ने घर के ताले तोड़कर ऊपर के कमरे की अलमारी में रखे नकद रुपए और लगभग 40 लाख रुपए के गहने चुरा लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top