Back
सवायजपुर आईटीआई के नए प्रधानाचार्य ने संभाला कार्यभार कहालं बिजली विभाग में पांच साल बाद भी नहीं ठीक किये ढीले तार
Sawaizpur, Uttar Pradesh
हरदोई के सवायजपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जो रम्पुरा गांव में स्थित है में उन्नाव से आए नवागत प्रधानाचार्य दयाशंकर ने शुक्रवार को नेकार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं से परिचय प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि संस्थान की शैक्षिक गुणवत्ता और आधारभूत संरचना को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों को उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप ढालने और प्लेसमेंट में सुधार लाने की भी बात कही। नवागत प्रधानाचार्य ने कहा संस्थान परिसर में बिजली के तार काफी नीचे लटक रहे हैं यह समस्या पांच साल से बिजली केतार परिसर में झूल रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान विभाग नेनहीं किया।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
WMWaqar Manzoor
FollowJul 19, 2025 07:31:31Ganderbal, :
Searches are being carried out by Jammu and Kashmir Police's counter-intelligence wing at multiple locations in the Valley in connection with a terror case, officials said.
The searches by Counter Intelligence Kashmir (CIK) are underway at 10 locations across four districts of the Kashmir Valley, the officials said.
Searches are being conducted to locate terrorist sleeper cells and recruitment modules.
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 19, 2025 07:31:05Nagaur, Rajasthan:
मेडता, नागौर
नागौर जिले के मेडता के कुरडाया गांव मे हुए 14 दिन पहले ब्लाइंड मर्डर व लुट के मामले मे नागौर एसपी नारायण टोगस के नेतृत्व मे पुलिस ने किया मामले का खुलासा, नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार.
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 19, 2025 07:30:57Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले मंडावरी में स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में मंडी सचिव संतोष मीणा के नेतृत्व में राज्य सरकार के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजीलाल गांधी सहित अन्य व्यापारियों ओर पल्लेदारों ने मिलकर 500 पौधों का किया पौधारोपण, सचिव संतोष मीणा ने कहा हमारा 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य जिसे जल्द पूरा करेंगे
LAXMI AVATAR
9414821893
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 19, 2025 07:30:44Nagaur, Rajasthan:
कुचेरा, नागौर
नागौर जिले के कुचेरा कस्बे के विद्युत विभाग कार्यालय मे बारिश के बाद घुसा पानी,पिछले कई घंटो से बारिश का दौर है जारी
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: आग का गोला बनी हाइवे पर दौड़ती बाइक।
बाइक सवार युवक ने बाइक से कूदकर बमुश्किल बचाई जान।
थोड़ी ही देर में धू-धूकर ख़ाक हो गई टीवीएस की अपाचे बाइक।
फिलिंग स्टेशन से पेट्रोल भरवाकर चला था बाइक सवार।
औरंगाबाद में गढ़-मुक्तेश्वर स्टेट हाइवे पर नवीन मंडी के पास हुआ हादसा।
5
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग बुलंदशहर*
प्राइवेट एंबुलेंस पर कार्य करने वाले दो युवकों में आपस में हुई जमकर मारपीट चले लात घूंसे
दोनों युवकों ने पी रखी थी शराब, शराब पीने के बाद किसी बात पर हुई दोनों में नोक झोंक और फिर हुई जमकर मारपीट दोनों यवकों को छुड़ाने का लोगों ने काफी किया प्रयास
वहीं किसी युवक ने बना डाली दोनों की मारपीट की वीडियो और सोशल मीडिया पर कर दी वायरल
बुलंदशहर के जिला अस्पताल स्थित परिसर का है मामला।
6
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
*खुर्जा* यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने परम डेयरी लि. के भू विवाद का किया निस्तारण, बोले..1996 में स्थापना के वक्त यहां नहीं था ग्रीन बैल्ट क्षेत्र, पूर्व में 3 बार प्राधिकरण कर चुका नक्शा पास, परम डेयरी यहीं रहेगी, BKDA अपने मास्टर प्लान में करें संशोधन, मुख्य सचिव ने
मां के नाम किया पौधारोपण, व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, परम डेयरी चेयरमैन डॉ.राजीव अग्रवाल, रिंकू मित्तल, कर्नल सुभाष देशवाल,डीएम,एसएसपी आदि ने किया स्वागत
4
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: ड्रोन से शूट करके सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया ज़िला जेल का वीडियो।
जेल जैसे संवेदनशील स्थान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई।
सिकंदराबाद पुलिस ने आरोपी का ड्रोन ज़ब्त करके आरोपी पर की शांतिभंग की कार्रवाई।
बुलंदशहर का निवासी है आरोपी युवक, शौकिया तौर पर शूट किया गया था वीडियो।
खुर्जा माय सिटी-माइ प्राइड नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था वीडियो।
8
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 19, 2025 07:07:38Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
DD नगर चक्काजाम
घरों में सीवर का पानी भरने से नाराज लोगो का प्रदर्शन
01 घण्टे से ज्यादा देर तक चला प्रदर्शन
पुलिस ने ग्वालियर शहर की ओर आने वाली सड़क खुलवाई
भिंड की ओर जाने वाली सड़क पर अभी भी लगा है जाम
खोली गई सड़क पर दोनों ओर की आवाजाही कराई गई शुरू
दूसरी ओर निगम के अधिकारी स्थानीय लोगों को समझाने में जुटे
2
Share
Report
MCManish Chaudary
FollowJul 19, 2025 07:07:23Pithoragarh, Uttarakhand:
पिथौरागढ़ नगर निगम को मिला स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 मैं प्रदेश की 11 नगर नगमो मैं दूसरा स्थान
भारत सरकार के 'स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नगर निगम,पिथौरागढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर 177वीं रैंक प्राप्त की है यह पिछले वर्ष (2166) की तुलना में बहुत बड़ी उपलब्धि है। राज्य स्तर पर प्रदेश के 11 निगमों में द्वितीय स्थान और स्वच्छ नगरों में 5वां स्थान प्राप्त किया है।
यह सफलता पिथौरागढ़ नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल नें कहा ये हमारे स्वच्छता कर्मियों व नगर वासियो की वज़ह से हो पाया हैं, हम सबको पिथौरागढ़ को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए और अगले वर्ष राज्य मैं प्रथम श्रेणी मैं व देश मैं अंडर 50 श्रेणी मैं आके दिखाना हैं ताकि हम एक स्वछता का मॉडल सभी नगर निगमो के लिए बन सके
बाइट मेयर कल्पना देवलाल
1
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 19, 2025 07:07:18Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत के दोघट क्षेत्र में बीती रात कावड़ लेने जा रहे कावड़ियों की कैंटर हाइट गेज की रस्सी से टकराने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गई।कैंटर पर सवार 3 कांवड़िए रस्सी में फंसने के कारण घायल हो गए ।जिन्हें मौके पर फर्स्ट एड देकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में भेजा गया ।जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई।मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कावड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया ।घटना की सेंसटिविटी को देखते हुए सीओ बड़ौत भी मौके कर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया ।
दरअसल खानपुर जप्ती लोनी गाजियाबाद से हरिद्वार डाक कावड़ लेने जा रहा कैंटर गाड़ी में 35 लोगों हरिद्वार के लिए चले थे। जैसे कैंटर गाड़ी पुसार तिराहे पर पहुंची तो प्रशासन द्वारा लगाई गई हाईट गेज की रस्सी में फंसकर गाड़ी पर गाड़ी पर बैठे कई कावड़िया सड़क पर गिर गए। जिसके कारण सड़क किनारे खड़ा गटर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची दोघट पुलिस ने घायलों को निजी चिकित्सक से उपचार कराया,लेकिन घायल कावड़िया अमन पुत्र महेश की हालत गम्भीर बनी है। जिससे लेकर कावड़ियों ने हंगामा किया तो पुलिस ने अमन को बड़ौत अस्पताल भेज दिया। जबकि शनि व पारस का मौके पर ही उपचार करा दिया गया। कावड़ियों ने आरोप लगाय कि पुलिस प्रशासन ने रास्ते मे गाटर लगा रखे है। जिसमें फंसने से कावड़िया गिरे है। सूचना मिलने पर सीओ बड़ौत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया।
बाइट कावड़िया
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 19, 2025 07:07:10Saharanpur, Uttar Pradesh:
slug ...1907ZUP_AMR_AAR_R
Date...19.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor...सहारनपुर के रानी बाजार में स्थित हरनाथ पुरा चौक के पास एक खाली प्लॉट में रखे टेंट के सामान में आग लग गई। शनिवार सुबह करीब 5 बजे हुई इस घटना में टेंट का सामान, कपड़े और बांस-बल्लियां जलकर राख हो गईं। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें और धुआं देखते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। समय पर अग्निशमन विभाग के पहुंचने से आग को आसपास की रिहायशी बस्तियों में फैलने से रोका जा सका। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहीं। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 19, 2025 07:07:02Jalore, Rajasthan:
जालौर
एंकर__जालौर में कथावाचक अभयदास महाराज द्वारा जुलूस के साथ बायोसा माता मंदिर दर्शन करने जाने को लेकर कल अभय दास महाराज और उनके समर्थको और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव और विवाद का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस प्रशासन और समर्थकों के बीच झड़प हो गई और अभय दास महाराज भागते हुए एक मकान की छत पर जाकर बैठ गए और वहां से आमरण अनशन का ऐलान किया गया था। वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। लेकिन कल रात से ही अभय दास महाराज मकान की छत पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं उन्होंने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से जालौर जिला कलेक्टर एसपी और डीवाईएसपी को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है साथ ही समर्थकों के साथ बायोसा माता मंदिर के दर्शन की मांग को लेकर अड़े हुए हैं
बता दें कि अभय दास महाराज द्वारा 11 जुलाई से जालौर शहर में भगत सिंह क्रीडा स्थल में कथा का वाचन किया जा रहा था इस दौरान दो-तीन दिन पूर्व उन्होंने एक बायोसा मंदिर के पास बनी मजार को लेकर कथित विवादित बयान दिया था इसमें उनके वीडियो पर विशेष समुदाय के दो युवकों द्वारा कमेंट किया गया था। जिसमें महाराज की शिकायत के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया था। लेकिन कथा के दौरान अभ्यास महाराज की ओर से दिए गए कथित विवादित बयानों को लेकर सांप्रदायिक तनाव नहीं हो इसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से उन्हें जुलूस के रूप में मंदिर दर्शन जाने से रोका गया था, लेकिन उन्होंने पुलिस को चकमा देकर भागते हुए समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचने का प्रयास किया लेकिन स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने का प्रयास किया गया लेकिन वहां मौजूद समर्थक और भारी भीड़ उग्र हो गई थी इसके पश्चात पुलिस गाड़ी पर भी पत्थर फेंकने और सड़क जामकर प्रदर्शन की घटना भी सामने आई थी।
पुलिस प्रशासन की ओर से अभयदास महाराज को समर्थ को और जुलूस के रूप में दर्शन के लिए जाने से रोकने की वजह यह है कि उन्होंने कथा के दौरान मंदिर के पास बनी मजार को लेकर कथित विवादित बयान दिए गए थे जिसमें अतिक्रमण हटाने और अवैध मजार उन्हें जैसे बयान दिए गए थे इसको देखते हुए सांप्रदायिक माहौल नहीं बिगड़े इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें बड़ी संख्या में लोगों के साथ जाने से रोक दिया और पुलिस ने कहा कि जुलूस के रूप में जाने के लिए महाराज की ओर से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। हालांकि कुछ महिलाएं दर्शन के लिए पहुंची तो उनको बारी-बारी दर्शन भी करवाए गए लेकिन महाराज जुलूस के रूप में बड़ी संख्या में भीड़ के साथ वहां पहुंचना चाह रहे थे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए उन्हें रोका था।
लेकिन मामले में अभय दास महाराज कल रात से ही शहर के कालका कॉलोनी स्थित जोग सिंह गुर्जर के मकान की छत पर मौजूद है वहां नीचे तेज बारिश में भी समर्थक भी खड़े हैं अभ्यास महाराज ने वीडियो जारी कर कलेक्टर एसपी और डिवाइसपी को सस्पेंड करने की मांग मुख्यमंत्री से की है उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें उनके समर्थकों के साथ दर्शन करने नहीं दिया जाएगा तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से माहौल तनावपूर्ण नहीं बने और किसी भी प्रकार से शांति और कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसको लेकर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं मौके पर पुलिस बल तैनात है।
बाइट__01 अभय दास महाराज का लाइव वीडियो बयान
बाइट__ ज्ञानचंद यादव पुलिस अधीक्षक
visual 123456आज के मौके के विजुअल और12345789 कल के घटनाक्रम के फाइल वीडियो
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 19, 2025 07:06:50Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
रा उ मा वि जाजीवाल गेहलोता बना पानी का समुन्द्र, पूरे स्कूल परिसर में पानी ही पानी आ रहा नजर, ऐसे ही हाल भोपालगढ़ क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में भी बने हुए हैं, भोपालगढ़ क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण जल मग्न नजर आ रहा पूरा क्षेत्र, ज्यादा मूसलाधार बारिश होने के कारण विद्यार्थी भी स्कूल नहीं आ रहे,एसीबीईओ अलपुराम टाक व आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने सभी संस्था प्रधानों को भी दिए निर्देश, बारिश के मौसम में बच्चों को सुरक्षित रखने के निर्देश
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 19, 2025 07:06:30Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
लालसोट में दिन भर चला बरसात का दौरा,तेज बरसात से सड़के बनी दरिया,आवागमन के लिए लोग रहे परेशान
दौसा जिले के लालसोट उपखंड मुख्यालय पर दिनभर रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर बना रहा। तेज बरसात के कारण सड़के दरिया बन गई जिसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा । वहीं दूसरी तरफ लगातार बरसात का दौर रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। खुमार पाडा बाजार ,बोली का बाजार ,गंगौरी बाजार, लाल क्लब, खटवा रोड ,नवजीवन रोड पर सड़क पर पानी का भराव बना रहा। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
LAXMI AVATAR
9414821803
0
Share
Report