Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241406

हरदोई में PCS प्री परीक्षा की पहली पारी सम्पन्न

Dec 22, 2024 09:35:15
Chandeli, Uttar Pradesh

हरदोई ,PCS प्री परीक्षा की पहली पारी सम्पन्न हो गई .पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहली पारी की परीक्षा  13 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई ,ढाई बजे से शुरु होगी दूसरी पाली की परीक्षा,हरदोई में 5 हज़ार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGManoj Goswami
Oct 18, 2025 14:34:32
Datia, Madhya Pradesh:मनोज गोस्वामी दतिया गोविंदा की हत्या, पांच साल बाद पुलिस को मिला हत्यारा , पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में की गई हत्या दतिया के थाना बड़ौनी क्षेत्र के ग्राम घूंघसी में रहने 20 वर्षीय गोविंद रावत को उसके ही भतीजे हनुमंत रावत ने मारकर गटर में उसकी लाश फेंक दी। यह घटना 5 वर्ष पूर्व की है। 5 साल से ना तो घर पर चाचा गोविंद पहुंचा और ना ही उसका भतीजा हनुमंत रावत पहुंचा । हनुमंत रावत को शक था की गोविंदा की नजर उसकी पत्नी पर है इसी शक के चलते उसने मौत के घाट उतार दिया था और पत्नी को लेकर इंदौर नौकरी करने लगा था। उक्त घटना की सूचना थाना बड़ौनी पुलिस को गोविंदा की मां श्रीमती कमला रावत ने दी थी। लगातार पुलिस द्वारा की गई जांच उपरांत पुलिस को साक्षय मिले हनुमंत रावत इंदौर में रहता है पुलिस ने हनुमंत को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो पुलिस के सामने हनुमंत टूट गया और उसने बताया कि अपने चाचा गोविंदा की हत्या उसने की है और उनके शव को गटर में छिपा दिया था। उक्त मामले में गोविंदा की मां लगातार पुलिस के संपर्क में थी कई बार शिकायत अधिकारियों को गोविंद के न मिलने की कर चुकी थी उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कार्यवाही की है। बाइट-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Oct 18, 2025 14:33:52
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग कालरी कर्मचारी से पीएफ की राशि निकलवाने के नाम पर करीब 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी दंपति को बिजुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, फरियादी राजकुमार महरा पिता स्व. बिरझू महरा उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम मौहरी ने 01 अक्टूबर 2025 को थाना बिजुरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके नाति योगेश चन्द्रा और उसकी पत्नी हेमा चन्द्रा ने मनोज गुप्ता के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए पीएफ फंड निकलवाने का झांसा देकर 9.44 लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें साइबर सेल की भी सहायता ली गई। प्रारंभिक जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी किए गए आरोपी योगेश चंद्रा, पिता स्व. आनंदराम चंद्रा, उम्र 39 वर्ष, हेमा चंद्रा, पति योगेश चंद्रा, उम्र 31 वर्ष, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दंपति ने अपने बुजुर्ग रिश्तेदार (नाना) की अनपढ़ता और उम्र का फायदा उठाकर उसके साथ धोखाधड़ी की योजना रची थी। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 120-बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जबकि तीसरे आरोपी मनोज गुप्ता की तलाश अब भी जारी है।
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 14:33:39
Basopatti, Bihar:MURDER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में अपराधियों ने मनरेगा कर्मी रेयाज अख्तर की गोली मारकर की हत्या,बारदात नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड स्थित हनुमान नगर के पास की है।कर्मी बाइक से मधुबनी स्टेशन से घर जा रहे थे तभी घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी।गोली लगते ही सड़क किनारे गिर पड़े।सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मधवापुर प्रखण्ड में रोजगार सहायक के पद पर था,दो वर्षों से सस्पेंड था।परिजनों ने बताया हाई कोर्ट के काम से पटना गया था और ट्रेन से मधुबनी स्टेशन पर रात करीब 11 बजे उतरा।स्टेशन से बाइक से घर जा रहे थे तभी घर से कुछ पहले अपराधियों ने गोली मार दिया।पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Oct 18, 2025 14:33:37
Pendra, Chhattisgarh:धनतेरस के मौके पर बीते वर्षों से ठंडा दिखा बाजार, अब तक नहीं देखी बाजार में पहले जैसी रौनक, बर्तन पटाखे और सराफा व्यापारियों को है ग्राहकों का इंतजार, धान काटने से पहले दीपावली होने से बाजार की रौनक दिखाई कम, ज्यादातर व्यापारी और नौकरी पेशा लोग ही कर रहे हैं खरीदारी. हिंदुओं के सबसे बड़े पर्वों में से एक धनतेरस से लेकर दीपावाली तक का इंतजार आम लोगों से ज्यादा व्यापारी वर्ग करता है, क्योंकि इस दौरान बाजार में हर प्रकार की चीजों की जमकर खरीदारी होती है जिससे ना सिर्फ बाजार गुलजार हो जाता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी ऊंची उड़ती है, इसी को ध्यान में रखते हुए दीपावली के पूर्व ही शासन ने जीएसटी की प्रचलित दरों में सुधार करते हुए बड़ी छूट प्रदान की गई ताकि लोग जमकर खरीदारी करें पर फिलहाल बाजार पिछले वर्ष से मंदा नजर आ रहा है, धनतेरस के दिनों में आमतौर पर सोने चांदी के साथ-साथ बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदी की परंपरा रही है, बाजार भी परंपरा के मुताबिक ही सज कर तैयार है, पर बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष ग्राहकों की खरीदारी देखने को नहीं मिली जिसका दुकानदारों को इंतजार है, हालांकि सोने चांदी की कीमतों में हुई बेहिसाब वृद्धि की वजह से लोग सोने की खरीदी काफी कम कर रहे हैं जो सोना खरीद भी रहे हैं वह पुराना सोना बदल कर खरीद रहे हैं, ज्वेलरी और सराफा की दुकान में जो ग्राहक आ रहे हैं वह ज्यादातर चांदी ही खरीद रहे हैं दुकानदार को भी पता है कि सोने चांदी की कीमतों में हुई बेहतहाशा वृद्धि की वजह से ग्राहकी कमजोर है. वही जीएसटी पर मिली बड़ी छूट के बावजूद होम एप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक की खरीदी भी बीते वर्षों की तुलना में काफी कम है, जो लोग खरीदी करने आ भी रहे हैं वह या तो नौकरी पैसा है या व्यापारी वर्ग के लोग हैं, दरअसल इस बार दीपावली बीते वर्ष से 15 दिन पहले ही आ गई और अब तक धान की कटाई नहीं हो पाई है जिसकी वजह से किसानों और आमजन के जेब में पैसे कम हैं, किसके की जेब में पैसे कम होने की वजह से धनतेरस जैसे बड़े त्यौहार में अब तक बाजार में बूम देखने को नहीं मिला, व्यापारियों का अनुमान है कि 15 दिन बाद बाजार जरूर खेलेगा और ग्राहकी मजबूत होगी. जबकि पटाखा व्यापारी इस बार ग्रीन पटाखे लेकर बाजार में मौजूद हैं, हालांकि छत्तीसगढ़ में पटाखा में किसी तरह की पाबंदी नहीं है बावजूद व्यापारी पहले से कम प्रदूषण वाले पटाखे बाजार में लेकर आए हैं, पटाखों का बाजार फिलहाल गुलजार नजर आ रहा है.
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 18, 2025 14:33:23
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिले में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा । 4 दिनों पूर्व जहां बिछिया जनपद के कुछ ग्रामो में कुत्तों ने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया था वंही आज फिर शहर से लगे ग्राम बिनेका ओर खेरी में कुत्तों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को लहूलुहान कर दिया, घायलों में 2 की हालत गंभीर है । कुत्तों ने महिला, पुरुष और बच्चो को अपना शिकार बनाया है जिनका जिला hospital में इलाज जारी है । पीड़ितों के अनुसार कुत्तों ने जहां घर पर काम कर रहे लोगों पर हमला किया वंही राह चलते लोगों पर भी हमला किया है । कुत्तों के लगातार बढ़ते आतंक से ग्रामीण ओर शहरी क्षेत्रों में दहशत है वंही लगातार बढ़ रहे डोगबाइट्स के मामलों के बावजूद स्थानीय व जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है । फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है । चिकित्सक के मुताबिक सभी का उपचार किया जा रहा है । सामान्य लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गईं है जबकि गंभीर घायलों को भर्ती कर उपचार ओर निगरानी की जा रही है ।
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 18, 2025 14:33:12
Surajpur, Chhattisgarh:धनतेरस के दिन जहां चारों ओर खरीदारी और उत्सव का माहौल रहा, वहीं सूरजपुर पुलिस विभाग ने आम लोगों को एक अलग ही खुशी दी, आज के दिन सूरजपुर एसपी की पहल पर कुल 154 लोगों को लगभग 40 लाख रुपए का खोया हुआ मोबाइल फोन वापस लौटाया, एसपी ने लोगों को मोबाइल सौंपते हुए कहा कि आम लोगों की छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखना ही पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, उन्होंने बताया कि सूरजपुर पुलिस द्वारा पिछले कुछ महीनों में गुमशुदा मोबाइल की लगातार ट्रेसिंग की जा रही थी, जिसका परिणाम आज धनतेरस के शुभ दिन देखने को मिला, मोबाइल वापस पाने वालों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी, मोबाइल पाने वाले लोगों ने बताया कि उनके मोबाइल में जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटोज़ और निजी जानकारियाँ थीं, जिनके खो जाने से वे काफी परेशान थे, लेकिन पुलिस की मेहनत और सतर्कता से अब उन्हें राहत मिली है, धनतेरस जैसे शुभ दिन पर पुलिस की इस पहल ने न सिर्फ लोगों को उनका जरूरी सामान लौटाया, बल्कि आम जनता के बीच विश्वास और भरोसे की दीपावली भी जलाई है
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Oct 18, 2025 14:31:04
Mainpuri, Uttar Pradesh:मिशन शक्ति फेज 5 के तहत प्रशंशा शाक्य बनी ब्लॉक प्रमुख जिला मैनपुरी 18/10/2025 मैनपुरी में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत प्रशंशा शाक्य को एक दिन का सुल्तानगंज ब्लॉक प्रमुख नियुक्त किया गया है एक दिन की ब्लॉक प्रमुख बनते ही प्रशंशा शाक्य ने क्षेत्र में पानी और सड़क की शिकायत का संज्ञान लेते हुए अधीनस्थों को 24 घंटे के भीतर पानी की समस्या से निजात दिलाने और जल्द से जल्द सड़क की समस्या को सुझाने के निर्देश दिए प्रशंशा शाक्य मूल रूप से छाछा की रहने वाली दसवीं क्लास की टॉपर है और भविष्य में IAS बनकर देश सेवा करना चाहती हैं 1 दिन की ब्लॉक प्रमुख बनी प्रशंशा साथ करने कहा कि महिलाएं देश में किसी से पीछे नहीं है, प्रशंशा साथ के ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा का सहारा लेकर देश और क्षेत्र का नाम रोशन करें
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 18, 2025 14:30:48
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट राम अवतार प्रसाद की अदालत का बड़ा फैसला 4 साल 7 माह 11 दिन से जेल में बंद लक्ष्मण यादव बाइज्जत बरी मामला जंगीपुर थाना क्षेत्र का है जहां नाबालिग बच्ची के गायब होने पर अज्ञात में दर्ज हुआ था मुकदमा मामले में बिहार के गोपालगंज निवासी लक्ष्मण यादव को पुलिस ने 6 मार्च 2021 को किया था गिरफ्तार मामले में पेश किए गए थे कुल 7 गवाह, साक्ष्यों के अभाव में कोर्ट ने आरोपी को संदेह का दिया लाभ लक्ष्मण यादव को अदालत ने बाइज्जत बरी किया फैसले की पुष्टि चीफ डिफेंस काउंसिल रतन जी श्रीवास्तव ने की है गाजीपुर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट राम अवतार प्रसाद की अदालत ने 4 साल 7 माह 11 दिन से जेल में निरुद्ध एक बंदी को बाइज्जत बरी कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि रतन जी श्रीवास्तव चीफ डिफेंस काउंसिल ने की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि 4 साल सात माह 11 दिन से जिला जेल में निरुद्ध लक्ष्मण यादव को कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया। दरअसल पूरा प्रकरण जंगीपुर थाने का है। जहां एक नाबालिग बच्ची के गायब होने पर पीड़िता के पिता ने अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अज्ञात आरोप में बिहार के गोपालगंज निवासी लक्षमण यादव को 6 मार्च 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। तब से आरोपी लक्ष्मण जेल में निरुद्ध था। मामले में शासकीय अधिवक्ता के द्वारा कुल 7 गवाह पेश किया गया। सभी गवाहों की गवाही के बाद आरोपी लक्ष्मण यादव को संदेह का लाभ देते हुए उसे आज बाइज्जत बरी कर दिया है। बाइट- रतन जी श्रीवास्तव- चीफ डिफेंस काउंसिल, गाजीपुर
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 18, 2025 14:30:19
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 14:30:16
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 18, 2025 14:24:45
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा/वृंदावन। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का पिछले 54 वर्षों से बंद पड़ा ऐतिहासिक खजाना कक्ष (तोष खाना) आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी के निर्देशन में खोला गया। कमेटी के सदस्यो और प्रशासन की मौजूदगी में यह कार्रवाई करीब 4 घंटे तक चली। दरवाजे काटकर अंदर पहुंचे कर्मचारी: सुरक्षा और मजबूती के कारण, तोषखाने तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को दो दरवाजे तोड़कर अंदर दाखिल होना पड़ा। मुख्य दरवाजा कटर से काटकर खोला गया था। सुरक्षा व्यवस्था: इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पल के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मौके पर एनडीआरएफ, वन विभाग, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। तोषखाने के अंदर क्या मिला (दिनेश गोस्वामी के अनुसार): हाई पावर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि तोषखाने के अंदर की गई शुरुआती खोजबीन में निम्नलिखित चीजें मिली हैं: 1971 का अखबार (News Paper): यह दर्शाता है कि यह कमरा आखिरी बार उसी वर्ष बंद किया गया था। कलश: कुछ कलश प्राप्त हुए हैं। पीतल का कुछ सामान। भारी मात्रा में मलबा: गोस्वामी जी ने बताया कि अंदर काफी मात्रा में मलबा (debris) पड़ा है, जिससे आगे की खोजबीन में बाधा आ रही है।कार्यवाही रोकी गई, अगली सूचना का इंतजार: सीओ संदीप सिंह ने जानकारी दी कि आज की कार्यवाही रोक दी गई है। तोषखाने की आगे की खोज और सूचीकरण का काम अग्रिम आदेश मिलने पर ही किया जाएगा। मंदिर के तोषखाना खुलने की इस प्रक्रिया के दौरान, बाँके बिहारी मंदिर के गोस्वामियों में आपसी असहमति का माहौल भी देखने को मिला। अब सभी की निगाहें कमेटी के अगले आदेश पर टिकी हैं कि मलबा हटने के बाद इस सदियों पुराने खजाने में और क्या रहस्य सामने आता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top