Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241124

Shahabad: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Jan 26, 2025 06:07:12
Shahabad, Uttar Pradesh

शाहाबाद नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी और अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में झंडा रोहण किया गया और गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम सुश्री दीक्षा जोशी ने ध्वजारोहण किया और लोगों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा, अनिल मिश्र, तौकीर खान आदि मौजूद रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADASHISH DWIVEDI
Nov 19, 2025 11:31:39
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई के सवायजपुर तहसील में तैनात लेखपाल वीरेश कुमार का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इसमें लेखपाल कथित तौर पर भरखनी विकास खंड के रामपुर टुकुरा गांव की निवासी एक महिला से ग्राम समाज की जमीन से खेत का निकास दिलाने और पट्टा निरस्त करने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगते सुनाई दे रहे हैं। महिला का दावा है कि उसके खेत के बगल में ग्राम समाज की जमीन है और निकास के लिए उसने क्षेत्रीय लेखपाल वीरेश कुमार से बात की थी।जवाब में लेखपाल ने पहले पांच हजार रुपये मांगे।जब महिला ने पैसे न होने की बात कही तो लेखपाल ने एक हजार रुपये कम करके चार हजार में काम करने की बात कहा।यह पूरी बातचीत महिला ने रिकॉर्ड कर ली,जो अब वायरल हो गई है। मामला संज्ञान में आते ही सवायजपुर के एसडीएम मयंक कुंडू ने तत्काल कार्रवाई की।उन्होंने लेखपाल वीरेश कुमार को नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। एसडीएम ने बताया कि एक ऑडियो वायरल हुई है,जिसमें हमारे तहसील के लेखपाल वीरेश कुमार किसी से लेन-देन की बात कर रहे हैं।इसके आधार पर हमने उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।दो दिन का उनको समय दिया है जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई स्पष्टीकरण के बाद तय होगी।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 19, 2025 11:31:02
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 19, 2025 11:30:38
Patna, Bihar:पटना\nजदयू नेता के. सी त्यागी ने CM नीतीश को NDA विधायक दल के नेता चुने जाने पर कहा कि सभी दलों ने अपने-अपने नेताओं का चयन कर लिया है और सब मिलकर के नीतीश कुमार जी को स्वीकार कर चुके हैं. कल शपथ ग्रहण समारोह है इसमें भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री सभी एनडीए राज्य के मुख्यमंत्री और जो पार्टी के वरिष्ठ नेता गण है वह शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.\n\nविपक्ष के तरफ से वोट चोरी का आरोप लगाया जा रहा है इस पर के. सी त्यागी ने कहा कि हमने उनका जनाधार चुराया है वोट नहीं चुराया है उनका सोचना चाहिए कि उल्टा जनाधार कहां चला गया. पिछले दलित स्वर्ण आदिवासी सब जनाधार हमारे पास आ गया है.\n\nकल भव्य ओकेजेन है यह इतिहास की एक बड़ी घटना है जो पूरे देश को बिहार का दिख रहा है.\n\nकेंद्रीय नेताओं के विरोध में कांग्रेस दिल्ली में रैली करेगी इस पर के. सी त्यागी ने कहा कि वह सिर्फ रैली करते रह जाएंगे और हम राज करते.
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 19, 2025 11:30:20
Pandharpur, Maharashtra:लोकसभेला मृत्यूच्या दारात असताना मी भाजपच्या उमेदवाराला प्रचार करून 15 हजाराचे मताधिक्य दिले. याच फळ म्हणून मला सांगोल्यात एकटे पाडले का ? शिवसनेचे माजी आमदार शहाजी बापू पाटील यांचा भाजप नेत्यानं भावनिक प्रश्न सांगोला नगरपालिका निवडणुकीत शिवसेनेला वगळून भाजपने इतर सर पक्षांना एकत्र केले आहे. सांगोल्यात जे घडलं त्याचा विचार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी करावा. माझं दुःख हेच आहे. भाजपचा शब्द मोडला नाही. मोहिते पाटील उमेदवार असताना 15 हजार मतांचे मताधिक्य दिले. लोकसभेच्या निवडणूकितून माघार घेऊन मी वेळेत वैद्यकीय उपचार घेतले तर माझा आजार कॅन्सर कडे गेला नसता. भाजप उमेदवारासाठी मी मृत्यूशी झुंज दिली. डॉक्टर मला उपचार घ्या म्हणत होते. तातडीने ऑपरेशन करा म्हणत होते. पण भाजप उमेदवारासाठी मी तीन महिने डॉक्टरचा सल्ला ऐकाल नाही. आज एका नगरपालिका आणि नगराध्यक्ष पदासाठी भाजपाने मला एकटे पाडले. अशी भावनिकता माजी आमदार शहाजी बापू पाटील यांनी भाजपच्या खेळी मुळे व्यक्त केली
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 19, 2025 11:26:57
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट हुई एजेंसीज, कई बिंदुओं पर मंगा रिपोर्ट दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। इसी कड़ी में कौशांबी जिले के कई मदरसों से छात्रों की डिटेल्स मांगी गई हैं। इसी को लेकर हम इस वक्त मौजूद हैं मदरसा दारुल उलूम इमाम अहमद रज़ा में और जानने की कोशिश करेंगे कि प्रशासन ने आखिर कौन-कौन से कागज़ात मांगे हैं और क्यों। वही समाज कल्याण अधिकारी से मिलने ऑफिस गए तो वह नहीं मिल सकी, हालांकि फ़ोन पर बात हुई तो उनका कहना था कि कल ही लेटर मिला है, काम के कारण अभी मदरसों को नहीं दिया गया है। आज के बाद सम्बंधित मदरसों को नोटिस भेज कर जानकारी इकट्ठा की जाएगी।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 19, 2025 11:26:24
Noida, Uttar Pradesh:उन्नाव के सफीपुर रहीमाबाद पोल्ट्री फार्म को लेकर लखनऊ के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर प्रदर्शन यूपी के उन्नाव में पोल्ट्री फार्म को लेकर सैकड़ो ग्रामीण आज लखनऊ के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑफिस पहुंचे और और प्रदर्शन किया कहा कि उन्नाव के सफीपुर रहीमाबाद में एक पोल्ट्री फार्म खोला गया है जिसमें काफी गंदगी रहती है मुखिया रहती हैं इस गंदगी से आसपास के 3000 लोगों में बीमारियों का खतरा है काफी लोग बीमार भी हो चुके हैं पूरे मामले में कई बार डीएम को ज्ञापन दिया गया एसडीएम को ज्ञापन दिया गया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यहां से रिपोर्ट भेज दी है की फैक्ट्री को बंद कराया जाए सीज किया जाए और अधिकारी वहां कार्रवाई नहीं कर ग्रामीणों का कहना है कि काफी गंदगी रहती है मुर्गी फार्म से मक्खियाँ रहती हैं छोटे-छोटे बच्चे आसपास रहते हैं जिनको बीमारी का खतरा है हम लोग चाहते हैं कि यह मुर्गी फार्म यहां से हट जाए कहीं दूर लगाया जाए नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाए, मुर्गी फार्म को लेकर कई बार डीएम एसडीएम अधिकारियों से शिकायत करी गई अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए लखनऊ आकर प्रदर्शन किया है और शिकायत कर रहे ग्रामीणों से बात करते हुए
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 19, 2025 11:25:54
Sikar, Rajasthan:सीकर नवजात भ्रूण मिला, पुलिस जांच में जुटी सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक आवारा कुत्ता नवजात भ्रूण को मुंह में दबाए घूमता देखा गया। कुत्ते ने भ्रूण के दाहिने हाथ और पैर को नोंचकर अलग कर दिया था। स्थानीय लोगों ने यह दृश्य देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लिया। बाद में उसे सीकर के एसके हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया。 उद्योग नगर SHO राजेश कुमार बुडानिया ने बताया कि शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच आनंद नगर से यह सूचना मिली थी। मौके से बरामद भ्रूण मेच्योर अवस्था का लड़का है, जिस पर कोडक्लैंप भी लगा हुआ मिला। इससे आशंका है कि जन्म के बाद पहचान छिपाने के उद्देश्य से परिजनों ने भ्रूण को परित्यक्त कर दिया। संभव है कि कुत्ता उसे वहीं से उठाकर ले आया हो。 इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मुकदमे की जांच सब-इंस्पेक्टर भंवरलाल को सौंपी गई है। पुलिस अब भ्रूण के परिजनों की तलाश कर रही है और पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है。
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Nov 19, 2025 11:25:45
Dehradun, Uttarakhand:खाई में गिरी यूटिलिटी... एक की मौत, दो गंभीर घायल。 इस वक्त की बड़ी खबर विकासनगर से आ रही है... जहाँ विकासनगर से कालसी जा रहा एक यूटिलिटी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई... जबकि घटना में दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। घटना उस वक्त हुई जब यूटिलिटी वाहन विकासनगर से कालसी देऊ धोईरा मोटर मार्ग पर धोईरा गांव जाते वक्त गांव से 2 किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा... सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कालसी थाना पुलिस और SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए गाड़ी से बाहर फंसे दो घायल व्यक्तियों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल तक पहुंचाया... रेस्क्यू टीम ने यूटिलिटी वाहन में फंसे मृत ड्राइवर के शव को भी गाड़ी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 19, 2025 11:25:22
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर आज महिलाओं ने बाइक पर सवार होकर नारी शक्ति बाइक रैली निकाली। इस बाइक रैली को जिले की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। झांसी के किले से शुरु हुई नारी शक्ति बाइक रैली ने शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया। नारी शक्ति बाइक रैली में रानी लक्ष्मीबाई के साथ ही उनकी सेना की महिला सिपाहियों और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की तरह सजी धजी महिलायें बाइक पर सवार होकर चलती दिखीं। नारी शक्ति बाइक रैली में शहर की स्थानीय महिलाओं और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। शहर के विभिन्न हिस्सों से घूमती हुई महिलाओं की बाइक रैली का समापन लक्ष्मीबाई पार्क में हुआ। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री बेबीरानी मौर्य ने अखिलेश यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि जो अवैध कब्जे करेगा, जो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, जो सरकार के खिलाफ जायेगा, उनके ऊपर तो बुलडोजर चलना ही है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 19, 2025 11:24:57
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 19, 2025 11:24:45
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के नीमकाथाना के पाटन में खाद की किल्लत के चलते किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान सोसाइटी में खाद लेने के लिए पहुंचे, इसके बाद लोग घंटों इंतजार कर रहे हैं। घंटों इंतजार के बाद उनका नंबर आ रहा है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि सोसायटी में करीब 700 कट्टे आए हैं और खाद लेने के लिए हजारों लोग पहुंच गए। इसके बाद माहौल गरमा गया, बाद में पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर खाद के कट्टे वितरित करना शुरू किए गए, जो लगातार जारी हैं। किसानों ने बताया कि सुबह से लाइनों में लग रहे हैं, घंटे इंतजार करने के बाद भी नंबर नहीं आ रहा। उन्होंने बताया कि ऊंट के मुंह में जीरा बराबर खाद इकट्ठे भेजे हैं जबकि हजारों लोग खाद की जरूरत है और बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे हुए हैं। फिलहाल खाद लेने के लिए लोग लाइनों में लगे हुए हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top