Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241124

Shahabad: महावीर मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद कन्या भोज और भंडारा सम्पन्न

Jan 23, 2025 14:05:59
Shahabad, Uttar Pradesh

शाहाबाद नगर के मोहल्ला चौक स्थित महावीर मंदिर में खाटू श्याम जी, करोली बाबा जी और सालासर महाराज की प्राण प्रतिष्ठा और मूर्तियों की स्थापना के बाद गुरुवार को सुबह कन्या भोज का आयोजन किया गया। इसमें कन्याओं को भोग लगाया गया और उसके बाद श्रद्धाभाव से विशाल भंडारा कराया गया। इस भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मूर्ति स्थापना समारोह के तहत 24 जनवरी शुक्रवार की शाम को श्याम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UMUJJWAL MISHRA
Dec 01, 2025 04:31:46
Ranchi, Jharkhand:झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के 25 वर्ष पूरे होने पर आदिवासी संगठनों ने “क्या खोया, क्या पाया” विषय पर मंथन किया। संगठनों ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में आदिवासी–मूलनिवासी समाज ने खोया ही खोया है, पाया कुछ भी नहीं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी माँगों और मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है, तो 3 जनवरी से उलगुलान की शुरुआत की जाएगी। झारखंड राज्य बने 25 साल हो चुके हैं। हमारे आदिवासी–मूलवासी और अनेक समाज के लोगों ने बड़ी जद्दोजहद और लंबे संघर्ष के बाद अलग राज्य का निर्माण कराया था। लेकिन 25 साल बाद आज हम चिंतन कर रहे हैं—क्या खोया, क्या पाया? चिंतन का निष्कर्ष यही निकलता है कि हमने खोया ही खोया है, पाया कुछ भी नहीं। न आदिवासी समाज का कल्याण हुआ, न मूलवासी समाज का। हमें ऐसा लगता है कि सत्ता के नशे में मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने राज्य को सही दिशा नहीं दी। उनके शासन में जमीन की लूट बढ़ी है, बालू–कोयला माफिया सक्रिय हुए हैं और बाहरी लोगों का दखल लगातार बढ़ा है। आदिवासी–मूलवासी समाज को हाशिये पर धकेल दिया गया है। हम कहना चाहते हैं कि यदि सच में झारखंड को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाना है, तो आदिवासी–मूलवासी समाज के हितों पर ईमानदारी से काम करना होगा। आज 58 साल के लोगों को नौकरी दी जा रही है, जो दो साल बाद रिटायर हो जाएंगे—बताइए, ऐसे में उनका भविष्य क्या होगा? पेंशन कितनी मिलेगी? एक भी JPSC का रिज़ल्ट बिना कोर्ट में गए साफ-सुथरा नहीं आ रहा है। जमीन की लूट रुकने का नाम नहीं ले रही है। ट्राइबल सब–प्लान जैसे मुद्दों पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। 25 सालों में कई महत्वपूर्ण मुद्दे आज भी अनसुलझे हैं। इसके उलट, आदिवासी पोशाक पहनकर, पगड़ी पहनकर, अपनी गलतियों को ढाँपने की कोशिश की जा रही है। हम इस बात से खुश नहीं हो सकते कि सिर्फ अलग राज्य हो गया और 25 साल पूरे हो गए; असली सवाल है—हमारा अधिकार, हमारी पहचान और हमारा भविष्य कहाँ है? और मैं आपके माध्यम से साफ कहना चाहता हूँ कि इन सभी मुद्दों को लेकर एक बड़ा आंदोलन होने वाला है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 01, 2025 04:31:33
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - खूँटी में एड्स के मरीजों की संख्या 123 हुई। खूँटी में एड्स से ग्रसित लोगों की संख्या 123 हो गयी है। जो क्षेत्र में इस प्रकार तेजी से फ़ैल रही है। जिसमें बेफिक्र युवा वर्ग और मजदूर वर्ग में ज्यादातर एड्स से ग्रसित पाए जा रहे हैं। चिंताजनक बात यह है कि इनमें से अधिकांश मामले मजदूर वर्ग और अल्हड़ (युवा एवं बेफिक्र) लोगों में सामने आए हैं, जो संक्रमण के तेजी से फैलने का बड़ा कारण बन रहा है।ワイト ऐसे दो लोग हैं जो ईलाज कराने से भाग रहे हैं। जिनमें एक खूंटी वह और दूसरा तोरपा प्रखंड का निवासी बताया जा रहा है। जिन्हें जाँच की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बाहर मजदूरी करने जाने वाले लोगों में जागरूकता की कमी और असुरक्षित व्यवहार संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है। वहीं युवा वर्ग में लापरवाही और समय पर जांच न कराना भी बड़ी वजह बताई जा रही है। कोटी सदर अस्पताल की एचआईवी काउंसलिंग ने कहा कि खूंटी में एचआईवी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं जिनकी इलाज के लिए सदर अस्पताल में एचआईवी विभाग में काउंसलिंग किया जाता है लेकिन कुछ ऐसे ग्रसित लोग हैं जो यहां आने से कतराते हैं। जिनसे एचआईवी यानी एड्स फैलने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स लोगों की इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है जिसके कारण से मेरी धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है। खूंटी सदर अस्पताल के ऐड विभाग में इससे बचाव और सुरक्षा के लिए काउंसलिंग किया जाता है साथ ही, उन्हें कुछ डोज दिया जाता है इसके सेवन से मरीजों का ईम्युन सिस्टम बरकरार रहता है। डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि “अधिकांश संक्रमित लोग मजदूरी या बाहर काम करने वाले हैं। हम लोगों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने और नियमित जांच कराने की अपील कर रहे हैं।” खूंटी में स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाता रहता है। जागरूकता, एचआईवी टेस्टिंग कैंप और काउंसलिंग आदि किया जाता है ताकि संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगाई जा सके। एंकर ने स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 01, 2025 04:31:04
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर की बाड़ी कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 6.24 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी से नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया-जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस लगातार नाकाबंदी और गश्त कर रही है। शहर के हाईवे बाईपास स्थित कांसोटी खेड़ा मोड़ पर पुलिस टीम नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान कांसोटी खेड़ा गांव की ओर से एक व्यक्ति पैदल आता दिखा। पुलिस को देखकर वह सकपका गया और भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और पूछताछ की। संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास एक थैली में रखी 6.24 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहर के हथियापोर मोहल्ला निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र श्यामसिंह ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस उससे नशे के इस कारोबार के नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 01, 2025 04:30:46
Baran, Rajasthan:बारां के रामगढ़ क्षेत्र में चौथे दिन चीते का मूवमेंट मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान से 4 दिन पूर्व निकलकर बारां जिले में आये चीते को यहाँ की आबोहवा व भौगोलिक परिस्थिति रास आ रही है। चीता केपी -2 रामगढ़ क्रेटर के समीप बह रही कूल नदी के पास गुरुवार को कूनो नेशनल पार्क से 40 किमी दूर निकलकर आए चीता केपी-2 का लगातार मूवमेंट जारी है । कुनो नेशनल पार्क से आई टीम एवं वन विभाग की टीम चीते के वापस अपने क्षेत्र में मूव करने को लेकर निगरानी कर रही है। यहाँ चीता ने एक नील गाय का भी शिकार किया गया था। रामगढ़ कस्बे के समीप चंद्रपुरा नयागांव से लगभग 2 किमी दूर नदी में चीते को विचरण करते हुए देखा गया है । पहाड़ी क्षेत्रों से पानी की तलाश में अक्सर वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों की पलायन करते हैं। टीम चीता को सुरक्षित क्षेत्र की ओर वापस भेजने के लिए लगातार निगरानी कर रही है। चीता कूनो नेशनल पार्क से रामगढ़ जंगलों की दूरी करीब 40 किमी है। विभाग के अनुसार कूनो और बाराँ के जंगलों के बीच प्राकृतिक रूप से कॉरिडोर बना हुआ है। यहां पर पार्वती, कूल, कूनो, कालापट्टा समेत आदि नदियों के किनारे जंगल है। साथ ही लंबे घास के मैदान भी है। जिससे चीता आसानी से बारां जिले के जंगलों में पहुंच जाता है। इन जंगलों में हिरण, नीलगाय समेत अच्छा प्रे-बेस मौजूद है। चीता ने यहां पर शिकार भी किया है। ऐसे में यहां के जंगल भी चीता के लिए अनुकूल है। वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने व घटना स्थल से उचित दूरी पर रहने की अपील की है। कूनो से चीता निकलकर पूर्व में भी बारां पहुंच चुके है। सबसे पहले चीता अग्नि केलवाड़ा के निकट खंडेला के घास मैदानों में पहुंचा था। इसके बाद चीता वीरा शाहाबाद क्षेत्र में भी पहुंच 3 दिनों तक ठहरी थी । अब रामगढ़ क्षेत्र में चीता का मूवमेंट है। ऐसे में आगामी समय में भी चीता का मूवमेंट इस क्षेत्र में बना रहेगा।कूनो नेशनल पार्क से रामगढ़ क्षेत्र में आए चीते को लेकर बराबर निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल चीते को वापस अपने क्षेत्र में मूवमेंट करने को लेकर इंतजार किया जा रहा है अभी चीते को ट्रेंक्यूलाइज नहीं किया गया है .
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 01, 2025 04:30:17
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर पुलिस थाना दिहोली ने सहायता की मिसाल पेश की है। थाना स्टाफ ने रसोइया की बेटियों की शादी में करीब 4 लाख रुपए की मदद की है। दिहोली थाना पुलिस ने बताया कि 12 वर्षों से रसोइया के रूप में सेवाएं दे रहे भीकम सिंह सेन की दो बेटियों की शादी तय थी, पर आर्थिक तंगी ने परिवार को चिंता में डाल रखा था बेटी की शादी का बोझ एक पिता के कंधों पर था, लेकिन पुलिस ने इस बोझ को अपना मानकर ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरे इलाके में मानवता का उदाहरण पेश कर दिया। थाना प्रभारी बृजेश मीणा के निर्देश पर दिहोली पुलिस ने पूरी स्थिति की जानकारी ली और तुरंत सहयोग का निर्णय किया। इसके बाद थाना स्टाफ, पुलिस परिवार और स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी राशि जुटाई गई। शादी के लिए घर में जरूरत का सामान, आभूषण, बर्तन, कपड़े और गृहस्थी की सामग्री से लेकर बैराज व रिसेप्शन तक की व्यवस्थाओं का पूरा ख्याल रखा गया पुलिस ने विवाह के लिए करीब 2 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सामान दिया, जबकि 1 लाख 71 हजार 111 रुपये नकद का आर्थिक सहयोग अलग से प्रदान किया। थाना दिहोली की यह पहल न सिर्फ एक परिवार के आंसू पोंछने का काम बनी, बल्कि यह भी साबित कर गई कि पुलिस समाज का दुश्मन नहीं, जरूरत पड़ने पर सबसे पहले खड़ा होने वाला परिवार है। दो बेटियों की शादी में सहयोग कर दिहोली पुलिस ने मानवीयता का जो संदेश दिया है, वह प्रेरणा बनकर पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 01, 2025 04:18:10
Jaipur, Rajasthan:BanSur (Kotputli-Bharor) में पुलिस ने फायरिंग मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी महिपाल उर्फ_MP_Gujarati? का एक सहयोगी और उसका साला शामिल है। पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है जबकि दूसरे ने मुख्य आरोपी को भागने और शरण देने में मदद की थी। BanSur DSP Megha Goel ने बताया कि थाना प्रभारी Rajesh Yadav के नेतृत्व में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ टीम गठित की गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि हरसौरा रोड पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी महिपाल उर्फ_MP_Gujarati? का सहयोगी Ashish Gugar resident Mughalpur अवैध हथियार रखता है। रविवार देर शाम पुलिस ने Ashish Gujar को Mundli की पहाड़ी के मंदिर के पीछे जंगल से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। DSP ने बताया कि फायरिंग के मुख्य आरोपी महिपाल उर्फ_MP_Gujarati? के साले रमेश गुर्जर निवासी Adhira Maada को भी गिरफ्तार किया गया है। रमेश गुर्जर पर महिपाल को घटना के बाद भागने में मदद करने और उसे शरण देने का आरोप है। फायरिंग करने वाले और गाड़ी चढ़ाने वाले दोनों गुटों के बदमाशों और उनका सहयोग करने वाले अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
142
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 01, 2025 04:17:55
Chhattisgarh:कसडोल विकासखंड के कटगी गांव में संचालित संस्कार हॉस्पिटल को प्रशासन ने सील कर दिया है। शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जांच टीम को अस्पताल में गंभीर अनियमितताएँ मिलीं। सबसे चौंकाने वाली बात—यहाँ 12वीं पास व्यक्ति कथित तौर पर डॉक्टर बनकर ऑपरेशन करता था… और प्रसव के दौरान एक महिला की मौत भी हो गई थी। ग्राम कटगी का संस्कार हॉस्पिटल लंबे समय से शिकायतों की वजह बना हुआ था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर रविवार को प्रशासनिक टीम अस्पताल पहुंची। जांच टीम का नेतृत्व एसडीएम रामरतन दुबे कर रहे थे, साथ में तहसीलदार कसडोल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। जैसे ही टीम ने अस्पताल का निरीक्षण शुरू किया, गंभीर खामियाँ सामने आने लगीं। नर्सिंग एक्ट का पालन नहीं… मेडिकल स्टाफ की कमी… और सबसे चौंकाने वाली जानकारी—12वीं पास व्यक्ति अपने आप को डॉक्टर बताकर ऑपरेशन करता था। इसी दौरान प्रसव के लिए आई एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन भी लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जांच रिपोर्ट में अनियमितताएँ स्पष्ट होने पर संस्कार हॉस्पिटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रहा है। अस्पताल सील होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन कई सवाल अब भी खड़े हैं कि बिना योग्य डॉक्टर और बिना अनुमति के अस्पताल इतने समय से कैसे चलता रहा? प्रशासन अब आगे और भी निजी अस्पतालों की जांच करने की तैयारी में है।
36
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 01, 2025 04:17:39
Chhattisgarh:जांजगीर चांपा जिले थाना अकलतरा पुलिस ने क्रेशर प्लांट में बड़े पैमाने पर हुई तांबा तार चोरी के मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी राजेन्द्र साहू और चोरी का माल خریدنے वाले शेख रिजवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 किलो जला हुआ तांबा तार बरामद किया है। प्रार्थी मुकेश कुमार जैन द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार किरारी स्थित क्रेशर प्लांट से 400 मीटर केबल, सर्विस तार और पांच अन्य प्लांटों से कुल 1520 मीटर तांबा तार चोरी किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 617/2025 धारा 303(2) BNS के तहत कार्रवाई शुरू की। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आदतन चोर राजेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने छह क्रेशर प्लांट से तार चोरी करना स्वीकार किया। उसके बताए अनुसार खरीदार शेख रिजवान से 20 किलो जला हुआ तार बरामद कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
168
comment0
Report
ADAjay Dubey
Dec 01, 2025 04:17:27
Singrauli, Madhya Pradesh:सरई पुलिस का अवैध रेत माफियाओं पर शिकंजा, ट्रैक्टर मय रेत ट्राली जप्त सिंगरौली। जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर नकेल कसنے के लिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर सरई थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरा एक बिना नंबर का सोनालिका ट्रैक्टर जप्त किया है। यह कार्रवाई एएसपी सर्वप्रिय सिन्हा व एसडीओपी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया की टीम ने अंजाम दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सरई थाना क्षेत्र के हट्टा पुलिया क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा शासकीय खनिज रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किए जाने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची सरई पुलिस ने ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली को पकड़ लिया। जप्त वाहन और रेत की कुल कीमत लगभग 5 लाख 3 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 797/2025 दर्ज करते हुए बीएनएस की धारा 303(2) और 317(5) के तहत कार्रवाई की है। ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है और उसके विरुद्ध भी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वाहन को राजसात करने का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा जा रहा है।
135
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Dec 01, 2025 04:16:59
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बुधवारी तालाब स्थित टपरा मोहल्ला में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम रात के समय आयोजित किया गया जिसमें पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों को बच्चों की सुरक्षा गुमशुदगी की रोकथाम और बाल अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का मुख्य उद्देश्य नाबालिक गुमशुदा बच्चों की तलाश करना उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना और समाज को बाल संरक्षण प्रति जागरूक करना है कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारी में अभिभावकों को सलाह दी कि वह अपने बच्चों पर लगातार निगरानी रखें उन्हें यह भी कहा कि किसी भी संधिग्ध व्यक्ति या गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दे
178
comment0
Report
Advertisement
Back to top