Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241124

Shahabad: महावीर मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद कन्या भोज और भंडारा सम्पन्न

Jan 23, 2025 14:05:59
Shahabad, Uttar Pradesh

शाहाबाद नगर के मोहल्ला चौक स्थित महावीर मंदिर में खाटू श्याम जी, करोली बाबा जी और सालासर महाराज की प्राण प्रतिष्ठा और मूर्तियों की स्थापना के बाद गुरुवार को सुबह कन्या भोज का आयोजन किया गया। इसमें कन्याओं को भोग लगाया गया और उसके बाद श्रद्धाभाव से विशाल भंडारा कराया गया। इस भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मूर्ति स्थापना समारोह के तहत 24 जनवरी शुक्रवार की शाम को श्याम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Nov 07, 2025 03:01:49
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल 50 इलाके में आज बिजली कटौती मेंटेनेंस कार्य के चलते एक से 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खुदागंज, मेंडोरा, केरवा कोठी इलाके में कटौती सुबह 10 से शाम 4 बजे तक विनीत कुंज ए सेक्टर, सीआई हाइट, सांई स्टील, आइना बंगलो, राजहर्ष कॉलोनी, बंजारी डी सेक्टर, कोलार थाना, आर्यव्रत हाउसिंग, आरआरजी कॉलोनी, छान, 11 मिल टॉवर इलाके में पावर कट सुबह 10 से शाम 4 बजे तक गांधीनगर, झूलेलाल मार्केट, शिवाजी वार्ड, आदमपुर, छावनी, डोबरा, ओमेगा फार्म, पंचवटी कॉलोनी पार्क-1, 2, 3 और 4, इंद्रप्रस्थ, सन सिटी, इंद्रा विहार, आदित्य एवेन्यू, मनुआभान टेकरी में बिजली गुल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कैलाश नगर, रचना नगर, जनता क्वार्टर में कटऑफ सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक डीके देवस्थली फेस-1 और 2, पल्लवी नगर, ओपेल रेजीडेंसी, विस्टोरिया पार्क, सुरेंद्र रेजीडेंसी, पारस विला, सहयोग विहार, प्रधान स्टेट में शट डाउन दोपहर 12 से 1 बजे तक आनंदन, कल्याणी कुंज, पूर्वांचल फेस-2, रीगल कलश, शिवलोक ग्रीन, अभिनव कैम्पस में पावर ऑफ
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 07, 2025 03:01:37
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल SC –ST कल्याण के गठित केंद्रीय संसदीय समिति MP के अफसरों पर भड़की ACS ने बताया SC वर्ग से 11 कलेक्टर्स तो ST वर्ग से 6 DGP से पूछा कितने अफसर SC-ST से जवाब नहीं दे पाए DGP CS और DGP नहीं आए बैठक में तो भड़की कमेटी DGP बिना ड्रेस के ही पहुंचे मीटिंग में नाराज हुए सदस्य कमेटी ने कहा ये नहीं आए इन्हें दिल्ली बुलाओ और विशेषाधिकार हनन का केस बनाओ DGP से पूछा थूक चटवाने,पेशाब कांड जैदी घटनाओं पर एक्शन क्यों नहीं ? कमेटी ने पूछा आउटसोर्स में एक लाख से अधिक लोग इनमें से SC–ST को आरक्षण क्यों नहीं जवाब मिला इसका प्रावधान नहीं CM बोले सरकार SC –ST के विकास के लिए है प्रतिबद्ध गुरुवार को CM हाउस में SC–ST कल्याण के लिए गठित केंद्रीय संसदीय समिति की हुई बैठक
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 07, 2025 03:00:57
Ranchi, Jharkhand:हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा जारी करेगी आरोप पत्र प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गठित की सात सदस्यीय समिति। मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि हेमंत सरकार पार्ट-2 ने सिर्फ एक साल में ही अपनी पुरानी तासीर फिर से दिखा दी है — वही भ्रष्टाचार, वही नाकामी, वही वादाखिलाफी। आपने देखा होगा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले कार्यकाल के दौरान भी लगातार पाँच वर्षों तक हर साल जनता के बीच जाकर इस सरकार की नाकामियों को उजागर किया था। सदन से लेकर सड़क तक हमने जनता की आवाज उठाई है, और साथ ही एक दस्तावेज़ (डॉक्यूमेंट) के रूप में भी जनता के बीच प्रस्तुत किया है कि इस सरकार की कौन-कौन सी असफलताएँ हैं। अब हेमंत सरकार पार्ट-2 के एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी ने सात सदस्यीय आरोप पत्र समिति का गठन किया है। इस समिति में विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री नवीन जायसवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बावरी, पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री भानु प्रताप शाही समेत सात वरिष्ठ नेता शामिल हैं। यह आरोप पत्र समिति सरकार की नाकामियियों, वादाखिलाफियों, ध्वस्त कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार को एक दस्तावेज़ के रूप में तैयार करेगी। इसे हम जनता के बीच रखकर बताएंगे कि हेमंत सरकार की असली तस्वीर क्या है और किस तरह यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। बाइट: शिवपूजन पाठक (मीडिया प्रभारी भाजपा)
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 07, 2025 03:00:46
Firozabad, Uttar Pradesh:करोड़ रुपये के गबन का आरोपी उप डाकपाल गिरफ्तार यूपी के फिरोजाबाद में उप डाकघर से 2.67 करोड़ रुपये के गबन के आरोपी तत्कालीन कार्यवाहक उप डाकपाल को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। विभागीय जांच के बाद आठ माह पहले टूंडला थाने में केस दर्ज किया गया था। तब से पुलिस को उसकी तलाश थी। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी रविप्रकाश राठौर फिरोजाबाद के कोटला रोड स्थित गांव टापाखुर्द का रहने वाला है। वह गबन के समय टूंडला जंक्शन के उप डाकघर में कार्यवाहक उप डाकपाल के पद पर तैनात था। पद पर रहते हुए उसने 01 नवंबर 2023 से 19 अप्रैल 2024 के बीच 2 करोड़ 67 लाख 40 हजार रुपये का गबन किया। यह रकम को उपभोक्ताओं ने डाकघर में जमा की थी। विभागीय अधिकारियों को जब मामले की जानकारी हुई तो राठौर भाग निकला। मामले में फिरोजाबाद के सहायक अधीक्षक अजय दुबे ने 11 मार्च 2025 को आरोपी के विरुद्ध टूंडला थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी को टूंडला के जरौली कट से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद कुर्की की तैयारी वह आठ महीने से छका रहा था पुलिस को लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में है。
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 07, 2025 03:00:28
Ranchi, Jharkhand:जनजाति गौरव दिवस आयोजन समिति की ओर से मोराबादी स्थिति बापू वाटिका के पास महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता रखा गया। उन्होंने बताया कि हम सभी यहाँ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एकत्र हुए हैं। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आदिवासी समाज और उनकी संस्कृति के सम्मान में शुरू की गई पहल को आगे बढ़ाना है। 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जाएगा। उसी के तहत हम डॉ. रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में इसे भव्य रूप से आयोजित करेंगे। इस आयोजन में जनजातीय समाज के विभिन्न संगठन, सामाजिक संस्थाएँ और लगभग 40 से 50 नृत्य मंडलियाँ भाग लेंगी, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को प्रदर्शित करेंगी। कार्यक्रम में हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों और जनजातीय नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि हमारे माननीय राज्यपाल महोदय होंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि यह कार्यक्रम झारखंड की गौरवशाली संस्कृति और परंपरा का प्रतीक बने।
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Nov 07, 2025 02:49:55
Naugarh, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के परिजनों ने युवक पर पेट्रोल डाल कर जलाया। गोरखपुर बीआरडी मेडिकल में इलाज के दौरान घायल कृष्णदेव पांडेय की मौत। प्रेमी कृष्णदेव पांडेय और प्रेमिका सुधा यादव दोनों पहले से है शादीशुदा। दोनों दो दो बच्चे के है माता और पिता。 बावजूद इसके दोनों प्रेमप्रसंग में पड़कर कुछ माह पहले हो गए थे फरार। दीपावली में दोनों आये थे अपने गाँव। कृष्णदेव अपने पुराने परिवार और सुधा यादव थी अपने घर। मृतक कृष्णदेव पांडे की पत्नी पूनम पांडेय ने थाने में दी तहरीर,। तहरीर में अपने पति की प्रेमिका सुधा यादव, उसकी बहन और भाई राकेश यादव पर अपने पति कृष्णदेव पांडेय को जलाकर मार डालने का लगाया आरोप。 तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी राकेश यादव प्रेमिका सुधा और उसकी बहन को किया गिरफ्तार。 खेसरहा थाना क्षेत्र के बरनवार गांव की घटना。
4
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 07, 2025 02:49:30
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद मुरादाबाद निवासी पंकज कुमार दिवाकर से शादी करने वाली ईरान की महिला फाएजे अर्वंदी ऊर्फ फैजा ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही सास कुंता देवी, तीन नंदों और नंदोई ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। महंगे तोहफे और रुपए की मांग पूरी न करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। फायजा ने आरोप लगाया कि उसके निजी पलों के वीडियो और तस्वीरें उसकी जानकारी के बिना रिकॉर्ड कर ली गईं और बाद में उन्हीं का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया गया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। बहू के आरोपों पर सास कुंता देवी ने कहा- बेटे की बहू आए दिन उनके साथ मारपीट करती है। गालियां देती है वो हमारे पैतृक मकान को बिकवाकर बेटे को ईरान ले जाना चाहती है। मकान बेचकर दे दूंगी, तो मेरा बुढ़ापा कहां कटेगा? बस इसी बात का झगड़ा है। मैं बेटे को ईरान आने-आने के लिए पहले ही दो बार में करीब 7 लाख रुपए दे चुकी हूं। अब मेरे पास और पैसा नहीं है।
4
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Nov 07, 2025 02:49:15
Katihar, Bihar:कटिहार बिग ब्रेकिंग -- 72 घंटे बाद मिला अपह्रत 04 बर्षीय बालक कृष्णा सोमवार की सुबह कटिहार जिला के कुरसेला थानाक्षेत्र के समेली आंगनबाड़ी से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरण होने की हुई थी आशंका कटिहार जिला पुलिस के द्वारा लगातार अपह्रत बच्चा कृष्णा का कुशल बरामदगी के लिए की जा रही थी छापेमारी अपह्रत बच्चा कृष्णा भागलपुर जिला के ततारपुर में एक बंद घर में पाया गया अपह्रत बच्चा कृष्णा की बरामदगी के बाद लोगों ने बिहार पुलिस पर जताया भरोसा अपह्रत बच्चा कृष्णा की बरामदगी को लेकर हुआ था राष्ट्रीय राजमार्ग 31 जाम पड़ोसी के द्वारा सीसीटीवी फुटेज पर बच्चों को ले जाने की आई थी बात पुलिस ने अनुसंधान के आधार पर पड़ोसी के माता-पिता को पूछताछ के लिए किया था गिरफ्तार और भेजा था जेल स्थानीय विधायक विजय सिंह ने पुलिस और सरकार पर लोगों को दिया भरोसा और कहा अपने बच्चों की निगरानी में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण पुलिस ने रात 12:00 बजे की प्रेस ब्रीफिंग कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के मंगलवार के सुबह एक 04 वर्षीय बच्चा कृष्णा की कुर्सेला पुलिस ने मामले का उद्वेदन कर दिया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस दो लोगों को जेल भेज चुकी है । वहीं युवक की बरामदगी सीमावर्ती भागलपुर जिले के ततारपुर से कृष्णा को सकुशल बरामद कर लिया है। वही प्रेस को संबोधित करते हुए डीएसपी-2 रंजन कुमार सिंह ने बताया कि टीम गठित किया गया था। कुरसेला थानाध्यक्ष एवं टेक्निकल टीम के द्वारा सकुशल बरामदगी कर लिया गया । वही डीएसपी ने बताया कि फिरौती की मंशा से बच्चे को अपहरण किया गया था । वही अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम की भागलपुर जिले में छापेमारी जारी है。 बाइट -- रंजन कुमार सिंह, डीएसपी - 2, कटिहार बाइट -- विजय सिंह, विधायक बाइट -- पप्पू मंडल, अपह्रत बच्चा कृष्णा का पिता बाइट - स्थानीय ग्रामीण -- विजुअल --
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 07, 2025 02:48:32
Sikar, Rajasthan:भीषण हादसों के बाद प्रशासन सख्त, मुख्य बाजारों से हटाया अतिक्रमण प्रदेश में हाल ही में हुए सड़क हादसों के बाद आखिरकार रींगस पालिका प्रशासन हरकत में आया। कार्यवाहक ईओ एवं तहसीलदार महेश ओला के नेतृत्व में आज रींगस के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमावत के नेतृत्व में अतिक्रमण रोधी दस्ते ने मीनू मार्केट, स्टेशन बाजार सहित प्रमुख मार्गों से फुटपाथों और सड़कों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण हटवाए। पालिका अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि हाल ही में हुए हादसों में सड़कों के संकरे होने और अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाएं बढ़ी हैं, इसलिए यह अभियान आमजन की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है।
4
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Nov 07, 2025 02:48:15
Shivpuri, Madhya Pradesh:झिरना मंदिर विवाद: पुजारी के समर्थन में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव यह विवाद तीन दिन पहले तब शुरू हुआ जब वन विभाग की टीम ने झिरना मंदिर पर रेत डालने पहुँचे एक डंपर को पकड़ा। आरोप है कि डंपर वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन कर रेत लाया गया था। इस दौरान मंदिर के पुजारी बाल किशनदास महाराज और वनकर्मियों के बीच बहसबाजी हो गई। गुरुवार को पुजारी के समर्थन में गुर्जर समाज सहित दो सौ से अधिक लोग सतनावाड़ा थाने पहुँचे और विरोध प्रदर्शन किया, तथा थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने रेंजर माधव सिंह सिकरवार सहित वन टीम के खिलाफ कार्रवाई और पकड़े गए डंपर को छोड़ने की मांग की। उनका कहना था कि मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए रेत मंगाई गई थी, लेकिन वन विभाग ने जानबूझकर केवल मंदिर के डंपर को पकड़ा, जबकि अन्य अवैध वाहन खुलेआम चल रहे हैं। इस पूरे प्रकरण को लेकर यह भी चर्चा है कि झिरना मंदिर माधव टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आता है। पार्क प्रबंधन द्वारा मंदिर को खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं। माना जा रहा है कि इसी पृष्ठभूमि में यह विरोध तेज हुआ है। जिसके बाद गुर्जर समाज ने रेंजर के पिता द्वारा पुजारी से अभ्रद भाषा बोलने और रैंजर को हटाने को लेकर थाने का घेराव और चक्काजाम कर दिया। एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी ने कहा "मामले की जाँच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएँगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बाईट - सुनील राजपूत (सतनवाडा थाना प्रभारी)
6
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Nov 07, 2025 02:48:03
Shivpuri, Madhya Pradesh:शिवपुरी शहर के सर्किल जेल के पास बड़ौदी क्षेत्र में प्रशासनिक टीम ने गुरुवार शाम एक बड़ी कार्रवाई की। मौके से करीब 1200 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 16 लाख 20 हजार रुपये आँकी गई है। जाँच में सामने आया कि कोलारस के दो युवकों - दीपक अग्रवाल और विकास उर्फ मोनू कदम - ने यह गोदाम किराए पर लेकर पिछले एक महीने से नकली डीएपी खाद तैयार करने और बाजार में बेचने का काम शुरू कर रखा था। गोदाम में रखी बोरियाँ असली डीएपी की तरह पैक की गई थीं, लेकिन अंदर मिलावटी सामग्री भरी हुई थी। गोदाम का चौकीदार देवेंद्र रावत ने बताया कि यह गोदाम वीरेंद्र गुप्ता निवासी शिवपुरी का है। इसे दीपक अग्रवाल और विकास कदम ने किराए पर लेकर उपयोग में लिया था। किसान संघ की सूचना पर हुई कार्रवाई प्रशासन को इस गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ब्रजेश धाकड़ ने दी थी। सूचना के बाद कृषि उप संचालक पान सिंह करौरिया, तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, एसएडीओ संदीप रावत और सहायक संचालक कृषि किरण रावत की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची और छापेमारी की। अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे खाद या किसी भी कृषि सामग्री की खरीद सिर्फ लाइसेंसधारी दुकानों से ही करें। किसी भी संदिग्ध खाद या बीज की सूचना तत्काल कृषि विभाग को दें। बाईट - कृषि उप संचालक पान सिंह करौरिया
3
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 07, 2025 02:47:48
5
comment0
Report
Advertisement
Back to top