Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241124

Shahabad: महावीर मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद कन्या भोज और भंडारा सम्पन्न

Jan 23, 2025 14:05:59
Shahabad, Uttar Pradesh

शाहाबाद नगर के मोहल्ला चौक स्थित महावीर मंदिर में खाटू श्याम जी, करोली बाबा जी और सालासर महाराज की प्राण प्रतिष्ठा और मूर्तियों की स्थापना के बाद गुरुवार को सुबह कन्या भोज का आयोजन किया गया। इसमें कन्याओं को भोग लगाया गया और उसके बाद श्रद्धाभाव से विशाल भंडारा कराया गया। इस भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मूर्ति स्थापना समारोह के तहत 24 जनवरी शुक्रवार की शाम को श्याम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 05, 2025 14:43:57
Nuh, Haryana:नूंह के बढौजी गांव में जमीन विवाद के बीच सरसों की फसल उजाड़ने का गंभीर आरोप, पीड़ित परिवार ने राजस्व अधिकारियों पर मिलीभगत का लगाया आरोप। नूंह जिले के बढौजी गांव में जमीन विवाद को लेकर सरसों की खड़ी फसल को नष्ट किए जाने, झोंपड़ी में आग लगाने और पानी के कुंडे को तोड़ने का गंभीर मामला सामने आया है। खास बात यह है कि जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, वह मामला फिलहाल फरीदाबाद कमिश्नर न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद आरोप है कि राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी आरोपी पक्ष के साथ मिलकर जबरन कब्जा दिलवाने पहुंचे और खड़ी फसल को नष्ट करा दिया। पीड़ित परिवार ने नूंह एसपी और आंकेड़ा थाना पुलिस को तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 05, 2025 14:32:42
Gurugram, Haryana:नूह - दिल्ली पुलिस पर रेड के दौरान attack नहीं आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ जमालगढ़ की घटना चोरी के आरोपी को पकड़ने गई थी दिल्ली पुलिस ग्रामीणों के बीच भी हुई झड़प, पुलिस के ऊपर हुआ हमला दिल्ली के पहाड़गंज थाना क्षेत्र में चोरी के एक पुराने मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम और गांव जमालगढ़ के ग्रामीणों के बीच भारी झड़प हो गई, जब ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। इस दौरान दिल्ली पुलिस की गाड़ी का साइड ग्लास टूट गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना सदर पुनहाना के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीम बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किए गांव जमालगढ़ में छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी तौसिफ पुत्र आस मोहम्मद निवासी जमालगढ़ को पकड़ लिया। आरोपी के शोर मचाने पर उसके परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ा लिया और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसमें गाड़ी का एक साइड शीशा टूट गया। ग्रामीणों का कहना है कि दिल्ली पुलिस बिना किसी पूर्व सूचना और बिना स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय के सीधे गांव में घुस आई और जबरदस्ती युवक को ले जाने की कोशिश की। वायरल वीडियो में कुछ लोग चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ये पुलिस की दबंगई है और गलत तरीके से बंदा पकड़ने आए हैं। ग्रामीणों ने इसे पुलिस की मनमानी करार दिया है। दूसरी ओर, स्थानीय पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत या आवेदन नहीं दिया गया है, छापेमारी से पहले भी उन्हें सूचना नहीं दी गई थी, लेकिन मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने से मामला और गरमा गया है।
47
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 05, 2025 14:32:13
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद एक्साइज विभाग ने अंग्रेजी नकली शराब मिनी फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एक्साइज विभाग ने तीसरा थाना क्षेत्र के चांदकुइया बस्ती में बीसीसीएल क्वाटर में चल रहे अवैध नकली मिनी शराब फेक्ट्री में छापेमारी किया। छापेमारी की जानकारी पाकर संचालक साधु चौहान और पवन चौहान फरार हो गया। वही एक्साइज इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि तीसरा थाना क्षेत्र के चांदकुइया बस्ती बीसीसीएल क्वाटर में अवैध नकली अंग्रेजी शराब फेक्ट्री का संचालन हो रहा था। सूचना मिलने पर तीसरा थाना के साथ छापेमारी किया गया। मौके से 90 पेटी अंग्रेजी नकली शराब सहित पेकिंग करने वाले मशीन, रैपर, झारखंड सरकार का हॉल मार्का, खाली बोतल, केप, 200 लीटर स्प्रिट सहित अन्य सामग्री जब्त किया गया है। वही संचालक साधु चौहान और पवन चौहान फरार हो गया है। जब्त नकली शराब की अनुमानित कीमत 22 लाख है। स्थानीय होटलों और बिहार में इसे खपाया जाता था। संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
52
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 05, 2025 14:31:11
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मिसरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता फर्जी IB अधिकारी बन लोगों से ठगने वाला धराया मेडिकल काउंसिल के अधिकारी की पोस्ट के लिए 15 लाख रूपए डिमांड की थी फर्जी IB अधिकारी बनकर भोपाल के रहने वाले फरियादी आशीष कुलश्रेष्ठ की शिकायत पर पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले अशफाक आलम को किया गिरफ्तार अशफाक ने बना रखा था IB अधिकारी का परिचय पत्र,जो कि राजेश कुमार के नाम का था मूलतः बिहार का रहने वाला है अशफाक आलम मोबाइल में मिले कई बड़े अधिकारी के नंबर दिल्ली लेकर जाएगी भोपाल पुलिस जांच के लिए आमोद पाठक नवीन सिंह और अशफाक आलम के खिलाफ किया था पुलिस में मामला दर्ज अशफाक आलम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार
111
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 05, 2025 14:30:27
Alwar, Rajasthan:खेड़ली में दिनदहाड़े महिला से सोने का मंगलसूत्र लूटा, बिना नंबर बाइक पर सवार दो बदमाश फरार खेड़ली (अलवर)। दिनदहाड़े खेत में काम कर रही महिला से सोने का मंगलसूत्र लूटकर दो बदमाश फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब मोती का नंगला निवासी मोटादेवी मीणा, अपने भाई के गेहूं के खेत में निराई-गुड़ाई का काम कर रही थी。 जानकारी के अनुसार, बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसके पास आए। उनमें से एक युवक ने खेड़ली जाने का रास्ता पूछा, जबकि दूसरा मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा। जैसे ही महिला ने दिशा बताई, उसी दौरान युवक ने उसके गले से करीब एक तोला सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और दोनों बाइक से भाग निकले。 महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर दौड़े, मगर कच्चे रास्ते का लाभ उठाकर आरोपी तेजी से फरार हो गए। खेड़ली पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल कुबर सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़िता मोटादेवी से जानकारी ली। पुलिस ने खेड़ली रीको औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे स्थित फैक्ट्रियों से सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को ढूंढने के प्रयास में जुटी है । पीड़िता मोटादेवी मीणा अपने पीहर मोती का नंगला में शादी समारोह में शामिल होने आई हुई थी। आज वह अपने भाई के खेत में निराई-गुड़ाई करने पहुँचती थी, तभी यह वारदात हो गई।
36
comment0
Report
Dec 05, 2025 14:24:46
78
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Dec 05, 2025 14:23:25
Jind, Haryana:इनेलो राज ने नही था कोई सुरक्षित—कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी अभय चौटाला ने एक आईपीएस नही,विधायक, मंत्री ,चैयरमैन तक को नही छोड़ा— कृष्ण बेदी इनेलो अपने दुर्व्यवहार के कारण आज सत्ता से कोसो दूर— कृष्ण बेदी नगर में प्रदूषण मुक्त के लिए ईरिक्शा के द्वारा कूड़ा उठान होगा—बेदी बेदी ने किया दावा 10 दिन के बाद नरवाना में अलग नज़ारा देखने को मिलेगा यूनिवर्सिटी मामले में प्रोफेसर पर होगी एफआईआर दर्ज—बेदी नरवाना को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने घर घर से कूड़ा उठाने के लिए प्रदूषण मुक्त 30 गाडियों को हरि झंडी देकर रवाना किया। 9 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से यह प्रक्रिया निरंतर पांच साल चलेगी। इससे नरवाना सुंदर एवं पूर्णतय/swच्छ शहर बनेगा । सीएसआर यूनिवर्सिटी जींद में प्रोफेसर द्वारा छात्रों को अश्लील व्हाट्सप चैट मामले में कैबिनेट मंत्री-कृष्ण बेदी ने कहा कि यूनिवर्सिटी का मामला संज्ञान में आया है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी व जो कार्यवाही बनती है कि जाएगी । प्रोफेसर के द्वारा किये गए इस कार्य की निदा करते है。 कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने आईपीएस यादव ने अभय चौटाला द्वारा उन्हें जूते मारने के जवाब में कहा कि उनके राज में कोई सुरक्षित नहीं था तभी तो आज सत्ता से कोसो दूर है । एक आईपीएस नहीं पूरा देश कह रहा है उन्होनें विधायक ,सांसद, मंत्री,चैयरमैन किसी को भी नहीं छोड़ा, महम वाले बता देंगे हमीर सिंह हत्याकांड कैसे हुआ था ।ये लोग जब राज में होते है जुल्म व अत्याचार करते है तभी सत्ता से कोसो दूर है । कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने दादा गौतम द्वारा विवादित जातीय बयान देने के बारे कहा कि उन्होंने माफी मांग ली है कि मैंने राजनीतिक बयान दिया था , किसी जातीय विशेष के लिए बयान नहीं दिया था लोगों ने इसे दूसरी तरह किया है तो उसके किये सॉरी बोल दी है माफी मांगना भी बड़ी बात होती है इस मामले को ज्यादा तूल न दिया जाए。 बाईट— कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी
69
comment0
Report
Advertisement
Back to top