Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई के शाहाबाद में चूहों ने बैंक का सायरन बजाया, मच गई अफरा-तफरी

Sept 11, 2024 05:01:24
Hardoi, Uttar Pradesh

हरदोई में उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद क्षेत्र में रात 1 बजे आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का सायरन बजने लगा, जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग और कोतवाली पुलिस बैंक के बाहर पहुंचे। पुलिस ने बैंक के कैशियर को बुलाकर बैंक खोला और जांच की। बैंक के अंदर सब कुछ सामान्य पाए जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। जांच में पता चला कि बैंक के अंदर मौजूद चूहों की वजह से सायरन बज रहा था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Oct 28, 2025 10:28:07
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में 25 नवंबर को होने जा रहे भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। 25 नवंबर को आम श्रद्धालु राम लला के दर्शन नहीं कर सकेंगे। मंदिर के शिखर पर फहराया जाने वाला यह ध्वज न केवल आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि श्रीराम जन्मभूमि निर्माण की पूर्णता का संदेश भी देगा। ट्रस्ट के लिए यह आयोजन तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण है, इसलिए सेना के सहयोग से इसकी तैयारियाँ की जा रही हैं। करीब 11 किलो वजनी ध्वज को शिखर पर फहराने का ट्रायल सेना ने शुरू कर दिया है। ध्वज की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट होगी। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर में ध्वजारोहण का रिहर्सल पूरा कर रिपोर्ट ट्रस्ट को सौंप दी है, जिसे बिना किसी परिवर्तन के लागू किया जाएगा। क्योंकि इस ऐतिहासिक क्षण पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी। ध्वज के कपड़े को लेकर भी विशेष ध्यान दिया गया है। संभावना है कि इसे पैराशूट फैब्रिक से तैयार किया जाएगा ताकि ऊँचाई पर भी यह मजबूती से लहराता रहे। ध्वज पर कोबेदार वृक्ष और भगवान सूर्य का प्रतीक अंकित होगा, जो दिव्यता और ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करेगा। nृपेंद्र मिश्र ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यही है कि श्रद्धालु मंदिर के निर्माण कार्य को देख सकें और दर्शन व्यवस्था सुचारू रहे।”ध्वजारोहण के दिन करीब आठ हजार श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। इस दिन परकोटा और सप्त मंदिरों में दर्शन नहीं होंगे, लेकिन अगले दिन से श्रद्धालुओं के लिए सभी दर्शन खोल दिए जाएंगे। मंदिर परिसर में रेलिंग और म्यूरल लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि अब कोई नया निर्माण कार्य नहीं होगा, केवल अंतिम रूप देने और सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया जारी है। 25 नवंबर सिर्फ हिंदुस्तान के लिए नहीं पूरे विश्व के लिए ऐतिहासिक दिन होगा जब पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर के शिखर पर पताका फहराएंगे। इस क्षण को लेकर श्रद्धालु भी अभिभूत हैं और खुश हैं की पीएम मोदी और सीएम योगी ने राम मंदिर और अयोध्या जनता को समर्पित किया है.
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 28, 2025 10:27:55
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में 25 नवंबर को होने जा रहे भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। 25 नवंबर को आम श्रद्धालु राम लला के दर्शन नहीं कर सकेंगे। मंदिर के ShikhR पर फहराया जाने वाला यह ध्वज न केवल आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि श्रीराम जन्मभूमि निर्माण की पूर्णता का संदेश भी देगा। ट्रस्ट के लिए यह आयोजन तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण है, इसलिए सेना के सहयोग से इसकी तैयारियाँ की जा रही हैं। करीब 11 किलो वजनी ध्वज को शिखर पर फहराने का ट्रायल सेना ने शुरू कर दिया है। ध्वज की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट होगी। सेना के senior अधिकारियों ने मंदिर परिसर में ध्वजारोहण का रिहर्सल पूरा कर रिपोर्ट ट्रस्ट को सौंप दी है, जिसे बिना किसी परिवर्तन के लागू किया जाएगा। क्योंकि इस ऐतिहासिक क्षण पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी। ध्वज के कपड़े को लेकर भी विशेष ध्यान दिया गया है। संभावना है कि इसे पैराशूट फैब्रिक से तैयार किया जाएगा ताकि ऊँचाई पर भी यह मजबूती से लहराता रहे। ध्वज पर कोबेदार वृक्ष और भगवान सूर्य का प्रतीक अंकित होगा, जो दिव्यता और ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करेगा। नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यही है कि श्रद्धालु मंदिर के निर्माण कार्य को देख सकें और दर्शन व्यवस्था सुचारू रहे। ध्वजारोहण के दिन करीब आठ हजार श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। इस दिन परकोटा और सप्त मंदिरों में दर्शन नहीं होंगे, लेकिन अगले दिन से श्रद्धालुओं के लिए सभी दर्शन खोल दिए जाएंगे। मंदिर परिसर में रेलिंग और म्यूरल लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि अब कोई नया निर्माण कार्य नहीं होगा, केवल अंतिम रूप देने और सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया जारी है। 25 नवंबर सिर्फ हिंदुस्तान के लिए नहीं पूरे विश्व के लिए ऐतिहासिक दिन होगा जब पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर के शिखर पर पताका फहराएंगे। इस क्षण को लेकर श्रद्धालु भी अभिभूत हैं और खुश हैं ki पीएम मोदी और सीएम योगी ने राम मंदिर और अयोध्या जनता को समर्पित किया है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 28, 2025 10:27:29
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में उत्तर प्रदेश लोक लेखा समिति के लगातार नौ बार से सभापति, अमरोहा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने जिला स्तरीय विकास अनुसरण समिति की अध्यक्षता संभालने के बाद पहली बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विधायक निधि से चल रहे ग्रामीण विकास कार्य तय समय सीमा में पूरे हों और किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न रहे। महबूब अली ने कहा कि जनता ने उन्हें इस समिति का अध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी दी है, वे उस पर पूरी ईमानदारी से खरा उतरेंगे। उन्होंने अमरोहा की जनता का आभार जताते हुए कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनता का विश्वास बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 28, 2025 10:27:13
Saharsa, Bihar:खबर सहरसा से है जहां छठ पूजा के अवसर पर नदी में नहाने के दौरान अलग-अलग जगहों पर दो लोग डूब गए. पहली घटना जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 तिलाबे नदी घाट की है जहां छठ पूजा के दौरान नदी में नहाने के दौरान एक 35 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बैजनाथपुर निवासी सुखदेव राम के लगभग 35 वर्षीय पुत्र रौशन राम के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है छठ पूजा के अवसर पर युवक नदी में नहा रहा था, इस बीच युवक के परिजन घर लौट गए लेकिन जब युवक काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने नदी में खोजबीन करते हुए युवक का शव नदी से बाहर निकाला जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के डीह टोला की है जहाँ छठ पूजा में नदी में नहाने के दौरान एक 20 वर्षीय युवक आर्यन डूब गया जिसकी खोजबीन की जा रही है.
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Oct 28, 2025 10:26:55
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 28, 2025 10:25:56
Chhattisgarh:बलौदाबाजार। ग्राम बुडगहन नाला में मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में फैली सनसनी! बलौदाबाजार। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुडगहन नाला में आज सुबह एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र का संपूर्ण निरीक्षण किया。 पुलिस ने बताया कि शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है。 प्रारम्भिक जांच में शव महिला का होना प्रतीत हो रहा है, हालांकि पंचनामा कार्यवाही व जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी。 फिलहाल पुलिस आसपास के ग्रामवासियों और संभावित गवाहों से पूछताछ कर रही है。 अज्ञात शव मिलने से पूरे क्षेत्र में चर्चा और भय का माहौल बना हुआ है。 थाना सिटी कोतवाली, बलौदाबाजार पुलिस जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Oct 28, 2025 10:25:45
Sheopur, Madhya Pradesh:श्योपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों की परेशानियाँ बढ़ गई हैं। खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूबने से खराब हो रही हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। कई गाँव में हालात ज्यादा गंभीर बने हुए हैं, जहाँ कई किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। खेतों में पानी भर जाने से अब बुवाई और कटाई दोनों प्रभावित हो रहे हैं। स्थिति का जायज़ा लेने के लिए गाँव के सरपंच, पटवारी और जनपद सीईओ मौके पर पहुँचे। उन्होंने खेतों और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सर्वे कर मुआवज़ा दिलाने की मांग की है। स्थानीय किसानो का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द मदद नहीं की तो उनकी सालभर की मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 28, 2025 10:25:25
Ujjain, Madhya Pradesh:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गाड़ियों में पेट्रोल भरकर किया पुलिस पेट्रोल पंप का शुभारंभ देवास रोड पर पुलिस वेलफेयर के तहत शुरू हुआ नया पंप उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को उज्जैन प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देवास रोड पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस वेलफेयर द्वारा स्थापित नए पुलिस पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने नोजल उठाकर स्वयं गाड़ियों में पेट्रोल भरकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर आईजी उमेश जोगा, एसपी प्रदीप शर्मा, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंप पुलिस बल के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसकी आय पुलिसकर्मियों के कल्याण कार्यों में उपयोग की जाएगी। बाइट - एसपी प्रदीप शर्मा
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Oct 28, 2025 10:25:12
Neemuch, Madhya Pradesh:ANCHOR : नीमच। जिले में लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। सबसे अधिक नुक़सान अफीम की फ़सल में देखा गया है, जहाँ क्यारों में जल भराव के कारण छोटे पौधे गलने का ख़तरा पैदा हो गया है। किसान खेतों से पानी निकालने में जुटे हैं ताकि अफीम की फ़सल को बचाया जा सके। राहत की बात यह है कि अभी तक गेंहू और मसूर की फ़सलों में गंभीर नुक़सान नहीं हुआ है। हालांकि, अगर बारिश जारी रहती है, तो गेंहू, मसूर और लहसुन के बीजों के सड़ने का ख़तरा है, जिसके चलते किसानों को दोबारा बुवाई करनी पड़ सकती है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपने खेतों में जल निकासी की उचित व्यवस्था करें ताकि फ़सलों को बचाया जा सके। किसानों का प्रयास है कि कड़ी मेहनत से बोई गई फ़सल को नुक़सान से बचाया जाए। बाईट 01 गोपाल दायमा, किसान बाईट 02 नारायण बंजारा, किसान
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 28, 2025 10:24:45
Chhattisgarh:बलौदा बाजार जिले सिमगा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करवाने की साजिश रच डाली। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी फिलहाल फरार है। जानकारी के मुताबिक, आरोपिया निशा कुंभकार की शादी करीब 9 महीने पहले उमाशंकर कुंभकार से हुई थी। शादी से पहले ही निशा का एक युवक से प्रेम संबंध था। शादी के बाद मुलाकात में परेशानी आने पर दोनों ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत 25 अक्टूबर की शाम निशा ने अपने पति को फोन कर बेमेतरा पुराने पुल के पास भेजा, जहाँ पहले से छिपे प्रेमी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। हमले में उमाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए सिमगा पुलिस ने निशा कुंभकार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। फरार प्रेमी की तलाश जारी है。
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 28, 2025 10:24:10
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Oct 28, 2025 10:23:55
Sukma, Chhattisgarh:एंकर- जिला सुकमा के फूलबगड़ी इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया है। फूलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग किनारे करीब 40 किलो वजनी IED बम बरामद किया गया, जिसे माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नीयत से प्लांट किया था। गश्त पर निकले जिला पुलिस बल और 159वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने समय रहते इस विस्फोटक का पता लगाया और बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित तरीके से डिस्पोजल कर दिया। सौभाग्य से किसी भी जवान या आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि इलाके में माओवादियों की किसी और हरकत का पता लगाया जा सके। पुलिस ने बताया है कि घटना के संबंध में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है, और प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह IED सुरक्षाबलों की नियमित आवाजाही को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था。
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Oct 28, 2025 10:23:37
Noida, Uttar Pradesh:CM Siddaramiah on RSS relief from high court of Karnataka I have asked to file appeal on stay Dharwad bench has issued stay order We will file a appeal against the orders KARNATAKA HIGH COURT Stays Government Order Restricting RSS Route March The Karnataka High Court has granted an interim stay on the state government’s order that sought to restrict the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) route march in Chittapur. The bench headed by Justice M. Nagaprasanna issued the interim order, marking a setback for the state government’s attempt to curb the RSS procession. Karnataka High Court Stays State Government Order Restricting RSS Activities The Karnataka High Court has issued an interim stay on the state government’s order that sought to restrict the activities of the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) and other private organizations. The Dharwad Bench of the High Court, led by Justice M. Nagaprasanna, ruled that the government cannot curtail the fundamental rights guaranteed under Articles 19(1)(A) and 19(1)(B) of the Constitution, which protect the freedom of speech, expression, and peaceful assembly. The order in question made it mandatory for private organizations to obtain prior permission to conduct events or programs in government premises. The court observed that imposing such restrictions would amount to a violation of Article 32 of the Constitution. Granting an interim stay on the government directive, the court adjourned the next hearing to November 17.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top