Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241123

Pali: मकर संक्रांति पर भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

Jan 14, 2025 13:55:08
Pali, Uttar Pradesh

पाली के मुख्य चौराहे पर मकर संक्रांति के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। नगर और क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ अर्जित किया। भंडारे में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 09, 2025 04:33:38
Bihar:समस्तीपुर में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दिखा कोहरे का प्रकोप, पहली ठिठुरन के साथ घना कोहरा से लिपटा समस्तीपुर। दिसंबर की दस्तक के साथ बिहार की सर्दी ने दूसरी सप्ताह में ही अपना तेवर दिखा दिया है,घना कोहरा, कम विजिबिलिटी, गिरता पारा से मौसम एक दम बदल गया है । सुबह से ही कोहरे की चादर से समस्तीपुर लिपट चुका है । विजिबिलिटी भी काम हो गई है जिस वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है । हालांकि लोगों के दिनचर्या में कमी नहीं आई है वह लोग अपने समय से कामों के लिए निकल रहे है । वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर बिहार में कोहरे का प्रभाव जारी रहने की संभावना है, ठंड भी धीरे धीरे बढ़ता रहेगा ।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 09, 2025 04:33:05
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 09, 2025 04:32:29
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:घुसपैठियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन एंकर - यूपी में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही ये स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश के अंदर कोई भी घुसपैठिया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार देर शाम सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियां डालकर रह रहे बाहरी लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान रात के अंधेरे में पुलिस ने झुग्गी झोपड़िया में जाकर रहने वाले लोगों का सत्यापन किया। पुलिस ने सभी के आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट को चेक कर यह सुनिश्चित किया कि कोई अवैध रूप से घुसपैठिया तो जनपद में नहीं रह रहा है। आपको बता दे की मुजफ्फरनगर पुलिस ने पिछले 1 महीने से जनपद में घुसपैठियों को लेकर सत्यापन अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान पुलिस जहां घर-घर जाकर किराए पर रहने वाले किराएदार और बाहर से आकर रहने वाले लोगों का सत्यापन कर रही है तो वहीं अब पुलिस सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियां डालकर रह रहे बहारिय लोगों का भी सत्यापन कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी अवैध रूप से घुसपैठ कर जनपद में तो नहीं रह रहा है। जिसको लेकर आलाधिकारियों का स्पष्ट रूप से कहना है कि अगर जनपद में कोई भी किसी तरह का व्यक्ति अवैध रूप से रहता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Dec 09, 2025 04:32:03
Noida, Uttar Pradesh:US President Donald Trump asks the United States Secretary of the Treasury, Scott Bessent, "Why is India allowed to do that ("dumping rice into the US")? They have to pay tariffs. Do they have an exemption on rice?" United States Secretary of the Treasury, Scott Bessent replies, "No, sir. We're still working on their trade deal..." US President Donald Trump replies, "They should not be dumping (rice)...They cannot do that..." (Source: The White House) अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूनाइटेड स्टेट्स के ट्रेजरी सेक्रेटरी, स्कॉट बेसेंट से पूछा, "भारत को ऐसा करने की इजाज़त क्यों है ("US में चावल डंप करना")? उन्हें टैरिफ देना पड़ता है। क्या उन्हें चावल पर कोई छूट है?" यूनाइटेड स्टेट्स के ट्रेजरी सेक्रेटरी, स्कॉट बेसेंट ने जवाब दिया, "नहीं, सर। हम अभी भी उनके ट्रेड डील पर काम कर रहे हैं..." US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया, "उन्हें (चावल) डंप नहीं करना चाहिए...वे ऐसा नहीं कर सकते..."
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 09, 2025 04:31:26
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन में प्रतिबंध के बावजूद खतरनाक चाइना डोर के इस्तेमाल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताज़ा घटना जीरो पॉइंट ओवर ब्रीज का है जहाँ एक युवक के गले में गंभीर चोट आई है। पुलिस अब सख्ती के मूड में है। लेकिन ये सिर्फ कार्रवाई की नहीं, जागरूकता की भी जरूरत है। चाइना डोर… एक ऐसी जानलेवा परंपरा जिसने उज्जैन में एक बार फिर किसी की जिंदगी पर वार किया है। तेज़ धार वाले ग्लास-कोटेड मांझे ने एक युवक को घायल कर दिया। पुलिस भले कार्रवाई कर रही है, लेकिन प्रशासन का कहना है—लोग खुद जागरूक बनें, तभी ऐसे हादसे रुकेंगे。 प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर चोरी-छिपे बेचा जा रहा है। यही कारण है कि शहर में बाइक सवार, स्कूटी सवार राहगीर घायल हो रहे हैं। पुलिस ने अब ऐसे दुकानदारों और सप्लायरों पर सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है। घायल युवक ने बताया की वहां जीरो पॉइंट ओवर ब्रीज से अपनी बाइक पर जा रहा था तभी वहां अचानक चाइना डोर की चपेट में आ गया..ये चाइना डोर बहुत खतरनाक है। मेरा गला कटते–कटते बचा। मैं सभी से अपील करता हूँ—कृपया इसका इस्तेमाल बंद करें। और पैरेंट्स अपने बच्चों को सख्ती से रोकें। पुलिस अधिकारी ने कहा की हम साफ कहना चाहते हैं—चाइना डोर बेचना, रखना और इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है। किसी भी दुकान पर ऐसा मांझा बेचते पाए जाने पर तुरंत FIR होगी। लोग भी किसी संदिग्ध बिक्री की जानकारी हमें दें。 खबर सिर्फ हादसा बताने के लिए नहीं… बल्कि रोकने के लिए भी है। प्रशासन को चाहिए कि बाजारों में चाइना मांझा को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाए,ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी करे,और पतंग उड़ाने वाले क्षेत्रों में विशेष चेकिंग बढ़ाए。 प्रशासन को चाइये की खासकर ओवर ब्रीज पर नेट या तार का इस्तेमाल करें और को लगाएं ताकि कोई भी इसकी चपेट में ना आए.. लेकिन सबसे बड़ी जिम्मेदारी लोगों की है न तो चाइना डोर खरीदें, न उड़ाएं और न ही बच्चों को उड़ाने दें। एक छोटी सी लापरवाही किसी की ज़िंदगी छीन सकती है। जागरूकता और सख्ती, दोनों एक साथ हों—तभी शहर में ऐसे हादसों पर पूरी तरह रोक लग सकती है。 प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई जारी है, लेकिन हादसे रुकेंगे तभी जब समाज भी साथ आए। चाइना डोर से दूरी ही सुरक्षा है。 बाइट - घायल विपुल माहीवाल बाइट - राहुल देशमुख csp
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 09, 2025 04:30:38
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 04:27:43
32
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 09, 2025 04:19:48
Patna, Bihar:रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना बिहार BJP के अध्यक्ष और बिहार के उद्योग मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल आज BIA में एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं, इसको लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा बिहार के क़रीब 300 के क़रीब उद्योगपतियों को बुलाया है, उद्योगपतियों के साथ सीधी बातचीत मेरी होगी, उनकी क्या स्थिति और परिस्थिति है उस पर चर्चा करेंगे…. उनसे राय भी लेंगे कि आगे उद्योग विभाग को क्या करना चाहिए जिससे ज़्यादा से ज़्यादा निवेश और ज़्यादा से ज़्यादा लोग उद्योग लगा सके। वहीं RJD के पोस्ट को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा नेता प्रतिपक्ष ग़ायब है , नेता प्रतिपक्ष को सदन में रहना चाहिए था उसी को छिपाने के लिए इस तरह का शुरुआत हुआ है…. नेता प्रतिपक्ष अपनी ज़िम्मेदारी को नहीं निभाए । iv डॉ दिलीप जायसवाल , अध्यक्ष , बिहार बीजेपी ( मंत्री बिहार सरकार)
149
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 09, 2025 04:19:33
Sikar, Rajasthan:खंडेला, सीकर; देर की दीवार व शटर मलबे में हुआ तब्दील; दुर्घटना के वक्त डेयरी में मौजूद थे दो लोग; हादसे में बाल बाल बची दोनों की जान; सूचना के बाद मौके पर पहुंची खंडेला पुलिस; बरहशिंपुरा चौराहे पर हुआ हादसा; बीती देर शाम एक अनियंत्रित बोलेरो अचानक दुग्ध डेयरी का शटर तोड़कर अंदर घुस गई; जोरदार टक्कर से डेयरी का शटर टूटकर नीचे गिर गया और सामने की दीवार भी ढह गई; हादसे के समय दुकान में मौजूद झाबर मल और दो अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल आये, जिससे बड़ा हादसा टल गया; घटना के अनुसार बोलेरो बरहसिंपुरा की दिशा से आ रही थी और मोड़ के पास चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया; गाड़ी सीधे डेयरी के भीतर जा घुसी, जिससे अंदर रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया; सूचना पर खंडेला पुलिस मौके पर पहुंची; प्रारंभिक जांच में चालक अमित कुमार गुर्जर निवासी श्यामगढ़ को नशे की हालत में पाया गया; पुलिस ने बोलेरो सहित चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण की कार्रवाई शुरू कर दी है.
172
comment0
Report
Advertisement
Back to top