Back
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सवायजपुर के निर्माण में लापरवाही उद्घाटन से पहले छत हुई जर्जर
Sawaizpur, Uttar Pradesh
हरदोई।सवायजपुर तहसील मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के गेस्ट हाउस परिसर में क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के प्रयासों से तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चार वर्ष पूर्व 50 लाख रुपये की लागत से दो सूट वाले गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए धनराशि मंजूरी की थी। विभाग ने गेस्ट हाउस का निर्माण तो करा दिया लेकिन गुणवत्ता को दर किनार यहां कार्य किए जाने के चलते गेस्ट हाउस छत जर्जर हो गई है। निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बेखबर बने हुए हैं। तत्कालीन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गेस्ट हाउस के निरीक्षण के दौरान अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने दिए थे इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने दो महीने पहले फर्नीचर इत्यादि डलवा कर खाना पूर्ति कर ली।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 19, 2025 07:37:11Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1907ZUP_AMR_HANGAMA_R
एंकर अमरोहा जनपद में बाइक की टक्कर से कांवरिया हुआ घायल साथी कांवरियों ने किया हंगामा , सड़क पर जल कलश रखकर लगाया जाम , आरोपी बाइक सवार से कान पकड़कर उठक बैठक लगवाकर माफी मंगवाने के बाद पुलिस के किया हवाले
अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला हसनपुर मार्ग पर सावन के पावन महीने में भोले के भक्तों का आक्रोश उस वक्त फूट पड़ा जब एक तेज रफ्तार बाइक ने कांवड़ यात्रा कर रहे शिवभक्त को टक्कर मार दी। गुस्साए कांवड़ियों ने घायल साथी की पीड़ा को देखते हुए सड़क पर जल से भरे कलश रखकर रास्ता जाम कर दिया। मामला गजरौला-हसनपुर मार्ग स्थित मनौटा चौकी के समीप का है। शनिवार सुबह बुलंदशहर के मलकपुर निवासी शीशपाल और संदीप अपने साथियों संग हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे। तभी पीछे से आई एक बाइक ने एक भोले भक्त को साइड से टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। नाराज कांवड़ियों ने बाइक सवार को पकड़कर पहले तो मौके पर ही उठक-बैठक कराई, फिर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। शिवभक्तों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सड़क पर जल कलश रखकर यात्रा रोक दी। जाम की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाकर कांवड़ियों को शांत किया और जाम खुलवाया। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार को हिरासत में लेकर कोतवाली हसनपुर भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल रहा लेकिन स्थिति अब सामान्य है।
बाइट शीशपाल साथी कांवड़िया
बाइट संजू साथी कांवड़िया
बाइट मोनू साथी कांवड़िया
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 19, 2025 07:36:47Kota, Rajasthan:
Kota
प्रेम प्रसंग के चलते युवती खुशबू ने खाया जहर, इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में हुई मौत,
पति कुलदीप सिंह के साथ हिंडोली में रह रही थी युवती,
5 साल पहले अपने घर से भाग गई थी लड़की,
टिकम सिंह निवासी मथुरा(UP) के साथ पूर्व में रिलेशन में थी युवती,
पति ने बताया लगातार टीकम दे रहा था धमकी,
लड़की के माता पिता का कहना 5 साल से नहीं कोई जानकारी,
एंकर - प्रेम प्रसंग के चलते युवती खुशबू ने खाया जहर। अपने पूर्व प्रेमी टिकम सिंह निवासी मथुरा UP द्वारा लगातार मिल रही धमकी से आहत होकर युवती ने खाया जहर। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत। 5 साल पहले अपने घर से प्रेमी के साथ भाग गई थी लड़की। बाद में हिंडोली निवासी कुलदीप सिंह के साथ शादी कर ली। आरोप है कि पूर्व प्रेमी टीकम जो कि राजकीय सेवा में कार्यरत है उसके द्वारा लगातार धमकियां मृतक खुशबू को दी जा रही थी। गुड़गांव में किसी फैक्ट्री में काम करता था मृतका का पति कुलदीप सिंह। वहीं पर एक दूसरे से हुई थी जान पहचान। लड़की के परिजनों का कहना जब से घर से भागी है, लगभग 5 साल से नहीं है कोई संपर्क।
बाइट - 1. कुलदीप सिंह पति
2. खुशबू की मां
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 19, 2025 07:36:21Charkhi Dadri, Haryana:
पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया दादरी-रोहतक रोड जाम
: बारिश के मौसम में भी पीने के पानी को तरस रहें गांव लाम्बा के ग्रामीण
चरखी दादरी। जिले के गांव लांबा में बारिश के मौसम में भी पीने के पानी की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों ने दादरी-रोहतक सड़कमार्ग के बीचो-बीच बैठकर जाम लगा दिया है। जिससे वहां यातायात व्यवस्था बाधित हुई है। सूचना मिलने पर बौंद कलां थाना एसएचओ सतबीर सिंह व सीआईए इंचार्ज दिलबाग सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण वहां डटे हुए हैं।
बता दें कि गांव लांबा के सरपंच अनिल कुमार की अगुवाई में रोड जाम कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। गांव का जोहड़ खाली पड़ा है वही जलघर में पानी नही होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वे समस्या को लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विधायक को समस्या से अवगत करवा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिसके चलते वे रोड़ जाम करने को मजबूर हुए हैं। ग्रामीण रोहतक-दादरी सड़कमार्ग के बीच बैठकर जाम लगाए बैठे हैं जिसके चलते करीब एक घंटे से यातायात व्यवस्था बाधित है। वहीं महिलाआें का कहना है कि धूप में बैठकर कौन राजी है म्हारे छोटे-छोटे बालक दूसरे गांव तै पानी ल्यावै है। पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से मिले तो उनका हर बार एक ही जवाब रहता है कि एक सप्ताह में उनकी समस्या का हल कर दिया जाएगा। लांबा गांव के सरपंच का कहना है कि प्यासा मरने से तो अच्छा है कि किसी वाहन की टक्कर से मर जाएं। बारिश के मौसम में यहीं हाल रहा तो आगे क्या होगा। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार ने ग्रामिणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
शाटस : पीने के पानी की समस्या को लेकर दादरी-रोहतक रोड जाम करते ग्रामीण, वाहनों की लगी लंबी लाइनें, ग्रामीणों को समझाते अधिकारियों के शाटस
बाइट : सुनीता, ग्रामीण
अनिल कुमार, सरपंच
सतवीर सिंह, पुलिस थाना प्रभारी
0
Share
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 19, 2025 07:35:48Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल श्री गुरु हरकिशन जी के प्रकाश पर्व पर झिंडा की अपील – "गबन करने वाले 15 दिन में रकम लौटाएं, नहीं तो होगी कार्रवाई
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के प्रधान जगदीश सिंह झिंडा ने श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कमेटी में वर्ष 2014 से 2025 तक हुए वित्तीय गबन की जांच के लिए 7 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है, जो एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
बाइट
झिंडा ने बताया कि अब तक की प्रारंभिक जांच में लगभग 3.75 करोड़ रुपये के गबन की आशंका है। यह राशि हरियाणा, पंजाब, जम्मू समेत कई राज्यों में "सहायता" के नाम पर खर्च की गई, लेकिन खर्च की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि, “हमारा बजट 107 करोड़ रुपये का है, लेकिन 345 करोड़ रुपये खर्च हो गए। ये पैसे किसने खर्च किए, कहाँ खर्च हुए – इसकी जवाबदेही तय होगी। मैंने संगत से वादा किया था कि हर खर्चे की जांच होगी और वही अब हो रहा है।”
झिंडा ने यह भी ऐलान किया कि, “जिसने भी गुरु घर का पैसा गलत तरीके से इस्तेमाल किया है, वह अगले 15 दिन में गुरु घर की गोलक में रकम जमा करा दे, वरना उसका नाम पूरी संगत के सामने लाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
धर्म प्रचार कमेटी के मौजूदा चेयरमैन पर भी झिंडा ने शक जताया और संकेत दिए कि कई बड़े नाम इस फर्जीवाड़े में शामिल हो सकते हैं।
पूर्व प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए झिंडा ने कहा कि, “वो कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन सच्चाई संगत के सामने लाने का हमारा फर्ज है।”
अब देखना होगा कि कमेटी की जांच रिपोर्ट में क्या सामने आता है और संगत के पैसे की जिम्मेदारी किस पर तय होती है।
1
Share
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowJul 19, 2025 07:35:40Buxar, Bihar:
एंकर - डुमराव थाना क्षेत्र के खलवा इनार के पास एक अनियंत्रित ट्रक चाय दुकान में घुस गई। हादसे में चाय दुकान में बैठे दो लोग की मौत हो गई। मृतक में एक पुरुष और एक महिला बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बिक्रमगंज की तरफ से डुमरांव आ रही अनियंत्रित ट्रक हवाई न के पास चाय दुकान में घुस गई। हादसे के बाद चारों तरफ माहौल कायम हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे में घायल एक महिला और पुरुष को निकाल कर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरांव बिक्रमगंज पथ को जमकर मुआवजे और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
2
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 19, 2025 07:34:48Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1907ZUP_AMR_PRINCE_R
एंकर अमरोहा में लेट-लेट कर भक्ति की मिसाल बना ‘भोला प्रिंस , 40 KM का सफर तय कर चढ़ाएगा गंगाजल
अमरोहा में श्रावण मास में शिवभक्ति अपने चरम पर है और आस्था का ऐसा अद्भुत नज़ारा गजरौला में ब्रजघाट पुल पर देखने को मिल रहा है, जहां एक प्रिंस नाम का कांवड़िया ‘लेटकर’ 40 किलोमीटर की दूरी तय कर भोलेनाथ को जल चढ़ाने निकला है। गांव पीठखेड़ा निवासी प्रिंस, जिन्हें लोग अब "भोला प्रिंस" कहकर पुकार रहे हैं, ने बृजघाट से गंगाजल लिया है और पूरे रास्ते को लेटते हुए पार करेंगे। उनका कहना है कि सोमवार को वह शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे और इस संकल्प को पूरा करने में उन्हें अब तक किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आई है। शिवभक्त प्रिंस का यह अनोखा अंदाज़ जहां लोगों को हैरान कर रहा है, वहीं श्रद्धालु उनकी इस भक्ति से प्रेरित हो रहे हैं। प्रिंस ने कहा, "जब दिल में आस्था हो और भोलेनाथ की कृपा हो, तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती।"
श्रावण के इस पवित्र माह में भोले के इस भक्त की आस्था वाकई भक्तों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है।
बाइट भोला प्रिंस
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 19, 2025 07:34:34Sirohi, Rajasthan:
एंकर : सिरोही में राजकीय विधि महाविद्यालय में शिक्षा अब संघर्ष बन चुकी है। बारिश का मौसम आते ही महाविद्यालय के पीछे बहता हुआ नाला छात्रों के लिए जानलेवा संकट खड़ा कर देता है। इस नाले की रफ्तार इतनी तेज़ हो चुकी है कि 800 मीटर तक इसका विकराल बहाव फैला हुआ है। नाले का पानी अब घुटनों से ऊपर बहने लगा है, और छात्र-छात्राएँ एक-दूसरे का हाथ पकड़कर, अपनी जान जोखिम में डालकर कॉलेज पहुँच रहे हैं।
VO: यह स्थिति तब और शर्मनाक हो जाती है जब यह पता चलता है कि इस कॉलेज के निर्माण पर 7 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन कॉलेज तक सुरक्षित पहुँचने के लिए कोई सड़क, पुलिया या रास्ता नहीं बनाया गया। कॉलेज प्रशासन और छात्रों द्वारा कई बार विधायक और जिला प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप से सूचित किया गया, लेकिन हर बार जवाब सिर्फ आश्वासन ही मिला समाधान नहीं।
VO: छात्रों का कहना है कि अगर जल्दी इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे कॉलेज को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने को मजबूर होंगे। साथ ही, वे विधायक और प्रशासन के घर का घेराव करने तक की चेतावनी दे चुके हैं। यह अब सिर्फ एक अव्यवस्था नहीं बल्कि छात्रों की जान की सीधी अनदेखी है।
VO : क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा है?
तेज़ बारिश के कारण हर दिन पानी का बहाव और विकराल रूप धारण कर रहा है। यदि जल्द कार्यवाही नहीं की गई, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। सवाल यह है कि छात्रों की जान की जिम्मेदारी कौन लेगा?
बाइट - छात्र
जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 19, 2025 07:34:26Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर शहर मे हुई लगातार बारिश से नकाश गेट के निकट पुराने मकान की गिरी दिवार. पुराना व जरःजर मकान होने के कारण कभी भी बडा हादसा हो सकता है. वही घटना की जानकारी मिलते ही नगरपरिषद आयुक्त गोविन्द भिंचर पहुंचे मौके पर.
0
Share
Report
G1GULSHAN 1
FollowJul 19, 2025 07:34:08Jind, Haryana:
दिल्ली की रेखा गुप्ता का सम्बोधन
कहा भाई बहन (नायब सैनी और रेखा गुप्ता) जोड़ी मिलकर विकास का धूम्मा उठा देंगे
रेखा गुप्ता ने कहा मैने अपना राजनीतिक कैरियर 1994 में शुरू किया था और आज तक टोटल 8 चुनाव लड़े है
दिल्ली मेरी कर्मभूमि है और हरियाणा मेरी जन्मभूमि है
दोनों के विकास के लिए काम करेंगे
नायब सैनी एक कंप्यूटर ऑपरेटर से मुख्यमंत्री पद पर और मै सामान्य परिवार से दिल्ली के सर्वोच्च पद पर पहुंची हूं
ये केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव हो सकता है
दोनों राज्यों के लिए हम भाई बहन मिलकर पूरा विकास करेंगे
0
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 19, 2025 07:33:43Pakur, Jharkhand:
सलग - डेथ प्रोटेस्ट / 19 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयीं है...घटना लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर - साहेबगंज हाइवे मुख्य सड़क के
चितलोफार्म के समीप के पास हुई है...मृतक युवक 18 वर्षीय रंजीत हॉसदा आमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के भिलाई कालाझोर गांव का रहने वाला है...सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद घटना से गुस्साये मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर गोविन्दपुर - साहेबगंज हाइवे मुख्य सड़क के कालाझोड़ गांव के पास मुबाब्ज़ा सहित अन्य मांग को लेकर सड़क जाम किया है...सड़क जाम होने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है...
बताया जा रहा की मृतक किसी काम से लिट्टीपाड़ा आया था और टोटो से वापस लौटने के क्रम में चितलोफार्म के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे रंजित हॉसदा का हाथ कट गया ओर गंभीर रूप से घायल हो गया...जिसे इलाज कराने के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड दिया...आक्रोषित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया...
वही सड़क जाम होने की सुचना मिलते ही घटना स्थल पर आमड़ापाड़ा बीडीओ,थाना की पुलिस ओर लिट्टीपाड़ा थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंची ओर काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम को हटाया गया...वही प्रशासन की ओर से तत्काल शव की अंतिम संस्कार के लिए सहयता राशि मृतक के परिजनों को दिया गया...वही पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है...
बाइट-1-ग्रामीण
1
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 19, 2025 07:33:36Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-यूं तो न्यायालयो में केस पेंडेंसी काफी लंबी है। लेकिन जब 29 साल पुराने केस में सिर्फ 17 दिन जेल की सजा को पर्याप्त माना जाए तो हैरानी ही होगी।हाईकोर्ट ने साल 2007 में दायर क्रिमिनल रिवीजन पर यह फैसले सुनाया है।
वीओ- दरअसल मामला 1996 का है,जब 16-17 जून की दरमियानी रात को शिव सिंह ट्रक लेकर जा रहा था,तभी पुलिस थाना क्षेत्र लहार जो कि जिला भिंड में आता है,वहां सड़क दुर्घटना में जसराम की मौत हो गई,जबकि सुल्तान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए,इस पर शिव सिंह के खिलाफ लापरवाही से मृत्यु का केस दर्ज किया गया। इस मामले में उसे 11 दिसंबर 2006 को 1 साल की सजा दी गई, लेकिन सेशन कोर्ट में अपील की गई जो 23 जनवरी 2007 को निरस्त हुई।इसके बाद केस हाई कोर्ट पहुंचा जहां घटना के लगभग 29 साल बाद हाईकोर्ट ने 23 जनवरी 2007 से 9 फरवरी 2007 के दौरान जेल में बिताई अवधि को पर्याप्त मानते हुए कैसे खत्म कर दिया। आपको बता दे की शिव सिंह पूर्व से ही जमानत पर है।
बाइट- धर्मेंद्र शर्मा- अधिवक्ता
4
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 19, 2025 07:33:12Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- मरने से पहले नंदिनी को आई थीं लंबी हिचकियां, सहेली को बताई तबीयत खराब होने की बात, घुटनों के बल जमीन पर हुई निढाल, CCTV में कैद हुई घटना
-कॉलेज पहुंचते ही बेहोश हुए छात्र की साइलेंट अटैक से मौत की घटना के लगभग 20 दिनों के बाद एक और छात्रा की ठीक वैसे ही अचानक मौत हो गई। कॉलेज में दोस्तों संग बात कर रही छात्रा के नाक से अचानक खून आया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। उधर इस तरह की घटनाओं से कॉलेज व अभिभावक दहशत में आ गए हैं। मृतक छात्रा की सहेलियों ने बताया की मरने से ठीक पहले खाना खाते समय उसे कई लंबी-लंबी हिचकियां आई थीं। उसने उन्हें तबीयत खराब होने की बात भी बताई थी। जब पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में भी साफ देखी जा सकती है।
-दरअसल यह घटना शुक्रवार को शहर के लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुई। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नियामतगंज में रहने वाले राजितराम वर्मा की तीन पुत्रियां सुधा, नंदिनी व सविता शहर के श्रावस्ती नगर में रहकर पढ़ाई करती हैं। इनमें 16 साल की नंदिनी सरस्वती इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है। साथी छात्राओं ने बताया कि कॉलेज के कक्ष में नंदिनी अपनी सहेलियों के साथ खाना खा रही थी। तभी उसे कई लंबी-लंबी हिचकियां आईं और उसने पानी मांगा। फिर उसने अपनी सहेलियों से तबीयत खराब होने की बात बताई। जिस पर सहेलियों ने उसे आराम करने के लिए कहा। लेकिन उसने कहा कि उसे अक्सर इस तरह की दिक्कत होती है। अभी वह ठीक हो जाएगी।
-इसके बाद सभी पढ़ाई के लिए जाने लगे और नंदिनी घुटनों के बल जमीन पर बेसुध होकर बैठ गई। यह देख वहां पर हड़कंप मच गया। मौके पर जुटा स्कूल स्टाफ अचेत होकर फर्श पर गिरी छात्रा को वाहन से जिला अस्पताल ले जाने लगा। तभी रास्ते में उसकी नाक से खून गिरने लगा। नंदिनी को लेकर सभी जिला चिकित्सालय पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चेकअप के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्कूल से सूचना मिलते ही परिजन भी जिला मुख्यालय पहुंच गए। सभी इस घटने के बाद हदहवास थे। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। रोते बिलखते शव को लेकर अपने गांव चले गए।
-स्कूल की शिक्षिका सरिता वर्मा ने बताया कि अन्य बहनों की तरह स्वस्थ नंदिनी घटना के पांच मिनट पहले सबसे हंसकर बात कर रही थी। पढ़ने में होनहार छात्रा नंदिनी को हाईस्कूल के परिणाम में कॉलेज में तीसरी रैंक मिली थी। उसका व्यवहार भी हंसमुख था। वह गाने की बहुत शौकीन थी। नंदिनी की सहेलियों ने बताया कि वह पढ़ने में बहुत तेज थी और पढ़ाई में उनकी भी मदद करती थी। आज नंदिनी उनके बीच नहीं है यह उनके लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि नंदिनी को गाने का बहुत शौक था और वह अक्सर उनके साथ अंताक्षरी खेला करती थी। वह बड़ी होकर एनडीए में जाकर देश की सेवा करना चाहती थी।
-साथ ही जिला अस्पताल में तैनात सीनियर कंसल्टेंट वीरेंद्र मोहन मौर्या ने बताया कि मोबाइल पढ़ाई में काफी उपयोगी है, लेकिन बच्चों का इसके साथ ज्यादा समय बिताना भी सेहत के लिए ठीक नहीं। नंदिनी को साइलेंट हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक होने की संभावना है। अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराते रहें, मोबाइल से थोड़ी दूरी बनवाएं और उनसे घुल मिलकर दिक्कतों को जानने का प्रयास करें। इससे बच्चे अपने मन की बात कह सकते हैं। बच्चों पर अनायास दबाव न बनाएं।
बाइट- नंदिनी की सहेली,
बाइट- सरिता वर्मा, शिक्षिका,
बाइट- शैलेन्द्र प्रताप, प्रधानाचार्य,
बाइट- डॉ. वीरेंद्र मोहन मौर्य, सीनियर कंसल्टेंट, जिला चिकित्सालय।
0
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 19, 2025 07:33:07Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ: लखनऊ सड़क सुरक्षा को लेकर सीट बेल्ट व हेलमेट चेकिंग का लखनऊ में चलाया गया अभियान
परिवहन आयुक्त संजय सिंह के निर्देश पर दो दिवसीय अभियान
सीट बेल्ट हेलमेट न पहनने वालों पर लगेगा जुर्माना
हजरतगंज, इंजीनियरिंग कॉलेज, घंटाघर पर अभियान
महानगर, बांग्ला बाजार समेत कई इलाकों में अभियान
सुबह से चल रहा है अभियान वही लगभग 50 से 60 लोगों का किया गया चालान
वही हिदायत भी दी गई कि बिना हेलमेट गाड़ी ना चलाएं।
0
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 19, 2025 07:33:01Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - दंतेल हाथी ने एक महिला को सूंड से उठाकर ज़मीन में पटका,
मौके पर ही महिला कि मौत,
मृतिका को बताया जा रहा हैं मानसिक विक्षिप्त,
मानसिक विक्षिप्तता के चलते भटकते हुए जा रही थी जंगल कि ओर,
तभी दंतेल हाथी ने महिला को उठाकर पटक दिया,
कटघोरा वन मंडल अंतर्गत कुदमुरा रेंज के ग्राम तौलीपाली जंगल का मामला,
ग्रामीणों की सूचना पर वन स्टॉफ लेकर मौके पर पहुंचे कोरबा वन मंडल के एसडीओ,
करतला थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर,
शव का पंचनामा कर भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए,
क्षेत्र में हाथियों का दल साल भर करता रहता है विचरण,
हमेशा जान माल का भय बना रहता है ग्रामीणों को....
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 19, 2025 07:32:54Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे 2 किशोर डूबे
श्याम नगर के रहने वाले चार दोस्त पहुंचे थे गंगा नहाने
दो किशोर डूबे, दो बचकर भाग निकले
परिजनों में मचा कोहराम
सूचना पर पहुचीं पुलिस ने गोताखोरों को मदद से किशोर को ढूढने में जुटी
जाजमऊ के थाना क्षेत्र का मामला
0
Share
Report