Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241123

सवायजपुर कोतवाली के सरिया परसपुर गांव में विवाहिता ने फंदा लगा कर दी जान

Sept 01, 2025 00:31:23
Sawaizpur, Uttar Pradesh
हरदोई के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में गांव सरिया परसपुर की निवासी दीपाली( 34 )ने शनिवार शाम लगभग चार बजे घर में बने कमरे में पंखे में लगे लोहे के पाइप में दुपट्टे बांधकर फंदा कसकर अपने गले में लगाकर जान दे दी। यह आत्मघाती कदम उसने तब उठाया जब उसका पति सुखवासी हरपालपुर किसी काम से गया था घटना का सूचना ग्राम चौकीदार ने थाने पर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। शादी करीब 15 साल पहले हुई थी चार बच्चे भी हैं। ग्रामीणों के मुताबिक दीपाली का क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था दो दिन पूर्व दोनों पक्ष तहसील और कोतवाली गए थे कोतवाल प्रिंस कुमार ने बताया मामले में मृतका के पति ने कोई नहीं लगाए है।
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Sept 01, 2025 03:18:13
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के विभिन्न स्थानों में लगे एटीएम से छेड़छाड़ कर लोगो को ठगी का शिकार बनाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है।एटीएम मशीन में चिपकने वाला वस्तु नगद निकासी होने वाले स्थान में लगा देते है।संगठित गिरोह बनाकर अपराधी लोगो की कमाई को ठग रहे है। पुलिस के हत्थे अंतरराज्यीय गिरोह का एक सदस्य हत्थे चढ़ गया।वही दो अन्य भागने में सफल हो गया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पेचकस,पलास और एटीएम कार्ड जब्त किया है।गोविंदपुर थाना की पुलिस ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया। गोविंदपुर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने कहा कि संगठित गिरोह बनाकर एटीएम में छेड़छाड़ अपराधी कर रहा है। अमरपुर के कुछ ग्रामीण एक व्यक्ति को पकड़ कर गोविन्दपुर थाना पर आये एवं बताये की उक्त व्यक्ति उपर बाजार ATM में घुस कर पेचकस एवं पिलास की मदद से ATM मशीन में छेडछाड कर रहा था।जिसे ग्रामीण द्वारा पकड़ लिया गया हैं। थाना पर पकड़ कर लाये गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रितिक रौशन, उम्र करीब 24 वर्ष, थाना- नवादा, जिला- नवादा (बिहार) बताया। साथ पिता- अनिल यादव, सा0- लाईन पार, मिर्जापुर, ही साथ था।ये लोग का संगठित गिरोह बनाकर ATM से छेड़छाड़,लोगो के ATM कार्ड चेंज कर पैसे की निकासी करता है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।अन्य दो अपराधी भागे है गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बाइट -- विष्णु प्रसाद राउत(गोविंदपुर थाना प्रभारी)
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 01, 2025 03:17:42
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में सुबह 5:00 से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है हल्की हवाओं के साथ गोंडा में तेज मूसलाधार बरसात हो रही है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गोंडा के तापमान में काफी गिरावट आई है बीते 15 दिन से गोंडा में हो रही भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। गोंडा का तापमान 33 डिग्री से घट करके 29 डिग्री पहुंच चुका है। अगले 3 घंटे को लेकर मौसम विभाग ने भी भारी वर्षा होने के साथ हल्की हवाएं चलने को लेकर के अलर्ट जारी किया है और लोगों को सचेत रहने के निर्देश दिया है। सुबह 5:00 से हो रही मूसलाधार बारिश की अगर बात करें तो अब तक गोंडा में 10 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 01, 2025 03:17:28
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh चंगाई सभा का आयोजन कर धर्मांतरण का अभी भी चल रहा खेल, पुलिस ने मुकदमा दर्जकर दो आरोपी देवर-भाभी को लिया हिरासत में। Anchor :- धर्मांतरण पर क़ानून बनने के बाद भी धर्म परिवर्तन को लेकर आये दिन मामले सामने आ रहे हैं। ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण का खेल अभी भी तेज़ी से चल रहा है, जहां विराम नहीं लग पा रहा है। बता दें कि आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में फुलेश गांव के एक घर में कई दिनों से सत्संग के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों को भूत-प्रेत व बीमारी ठीक करने के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा। जहां हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपी देवर व भाभी पर मुकदमा दर्जकर उन्हें हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुटी है। V.O. :- आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश गांव में प्रार्थना सभा के माध्यम से भूत प्रेत कराने के नाम पर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जहां कई दिनों से चल रहे मामले की शिकायत हिंदू संगठनों को हुई। वहीं गांव के रोशन लाल राजभर की लिखित शिकायत की गई, जिसमें आरोप है कि गांव की गीता देवी के घर पर आयोजित सत्संग के दौरान हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान किया गया। सत्संग में महिलाओं और बच्चों को भूत-प्रेत तथा बीमारी को ठीक करने के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा और पैसे का लालच देकर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया। जिसमें गीता देवी का सहयोग उनके देवर चंद्रेश राजभर कर रहे थे, इस मामले में हिंदू संगठन के लोग इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस मामले में पुलिस दोनों देवर-भाभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, वहीं उनके पास से बाइबल, मोबाइल, साउंड सिस्टम समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस दोनों आरोपी गीता देवी तथा उसके देवर चंद्रेश राजभर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उस अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी। Bite :- 1. गौरव सिंह रघुवंशी, प्रान्त संयोजक, विहिप गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रान्त 2. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 01, 2025 03:17:15
Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में ढाबे पर जन्मदिन मनाने आए परिवार पर खाना खाते समय वेटरों से आर्डर को लेकर कोई कहानी के बाद वेटरों ने खाना खाते समय परिवार पर हमला कर दिया इतना ही नहीं दबंग वेटरों ने साइकिल की चेन से भी कई बार किया जिससे कि कई लोगों को गंभीर छोटे आई है। आपको बता दे की यह परिवार हरदोई से जन्मदिन की पार्टी मनाने अन्नपूर्णा ढाबा पहुंचा था सूचना के बाद सिधौली कोतवाल बलवंत शाही मौके पर पहुंचे और जांच के बाद FIR दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें खुलेआम ढाबे के वेटर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं या पूरा मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अन्नपूर्णा ढाबे का है। आपको बता दे की हरदोई निवासी मेवा लाल कश्यप अपने परिवार के साथ अन्नपूर्णा ढाबे में बच्चे का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे वेटरों से किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई इसके बाद वेटरों ने अचानक धारदार हथियारों और साइकिल की चैन से परिवार पर हमला कर दिया जिससे की अफरा तफरी मच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ संगीत धाराओं में केस दर्ज किया है पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। Vis
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 01, 2025 03:17:03
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर  सीआईएसएफ जवान से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 लुटेरों को पुलिस ने दबोचा.. 29 अगस्त को घर से ड्यूटी के लिए निकला था जवान.. रास्ते में नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट की कोशिश की.. विरोध करने पर जवान का दोपहिया लूटकर हुए थे फरार.. पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार.. माना थाना क्षेत्र का मामला..
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Sept 01, 2025 03:16:52
Mumbai, Maharashtra:
*क्या अमेरिका का Deep State भारत को तोड़ने में जुट गया है ??* Donald Trump के Advisor Peter Navarr ने एक विदेशी चैनल से बात करते हुए भारत के समाज को तोड़ने वाली बात करी है, जिसमे निशाना ब्राह्मण समाज को बनाया गया हैl Peter Navarro ने कहा है कि *Modi is a great leader* *I don’t understand why he is getting in Bed with Putin and Xi Jinping when he is the biggest democracy in the world* *So I would simply say to India people , please understand what is going on here you got 'Brahmins' profiteering at the expense of India people we need that to stop* (इसलिए मैं भारत के लोगों से बस यही कहूंगा कि कृपया समझें कि यहां क्या हो रहा है, आपको भारत के लोगों की कीमत पर 'ब्राह्मण' मुनाफा कमा रहे हैं, हमें इसे रोकने की जरूरत है।) इससे पहले राहुल गाँधी भी अपनी अलग अलग चुनावी सभाओ में 90-10 वाले इसी जातिगत फार्मूले की बात करते आये है, और अब अमेरिका के प्रेसिडेंट के adviser का ब्राह्मण समाज को लेकर भारत के लोगो के नाम ये पैगाम इसी और इशारा कर रहा हैl
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 01, 2025 03:16:39
Noida, Uttar Pradesh:
सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर किया पोस्ट संत शिरोमणि, परम श्रद्धेय, मुनिश्री तरुण सागर जी महाराज की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जीवन को सार्थक, सृजनात्मक और सकारात्मक दिशा देने वाले आपके प्रवचन सत्य का बोध कराते हैं। मानव कल्याण के लिए आपके संदेशों को हम प्रति क्षण आत्मसात करेंगे।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 01, 2025 03:16:12
Noida, Uttar Pradesh:
सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर किया पोस्ट भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन भक्तों के वैश्विक संघ @iskcon के संस्थापकाचार्य, श्रद्धेय अभयचरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। श्रद्धा, भक्ति एवं ज्ञान के पवित्र ध्येय से स्थापित संघ लोकल्याण के लक्ष्य को प्राप्त करे, मेरी शुभकामनाएं हैं।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 01, 2025 03:16:08
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - वरसिंगपुर में ग्रामीणों की हुई बैठक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में पंचायत समिति पुनर्गठन में वरसिंगपुर ग्राम पंचयात को सरोदा नवसृजीत पंचायत समिति में जोड़े जाने के प्रस्ताव को लेकर वरसिंगपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध तेज कर दिया। गांव में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। साथ ही प्रशासन से न्याय नहीं मिलने पर न्यायालय की शरण में जाने का निर्णय।लिया गया। 
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 01, 2025 03:15:59
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - डूंगरपुर के देवसोमनाथ मंदिर में जुटे विप्र, भजन कीर्तन पर जमकर नाचे एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में  विप्र फाउंडेशन के 1000 से ज्यादा सदस् डूंगरपुर के देवसोमनाथ मंदिर में जुटे।विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मनारायण जोशी, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में विप्र बंधुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। वही इस मौके पर भजन कीर्तन भी हुए । ढोल मंजीरे के साथ भजन कीर्तन पर लोग जमकर नाचे।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 01, 2025 03:15:49
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - अखिल भारतीय कल्लाजी सम्प्रदाय की बैठक  एंकर इंट्रो - अखिल भारतीय कल्लाजी सम्प्रदाय की बैठक श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर में आयोजित हुई। श्री कल्लाजी मुख्य धाम रंदेला के पीठाधीश्वर महंत शंभूसिंह राठौड़ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत महेन्द्र सिंह चौहान की मौजूदगी में आयोजित बैठक में  कल्लाजी, गातोड़ जी, सगस जी,भैरव जी, माताजी, मठ, मंदिर, एवं धुणीओ के संत महंत गादीपतिओं को जोड़कर एक जाजम पर लाने को लेकर चर्चा की गई।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 01, 2025 03:02:51
Patna, Bihar:
रजनीश पटना चुनाव आयोग का दावा 89 लाख शिकायतें दाख़िल होने का दावा पर कहा अब तक न तो बिहार प्रदेश कांग्रेस के किसी जिलाध्यक्ष द्वारा और न ही INC के किसी बूथ लेवल एजेंट द्वारा 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची पर आयोग द्वारा निर्धारित वैधानिक प्रपत्र में कोई दावा या आपत्ति नहीं किया गया राजनीतिक दलों द्वारा जिलाध्यक्ष स्तर पर सामूहिक सूचियाँ जमा कराना वैधानिक दावा/आपत्ति नहीं माना जाता ऐसी रसीदें केवल प्राप्ति-स्वीकृति होती हैं निर्वाचन नियमों के अनुसार प्रत्येक BLA प्रतिदिन अधिकतम 10 और कुल मिलाकर 30 प्रपत्र ही जमा कर सकता है मतदाता सूची से हटाए गए लगभग 65 लाख नाम विधिवत कारणों पर आधारित हैं सॉफ़्टवेयर आधारित डेमोग्राफिक मिलान से मिली डुप्लीकेट प्रविष्टियाँ स्थानांतरण/प्रवासन मृत्यु संबंधी प्रामाणिक अभिलेख या स्थलीय सत्यापन में कटा नाम महिलाओं के नामों को निशाना बनाया गया” का आरोप गलत डुप्लीकेट EPIC की पहचान स्वयं आयोग की तकनीकी डीडुप्लीकेशन प्रणाली से हुई है इन मामलों में सुधार हेतु वैधानिक प्रक्रिया उपलब्ध है केवल सूची प्रदर्शित करना किसी गड़बड़ी का प्रमाण नहीं,बल्कि आयोग की सतत शुद्धिकरण प्रक्रिया का परिणाम है 15,32,438 आवेदन प्रथम बार 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं से प्राप्त हुए हैं INC द्वारा 31 अगस्त 2025 को प्रेस वार्ता कर लगाए गए आरोप तथ्यहीन,भ्रामक एवं विधिक प्रावधानों के विपरीत हैं
1
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 01, 2025 03:02:20
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव उन्नाव में ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी एक बच्चे की मौत। दो पक्षों में विवाद,चली गोली बच्चे की मौत। बीते दिनों एक युवती के साथ छेड़छाड़ का दर्ज हुआ था मुकदमा। युवती के परिजनों ने छेड़छाड़ का दर्ज कराया था मुकदमा। बीते कई दिनों से आरोपियों और मुकदमा दर्ज करने वाले के बीच हो रहा था विवाद। देर रात आरोपियों से फिर हुआ विवाद, चली गोली। फायरिंग के दौरान 10 वर्षी बच्चों को लगी गोली। आनन, फानन बच्चे को अस्पताल लेकर भागे। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चों को मृत किया घोषित। गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के गगनी खेड़ा गांव की घटना।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 01, 2025 03:01:52
Chittorgarh, Rajasthan:
अपडेट मुम्बई में पकड़ी गई छत्तीसगढ़ की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक से खुला ड्रग्स नेटवर्क का राज.. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से डिमांड पर ड्रग्स मंगवाकर की सप्लाई.. ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक का राज्य के कई बड़े उद्योगपति, कारोबारी, अधिकारी और राजनीतिक लोगों से संबंध.. उनके साथ नाईट पार्टी और घूमना फिरना है शौक.. नव्या हर साल विदेश भी जाती है.. गोवा से लेकर दुबई, चीन, सिंगापुर, बैंकॉक में की नाईट पार्टी.. नव्या मलिक रायपुर के कटोरा तालाब की रहने वाली.. इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है..
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 01, 2025 03:01:37
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0109ZRJ_PRTP_MD_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े चार तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 ग्राम से ज्यादा एमडी, 45 हजार रुपए की नगदी,एक बिना नंबर की बाइक,एक कार और सात मोबाइल भी किए जब्त एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने एसपी बी आदित्य के निर्देशन में चलाये जा रहे हैं ऑपरेशन चक्रवयूह के तहत बड़ी कारवाई को अंजाम देते हुऎ अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 ग्राम से ज्यादा एमडी, 45 हजार रुपए की नगदी,एक बिना नंबर की बाइक,एक कार और सात मोबाइल जप्त किए हैं। बरामद एमडी की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है,पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एसपी बी आदित्य के निर्देशन में मानपुरा रोड डाक बंगला के निकट नाकाबंदी की जा रही थी तभी मानपुरा की ओर से एक बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया। जिसने पुलिस टीम को देखकर वापस जाने का प्रयास किया। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 10.39 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अवलेश्वर निवासी रोहित मेघवाल बताया,उसने बताया कि यह एमडी वह सैंपल के रूप में बसेरा निवासी लक्ष्मीनारायण कुमावत से लाया था और गुजरात के मेहसाणा निवासी अल्पेश पटेल और महाराष्ट्र के कोल्हापुर निवासी चंद्रकांत मराठा जो प्रतापगढ़ आए हुए थे उनको दिखाने ले जा रहा था। सैंपल पास होने पर बड़ी मात्रा में एमडी की डील होने वाली थी,इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया और बसेरा निवासी लक्ष्मीनारायण कुमावत को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महाराष्ट्र और गुजरात से आए इन दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से सात मोबाइल ,एक कार और 45 हजार रुपए की नगदी भी जप्त की है। बरामद एमडी की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश भी कर रही है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top