Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ में अंतर्राज्यीय तस्करों का भंडाफोड़, 10 ग्राम एमडी और 45 हजार रुपए बरामद!

HUHITESH UPADHYAY
Sept 01, 2025 03:01:37
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0109ZRJ_PRTP_MD_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े चार तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 ग्राम से ज्यादा एमडी, 45 हजार रुपए की नगदी,एक बिना नंबर की बाइक,एक कार और सात मोबाइल भी किए जब्त एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने एसपी बी आदित्य के निर्देशन में चलाये जा रहे हैं ऑपरेशन चक्रवयूह के तहत बड़ी कारवाई को अंजाम देते हुऎ अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 ग्राम से ज्यादा एमडी, 45 हजार रुपए की नगदी,एक बिना नंबर की बाइक,एक कार और सात मोबाइल जप्त किए हैं। बरामद एमडी की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है,पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एसपी बी आदित्य के निर्देशन में मानपुरा रोड डाक बंगला के निकट नाकाबंदी की जा रही थी तभी मानपुरा की ओर से एक बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया। जिसने पुलिस टीम को देखकर वापस जाने का प्रयास किया। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 10.39 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अवलेश्वर निवासी रोहित मेघवाल बताया,उसने बताया कि यह एमडी वह सैंपल के रूप में बसेरा निवासी लक्ष्मीनारायण कुमावत से लाया था और गुजरात के मेहसाणा निवासी अल्पेश पटेल और महाराष्ट्र के कोल्हापुर निवासी चंद्रकांत मराठा जो प्रतापगढ़ आए हुए थे उनको दिखाने ले जा रहा था। सैंपल पास होने पर बड़ी मात्रा में एमडी की डील होने वाली थी,इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया और बसेरा निवासी लक्ष्मीनारायण कुमावत को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महाराष्ट्र और गुजरात से आए इन दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से सात मोबाइल ,एक कार और 45 हजार रुपए की नगदी भी जप्त की है। बरामद एमडी की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश भी कर रही है।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Sept 01, 2025 04:48:05
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0109ZRJ_PRTP_PULIYA_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : 2018 में बनी पुलिया पहली बारिश में बह गई, अब तक नहीं बना विकल्प, नाल पाड़ा के 50 मकान जोखिम में एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या-6 स्थित नाल पाड़ा में सात साल से पुलिया निर्माण का मामला अधर में लटका हुआ है। वर्ष 2018 में बनी पुलिया पहली ही बारिश में बह गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि उस समय घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे पुलिया टिक नहीं पाई। सात बरस बाद भी नई पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे नाले के उस पार बसे करीब 50 मकानों के लोग हर बरसात में जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में नाला उफान पर आ जाता है। स्कूली बच्चे उपखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए बहते पानी से गुजरने को विवश हैं। ग्रामीण बालिका पूजा बताती हैं, बारिश में स्कूल जाना बहुत मुश्किल हो जाता है, जान जोखिम में डालकर नाले को पार करना पड़ता है। इसी तरह ग्रामीण महावीर ने कहा कि पहली ही बारिश में पुलिया टूट गई थी, तब से हर साल हमारी मुश्किलें बढ़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में बुजुर्गों और महिलाओं को नाले को पार करना बेहद कठिन हो जाता है। आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना चुनौती बन जाता है। कई बार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए गए, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। ग्रामीणों ने तुरंत ऊंची और पक्की पुलिया बनाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार निवेदन करने के बावजूद अब तक केवल झूठे आश्वासन मिले हैं, जबकि किसी बड़े हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है। इस संबंध में ब्लॉक विकास अधिकारी अशोक कुमार डिंडोर ने बताया कि, यह पुराना काम है, रिकॉर्ड देखकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वस्तुस्थिति का जायजा लेकर नियमानुसार नई पुलिया के निर्माण की स्वीकृति जारी करेंगे। बाइट- ग्रामीण बाइट- छात्रा
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 01, 2025 04:47:57
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना डीडवाना सहित आसपास के क्षेत्रों मे बारिश का दौर हुआ शुरू. बारिश होने से सडको पर जमा हुआ पानी.जिसके कारण राहगीरों को करना पड रहा है भारी परेशानी का सामना.
0
comment0
Report
Sept 01, 2025 04:47:51
Balrampur, Uttar Pradesh:
शिवकुमार पुत्र पेशकार विश्वकर्मा, जो कल्याणपुर के निवासी हैं, ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई संजय जो पिपराचौराहा पर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता है, 12 अगस्त, 2025 को रात 9 बजे दुकान बंद करके घर लौट रहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। ​काफी खोजबीन के बाद, संजय के भाई को उसका मोबाइल फोन और एक डंडा सरजू नहर के पुल के पास मिला, लेकिन संजय का कोई पता नहीं चला। शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि संजय के मोबाइल पर अन्नया पुत्री फूलचंद नामक महिला के नंबर से लगातार फोन आ रहे थे। शिवकुमार ने अन्नया और उसके पिता फूलचंद गुप्ता पर अपने भाई के अपहरण का संदेह व्यक्त किया है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 01, 2025 04:47:39
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर उम्मेद सागर बांध पर खतरा तेज बारिश के चलते बांध की पल में आई दरार बांध में पानी का लेवल बढ़ने से बांध की पाल टूटने का है खतरा पिछले कई वर्षों से बांध की पालकी नहीं की गई देखरेख प्रशासन द्वारा बांध की समय पर रिपेयरिंग नहीं करने से बड़ा खतरा
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 01, 2025 04:47:31
Noida, Uttar Pradesh:
Akhilesh Yadav @yadavakhilesh जब जुगाड़ आयोग AI से सवा करोड़ का अपना घपला पकड़ सकता है तो फिर हमारे द्वारा दिये गये 18000 में से केवल 14 एफ़िडेविट का जवाब देने के बाद बचे 17986 एफ़िडेविट्स का क्यों नहीं?
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 01, 2025 04:47:22
Jodhpur, Rajasthan:
\जितेंद्र परिहार जोधपुर @JitendraJdh 9828048072 जोधपुर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में जिओ के टावर पर चढ़ा युवक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 18 सेक्टर की बताई जा रही है घटना मौके पर भारी भीड़ मौजूद पुलिस को भी दी गई है सूचना
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 01, 2025 04:47:11
Ganderbal, :
A delegation of BJP leaders led by Sat Sharma, President, Bharatiya Janata Party (BJP), Jammu Kashmir called on the Lieutenant Governor Manoj Sinha. The delegation comprised of Ashok Koul, General Secretary (Organisation) J&K, and Sanjita Dogra, Baldev Singh Billawaria and Gopal Mahajan-General Secretaries BJP J&K UT, discussed the flood situation and damages due to heavy rain. They also putforth various important matters pertaining to the welfare of people affected by the natural calamities in the region, including a special compensation package for restoration of damaged property and infrastructure.
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 01, 2025 04:47:05
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के नारायणा गाँव के लोग पीने के पानी की बूंद बूंद के लिए तरसे महिलाओं ने पानी की खाली बाल्टी को लेकर दिल्ली सरकार हाय हाय के लगाए नारे कहा दिल्ली सरकार पानी दो पानी दो पानी नहीं तो बिल किस लिए पानी को लेकर महिलाओं ने संभाला मोर्चा राजेश शर्मा दिल्ली के नारायणा गाँव में पानी को लेकर महिलाओं ने सरकार के प्रति मोर्चा खोल दिया है।नारायणा गाँव में पिछले कई महीनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है और यहां लोग पीने के पानी की बूंद बूंद को तरस गए है।लेकिन नारायणा गाँव की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर हाथों में खाली बाल्टी लेकर दिल्ली सरकार हाय हाय के नारे लगाए और कहा कि दिल्ली सरकार पानी दो पानी दो के नारे भी लगाए और जलबोर्ड के अधिकारियों को जगाने की कोशिश की।महिलाओं में दिल्ली सरकार के प्रति आक्रोश था और उनका कहना था कि जब पानी नहीं देते तो पानी का बिल क्यों देते है।अबकी बार पीने का पानी अगर सरकार नहीं देती है तो अबकी बार किसी को वोट नहीं डालेंगे।चुनाव जीतने से पहले सभी नेता आते है और हाथ जोड़कर कई वायदे भी करते है और जनता उनके वायदों के चक्कर में चुनाव जीता भी देती है लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद कोई नेता नजर ही नहीं आता है। नारायणा की जनता पानी की समस्या को लेकर विधायक दिल्ली जल बोर्ड और कई एजेंसियों को शिकायत कर चुके है लेकिन जलबोर्ड के अधिकारियों के कानों तले जू तक नही रेंगती है। महिलाओं में जल बोर्ड और दिल्ली सरकार के प्रति काफी रोष है।दिल्ली में सरकार बदली लेकिन दिल्ली के हालत नहीं बदले है। नारायणा गाँव की महिलाओं के साथ वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 01, 2025 04:46:37
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा ब्रेकिंग… 25 हज़ार के इनामी बदमाश से सैक्टर 39 थाना पुलिस की हुई मुठभेड़ पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से शातिर बदमाश घायल घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती इलाज जारी कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन अवैध तमंचा और चोरी की बाइक बरामद पकड़ा गया बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम नोएडा के सैक्टर 39 थाना पुलिस की थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Sept 01, 2025 04:46:29
Gumla, Jharkhand:
*गुमला में कर्मचारी शक्ति समागम, गूंजा नारा – “वादे निभाओ सरकार”* *एमएसीपी, सेवा आयु 62 वर्ष और शिशु शिक्षण भत्ता को लेकर कर्मचारियों की तीन बड़ी मांगें* *झारोटेफ और एनएमओपीएस के बैनर तले हजारों शिक्षक-कर्मचारी एकजुट* गुमला – उर्सुलाइन कॉन्वेंट इंटर कॉलेज सभागार में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स इम्प्लॉयी फेडरेशन (झारोटेफ) और एनएमओपीएस जिला इकाई गुमला के तत्वावधान में जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन हुआ। सभा में जिले भर से हजारों शिक्षक और कर्मचारी जुटे और सरकार से तीन प्रमुख मांगों—एमएसीपी लागू करने, सेवा आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने और शिशु शिक्षण भत्ता देने—की जोरदार अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय मुख्य सलाहकार सुनील कुमार ने एमएसीपी को शिक्षकों के कैरियर प्रगति का अधिकार बताया। संयुक्त सचिव लोकेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि सेवा आयु 62 वर्ष करने से कर्मचारियों को पेंशन का पूरा लाभ मिलेगा। वहीं जिला सचिव हरेंद्र कुमार ने समान कार्य के लिए समान लाभ की मांग करते हुए शिशु शिक्षण भत्ता लागू करने पर जोर दिया। प्रांतीय प्रभारी सुमित कुमार नंद ने कहा कि गुमला का यह समागम राज्य स्तरीय कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन (मोराबादी मैदान, रांची) का आधार बनेगा और कर्मचारियों की एकता सरकार को दिखेगी। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निशा रानी टोप्पो और उपाध्यक्ष शिल्पी कुजूर ने भी न्यायोचित मांगों पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित किया गया और बड़ी संख्या में कर्मचारी व शिक्षकों ने संकल्प लिया कि तीनों मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा। वाइट - 1 सुनील कुमार प्रांतीय मुख्य सलाहकार झारखंड 2 प्रांतीय संयुक्त महासचिव झारखंड 3 हरेंद्र कुमार जिला सचिव गुमला 4 जयंत कुमार पांडे जिला अध्यक्ष गुमला 5 सुमित कुमार नंद प्रांतीय प्रभारी झारखंड
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 01, 2025 04:46:16
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0109ZRJ_PRTP_BODY_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : तीसरे दिन बरसाती नाले में मिला लापता बुजुर्ग का शव एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी क्षेत्र में बरसाती नाले में बहे बुजुर्ग का शव तीसरे दिन मिलने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार कालाकोट ग्राम पंचायत के निमड़ी फला निवासी खेमा मीणा दो दिन पहले पशु चराने के लिए घर से निकला था। इस दौरान हुई झमाझम बारिश के बाद व नाले को पार करने की कोशिश में तेज बहाव में बह गया था। घटना के बाद से ही ग्रामीणों, पुलिस और SDRF टीमों ने लगातार सर्च अभियान चलाया। रिमझिम बारिश और नाले का तेज बहाव खोजबीन में बड़ी बाधा बना रहा। लगातार दो दिनों तक तलाशी अभियान के बावजूद अधेड़ का कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन आज तीसरे दिन सुबह ग्रामीण जब अपने स्तर पर तलाश में निकले तो नाले से करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों में शव फंसा हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 01, 2025 04:46:11
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर में हुई जमकर बरसात मथुरा दास माथुर अस्पताल के बाहर भरा पानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक वीडियो नगर निगम के ट्रैक्टर पर सवार होकर जाते दिखे लोग
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 01, 2025 04:46:03
Bettiah, Bihar:
Reporter ___ dhananjay dwivedi Anchor ________ बेतिया से बड़ी खबर है जहां जीएमसीएच में जच्चा बच्चा की मौत हो गई है परिजनों ने जमकर हंगामा किया है अस्पताल प्रशासन पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है प्रसव कराने आई महिला और नवजात बच्चे की मौत हो गई है परिजनों ने आरोप लगाया है डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत हो गई है परजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है परिजनों का आरोप है की प्रसव के दौरान कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था नर्स की देख रेख़ डिलेवरी कराया जा रहा था मृत महिला का नाम सीता देवी बताया जा रहा है जो कौवाहा की रहने वाली थी कल दिन में महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी देर रात्रि में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई है वही अस्पताल प्रशासन का कहना है की मामले की जांच चल रही है प्रसव कराने आई महिला के मौत कारण क्या है बाइट___परिजन
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 01, 2025 04:45:53
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ में चित्तौड़ गौरव तीर्थ प्रन्यास द्वारा आयोजित चित्तौड़ गाथा कार्यक्रम में इतिहास और विरासत को सुनने उमड़ा जनसैलाब। ऑडिटोरियम छोटा पड़ गया और लोग बाहर तक खड़े रहे। मुख्य वक्ता युवा इतिहासविद राजवीर सिंह चकलोई ने तथ्य, छंद और दोहों के साथ मेवाड़ की गौरव गाथा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि हमें पराजय नहीं, जीत की कहानियां याद रखनी चाहिए। मेवाड़ गिरकर भी उठता है और कर्तव्य का पाठ पूरे देश को सिखाता है। राजवीर ने लोकतंत्र का पहला सबक भी मेवाड़ से मिलने की बात कही। सांसद सीपी जोशी ने धरोहरों की रक्षा को सबकी जिम्मेदारी बताया और प्रताप कोरिडोर से मेवाड़ के स्वर्णिम इतिहास को लौटाने का भरोसा दिया। बाईट - राजवीर सिंह ......... इतिहासविद बाईट - सीपी जोशी .......... सांसद
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 01, 2025 04:45:45
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिला की हुई मौत चार झुलसी #कुरई गांव में खेतों में धान के फसल के बीच लगे घास को निकालने के लिए एक दर्जन से अधिक की संख्या में जा रही थी महिला तभी हुई घटना वियो - कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरई गांव में सोमवार की सुबह हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिर जाने से तीन महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चार महिला बुरी तरह झुलस गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में चीख पुकार मच गया। ग्रामीणों द्वारा पुलिस और स्थानीय विधायक को फोन किया गया। सूचना पर मोहनिया पुलिस और मोहनिया विधायक संगीता कुमारी पहुंच कर सभी को अस्पताल भिजवाने में लगी हुई थी। बताया जा रहा कि सभी महिला धान की सोहनी करने के लिए एक दर्जन से अधिक की संख्या में जा रही थी। मृतकों की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरई गांव के मनोज राम की पत्नी कुमारी देवी, मदन राम की पत्नी परम शीला देवी और अशोक राम की पत्नी मंगरी देवी शामिल है। वहीं घायलों में रोहित राम का 32 वर्षीय पत्नी मीरा देवी, चंद्र राम का 45 वर्षीय पत्नी जानकी देवी, श्री राम का 50 वर्षीय पत्नी कुंती देवी और मदन राम की 35 वर्षीय पत्नी गीता देवी बताई जा रही है। मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरई गांव में सोहनी करने के लिए एक दर्जन से अधिक महिला खेतों की तरफ जा रही थी। उसी समय आकाशीय बिजली उनके ऊपर आकर गिर गई। जिसमें तीन महिला की घटना स्थल पर मौत हो चुकी है, चार लोग झुलस गई है। घटनास्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है और मृत महिलाओं को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा जा रहा है। मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने बताया कि घटना हृदय विदारक है। सोहनी करने के लिए जा रही महिलाओं के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें तीन महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं चार महिला बुरी तरह झुलस गई है। सभी को अस्पताल भिजवाया जा रहा है। आपदा के तहत जो भी सरकारी राशि होगी उनके परिजनों को दी जाएगी। बाइट - संगीता कुमारी - विधायक मोहनिया बाइट - प्रियेश प्रियदर्शी - थाना अध्यक्ष मोहनिया
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top