Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

Hardoi: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Jan 31, 2025 12:49:17
Hardoi, Uttar Pradesh

हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के नेकपुर हातिमपुर गांव निवासी रामजी पुत्र नेतराम के खिलाफ संगठित गिरोह बनाकर लूट और चोरी जैसे अपराध करने का मामला दर्ज किया गया था। 28 जनवरी को थानाध्यक्ष सांडी ने कोतवाली शहर में उनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट (धारा 2/3) के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रामजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 23, 2025 07:22:47
Puranpur, Uttar Pradesh:पूरनपुर,,अधिवक्ता संजय पांडे ने बताया कि वह विद्युत विभाग में सरकारी योजनाओं का लाभ की जानकारी करने के लिए गए थे तभी विद्युत विभाग के एसडीओ श्री गुप्ता के पास पहुंचे एसडीओ गुप्ता ने अधिवक्ता जैतराम पासवान और संजय पांडे से अभ्रद भाषा का प्रयोग किया तथा जाति सूचक शब्द कहे,अधिवक्ता संजय पांडे का कहना है की एसडीओ गुप्ता पूरनपुर ने 5, 6 लड़के बुलाकर गुंडागर्दी की। संजय पांडे अधिवक्ता ने आरोप लगाया एसडीओ गुप्ता उपभोक्ताओं से गुंडागर्दी व अवैध वसूली करता है तथा विभाग के कर्मचारी साथ में है अधिवक्ता का आरोप है एसडीओ ने गाली गलौज पर गला दबाकर जान से करने का प्रयास किया, अधिवक्ताओं ने कोतवाली में जाकर प्रदर्शन किया और तहरीर दी। एसडीओ गुप्ता का कहना है की स्टाफ के संग मारपीट की गई है स्टाफ अनिश्चितकाल के लिए धरने पर चले गए हैं उच्च अधिकारियों को अवगत करा
1
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 23, 2025 07:21:41
Jalgaon, Maharashtra:भुसावळमध्ये तुतारीचा दणदणीत विजय सावकारेंच्या मतदारसंघात पत्नी पराभूत मंत्री संजय सावकारे यांच्या परिसरातूनच तुतारीचे शक्तिप्रदर्शन शक्तिप्रदर्शनाने राजकारण तापले Anchor जळगाव जिल्ह्यातील भुसावळ येथे स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकांमध्ये तुतारी पक्षाने जोरदार मुसंडी मारली आहे. केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे यांच्या मतदारसंघात तुतारी पक्षाचा उमेदवार विजयी झाला असून, भाजपचे मंत्री संजय सावकारे यांच्या मतदारसंघात त्यांच्या पत्नीचा पराभव झाला आहे. या निकालानंतर तुतारी पक्षाच्या कार्यकर्त्यांनी संजय सावकारे यांच्या घरासमोरच शक्तिप्रदर्शन करत रॅली काढली, त्यामुळे राजकीय वातावरण चांगलेच तापले. दरम्यान, भुसावळ नगरपालिकाेत राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार पक्षाच्या वतीने लोकनियुक्त नगराध्यक्षपदी गायत्री भंगाळे यांच्या विजयासह नवनिर्वाचित नगरसेवकांच्या ऐतिहासिक यशानिमित्त भव्य आशीर्वाद यात्रेचे आयोजन करण्यात आले. या यात्रेत भुसावळचे माजी आमदार संतोष चौधरी, अनिल चौधरी, राष्ट्रवादीचे ज्येष्ठ नेते एकनाथ खडसे यांनी उपस्थिती लावून कार्यकर्त्यांचा उत्साह वाढवला. एकनाथ खडसे यांनी यंदाच्या निवडणुकीत भाजप आणि तुतारी दोन्ही पक्षाचा उघड प्रचार करून जिंकलेल्या उमेदवारांच्या मागे उभे राहून राजकारणात एक वेगळाच पायंडा घातला आहे. आगामी महापालिका निवडणुकीत याचा काय असर पडेल हे येणारी वेळच दाखवणार आहे. बाईट_एकनाथ खडसे.
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Dec 23, 2025 07:21:16
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर सीहोर में सड़क हादसा, नहर की पुलिया से टकराई यात्री बस, 8 यात्री घायल, सीहोर जिले के सलकनपुर गांव में नहर तिराहे के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों के साथ-साथ एक बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस चौहान ट्रेवल्स की थी, जिसका क्रमांक MP04-PA-2877 है। बस हरदा से भोपाल की ओर जा रही थी। सलकनपुर नहर तिराहे के पास अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस सीधे पुलिया से टकरा गई。 हादसे में बस सवार आठ यात्री और एक बाइक सवार घायल हुआ हैं। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए रेहटी अस्पताल पहुंचाया गया है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना किन कारणों से हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है。
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Dec 23, 2025 07:21:05
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 23, 2025 07:20:54
Ranchi, Jharkhand:राँची जिला अन्तर्गत वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के निर्देशानुसार भू-माफियाओं एवं आर्म्स एक्ट के अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार सत्यापन एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कांके एवं गोंदा थाना क्षेत्र में सक्रिय भू-माफिया गिरोह द्वारा हथियार के बल पर भू-विवाद उत्पन्न कर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना में यह भी बताया गया कि गिरोह के कुछ सदस्य न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि शेष संगठित रूप से सक्रिय हैं। सूचना सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नियंत्रण में वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रथम के नेतृत्व में कांके, गोंदा एवं पिठौरिया थाना की संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया। भीठा बस्ती, चांदनी चौक निवासी एतवा टोप्पो (पिता– ड Horizons टोप्पो) के आवास पर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में एतवा टोप्पो के घर से एक 9 एमएम पिस्टल बरामद की गई। पिस्टल को अनलॉक करने पर उसकी मैगजीन में चार अदद जिंदा कारतूस लोड पाए गए। इसके अतिरिक्त अभियुक्त के पास से ओप्पो कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। पुलिस के अनुसार एतवा टोप्पो जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के कार्य में संलिप्त रहा है तथा सक्रिय भू-माफिया सिंडिकेट का सदस्य है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अवैध आग्नेयास्त्र के स्रोत एवं आपूर्तिकर्ता के संबंध में छानबीन जारी है, वहीं घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध भी विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top