Hardoi - ग्रामीणों ने अंडरपास कैंसिल होने से नाराज होकर निर्माणाधीन बाईपास पर किया हंगामा
बुधवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे दरियापुर बिक्कु गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने एन एच 731 हाईवे के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ग्रामीणों ने मांग की है कि पहले इस जगह पर अंडरपास पुल प्रस्तावित था, जिसमें गांव के लिए रास्ता भी देने की बात की गई थी. लेकिन अचानक से हाईवे के अधिकारियों ने अपना प्लान कैंसिल कर दिया और लगभग 10 फीट ऊंचा हाईवे बनाने का निर्णय लिया है. जिसकी वजह से वह यहां पर विरोध कर रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर यहां से यह बाईपास निकल जाता है, तो हम लोगों को दो-तीन किलोमीटर आगे जाकर के हाईवे से जाना पड़ेगा. जिससे की हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|