हरदोईः ऑपरेशन कवच के तहत पुलिस ने 57 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को दी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद में ऑपरेशन कवच अभियान के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में विगत सप्ताह कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के कुल 97 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों में से 57 अपराधियों को थाने पर बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने इन अपराधियों को भविष्य में अपराध न करने की सख्त हिदायत दी और स्पष्ट कर दिया कि यदि वे अपराध की दुनिया से बाहर नहीं आए तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन कवच अभियान के तहत जिले के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी की जा रही है और उन्हें मुख्य धारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|