Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोईः ऑपरेशन कवच के तहत पुलिस ने 57 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को दी चेतावनी

Jan 19, 2025 17:05:11
Hardoi, Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद में ऑपरेशन कवच अभियान के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में विगत सप्ताह कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के कुल 97 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों में से 57 अपराधियों को थाने पर बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने इन अपराधियों को भविष्य में अपराध न करने की सख्त हिदायत दी और स्पष्ट कर दिया कि यदि वे अपराध की दुनिया से बाहर नहीं आए तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन कवच अभियान के तहत जिले के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी की जा रही है और उन्हें मुख्य धारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 25, 2026 10:13:10
Agra, Uttar Pradesh:थाना जैतपुर क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव कमतरी मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चंबल नहर में जा गिरी। कार में सवार चार लोगों में से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार चारों युवक आगरा के बसई खुर्द से कचौरा की ओर जा रहे थे। कमतरी मोड़ के पास कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे नहर में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को नहर से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी बाह में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और कार का अनियंत्रित होना बताई जा रही है।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Jan 25, 2026 10:10:35
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बनीपार्क उपशाखा के तत्वावधान में कर्तव्य बोध दिवस एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन शास्त्री नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों में कर्तव्य, समर्पण और संगठनात्मक एकता की भावना को सुदृढ़ करना रहा।समारोह में हवामहल विधायक एवं हाथोज धाम के महंत बालमुकुंदाचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका सर्वोपरि है। शिक्षकों द्वारा दिए गए संस्कार ही भावी पीढ़ी की दिशा और दशा तय करते हैं।कार्यक्रम में शैक्षिक मंथन पत्रिका के संपादक शिवचरण कौशिक ने मुख्य वक्ता के रूप में सहभागिता की। उन्होंने शिक्षकीय दायित्व पर विस्तार से विचार रखते हुए कहा कि शिक्षक को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभानी चाहिए। बदलते शैक्षणिक परिदृश्य में शिक्षक की जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई हैं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री श्री बसंत जिंदल ने संगठन की गतिविधियों, शिक्षकों के हितों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संगठन सदैव शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Jan 25, 2026 10:09:44
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 10:09:37
Unnao, Uttar Pradesh:

डॉ. राजकुमार  रावत, ग्राम प्रधान, मगरवारा, विकासखंड-सिकंदरपुर कर्ण, उन्नाव की ओर से 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों, ग्रामवासियों एवं जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

डॉ. राजकुमार रावत ने अपने कार्यकाल के दौरान पंचायत क्षेत्र में चहुमुखी विकास को प्राथमिकता दी। ग्राम सभा अंतर्गत सड़कों एवं नालियों का निर्माण, गरीबों को पक्के मकान, शिक्षा की उत्तम व्यवस्था तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर पंचायत क्षेत्र के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि विकसित पंचायत ही सशक्त भारत की नींव है, और आगे भी जनसेवा व विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।

जय हिंद | जय भारत

0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Jan 25, 2026 10:09:36
Ranchi, Jharkhand:आज राजधानी रांची के मोरहाबादी क्षेत्र स्थित आर्यभट्ट सभागार में 16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters’ Day) मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्र, राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ और युवा मतदाताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही ट्रांसजेंडर मतदाताओं को भी विशेष रूप से सम्मान प्रदान किया गया। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से आए निर्वाचन अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) वितरित किए गए। कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थित अधिकारियों और युवाओं को मतदान करने तथा दूसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करना, नए मतदाताओं को जोड़ना और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी को मजबूत करना था।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Jan 25, 2026 10:09:24
Ranchi, Jharkhand:भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया कि वे गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड में मौजूद नहीं हैं, जो अमर्यादित है। वहीं इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत का गणतंत्र मज़बूत था, है और हमेशा बना रहेगा। कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पहले अपने प्रधानमंत्री से सवाल करना चाहिए, जो देश के सबसे बड़े सदन को छोड़कर विदेश यात्राओं पर जाते हैं। कांग्रेस ने कहा कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ है। मुख्यमंत्री विदेश निवेश लाने के लिए गए हैं और वहां उद्योगपतियों से सहमति बनी है। आने वाले समय में झारखंड पूरे देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण बनेगा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में 100 से अधिक एमओयू किए, लेकिन एक भी नई इंडस्ट्री ज़मीन पर नहीं उतरी। ऐसे में भाजपा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे से परेशानी होना स्वाभाविक है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Jan 25, 2026 10:09:10
Banswara, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर- गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा एवं विश्व संवाद केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय साहित्य, संवाद और कला उत्सव माही टॉक फेस्ट (MTF) 4.0 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह उत्सव 23 से 25 जनवरी तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें साहित्य, संस्कृति, कला, राष्ट्रबोध और समकालीन विषयों पर विचार-मंथन किया गया। फेस्ट की थीम “एकात्म भारत” रही, जिसके अंतर्गत विभिन्न सत्रों में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समरसता, जनजातीय चेतना, संवाद और रचनात्मक अभिव्यक्ति पर चर्चा की गयी। कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, IAS मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में युवाओं से संवाद, विचार और संस्कृति के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. केशव सिंह ठाकुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एन.के. पाण्डेय, सागर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर के.एल. बैरवा, संत रामस्वरूप महाराज तथा जनजातीय विश्वविद्यालय की कुलसचिव कश्मी कौर मंचासीन रहे। अतिथियों ने माही टॉक फेस्ट को विचारों के आदान-प्रदान और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने वाला मंच बताया। तीन दिनों तक चले इस उत्सव में पैनल चर्चा, संवाद सत्र, साहित्यिक प्रस्तुतियां और वैचारिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शोधार्थी और शिक्षाविद शामिल हुए। माही टॉक फेस्ट 4.0 ने युवाओं को चिंतनशील संवाद और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया। वीओ - कार्यक्रम
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Jan 25, 2026 10:08:36
Jaipur, Rajasthan:गांधी के आरोप पर तिवाड़ी का पलटवार, बोले - 1952 में नेहरू के दबाव में शुरू हुई थी वोट चोरी, अब EVM से संभव नहीं जयपुर vishnu बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ सामूहिक रूप से सुनी गई । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सांसद तिवाड़ी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर पलटवार किया। तिवाड़ी ने कहा सबसे पहले 1952 में पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के दबाव में शुरू हुई थी वोट चोरी। अब EVM का उपयोग है जिससे चोरी संभव नहीं है। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठोड़ ने मीडिया से बातचीत की। राहुल गांधी के गुजरात में SIR से वोट चोरी के आरोपों पर तिवाड़ी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। तिवाड़ी ने कहा कि भारत के इतिहास में 1952 में एक बार वोट चोरी हुई थी, जब मौलाना अबुल कलाम आज़ाद चुनाव हार गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के दबाव में प्रशासन ने बड़े स्तर पर वोटों में हेराफेरी करवाई थी। इसके बाद कांग्रेस शासन में कई बार वोट चोरी की घटनाएं हुईं, लेकिन अब देश में ईवीएम प्रणाली है, जिससे ऐसी आशंका नहीं है। कांग्रेस को अपने अतीत को याद करना चाहिए。 डिस्टرب एरिया कानून को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर तिवाड़ी ने कहा कि कांग्रेस अब “मुस्लिम माओवादी कांग्रेस पार्टी (MMC)” बन गई है। उन्होंने कहा कि यह कानून सांप्रदायिक दंगे फैलाने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें रोकने के लिए बनाया गया है。 यूजीसी को लेकर फैल रही भ्रांतियों पर तिवाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 53 रिट याचिकाओं पर बहस कर सामान्य वर्ग को EWS आरक्षण दिलाया। यदि यूजीसी से जुड़े किसी प्रावधान में संशोधन की आवश्यकता होगी, तो सरकार उस पर विचार कर उचित बदलाव करेगी。 शंकराचार्य विवाद पर उन्होंने कहा कि यह प्रयागराज की माघ मेला समिति और शंकराचार्य के बीच की बातें है। इसलिए मैं उस विवाद में नहीं पड़ना चाहता, वहां का मेला प्राधिकारण जाने। इस पर मुझे टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कानूनी रूप से संबंधित व्यक्ति शंकराचार्य हैं या नहीं, यह मेला प्राधिकरण तय करेगा। मन की बात पर यह बोले तिवाड़ी ..... तिवाड़ी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने राजनेता के जिन गुणों का उल्लेख किया है, लोक संग्रह, लोक निरीक्षण और लोक प्रशिक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन तीनों को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में तमसा नदी के पुनर्जीवन का उदाहरण देकर लोक संग्रहण की भावना को मजबूत किया। साथ ही मलेशिया का उदाहरण देते हुए सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर भी प्रकाश डाला। देश का युवा वर्ग आज अपनी आर्थिक प्रगति के साथ-साथ परंपराओं को भी पुनर्जीवित कर रहा है। भजनों और जैन परंपराओं में युवाओं की बढ़ती भागीदारी इसका प्रमाण है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेश की भी सराहना की。 पार्टी सोच समझकर उठा रही कदम ...... बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ के माध्यम से युवाओं को नवाचार और सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की प्रत्येक नारी को इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेनी चाहिए। यूजीसी बिल और शंकराचार्य विवाद पर राठौड़ ने कहा कि पार्टी सोच-समझकर कदम उठा रही है और इस विषय में अधिकृत स्तर से ही जवाब दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में भाजपा नेता तपस बारिक के घर आग लगाए जाने की घटना पर मदन राठौड़ ने कहा कि राज्य में टीएमसी सरकार के दौरान किस तरह अराजकता और अशांति फैल रही है, यह किसी से छिपा नहीं है। बाइट - घनश्याम तिवाड़ी, राज्यसभा सांसद बाइट - मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 25, 2026 10:08:09
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी माय इंडिया, माय वोट’ की थीम पर मनाया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व सुपरवाइजर सम्मानित, त्रुटि रहित मतदाता सूची के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने थपथपाई पीठ बून्दी - लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक वोट के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। 'माय इंडिया, माय वोट' की थीम पर आयोजित समारोह में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के जज्बे की सराहना की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और 3 सुपरवाइजरों को सम्मानित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बेहतरीन कार्यशैली प्रदर्शित करने वाले इन कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र सौंपे और शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। इसके अतिरिक्‍त हिण्‍डोली विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ महेन्‍द्र मेघवाल को राज्‍य स्‍तर पर भी सम्‍मानित किया गया।
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Jan 25, 2026 10:07:52
Sakti, :सक्ती रेलवे स्टेशन में गोंडवाना एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखाकर विधिवत रवाना किया गया। यह सक्ती क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है। क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग गोंडवाना एक्सप्रेस स्टॉपेज के लिए सांसद कमलेश जांगड़े द्वारा लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था, जिसमें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सहमति से अबजिला मुख्यालय सक्ती में गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज होगा। इस सुविधा के प्रारम्भ होने से क्षेत्रवासियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलेगी। यह निर्णय न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा,बल्कि क्षेत्र की कनेक्टिविटी, व्यापार, शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों बनाएगा। यह कदम समग्र क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक मजबूत पहल है।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 10:07:29
Madhubani, Bihar:DM AWARD,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मतदाता प्रशिक्षण, क्षमतावर्द्धन और निष्पक्ष चुनाव में मधुबनी देश मे आया अव्वल,जिला को मिला प्रथम अवार्ड।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन श्रेणी में मधुबनी जिले को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने की दिशा में मधुबनी जिला निर्वाचन तंत्र द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मधुबनी आनंद शर्मा को आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह के दौरान महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कर-कमलों से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया। यह क्षण न केवल मधुबनी जिले बल्कि पूरे बिहार राज्य के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top