Hardoi - हाईवे पर चार मोड़ वाले स्थानों पर होगा सड़क का चौड़ीकरण
हरदोई की सवायजपुर तहसील क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य की सवायजपुर मोड़, खम्हरिया माइनर पुलिया मोड़,रूपापुर चौराहा से पूर्व मोड़ हरपालपुर तिराहा सहित कुल चार एक्सीडेंटल पॉइंट्स को हटाने का निर्णय लिया है। इन स्थानों पर सड़क की चौड़ाई दोनों ओर से दो-दो मीटर बढ़ाई जाएगी, जिससे मोड़ों पर वाहन चालकों को बेहतर दृश्यता मिल सकेगी और हादसों में कमी आएगी। इस परियोजना पर लगभग 70 लाख रुपये की लागत आएगी। एक्सईन पीडब्ल्यूडी इकाई प्रथम तथा विभाग के ठेकेदार ब्रह्मानंद दीक्षित ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया हाईवे पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संकेतक बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|