Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241401

हरदोईः सवायजपुर सीएचसी के अधीक्षक ने दी सलाह, बदलते मौसम में बरतें सावधानी

Jan 17, 2025 17:48:02
सवायजपुर, Uttar Pradesh

सवायजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. पराग कुमार ने कहा मौसम में बदलाव के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि तापमान में उतार-चढ़ाव से सर्दी, खांसी, बुखार और वायरल संक्रमण तेजी से फैल सकते हैं। बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, संतुलित आहार लें और पानी ज्यादा पीएं। भीड़भाड़ से बचें और स्वास्थ्य पर ध्यान दें। अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
Nov 23, 2025 04:06:31
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ वन मंडल के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है, जिससे किसानों और गांव वालों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार रात को हर्राडीही गांव में हाथियों ने कई किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद शनिवार रात हाथियों का 34 सदस्यीय दल जंगल से निकलकर जमडबरी गांव की ओर बढ़ गया। हाथियों की गतिविधि की सूचना मिलते ही वन ने गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करा दी गई। वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल मौके पर पहुंचकर रातभर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहे, लेकिन पकी हुई फसलों की खुशबू के कारण हाथी खेतों से हटने को तैयार नहीं थे। स्थिति इतनी विकट थी कि ग्रामीण पूरी रात खेतों की रखवाली करते रहे, ताकि उनकी मेहनत की फसल बच सके। इसके बावजूद हाथियों के झुंड ने कई किसानों की फसल को रौंद दिया। गांवों में डर का माहौल इतना ज्यादा है कि लोग रातें जागकर गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से लगातार निगरानी, उचित मुआवजा और सुरक्षित उपायों की मांग की है, ताकि आगे और नुकसान न हो सके।
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Nov 23, 2025 04:06:06
Umaria, Madhya Pradesh:वियो - 01 उमरिया जिले में रविवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है नेशनल हाईवे-43 पर चंदिया थाना क्षेत्र के बरम बाबा ढाबा के पास रविवार सुबह आज लगभग 5:30 बजे तूफान फोर व्हीलर और ट्रक की तेज़ भिड़ंत में 10 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फोर व्हीलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,सूचना मिलते ही 108 सेवा के जिला प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर तीन एंबुलेंस मौके पर पहुँचीं और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय उमरिया के लिए रवाना किय गया चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार घायलों में से एक व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिसे डॉक्टरों की टीम विशेष निगरानी में ले रही है। बाकी घायलों का उपचार जारी है,घटना स्थल जिला मुख्यालय उमरिया से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए NH-43 पर यातायात प्रभावित भी हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर यातायात को सामान्य कराया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 23, 2025 04:05:51
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर मे हिन्दू नाबालिग युवती मुस्लिम नाबालिग युवती के साथ हुई फरार। कई दिन बीत जाने के बाद भी दोनों युवती नहीं मिली। गायब दोनों युवतियों की तलाश मे पुलिस की 10 टीमें लगाई गयी। पुलिस टीम हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, चंडीगढ़ सहित कई शहरों मे लड़कियो की कर रही तलाश। थाना शहर कोतवाली का मामला। धरना समाप्त कराने के लिए गए पुलिस अफसरों से हुई भाकियू कार्यकर्ताओ की नोकझोंक। धरने मे शामिल एक युवक कर रहा था पुलिस से गोली चलाने की बात। पुलिस ने उस व्यक्ति की कुंडली खंगाली तो वह व्यक्ति निकला अपराधी। गुंडा एक्ट सहित कई मुकदमो मे जा चुका जेल। एसपी देहात ने धरना दें रहे लोगो को युवक की बताई सच्चाई तो धरना देने वाले भाकियू कार्यकर्ता सहम गए। धरना हुआ समाप्त। थाना शहर कोतवाली का मामला।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 23, 2025 04:05:23
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कांग्रेस पर नक्सलवाद का समर्थन करने आरोप लगाते हुए निशाना साधा है, दरअसल माओवादी लीडर माड़वी हिड़मा की मौत के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट के जरिए मुठभेड़ को फर्जी बताया था वहीं युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सहसचिव प्रीति मांझी माओवादी लीडर माड़वी हिड़मा के समर्थन में विवादित पोस्ट डाला था, बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा देश में अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ लोग नक्सलवाद अलगाववाद और आतंकवाद का समर्थन करते है, बस्तर सांसद ने कहा नक्सलवाद का समर्थन करने वाले लोग अब एक्सपोज हो चुके हैं , बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इसके साथ ही बिना नाम लिए सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा माओवादियों द्वारा जब निर्दोषों की हत्या की जाती है और माओवादी हमले में जवान शहीद होते हैं तब नक्सलवाद का समर्थन करने वाले लोग नजर नहीं आते। अब नक्सलवाद का समर्थन करने वाले लोग बस्तर का हितैषी बनने का दिखावा कर रहे है। बाइट महेश कश्यप सांसद बस्तर
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 23, 2025 04:04:46
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन के खल बुजुर्ग स्थित नर्मदा में लगभग 7 फीट का मगरमच्छ देखा गया। गोताखोर, नाविकों व श्रद्धालुओं में डर का माहौल है। शनिवार को सुबह स्नान करने पहुंचे तो वह पानी की सतह पर देखाई दिया। उसके बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, यह मगरमच्छ लंबे समय तक पानी की सतह पर तैरता रहा। पुल पर मौजूद लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो बनाया। श्रीराम मंदिर घाट क्षेत्र में संत जन ने श्रद्धालुओं से नर्मदा स्नान में सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। आगरा मुंबई नेशनल हाईवे स्थित संजय सेतु के नर्मदा क्षेत्र में दिनभर मगरमच्छ को तैरते गतिविधि देख रहे हैं। मुकेश चौहान, विजय सिंह चौहान ने प्रशासन व वन विभाग से निगरानी बढ़ाने, नर्मदा क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है। माना जा रहा है सरदार सरोवर परियोजना के बैकवॉटर से मगरमच्छ यहां पहुंचा है। ठंड की वजह से नदी की गहराई से वह बाहर आकर धूप सेकने का प्रयास कर रहा होगा। मछुआरों, नाविकों व गोताखोरों ने पुष्टि की। नाविकों ने बताया कि उन्होंने इस क्षेत्र आज तक इतना बड़ा मगरमच्छ नहीं देखा। यह लगभग 7 फीट का है। इतना बड़ा मगरमच्छ अभी तक नहीं देखा। श्रीराम मंदिर के संत बालकदासजी महाराज ने बताया कि हम लोगों ने तीन बार मगरमच्छ नर्मदा नदी में देखा है। घाट पर स्नान में श्रद्धालुओं को सतर्क किया है। वही नर्मदा नदी में आशीष अवसारी जो कि लोगों द्वारा नर्मदा नदी में चढ़ाए जाने वाले रुपए पैसे ढूंढकर जीवन यापन करता है इसने करीब से मगर को नर्मदा नदी में देखा।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 23, 2025 04:03:31
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 23, 2025 04:03:05
Ranchi, Jharkhand:झारखंड विधानसभा के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर्स ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में हास्य कवि दिनेश बावरा और कॉमेडियन रबीन्द्र जॉनी ने अपनी शानदार हास्य प्रस्तुति से लोगों को खूब गुदगुदाया और कई बार दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। इस पूरे सांस्कृतिक समारोह का आनंद झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो के साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने भी उठाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर रूप कुमार राठौड़ और सुनाली राठौड़, जिन्होंने अपनी बेहतरीन जुगलबंदी और गायकी से श्रोताओं का मन मोह लिया। इसके अलावा डॉ. मृणालिनी अखौरी ने अपनी ग़ज़लों से समां बाँध दिया, जबकि कलाकार श्रेया ने अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 23, 2025 04:02:19
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर डूंगरपुर में विधायक गणेश घोघरा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कमान, 39 साल बाद दूसरे एसटी जिलाध्यक्ष, कहा - सब को साथ लेकर करेंगे पार्टी को मजबूत, जीतेंगे जनता का विश्वास बॉडी राजस्थान कांग्रेस की ओर से कल जिलाध्यक्ष की घोषणा की गई। डूंगरपुर से विधायक ओर राजस्थान में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा को अब जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वे डूंगरपुर विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। इससे पहले वे सरपंच रह चुके हैं। उनके विधायक बनने के बाद से उनकी पत्नी सरपंच है। घोघरा की आदिवासी वोट बैंक में भी अच्छी पकड़ होने से उन्हें जिलाध्यक्ष का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। डूंगरपुर से वे अकेले ही कांग्रेस के विधायक भी है। कांग्रेस ने 39 साल बाद फिर से डूंगरपुर में एसटी जिलाध्यक्ष बनाया है। इससे पहले 1980 से लेकर 1986 तक सागवाड़ा से भीखा भाई कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे है। इसके बाद एसटी को कभी मौका नहीं मिला। लेकिन 2005 से लेकर 2012 तक डॉ शंकर यादव एससी से जिलाध्यक्ष रहे है। इधर विधायक गणेश घोगरा को जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर पहुंचकर उनका अभिनंदन किया और बधाई दी। इधर इस मौके पर विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने जो जिम्मेदारी उनको दी है वे उस पर खरा उतरेंगे। वही सामान्य व ओबीसी वर्ग की जगह एसटी वर्ग के व्यक्ति को संगठन की कमान देने के सवाल पर नव नियुक्त अध्यक्ष व विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि ये फैसला पार्टी आलाकमान का है और वे पार्टी के सभी वर्ग के नेताओं को साथ लेकर पार्टी को जिले में मजबूत करेंगे और जो आदिवासी वोट बैंक कांग्रेस से छिटका है उसे वापस कांग्रेस से जोड़ते हुए जनता के विश्वास को फिर से जीतेंगे। इस मौके पर विधायक गणेश घोगरा ने भारत आदिवासी पार्टी व भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीएपी ने जातिवाद के नाम पर जिले में आदिवासी युवाओं ओर आदिवासी समाज को बरगलाने का काम किया है। वही जो वायदे बीएपी ने जनता से किए थे उन वायदों पर बीएपी खरा नहीं उतर पाई है। ऐसे में आदिवासी समाज बीएपी के दोहरे चेहरे व चरित्र को अब समझ गई है। उन्होंने इस मौके पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं ओर नीतियों को जनता के बीच ले जायेंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 23, 2025 04:01:54
Dudu, Rajasthan:लोकेशन रेनवाल विधानसभा फुलेरा इनफॉर्मर जगदीश सबल रेनवाल (जयपुर) जयपुर के रेनवाल से खबर… नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को दिया अंजाम, लोहे के सरियों से हमला कर पहले एक युवक को किया घायल, उसके बाद घर में रखें करीब 10 लाख के आभूषण और नकदी किए पार, वारदात से पहले युवक को नशीले पदार्थ का स्प्रे कर किया बेहोश, लहू-लूहान हालत में मरा हुआ समझकर सभी बदमाश मौके से फरार, घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य बारात लेकर गए हुए थे दोसा, पीछे से बदमाशो ने मौका पाकर पूरी वारदात को दिया अंजाम, वारदात की पड़ोसियों ने दी पुलिस को घटना की जानकारी, सूचना पर SHO नरेश कंवर पहुंची मौके पर, रेनवाल थाना इलाके के नांदरी गांव में बीती रात की घटना
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 23, 2025 04:01:38
Ranchi, Jharkhand:झारखंड गठन के 25 साल पूरे हो चुके हैं। 25 वर्ष के झारखंड पर सूबे में बयानबाजी जारी है नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को जहां दुरुस्त करने की सलाह दी तो जीरो टॉलरेंस पर काम करने की राज्य सरकार को नसीहत दिया, ताकि कानून व्यवस्था ठीक ठाक हो, उसमें कोई भेदभाव नहीं हो पक्षपात नहीं होना चाहिए। वहीं सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने कहा राज्य गठन के मूल विषय से आज भी काफी पीछे हैं। गरीबी और पिछड़ापन है तो सामाजिक न्याय से आज भी महरुम हैं। बीजेपी नेता शिवपूजन पाठक ने कहा, बाबूलाल के पास अनुभव का भंडार है, उन्होंने जो सवाल खड़ा किया है, जायज सवाल है। एक मजबूत सरकार का दंभ भरती है ये सरकार पर जनता को क्या मिल रहा। सरकार क्या कर रही कुछ तो बताना चाहिए। झारखंड 25 साल का हो गया क्या मिला झारखंड को।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 23, 2025 04:00:22
Noida, Uttar Pradesh:एनआईए ने डॉ. मुजम्मिल शकील, जो मूल रूप से पुलवामा के कोइल इलाके के रहने वाले हैं, उनसे 10 नवंबर 2025 को श्रीनगर के पंथाचौक थाने में पूछताछ की गई। उन्हें फरीदाबाद के धौज इलाके से गिरफ्तार किया गया था, जहाँ से हथियार, गोलियां, केमिकल पाउडर, टाइमर, रिमोट और IED बनाने का सामान मिला था। * नौकरी और कमाई: मुजम्मिल फरीदाबाद के अल-फला अस्पताल में चीफ मेडिकल ऑफिसर के तौर पर काम करता था और सालाना करीब 9 लाख रुपये कमाता था। * कट्टरपंथ की ओर झुकाव: 2021 में उसके दोस्त मुफ्ती इरफान वागे (जो अब गिरफ्तार है) ने उसे आतंकवादी गतिविधियों की तरफ उकसाना शुरू किया। उनका एक और दोस्त, मारे गए आतंकी मुजामिल तंत्रे, भी उसे इसी दिशा में धकेलता था। 2021 में मुजम्मिल तंत्रे बीमार पड़ा था, तब मुजम्मिल ने उसे एक दवाई की सलाह भी दी थी。 * IED और हथियारों के लिए पैसा जुटाने का नेटवर्क: 2023–24 में IED और अन्य सामान का ज्यादातर इंतजाम फरार आरोपी डॉ. उमर नबी करता था। लेकिन पैसे कई लोगों ने मिलकर जुटाए— डॉ. आदिल रदर: ₹8 लाख मुजम्मिल (सब्जेक्ट): ₹5 लाख डॉ. मुजफ्फर रदर (फरार): ₹6 लाख डॉ. उमर: ₹2 लाख डॉ. शाहीन शाहिद (गिरफ्तार, लखनऊ, और मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड): ₹5 लाख कुल ₹26 लाख नकद इकट्ठा करके उमर को दे दिए गए。 * बड़ी मात्रा में NPK खाद और IED की तैयारी: मुजम्मिल ने कबूल किया कि उसने करीब 26 क्विंटल NPK फर्टिलाइज़र (अलग-अलग बार में) गुरुग्राम और नूंह से खरीदा। कीमत करीब 3 लाख रुपये पड़ी। यह सब IED बनाने के लिए रखा गया था। बाकी केमिकल पाउडर, रिमोट आदि का इंतजाम सिर्फ उमर ही करता था。 * पैसे को लेकर विवाद: बाद में मुजम्मिल और उमर के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। मुजम्मिल चाहता था कि या तो उसे पैसे वापस मिले या फिर सारे “सामान” (IED का पूरा स्टॉक) उसकी ही कस्टडी में हो। बाकी ग्रुप के लोगों ने दूसरा विकल्प चुना और पूरा incriminating material मुजम्मिल के पास आ गया—जो बाद में उसकी गिरफ्तारी पर बरामद हुआ。 * विवाद सुलझाने के लिए Signal ग्रुप: उमर ने करीब 3 महीने पहले एक Signal ग्रुप बनाया था (नाम कुछ खास चिन्हों में था इसलिए मुजम्मिल याद नहीं कर पा रहा)। इसमें मुजम्मिल, आदिल, मुजफ्फर और इरफान को जोड़ा गया—but झगड़ा फिर भी नहीं सुलझा。 * हथियारों की सप्लाई: शाहीन की कार से जो हथियार मिले — 1 Krinkov राइफल 1 पिस्टल ये हथियार भी उमर ने ही 2024 में इरफान को दिए थे। बाद में झगड़े के चलते मुजम्मिल ने इन हथियारों को भी अपने कब्जे में ले लिया था। * गिरफ्तारी कैसे हुई: मुजम्मिल को अल-फला अस्पताल के कैजुअल्टी डिपार्टमेंट से ड्यूटी के दौरान ही उठा लिया गया।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Nov 23, 2025 03:48:09
Mahoba, Uttar Pradesh:एंकर- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पहाड़ पर एक ऐसा चमत्कारी देवी माता का मंदिर है जहां पर कोई भी शराब पीकर, या अशुद्ध होकर प्रवेश नहीं कर सकता है और यदि किसी ने ऐसा किया तो माता उसे दण्ड देती है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त माता रानी के दरवार में जो भी मुराद लेकर आता है माता रानी उसको पूरा करती हैं। छतरपुर जिले के गहबरा गांव में जमीन से लगभग 1000 फीट ऊपर पहाड़ पर विराजमान है सात बहनें। माता के मंदिर के पास चट्टानों में मधुमक्खियों के बड़े-बड़े छत्ते लगे हुए हैं, कई छत्ते, एक नहीं दो नहीं बल्कि कई। ऐसी मान्यता है कि अगर कोई पापी यहां आता है तो माता उसे इन मक्खियों से काटवा देती हैं, यह स्थान सात बहनों के नाम से प्रसिद्ध है। माता के दर्शनों के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं और अपनी मनोकामना माता के सामने रखते हैं जिसे माता रानी पूर्ण करती हैं। गांव में किसी के घर पर बधाई हो या कोई भी शुभ कार्य हो, माता रानी के दरबार में पहले आशीर्वाद लेने आते हैं और जो भी व्यक्ति अशुद्ध होकर होता है, वहां जाता है तो माता उसे दण्ड देती हैं, जो मधुमक्खी के काट लेती हैं। यहाँ पर जिसने भी औलाद के लिए मनोकामना करता है तो मातारानी उसकी गोद भर देती हैं। ऊंचे पहाड़ पर विराजमान माता के दर्शन करने के लिए कुछ दूर तक सीढ़ियां बनाई गई हैं और कुछ दूर दुर्गम मार्ग से होकर जाना पड़ता है; सात बहिनों के दर्शन के लिए चट्टान के बीच एक गुफा बनी हुई है जिसमें सात बहिने (शिला के रूप में) विराजमान हैं। गांव के रहने वाले रामानंद दीक्षित बताते हैं कि नादुला देवी के नाम से इनको जाना जाता है और यहां सात बहिनें गुफा के अंदर विराजमान हैं। यहाँ कोई व्यक्ति भी अशुद्ध होकर नहीं आ पाता है; यदि कोई आता है माता रानी उसे दंड देती हैं जिसे मधुमक्खी काट लेती हैं। यह मंदिर सतरंगी चट्टान के नाम से जाना जाता है जो सात अंगुल में रखा हुआ है और पूरा पर्वत उसी पर रखा हुआ है। एक बार आकाशीय बिजली भी गिर चुकी है लेकिन मंदिर को कोई क्षति नहीं हुई।
164
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 23, 2025 03:47:23
Dhanbad, Jharkhand:जूनियर गर्ल्स अंडर 17 झारखंड फुटबॉल टीम का ट्रायल मंगलवार से धनबाद स्थित बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में शुरू हो गया है, जो अगले 24 नवंबर तक चलेगा। इस ट्रायल में झारखंड की अलग-अलग जिलों से आई महिला फुटबॉल खिलाड़ी अपनी काबलियत साबित करेंगी ताकि वे नेशनल में अपनी जगह पक्की कर सकें। पर इन खिलाड़ियों के अनुसार ट्रायल के लिए ग्राउंड के नाम पर उन्हें बंजर भूमि दी गई है, जो इतना सख्त है कि अगर कोई खिलाड़ी गिर जाए तो शायद वह जीवन में कभी खेल न सके; इतना ही नहीं महिलाओं को शौचालय तक की व्यवस्था नहीं दी गई है। धनबाद के बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में जूनियर गर्ल्स अंडर 17 झारखंड फुटबॉल टीम का नेशनल चैम्पियनशिप के लिए कैंप का आयोजन किया गया है, जिसे देख कैंप में आई न सिर्फ महिला खिलाड़ी भयभीत हैं, बल्कि यहाँ अभ्यास करने वाली नेशनल फुटबॉलर भी अपना भविष्य दांव पर लगाकर यहां अभ्यास करने को विवश हैं। संगीता कुमार, जो दो बार भारत के लिए खेल चुकी हैं, कहती हैं कि यदि झारखंड का सिस्टम सही हो जाए तो वह आगे भी भारत के लिए खेल सकती हैं, लेकिन यहाँ सिस्टम सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। ट्रायल तक की जानकारी खिलाड़ियों तक पहुँच नहीं पाती, जिससे वे ट्रायल नहीं दे पातीं और आगे खेल नहीं पातीं। कैंप में मिलने वाली सुविधाओं पर कहा गया कि ग्राउंड प्रैक्टिस लायक नहीं है, क्योंकि मैदान इतना सख्त है कि गिरने पर बड़ी इंजरी हो सकती है और टीम से बाहर हो सकती है। साथ ही ट्रायल के लिए आने वाली खिलाड़ियों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है, रहने और खाने की व्यवस्था की बात ही नहीं है। धनबाद कैंप में अंडर 17 के ट्रायल देने वाली अनुष्का कुमारी ने बताया कि ग्राउंड बुरी स्थिति में है, गिरकर घायल होने का खतरा है, न रहने-खाने की व्यवस्था है और न ही शौचालय। महिलाओं को अगले सात दिनों तक खास परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मौके पर धनबाद फुटबॉल के सेक्रेटरी फयाज अहमद और झारखंड टीम के चीफ कोच सुभाष लोक ने बताया कि इस कुव्यवस्था की जिम्मेदार झारखंड फुटबॉल फेडरेशन है, जो सिर्फ सुविधाएं दिखाने के नाम पर खानापूर्ति करती है, जो सुविधाएं यहाँ मिल रही हैं वह स्थानीय सपोर्ट से मिल पा रही हैं। इसमें हमारी झारखंड की महिला खिलाड़ी जो ग्रामीण क्षेत्रों से आती हैं, वह बेहतर प्रदर्शन कैसे दे पाएंगी।
84
comment0
Report
Advertisement
Back to top