Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241401

हरदोईः नहर के पानी से किसान की सात बीघा सरसों की फसल हुई जलमग्न

Jan 09, 2025 12:50:32
Sawaizpur, Uttar Pradesh

हरदोई जिले के भरखनी ब्लाक ग्राम कन्हारी के समीप रूपापुर से सवायजपुर जाने वाली नहर की धौकलपुर पुलिया के बांध कट जाने से किसान कमल किशोर मिश्रा की सात बीघा सरसों की फसल पानी में डूब गई। किसानों ने आरोप लगाया कि यह पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी के चलते हुआ है। पीड़ित किसान ने एसडीएम से मुआवजे की मांग की है। प्रशासन जेसीबी मशीन के द्वारा नहर की मरम्मत कराई। साथ ही किसान को मुआवजे का आश्वासन भी दिया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar
Oct 17, 2025 10:20:05
Delhi, Delhi:उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क के इलाके में हूई गोलीबारी में घायल नदीम की भी दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना में गुरुवार रात मृतक नदीम के मौसेरे भाई उमाम की भी गोली मारकर हत्या की गयी थी. उमाम के पिता मोहम्मद मियां ने बताया कि उमाम शास्त्री पार्क के इलाके में अपनी बेटी से मिलने गई थी, वह अपने मैसेरा भाई नदीम के साथ गया था. जहाँ तकरीबन 2:00 बजे रात को उन्हें जानकारी मिली कि उमाम और नदीम को किसी ने गोली मार दी है. उमाम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नदीम को अस्पताल मैं भर्ती कराया गया जहां शनिवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया. मोहम्मद मियां का कहना है की उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, वह उनके साथ पेंटिंग का काम करता था, जबकि नदीम रंगाई का काम करता था। दो भाइयों को गोली मारी, एक की मौत दूसरा घायल -पुलिस को एक दूसरे से दूर पड़े मिले थे दोनों यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात शास्त्री पार्क इलाके में दो भाइयों को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात हुई। हैरानी की बात यह रही कि दोनों एक दूसरे काफी दूर पुलिस को पड़े मिले। गोली लगने से उमम उर्फ उभम (25) की मौत हो गई है। जबकि नदीम (27) घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। शास्त्री पार्क पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, 16-17 अक्टूबर की दरमियानी रात शास्त्री पार्क पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्री पार्क चौक स्थित एबीसीडी ब्लॉक के पास सर्विस रोड पर एक शख्स बेहोश पड़ा है। घायल को जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जांच में पता चला मरने वाला उभम है। जो कैलाश नगर इलाके का रहने वाला है। अभी पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि इस बीच पुलिस को एक और कॉल मिली। जिसमें कॉलर ने बताया फ्रूट मंडी के पास एक और युवक घायल अवस्था में पड़ा है। घायल को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान नदीम के रूप में हुई। वह भी कैलाश नगर इलाके का ही रहने वाला है। दोनों घटनास्थल पर क्राइम व एफएसएल की टीम को बुलाया गया। लोकल पुलिस के अलावा ऑपरेशन यूनिट की टीमों को भी मामले की जांच में लगाया गया है। फिलहाल रंजिश, रोडरेज या लूटपाट का विरोध कर वारदात करने जैसे तमाम ऐंगल से मामले की छानबीन की जा रही है। किसी को नहीं पता कि आखिर हुआ क्या फिलहाल इस पूरे मामले में परिजनों से लेकर पुलिस तक के पास वारदात से संबंधित कोई खास जानकारी नहीं है। परिजनों का कहना है कि दोनों साथ थे। फिर हमारे पास कॉल आई कि आपके बेटे को अस्पताल लाया गया है। जहां उसकी मौत हो गई है। उसके साथ उसके मामा का बेटा नदीम भी था। वो भी घायल है। दोनों के साथ क्या हुआ है, हमें नहीं पता। वहीं पुलिस ने भी मामले में खबर लिखे जाने तक कोई खास जानकारी साझा नहीं की थी। वहीं डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट आशीष मिश्रा का कहना था कि दो घायलों के सड़क पर होने की दो पीसीआर कॉल मिली थीं। जिसमें से एक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा घायल। मामले में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 17, 2025 10:19:47
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में नॉमिनेशन के अंतिम दिन एनडीए समर्थित उम्मीदवार भाजपा के कुंदन कुमार ने नॉमिनेशन किया। उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फरनविस और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग रोड शो में मौजूद थे। इस दौरान एक खास नजारा देखने को मिला जब जगह-jगह बुलडोजर से फूलों की वर्षा आयोजित रोड शो के दौरान होती रही। वहीं कपस्या चौक से निकली रोड शो में बड़ी तादाद में लोग भाजपा जिंदाबाद मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते देखे गए। वही नॉमेशन करने के बाद इंडिया के प्रत्याशी कुंदन कुमार ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा है कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। इसलिए जनता जनार्दन से अपील करते हैं कि इस बार भी एनडीए तो वोट देकर हाथ मजबूत करें। ताकि जो थोड़ी सी विकास रुका हुआ है उसे विकास को गति पहुंचने का काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि एक बार फिर एनडीए की सरकार बिहार में बनने जा रही है। आपको बताते चले की कुंदन कुमार बेगूसराय बिधानसभा सीट के निवर्तमान बिधायक है। इस बार फिर भाजपा ने उनपर भरोषा जताया है। बाइट कुंदन कुमार एनडीए प्रत्याशी बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 17, 2025 10:18:51
Akola, Maharashtra:गोवंशाची अवैधरित्या कत्तल होत असल्याची माहिती मिळाल्यानंतर गोवंशाची सुटका करण्यासाठी पोलिस और गौरक्षक अकोल्यातील बैधपुरा भागात गेले होते. मात्र, कारवाईदरम्यान परिसरातील काही व्यक्तींशी वाद निर्माण झाला. सूत्रांच्या माहितीनुसार, हा वाद विकोपाला गेला और जमाव संतप्त होऊन अंगावर धावून आला. त्यामुळे गौरक्षकांसह पोलिसांनाही पळ काढावा लागला. यानंतर दोन्ही बाजूंच्या लोकांनी एकमेकांविरोधात तक्रार देण्यासाठी सिटी कोতवाली पोलिस ठाण्यात गर्दी केली. त्यामुळे या ठिकाणी काही काळ तणावाचे वातावरण निर्माण झाले होते. पोलिसांनी तत्परतेने परिस्थितीवर नियंत्रण मिळवत कोणतीही अनुचित घटना घडू दिली नाही. सध्या पोलिस दोन्ही बाजूची बाजू ऐकून पुढील कारवाई करत आहेत.
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 17, 2025 10:18:33
Bahraich, Uttar Pradesh:एक लंगडे आदमखोर भेड़िये की बीहड़ों में चल रही खोज, बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच के कैसरगंज इलाके में एक लंगडे भेড়िये की खोज में बीहड़ों में चल रहा सर्च ऑपरेशन, 6 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला एक लांगड़ा भेड़िया अभी चल रहा वन विभाग के चंगुल से फरार, एक आदमखोर लंगड़े भेड़िये की वन विभाग की 32 टीमें कर रही दुर्गम इलाके में तलाश, नदी,नालों,मूँज की झाड़ियों, और गन्ने के खेतों के साथ ही दलदल भरे रास्तों को पार कर टीमें लंगडे आदमखोर की सरगर्मी से कर रही तलाश, कल एक भेड़िये को वन विभाग की टीम ने गोली मारकर किया था ढेर, बावजूद एक लंगड़ा भेड़िया अभी वन विभाग की पकड़ से चल रहा कोसो दूर, मझारा इलाके में नरभक्षी भेड़िए ने 02 नील गायों के बच्चों को किया घायल, इलाके में अभी भी भेड़िये के हमले की दहशत कायम, आदमखोर भेड़िये का रेस्क्यू करने के लिये बीहड़ क्षेत्र में चल रहा सर्च ऑपरेशन
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 17, 2025 10:18:00
Noida, Uttar Pradesh:ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । अलीगढ़ मुस्लिम यूनיברסिटी में आज सर सैयद डे मनाया जा रहा है। सर सैयद amu के संस्थापक थे। लेकिन उससे amu में विवाद खड़ा हो गया है। विवाद इस बात को लेकर कैंपस के अंदर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कटआउट् वाले पोस्टर जो कि यहां के सोलर लाइट्स के ऊपर लगे थे कुछ छात्रों के द्वारा हटा दिया गया।जिसे लेकर विवाद खड़ा हो रखा है। दअरसल इस पोस्टर को यहां के पूर्व वीसी और बीजेपी के mlc के तारिक मंसूर के विधायक निधि के पैसे से लगाया गया है। हालांकि इस मसले पर mlc तारिक मंसूर ने कुछ भी बात करने को तैयार नहीं है । वहीं इस मामले में शिकायत करता निशित शर्मा का आरोप है कि ये करतूत कांग्रेस यूथ विंग से जुड़े छात्रों के द्वारा किया गया है।बाइट निशित शर्मा Vox pop हिंदू स्टूडेंट मुस्लिम स्टूडेंट्स Dr nishith sharma Ex student amu Afla student amu Tarique Mansoor mlc ने बात करने से मना कर दिया। Wt raju raj Student vox pop Hindu and Muslim
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 17, 2025 10:16:23
Noida, Uttar Pradesh:पड़ोसी से विवाद के बाद इलाज के दौरान भाजपा नेता की मौत घटना इसी महीने की 4 तारीख की बताई जा रही है पड़ोसी रोशलाल से किसी बात को लेकर विवाद विवाद बढ़ने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए डंडे से हमला कर दिया, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज शहर के तावड़े नगर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद भाजपा नेता की मौत हो गई। घटना इसी महीने की 4 तारीख की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता अपने पड़ोसी रोशलाल से किसी बात को लेकर विवाद में उलझ गए थे। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए डंडे से हमला कर दिया, जिससे घायल भाजपा नेता की कलाई सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। घटना के बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी। पुलिस ने इस प्रकरण में दोनों पक्षों के बयान भी लिए थे। बताया गया है कि घायल भाजपा नेता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, और घटना के बाद से उनकी हालत बिगड़ती गई। इसी बीच इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का पता लगाने के लिए चिकित्सीय रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं क्षेत्र में घटना को लेकर स्थानीय लोगों में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top