थाना कासिमपुर क्षेत्र में अपहरण की घटना के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप पुत्र चेतराम को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने 16 अक्टूबर 2024 को थाना कासिमपुर में तहरीर दी थी कि आरोपी ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
हरदोईः अपहरण के मामले पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लकड़ी को बहला-फुसलाकर साथ ले गया था युवक
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
महोबा की सीमा से लगे जोरहा गांव के पास चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में परिजनों ने भर्ती कराया। घायल की पहचान हरिद्वार गांव निवासी कल्लन पुत्र भजन सिंह के तौर पर हुई है। कल्लन जोरहा से बारीगढ़ जाने के लिए बाइक से निकला था, तभी अचानक जोरहा के पास ही एक चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
महोबा के शाहपहाड़ी गांव में दो डंफरो में आपस में भिड़ गए। इस हादसे में एक डंपर चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया जिससे दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा नाजुुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल चालक की पहचान इंद्रजीत सिंह पुत्र राजबाबू के तौर पर हुई है।
महोबा में पीसीएस परीक्षा में शामिल होने जा रही एक महिला अभ्यर्थी कानपुर -सागर हाईवे 86 पर ट्रक की टक्कर से कार में सवार अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस की मदद से सरकारी एम्बुलेंस द्वारा घायल महिला अभ्यर्थी को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मगर हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हमीरपुर चुंगी इलाके में आरएसएस कार्यकर्ता अजय प्रताप सिंह के आवास पर साध्वी ऋतंभरा का श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान साध्वी ने सम्भल मामले में कहा कि हरिहर मंदिर को छिपाने की कोशिश की गई लेकिन सत्य को कभी दबाया नहीं जा सकता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर साध्वी ने सख्त लहजे में कहा कि बांग्लादेश का अस्तित्व भारत से है और उसे अपनी सीमाओं में रहना चाहिए।
बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव खुसरूपुर में एक किसान का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। किसान रात में अपने ट्यूबवेल पर सोया था जब वह सुबह घर पर नहीं गया, तो परिजन ट्यूबवेल पर गए। परिजनों ने देखा कि वह ट्यूबवेल के अंदर जमीन पर पड़े थे। सूचना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर के सिंधिया तिराहा स्थित राशि ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को खेल सप्ताह की शुरुआत हुई।
महोबा में UPPCS परीक्षा के दौरान प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्था संभालने में पूरी मुस्तैदी दिखाई। एक अभ्यर्थी दो परीक्षा केंद्रों के एक जैसे नाम के कारण गलती से गलत केंद्र पर पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत मदद करते हुए अभ्यर्थी को 20 किलोमीटर दूर सही परीक्षा केंद्र तक पुलिस वाहन से पहुंचाया, जिससे वह परीक्षा दे सका। पुलिस की इस तत्परता ने न सिर्फ उनके कर्तव्य निभाने का उदाहरण पेश किया बल्कि एक युवा का भविष्य भी बचा लिया।
गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर वीर बहादुर दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत ने हिस्सा लिया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मुगलों के सामने झुकने के बजाय अपनी जान की कुर्बानी दी। सांसद ने ऐसे वीर सपूतों से प्रेरणा लेने की बात कही।
इटारसी मध्यप्रदेश से एक ट्रक 19 टन मक्का लादकर मुरादाबाद के लिए लेकर जा रहा था। नेशनल हाइवे 93 पर थाना छतारी क्षेत्र के गांव कस्बा डद्दू के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट करके 17 हजार नकदी लूट ली। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एसपी देहात ने कहा पुलिस की तीन टीम लगाई गई है, जल्द ही खुलासा होगा।
मथुरा के लक्ष्मीनगर चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में विशाल विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारी गृह मंत्री अमित शाह की कथित अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ आवाज उठाते दिखे। समाज के विभिन्न वर्गों और सामाजिक संगठनों के लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने बाबा साहब के आदर्शों और योगदान को याद करते हुए नारेबाजी की और अमित शाह से सार्वजनिक माफी की मांग की।