Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241124

Hardoi - बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित महामंत्री अमित गुप्ता ने अपना संकल्प दोहराया

Jan 28, 2025 09:22:34
Shahabad, Uttar Pradesh

बार एसोसिएशन शाहाबाद के नवनिर्वाचित महामंत्री अमित गुप्ता ने चुनाव जीतने के बाद अपना संकल्प दोहराया की वह वकीलों के मान- सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे, साथ ही वकीलों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DTDinesh Tiwari
Dec 05, 2025 17:32:07
Jaipur, Rajasthan:जयपुर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड़से शुक्रवार کو एसएमएस स्टेडियम पहुंचीं, जहाँ उन्होंने स्टेडियम परिसर का विस्तृत जायज़ा लिया। मंत्री ने एथलेटिक ट्रैक, स्विमिंग पूल और विभिन्न इनडोर स्टेडियमों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के अभ्यास, सुविधाओं और व्यवस्थाओं को भी परखा। अपने दौरे के दौरान वह स्टेडियम परिसर में स्थित मंदिर में भी पहुंचीं और पूजा-अर्चना की。 मंत्री खड़से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने जयपुर आई हैं। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान ने इस बार खेलो इंडिया का सफल आयोजन किया है, जिससे राज्य की खेल क्षमता और प्रबंधन पर देश का भरोसा और मजबूत हुआ है。 खड़से ने कहा कि आने वाले समय में ‘खेलो राजस्थान’ जैसी बड़ी प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि राजस्थान खेल विभाग अन्य खेलों के लिए प्रस्ताव भेजता है, तो केंद्र सरकार राज्य में और भी बड़े खेल आयोजनों पर गंभीरता से विचार करेगी। मंत्री ने कहा कि राजस्थान में मौजूद आधुनिक खेल सुविधाएं भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए उपयोगी साबित होंगी。
54
comment0
Report
ASAmit Shrivastav
Dec 05, 2025 17:31:53
Dewas, madhya pardesh:देवास के शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना के आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया। मृतक मकवाना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, हालांकि उन्होंने 8 नवंबर को आत्महत्या की थी। यह वीडियो आज सामने आया है; पुलिस इस आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई थी। मृतक ठेकेदार मकवाना के मरने से पहले बनाए गए इस वीडियो में उन्होंने देवास जिले में शराब के ठेके चलाने का दावा किया और कहा कि उनकी दुकानें पांच थीं, प्रत्येक दुकान से डेढ़ लाख रुपए मासिक देने पड़ते थे, यानी कुल अनुभवात्मक राशि साढ़े सात लाख रुपये मासिक। वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि वेयर हाउस से उनका माल उठने पर रोक लगी और वे प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए थे। असिस्टेंट एक्साइज़ कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित इस आरोप को निराधार बता रही हैं और उन्होंने कहा कि परिवार 2 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था, ब्लैकमेलिंग की लिखित शिकायत भी SSP के पास दर्ज कराई गई थी। कलेक्टर ने भी इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं, और पुलिस ने यह कहा कि जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी। सवाल यह है कि आत्महत्या के लगभग 27 दिन बाद यह वीडियो अचानक क्यों सामने आया और पहले पुलिस को क्यों नहीं दिया गया। मीडिया से जुड़ने के बाद भी अधिकारी खुद को निर्दोष बता रहे हैं, और अब जांच आगे बढ़ने पर ही स्पष्ट होगा कि क्या कार्रवाई होती है।
30
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 05, 2025 17:31:22
Bihar:समस्तीपुर के विभूतिपुर में शादी के दिन दूल्हे की संदिग्ध मौत हो गई। घर में बज रही शहनाई मातम में बदल गई। हल्दी-मेहंदी की रस्म के बाद सोया, सुबह बेहोशी की हालत में मिला, इलाज के दौरान मौत हुई। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी दक्षिण पंचायत के सीरसी वार्ड 5 में हादसा हुआ। मृतक की पहचान सीरसी निवासी शिव शंकर महतो के करीब 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में है। सुजीत की शादी गुरुवार को ही समस्तीपुर जिले के करपूरी ग्राम थाना क्षेत्र के ताजपुर बेला गांव में होनी थी। 30 नवंबर से शादी के समारोह चल रहे थे। 30 नवंबर रविवार को सत्यनारायण पूजा और बच्चों के मुंडन हुए। 1 दिसंबर Monday को घृतढ़ारी, मटकोर और गृह देवता की पूजा संपन्न हुई। 3 दिसंबर बुधवार की रात्रि में हल्दी और मेहंदी की रस्म हुई। हल्दी और मेहंदी की रस्म के बाद सुजीत खाना खाकर सो गया था। गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे, जब पैनकट्टी और लावा भुंजने के समय परिजनों ने सुजीत को जगाया, तो वह नहीं उठा। पास जाकर देखा तो वह बेहोशी की हालत में था। परिजनों ने तत्काल उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शादी के ही दिन गुरुवार को उसकी मौत हो गई।घटना के बाद गांव और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। माता तारा देवी, बड़े भाई सुमित कुमार, शादीशुदा बहन पूजा कुमारी समेत सभी सगे-संबंधियों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी को यह यकीन नहीं हो रहा कि जिस घर में कुछ घंटों बाद बारात निकलने वाली थी, वहां अब एक चिता जल रही है। ग्रामीणों और परिजनों ने नम आंखों से सुजीत का अंतिम संस्कार कर दिया।
35
comment0
Report
KSKuldeep Singh
Dec 05, 2025 17:30:22
Banur, Punjab:आज डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की देखरेख में लोकल अधिकारियों और इमरजेंसी रिस्पॉन्स एजेंसियों के साथ मिलकर एक ऑफ-साइट इमरजेंसी मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक की गई। यह मॉक ड्रिल डिस्ट्रिक्ट के तैयारी प्लान के हिस्से के तौर पर की गई थी ताकि केमिकल इमरजेंसी के लिए रिस्पॉन्स क्षमताओं को मजबूत किया जा सके। ड्रिल का सिनेरियो इंडस्ट्रियल परिसर के अंदर क्लोरीन स्टोरेज एरिया से क्लोरीन गैस लीकेज पर बनाया गया था। नकली लीकेज के तुरंत बाद, ऑन-साइट इमरजेंसी टीम ने इमरजेंसी सायरन चालू किया और डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (DEOC) को सूचित किया। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी, फायर और इमरजेंसी सर्विसेज़, पुलिस डिपार्टमेंट, हेल्थ डिपार्टमेंट, NDRF, और दूसरी सपोर्ट एजेंसियां ​​इमरजेंसी रिस्पॉन्स प्लान के अनुसार साइट पर पहुंचीं। इस एक्सरसाइज के दौरान, एरिया आइसोलेशन, पब्लिक वॉर्निंग और कम्युनिकेशन, फायरफाइटिंग टीमों की तैनाती, सही PPE का इस्तेमाल, रेस्क्यू ऑपरेशन, मेडिकल ट्राइएज, और न्यूट्रैलाइजेशन उपायों जैसे कई रिस्पॉन्स उपायों को दिखाया गया।
93
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Dec 05, 2025 17:25:05
187
comment0
Report
Dec 05, 2025 17:00:53
129
comment0
Report
Dec 05, 2025 16:59:03
Bada Malhera, Madhya Pradesh:लोकेशन - बड़ामलहरा स्लग -तेज रफ्तार ट्रककी टक़्कर से कार सवार पांच की मौत दो गंभीर एंकर - बड़ामलहरा पुलिस अनुभाग के गुलगंज थाना क्षेत्र के बिलवार ग्राम के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रक की टक़्कर से हुंडई सेन्ट्रॉ कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगो की मौके पर मौत हो गईजबकि दो लोग गंभीर लोग से घायल हो गए सभी लोग सतना जिले के नागोद से प्रजापति परिवार के बताए जा रहे है जो सागर जिले के शाह गढ़ से बहिन को लेने जा रहे थे तभी बिलवार के पास यह सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें पांच लोगो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई उक्त दोनों घायलों को मौके पर मौजूद आई जी हिमानी खन्ना एस डी ओ पी रोहित आलावा थाना प्रभारी गुरुदत्त शेषा ने छतरपुर जिला अस्पताल भेज दिया है मौके से दुर्घटना कर भागे ट्रक
104
comment0
Report
Advertisement
Back to top