Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241124

Hardoi - विवाहिता ने पति सहित तीन पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

Feb 02, 2025 09:22:04
Shahabad, Uttar Pradesh

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गहोरा में एक विवाहिता ने पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोतवाली में केस दर्ज करवाया है, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम समजल पुर निवासी महेश की विवाहित पुत्री गीता देवी के अनुसार उसका विवाह 3 जुलाई 24 को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गहोरा निवासी रघुनाथ के पुत्र जीतू के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद दहेज में बाइक की मांग को लेकर पति,ससुर और सास उसे प्रताड़ित करने लगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSandeep Mishra
Nov 26, 2025 10:49:59
Dindori, Madhya Pradesh:एक सप्ताह के भीतर अंधे हत्या कांड का खुलासा भतीजी ने प्रेमी और दो सहयोगी के साथ मिलकर चाचा को उतारा मौत के घाट प्रेम सम्बन्ध और जादू टोने के शक में हत्या का खुलासा मेंहदवानी पुलिस ने अंधे हत्या कांड का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 19 नवंबर को कोड़ाझिर गाँव में घर में सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी लेकिन पुलिस ने एक सप्ताह बाद हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक सुबल साह की भतीजी सुख़वती बाई का प्रेम सिंह मरावी के प्रेम सम्बन्ध था और दोनों शादी करना चाहते थे. भतीजी बीमार रहती थी जिसे मृतक झाड़-फूँक करता था. झाड़-फूँक से भतीजी ठीक नहीं हुई तो उसने अपने प्रेमी को बताया कि चाचा ने जादू टोना कर दिया. इसी बात से प्रेमी ने अपने दो साथी अनूप सिंह और प्रदीप मरावी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है।
5
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Nov 26, 2025 10:49:42
5
comment0
Report
AKAtul Kumar
Nov 26, 2025 10:48:12
Mainpuri, Uttar Pradesh:जिला - मैनपुरी दि. 26/11/2025 एंकर - मैनपुरी में तेज रफ़्तार डंफर का कहर देखने को मिला है, बालू से लदे डंपल ने मां के साथ स्कूल जा रही कक्षा 1 की छात्रा को रोंद दिया, घटना का CCTV भी सामने आया है जिसमें डम्फर पीछे से आकर स्कूटी को रोंदता हुआ आगे निकल गया, घटना में बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं मृतिका की मां सड़क पर बच्ची को गोद में लेकर रोती बिलखती असहाय नजर आई। मौके पर हुई घटना का हिर्दयविदारक वीडियो सामने आया। हिट एंड रन केस के बाद पुलिस ने डम्फर को चालक सहित गिरफ्तार कर लिया। मैनपुरी शहर के करहल चौराहे पर हुई घटना नई नहीं है, करहल चौराहे पर भारी वाहनों से आधा दर्जन मौत हो चुकी हैं।
5
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 26, 2025 10:47:57
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, मऊ के घोषी में दंगा भड़काने के आरोपी शोएब को हाईकोर्ट से झटका, एनएसए के तहत निरुद्ध दंगे के आरोपी शोएब को हाईकोर्ट से झटका, हाईकोर्ट ने दंगे के आरोपी शोएब की याचिका को खारिज किया, एनएसए की कार्यवाही को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज की, हाईकोर्ट ने कहा सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाला एक भी कृत्य सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ता है, 15 नवंबर 2024 को मऊ के घोषी में गाड़ी में टक्कर लगने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया, एनएसए के तहत निरुद्ध शोएब पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप है, याची को डीएम ने एनएसए के तहत निरुद्ध करने का आदेश दिया है, याची शोएब ने एनएसए की कार्यवाही को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, हालांकि हाईकोर्ट ने याची के कृत्य को गंभीर मानते हुए एनएसए को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी।
4
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Nov 26, 2025 10:47:48
Chittorgarh, Rajasthan:#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन स्थित पीएमश्री राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में संविधान दिवस पर मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप गतिविधियों के तहत स्टाफ और विद्यार्थियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा व्यक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य यशवंत कुमार जागेटिया ने की और संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। मास्टर ट्रेनर अश्विनी कुमार व्यास ने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं गणना प्रपत्र शीघ्र जमा कराने की अपील की। बीएलओ सुपरवाइज़र शंकरलाल सेन ने मतदान को नागरिक का नैतिक कर्तव्य बताया और अधिकतम मतदान का आह्वान किया。
4
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 26, 2025 10:47:33
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद नेशनल हाईवे की गुणवत्ता पर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने उठाया था सवाल और आज विधायक भोजपुरी के परिवार बाल बाल बचा हाईवे के खराब हालात से लगातार बढ़ रही दुर्घटनाएं एक माह में 25 दुर्घटनाएं 17 लोगों ने गमाई अपनी जान भोजपुर विधायक का परिवार हादसे का शिकार, नेशनल हाईवे पर दूसरी कार से टकराकर खड्ड में पलटी, ग्रामीणों ने कार सीधा कर परिवार को निकाला, कोतवाली फतेहगढ़ के जेएनबी रोड़ निवासी भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर के पुत्र अजय राठौर, पुत्रबधु दीक्षा, पौत्री शशि, स्वाति व पौत्र अयांक के साथ कार से कैंची धाम जा रहे थे, कार उनका चालक नवादा निवासी केपी चला रहा था, साथ में विधायक का एक सरकारी गनर भी था, उनकी कार जब फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर के ग्राम उजरामऊ के निकट नयागांव के पास से गुजरी तो एक कार चालक नें अचानक सामने से कार मोड़ दी, जिससे दोनों कारों में भिड़ंत हो गयी, दोनों कारें अनियंत्रित होकर खड्डा में जाकर पलट गयी, जिससे कार सबार सभी लोग कार मेंफंस गये, मौके पर ग्रामीणों की मदद से कार से विधायक के परिवार को सकुशल निकाला गया, उसके बाद पुलिस नें दोनों कारों को सीधा कराया, विधायक के परिजनों को कोई खास चोट नहीं आयी, लगभग सभी थोड़ा बहुत चुटहिल हुए, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुदेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे, पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से कारो को सीधा किया, विधायक के परिवार को दूसरी कार से घर भेजा गया ।दूसरी कार सबार कार छोड़कर फरार हो गये।
2
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 26, 2025 10:47:01
Khunti, Jharkhand:खूँटी में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज कई मांगों को लेकर रैली व प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। यह रैली खूँटी के कचहरी मैदान से निकलकर समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के समझ पहुंची और किसान हित पर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया। इस रैली में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों महिलाएं पुरुष शामिल हुए। यह कार्यक्रम किसान आंदोलन के 5 वर्ष पूरा होने पर संयुक्त किसान मोर्चा झारखंड के द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के माध्यम से मांगे प्रेषित किया है। जिनमें किसानों के फसलों के लिए MSP की कानून गारंटी कराई जाए, किसान आंदोलन तथा मोदी सरकार द्वारा लिखित समझौता शीघ्र लागू किया जाए, झारखंड में पंचायत स्तर पर सभी किसानों के घोषित MSP के दर पर धन खरीद की गारंटी दी जाए। मजदूर विरोधी लेबर कोट रद्द करने। किसानों के संपन्न कर्ज माफ करने। हाथियों सहित जंगली जानवर के आतंक से किसानों को निजात दिलाने, हाथियों द्वारा मृत किसानों को 1 करोड़ रुपये तथा गंभीर रूप से घायल हुए को 50 लाख रुपये और फसल क्षति में 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा की मांग। जबरन जमीन अधिग्रहण पर रोक लगाने। निजीकरण, महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाने। मनरेगा में 200 दिन काम 600 रुपये मजदूरी की गारंटी। पंचायत स्तर पर आधार सेवा केंद्र चालू करने। झारखंड में CNT/SPT एक्ट की रक्षा करने, PESA नियमावली को लागू करने की मांगपत्र सौंपी गयी। तथा समुदायिक वनपट्टा का दावा किया गया है इन्हें यथाशीघ्र निष्पादन करों एवं किसानों एवं आदिवासियों को वन पट्टा देने की गारंटी करने के लिए कहा गया है。
4
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 26, 2025 10:46:36
Jaipur, Rajasthan:जवाबदेही कानून, न्यूनतम आय गारंटी, गिग वर्कर कल्याण और स्वास्थ्य का अधिकार कानून को बनवाने और प्रभावी रूप से लागू करवाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जवाबदेही यात्रा निकाली। यह जवाबदेही यात्रा 11 नवंबर से ब्यावर से पैदल होते हुए आज राजधानी जयपुर पहुंची। इसमें सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय, निखिल डे, पीयूसीएल की नेशनल प्रेसिडेंट कविता श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे ने बताया कि जवाबदेही कानून का आंदोलन पिछले 10 साल से चल रहा है। कई बार मसौदे तैयार हुए, लेकिन कानून पारित नहीं हो पाया। हम यह यात्रा कर रहे हैं। लोग बता रहे हैं कि वे कितने परेशान है। उनके मनरेगा से जुड़े काम नहीं हो रहे हैं। उनके सामान्य काम नहीं हो रहे हैं। इसलिए जिस तरह सूचना के अधिकार में सूचना देने का प्रावधान है, इस कानून के तहत कोई जवाबदेही तो बननी चाहिए।
5
comment0
Report
Nov 26, 2025 10:46:31
4
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 26, 2025 10:46:21
Sri Ganganagar, Rajasthan:यूको बैंक शाखा जैतसर में पिछले 1 नवंबर से 14 नवंबर तक किसानों द्वारा भुगतान के लिए लगाए चैक क्लियर न होने पर किसानों ने बैंक परिसर में पहुंचकर नाराजगी जताई। किसानों ने आरोप लगाया कि उनके 15 से अधिक चैक का भुगतान उनके खाते में नहीं आया है। किसान समाज सेवी भवानी सिंह के नेतृत्व में यूको बैंक शाखा में इक्कठे हुए व चैक के अभी तक क्लियर न होने का कारण पूछा। इस दौरान शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि बैंक में तकनीकी खराबी के कारण 1 नवंबर से 14 नवंबर के 20 से अधिक चैक के क्लियर होने में परेशानी आ रही है। जिसके संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया है। 15 नवंबर के बाद के सभी चैक क्लियर हो रहे हैं। तकनीकी कारणों से इक्यू आ रहा है। वहीं शाखा प्रबंधक ने बताया कि शीघ्र समस्या का हल निकलने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ किसानों ने बताया कि फसल बैचकर उन्होंने व्यापारियों द्वारा दिए चैक को बैंक में लगाया था, पर 1 माह के करीब होने को है, अभी तक खाते में राशि जमा नहीं हुई है। जबकि चैक के खाते से राशि कट गई है।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 26, 2025 10:42:33
Jhajjar, Haryana:झज्जर डैड हाऊस में आग लगने का मामला:आखिर कई रोज बाद जागा स्वास्थ्य विभाग,टीम के दौरे के बाद शुरू हुआ मरूम्मत का काम डैड হাউस में आग लगने के बाद खुले में हो रहे थे पोस्टमार्टम,मामले से पल्ला झाड़ते नजर आई सीएमओ कहा: मामला संज्ञान में आने के बाद टीम ने किया है दौरा,शुरू हो गया है मरूम्मत का काम आग लगने की वजह से डैड हाऊस का सामान जलकर हुआ था राख,विसरा पैकिंग का भी हुआ था नुकसान एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा झज्जर नागरिक अस्पताल के डैड हाऊस के अंदर तीन रोज पूर्व आग लगने का मामला अब स्वास्थ्य विभाग के गले की फांस बनता नजर आ रहा है। कारण कि डैड हाऊस में आग लगने के बाद जहां विभागीय कम्रचारियों ने डैड हाऊस के बाहर पल्लड़ डालकर खुले में पोस्टमार्टम करना शुरू कर दिया था,वहीं मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद स्वयं सीएमओ बुधवार को इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आई। सीएमओ को कहना था कि मामला उनके संज्ञान में आते हुए वहां पर एक टीम घटना का जायजा लेने के लिए गई थी। वहां पर मुरूम्मत का काम भी शुरू करा दिया गया है। उम्मीद यहीं है कि जल्द ही यहां पर सुधार हो जाएगा और डैड हाऊस पुराने स्वरूप में काम करने लगेगा। बता दें कि नागरिक अस्पताल के शवगृह में बीते शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग के बाद हालात अभी भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। शनिवार सुबह जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने शवगृह का गेट खोला था तो अंदर रखा लगभग सारा सामान जलकर राख में तब्दील मिला। आग लगने के बाद से शवगृह पूरी तरह बंद है और पोस्टमार्टम खुले में किए जाने की सूचना है। सूत्र बताते है कि शवगृह परिसर में करीब अाध दर्जन शवों के पोस्टमार्टम खुले में किए गए है। स्थिति यह थी कि स्ट्रेचर को कवर करने के लिए ग्रीन पर्दे तक उपलब्ध नहीं हुए, डॉक्टरों ने प्लास्टिक की पल्ली और गत्ते का इस्तेमाल कर स्ट्रेचर ढका। आग लगने से शवगृह में रखा विसरा पैकिंग का सामान, पैकिंग बॉक्स, प्लास्टिक सामग्री, टाइले, बिजली की वायरिंग, रैक, मेज आदि सारा सामान जल गया। पोस्टमार्टम से जुड़े महत्वपूर्ण उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक आग के बाद से सरकारी डॉक्टरों को शव रखने के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ा था। सूत्र यह भी बताते है कि सोमवार देर रात आए एक मामले में मृतक महिला का शव ऑस्कर अस्पताल में रखवाया गया। इससे साफ है कि नागरिक अस्पताल का शवगृह पूरी तरह से उपयोग योग्य स्थिति में नहीं है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आग लगने के बाद डॉक्टरों ने दमकल विभाग तक को सूचना नहीं दी। अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर ही आग की घटना को दबाने का प्रयास किया। अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी। जिस तरह से मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की गई है, उसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है। शवगृह में आग लगना गंभीर घटना है और इस तरह की लापरवाही सीधे जनस्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है। बाइट: सीएमओ डा.जयमाला। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 26, 2025 10:42:03
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम हरियाणा के डीजीपी को गुरुग्राम के एक थार मालिक ने भेजा नोटिस डीजीपी ने 8 नवंबर को थार और बुलेट मोटरसाइकिल को लेकर दिया था बयान थार मालिक ने डीजीपी से माफ़ी मांगने की मांग की साथ ही थार गाड़ी को लेकर दिया बयान वापिस लेने की मांग की डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था थार चलाने वालिक अपराधी मानसिकता के होते है वकील के जरिए भेजा नोटिस 15 दिन में माफ़ी मांगने की मांग की गुरुग्राम के एक थार मालिक ने हरियाणा DGP ओम प्रकाश सिंह के थार मालिकों पर दिए बयान को अपमानजनक बताया है थार मालिक ने अपने वकील के माध्यम से लीगल नोटिस पहुंचाया है। नोटिस में बयान वापस लेने और सार्वजनिक माफी की मांग की गई है। मालिक का आरोप है कि बयान के बाद लोगों ने ताने मारने शुरू कर दिए हैं बाइट, शिकायतकर्ता
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 26, 2025 10:41:51
Jhajjar, Haryana:आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं। कहा- दुनिया में सबसे उपर और सबसे अच्छा लोकतंत्र हमारा है। गुप्ता ने कहा- संघीय ढांचे पर हो रहा है हमला। केन्द्र सरकार पर लगाए आरोप; जिन राज्यों में विपक्ष की सरकारें हैं, उन राज्यों की शक्तियों और अधिकारों पर हमला हो रहा है। संविधान की धज्जियां उड़ाकर एक आदमी कई कई जगहों पर वोट डाल रहा है। गुप्ता ने हरियाणा की भाजपा सरकार की जमकर की खिंचाई; कहा- हरियाणा के 22 में से 18 जिलों में नशे ने कर लिया कब्जा; जाति धर्म के नाम पर बांटने का हो रहा है काम। बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत पर भी गुप्ता ने जताया दुख। कहा- प्रदेश में खिलाड़ियों को संघर्ष के दौर में सरकार का नहीं मिलता साथ। हार्डन एडिटर: बहादुरगढ़ में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील गुप्ता ने केंद्र और हरियाणा सरकार पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज देश के संघीय ढांचे पर लगातार हमले हो रहे हैं। जिन राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकारें हैं उन राज्यों की शक्तियों और अधिकारों पर हमला हो रहा है। चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि संविधान का सरेआम उल्लंघन करते हुए एक आदमी कई जगहों पर वोट डाल रहा है। सुशील गुप्ता ने बताया कि अगले सैशन से बहादुरगढ़ में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा। देशभर में बेहतरीन डॉक्टर फिलहाल महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। हरियाणा की नायब सरकार पर भी हमला बोला; कहा प्रदेश के 22 में से 18 जिलों में नशा फैल चुका है। हर शहर में फिरौती मांगी जा रही है; प्रदेश में काम की राजनीति की जगह धर्म और जाति की राजनीति हो रही है। रोहतक और बहादुरगढ़ में बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ी इंटरनेशनल मेडल जीतकर लाता है तो उसे सुविधाएं दी जाती हैं परंतु संघर्ष के दौर में खिलाड़ी की कोई सुध नहीं ली जाती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top