हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व में किसान महापंचायत जारी है जिसमें से आए किसान शामिल हुए हैँ, सैकड़ो की संख्या में मौजूद किसानों ने महापंचायत में अपनी-अपनी समस्याओं को उठाया और किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की गई है। प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने बताया की बंदरों, गौवंशो व खाद की किल्ल्त को लेकर समस्याए हैँ जिसको लेकर अधिकारियों से मिलकर समस्याएं हल करने का प्रयास करेंगे।
Hardoi - विभिन्न मांगों को लेकर किसानों की महापंचायत जारी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गुरुवार को हरपालपुर कोतवाली में नवागत प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने शासन की मंशा के अनुसार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना अपनी प्राथमिकता बताया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति बेझिझक अपनी समस्या उनके सामने रख सकता है। महिलाओं की सुरक्षा और उनकी समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
गुरुवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते रुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। एक दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों लेट रहीं। ट्रेनों की देरी से स्टेशन पर इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्री ठंड में ठिठुरते हुए परेशान नजर आए। यात्रियों ने असुविधा के चलते रेलवे प्रशासन से बेहतर व्यवस्था की मांग की।
मुख्यालय के विकासखंड झंझरी के पूरे ललक गांव में स्थित बालाजी सरकार का मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। दशकों पुराने इस मंदिर ने अब विशाल रूप धारण कर लिया है। पहले यहां केवल यज्ञ कुंड था, लेकिन अब एक भव्य मंदिर के साथ-साथ दो मंजिला यात्री निवास धर्मशाला का भी निर्माण हो चुका है। धर्मशाला में यात्रियों के ठहरने की सुविधाएं उपलब्ध हैं। मंदिर में जिले के अलावा आसपास के जनपदों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
कस्बा राजपुर में रजब माह की छठी तारीख को ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों को गाजर का हलवा और गर्म चाय वितरित की गई। उर्दू कैलेंडर के अनुसार, रजब का चांद दिखने के बाद ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स शुरू हो जाता है। अजमेर शरीफ, राजस्थान में मौजूद हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर देश-विदेश से लोग कुल शरीफ के मौके पर पहुंचते हैं।
अमरोहा जनपद से भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए आए 66 आवेदन. जिसमें वर्तमान जिला अध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष सहित दो महिलाएं शामिल हैं, बता दें अमरोहा जनपद के भाषण पार्टी के जिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अधिकारी सह चुनाव अधिकारी के सामने आवेदन किये गए . जिनका रिजल्ट आगामी 15 जनवरी तक आ जाएगा. इस मौके पर अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर मौजूद रहे ।
खरेला,महामुनि श्रृंगी ऋषि क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ खरेला नगर पंचायत के चेयरमैन संतोष सिंह के द्वारा किया गया . यह टूर्नामेंट कस्बा खरेला के KPI ग्राउंड में खेला जा रहा है ,इस टूर्नामेंट के आयोजक कुलदीप सचान सानू सिंह पुष्पेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह आशीष तिवारी द्वारा यह टूर्नामेंट करवाया जा रहा है।
कानपुर देहात में लगातार कोहरे का प्रकोप जारी है।यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है। जिसको लेकर के आरटीओ परिवर्तन ने कमर कस ली है।आरटीओ परिवर्तन सोमलता ने वीडियो जारी करके जनपदवासियों से अपील की शराब पीकर गाड़ी न चलाए यातायात नियमो का पालन करें,कोहरे में गाड़ी धीमी गति से चलाए ,गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें ।
सिकंदरा राऊ में हाईवे पर स्थित रतिभान पुर पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर में दुकानदार ने दबंगों से उधार के पैसे मांगे थे, जिस पर दबंग भड़क गए और दुकानदार के घर पर फायरिंग और पथराव किया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। घटना में दुकानदार के घर को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और दबंगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।