Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241302

हरदोईः प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता के बारे में ग्रामीणों को दी गई जानकारी

Jan 09, 2025 14:58:55
Rudamau, Uttar Pradesh

माधौगंज ब्लॉक में BDO ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकरी दी। 2024 के सर्वे को लेकर ब्लॉक पर बैठक की गई। ब्लॉक पर क्षेत्र के ग्रामीणों को आवास योजना के नियम बताए गए। बाइक, तीन पहिया, चार पहिया, 50 हजार से अधिक मूल्य वाले कृषि उपकरण वाले लोग पात्र नहीं होंगे। अधिक सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड ऐसे परिवार जिनका को सदस्य सरकारी कर्मचारी हो या परिवार का कोई सदस्य जो 15000 रुपये प्रतिमाह से अधिक कमा रहा है, वो भी पात्रता की श्रेणी से बाहर होंगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 12, 2025 12:39:37
Amethi, Uttar Pradesh:वांछित बताए गए अल्तमस खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रखी अपनी बात, एसोजी को नहीं बेल आर्डर की जानकारी अमेठी कस्बे के सगरा तिराहा निवासी अल्तमस खान को दिन मंगलवार की शाम को रायबरेली एसओजी टीम ने जनवरी 2025 में हुए एक मारपीट के मामले में वांछित के आरोपों में गिरफ्तार कर रायबरेली ले गई थी।। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया था। फिलहाल रात को ही अल्तमस खान को SOG द्वारा छोड़ दिया गया। घटना के अगले ही दिन बुधवार को अल्तमस खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकरण में उन्हें वांछित बताया गया, उसमें उन्हें पहले ही न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। उन्होंने एसओजी द्वारा की गई कार्रवाई को भ्रमित करने वाली और तथ्यों से परे बताया। अल्तमस खान ने कहा, “मैं कानून का सम्मान करता हूं,
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 12, 2025 12:39:19
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोापाल मॉडल खुशबू की मौत का मामला मॉडल खुशबू के परिजनों का आरोप कासिम ने उज्जैन ले जाकर करवाया सामूहिक दुष्कर्म जिसके चलते हुई मौत PM रिपोर्ट पर खुशबू के परिजनों ने उठाए सवाल मृतक खुशबू की बड़ी बहन ने कहा अभी कुछ दिन पहले ही वो घर आई थी तब उसका पीरियड आया था तो वो कैसे प्रेग्नेंट हो सकती है 24 अक्टूबर खुशबू अपने घर में थी तब उसका पीरियड्स आया था उसके बाद 15 दिन के अन्दर कैसे वो प्रेग्नेंट हो गई खुशबू के परिजनों ने खुशबू के शरीर पर चोट के निशान के विजुअल किया शेयर, परिजन बोले उसके साथ काफी मारपीट हुई शरीर पर हर जगह चोट के निशान कासिम ने खुशबू के धर्म परिवर्तन की कर ली थी तैयारी खुशबू का जो बैग मिला है उसमें बुर्का भी मिला है
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 12, 2025 12:39:09
Nalhar, Haryana:अल फलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद में इमाम का काम करने वाले मौलवी इश्तियाक के परिवार ने कहा इश्तियाक का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं। मां जैतूनी ने कहा मेरा बेटा बेकसूर है उसने सिर्फ कमरा किराए पर दिया था। इश्तियाक के बड़े भाई ने कहा हम पांच भाई हैं जिनमें से चार मस्जिद में इमाम का काम करते हैं। फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से विस्फोटक जमा करने को लेकर गिरफ्तार किए गए डॉक्टर मुजम्मिल को किराये पर मकान देने वाले मकान मालिक मौलवी इश्तियाक को जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इसके बाद उसे पूछताछ के लिए श्रीनगर ले जाया गया है मौलवी इश्तियाक अलफलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल शकील को अपना फतेहपुर तगा गांव वाला मकान किराए पर दिया था। जहां 9 नवंबर को घर से पुलिस को 2563 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था। इश्तियाक अलफलाह यूनिवर्सिटी में पिछले कई वर्षों से मस्जिद में मौलवी का काम करता था वही इश्तियाक की मुलाकात मुजम्मिल शकील से हुई जिसके बाद उन्होंने अपना मकान उन्हें किराए पर दे दिया। इश्तियाक मूल रूप से नूंह जिले के सिंगार गांव का रहने वाला है। वह 20 साल पहले फतेहपुर तगा गांव में आ गया और अल फलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद में इमाम का काम करने लगा। सिंगार गांव में परिवार के सभी सदस्य रहते हैं इश्तियाक के बड़े भाई मोहम्मद सपात ने बताया कि वह पांच भाई हैं जिनमें से चार भाई मस्जिद में इमाम का काम करते हैं उन्होंने कहा कि इश्तियाक गांव से 20 साल पहले चला गया था और वह फतेहपुर तगा गांव में ही रहता है गांव में परिवार से मिलने के लिए वह आता रहता है। इश्तियाक के बड़े भाई मोहम्मद सपात ने बताया कि वह 6 तारीख को ही किसी काम से गया था तब उससे उसकी मुलाकात हुई उन्होंने कहा कि इश्तियाक ने ऐसा कुछ नहीं किया है उसे इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है। इश्तियाक के बड़े भाई मोहम्मद सपात ने कहा कि फतेहपुर तगा गांव में उसने कमरे बना रखे हैं जिसमें से एक कमरा डॉक्टर को भी दे दिया। इश्तियाक के भाई मोहम्मद सपात ने बताया कि उनके भाई के घर से काफी डॉक्टर के घर दूध भी जाया करता है। उन्होंने बताया कि उनके भाई का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है परिवार के अन्य भाई भी इमाम का काम मस्जिदों में करते हैं। इश्तियाक की मां जैतूनी का कहना है कि उनके बेटे पर जो आरोप लगे हैं वह झूठे हैं उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। वह अलफलाह मेडिकल कॉलेज की मस्जिद में इमाम का काम करते हैं वह बिल्कुल निर्दोष है। उसने सिर्फ डॉक्टर को मकान किराए पर दिया है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 12, 2025 12:38:53
Damoh, Madhya Pradesh:बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में दमोह के खली के साथ बाबा की मस्ती, रथ से छलांग लगा बैठा खली.. एंकर/ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन पदयात्रा में जहां लाखों की भीड़ उमड़ रही है वहीं दिल्ली हादसे के बाद भी यात्रा के उत्साह में कोई कमी नहीं है। इस बीच इस यात्रा के एक अलग नजारा देखने को मिला जब दमोह के खली के नाम से विख्यात बद्री विश्वकर्मा के साथ बाबा बागेश्वर मस्ती करते दिखाई दिए और इसके पहले खली ने एक ऊंचे रथ से बाबा के पास छलांग लगा दी। दरअसल दमोह के बटियागढ़ के रहने वाले बद्री विश्वकर्मा इस पदयात्रा में अपने बालों से एक रथ को खींच रहे हैं जिसमें हनुमान जी की आकर्षक प्रतिमा विराजमान है जिसका निर्माण दमोह में हुआ है और दमोह के लोग इस प्रतिमा को रथ पर विराजमान किए यात्रा में शामिल है और इस रथ को बद्री अपने बालों से खींच रहे हैं। इसी यात्रा के दौरान ये रथ सड़क किनारे खड़ा था और दमोह के खली आराम कर रहे थे। यात्रा को आते देख खली रथ के ऊपर बाबा के दर्शनों को चढ़ गए। रथ के सामने से जैसे ही काफिला गुजरा बद्री ने बाबा को आवाज लगाई तो वो रुक गए पहले तो उन्होंने रथ पर विराजमान हनुमान जी को प्रमाण किया और फिर बद्री से मुखातिब हुए। कुछ बातें हुई और भावनाओं में बहकर बद्री उर्फ दमोह के खली ने रथ के ऊपर से ही छलांग मार दी। कुछ पल तो मौजूद लोग और बाबा की सुरक्षा में लगे कर्मी हैरान रह गए लेकिन जब बाबा ने बद्री को माला पहनाई आशीर्वाद दिया तो सब सहज हो पाए। इस दौरान बाबा ने कुछ पल बद्री के साथ मस्ती भी की और ये सब कैमरे में कैद हो गया।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 12, 2025 12:37:32
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक शिवसेना ठाकरे गटाचे नेते माजी खासदार उन्मेष पाटील यांच्या अडचणीत वाढ माजी खासदार उन्मेष पाटील यांना आर्थिक गुन्हे शाखेने बजावला समन्स 24 तासात चौकशीसाठी हजर राहण्याचे उन्मेष पाटलांना आदेश देवगिरी नागरी सहकारी बँकेच्या 5 कोटी 33 लाखांच्या फसवणुकी प्रकरणी चाळीसगाव ग्रामीण पोलीस स्टेशन मध्ये दाखल गुन्ह्यात आर्थिक गुन्हे शाखेचे चौकशीसाठी हजर राहण्याच्या आदेश नगरपालिका निवडणुकांपूर्वीच शिवसेना ठाकरे गटाच्या नेत्याच्या अडचणीत वाढ झाल्याने राजकीय वर्तुळात उडाली खळबळ कंपनीत माझा कुठलाही भाग बसताना, माझ्यावर राजकीय देशातून गुन्हा दाखल पार्थ पवार गिरीश महाजन यांच्यावर भूखंडा संदर्भात आरोप असतानाही त्यांच्यावर गुन्हे दाखल का होत नाही शिवसेना ठाकरे गटाचे नेते माजी खासदार उन्मेष पाटील यांनी उपस्थित केला प्रश्न जळगाव मध्ये नगरपालिका निवडणुकांची रणधुमाळी सुरू असतानाच शिवसेना ठाकरे गटाचे नेते माजी खासदार उन्मेष पाटील यांच्यासह 4 जणांवर बँकेची फसवणूक केल्याचा गुन्हा दाखल झाल्याने प्रचंड खळबळ उडाली आहे. सदर गुन्हा हा आर्थिक गुन्हे शाखेकडे वर्ग करण्यात आला असून आर्थिक गुन्हे शाखेने उन्मेष पाटील यांना चौकशीसाठी हजर राहण्याचे समन्स बजावले आहे. त्यामुळे उन्मेष पाटील यांच्या अडचणीत वाढ होण्याची शक्यता आहे. देवगिरी नागरी सहकारी बँकेकडून उमंग वाईट गोल्ड प्रायव्हेट लिमिटेड कंपनीने मशनरी खरेदी करण्यासाठी 5.33 कोटींचे कर्ज घेतले होते मात्र हे कर्ज फेडण्यापूर्वीच बँकेकडे गहाण असलेल्या कंपनीच्या मशिनरी विकल्याने शिवसेना ठाकरे गटाचे नेते माजी खासदार उन्मेष पाटील यांच्यासह चार جणांविरुद्ध चाळीसगाव ग्रामीण पोलीस स्टेशन मध्ये गुन्हा दाखल करण्यात आला होता व हा गुन्हा जळगाव आर्थिक गुन्हे शाखेकेडे आता वर्ग करण्यात आला आहे. दरम्यान आर्थिक गुन्हे शाखेने या प्रकरणी उन्मेष पाटील यांना समन्स बजावला असून चौकशीसाठी 24 तासात हजर राहण्याचे आदेश देण्यात आले आहेत हिंदी मराठी बाईट _संदीप पाटील( पोलीस निरीक्षक आर्थिक गुन्हे शाखा ) देवगिरी बँकेने राजकीय संगणमतातून सूडबुद्धीने आपल्यावर खोटा गुन्हा दाखल केल्याचा आरोप उन्मेष पाटील यांनी केला असून बँकेने ज्या कंपनीला कर्ज दिलं त्या कंपनीच्या संचालक मंडळात आपला कुठलाही सहभाग व भागीदारी नसल्याचे उन्मेष पाटील यांनी स्पष्ट केले आहे. दरम्यान आपण जमीनदार असल्याने या प्रकरणात मला एक नंबरचा आरोपी करण्यात आला असून राजकीय देशातून हा गुन्हा दाखल केल्याचे स्पष्टीकरण उन्मेष पाटील यांनी दिले आहे. दरम्यान पार्थ पवार गिरीश महाजन यांच्यावर भूखंड बाबत आरोप असताना त्यांच्यावर गुन्हे का दाखल होत नाही असा सवालही उन्मेष पाटील यांनी उपस्थित केला आहे.. बाईट _उन्मेष पाटील माजी खासदार..
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 12, 2025 12:36:58
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर में नशे के नेटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 थानों की टीम ने की एक साथ दबिश, 120 जवान, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड रहे शामिल, रेड में मिली एमडी ड्रग्स, नकदी, बाइक और स्कॉर्पियो बरामद, 4 संदिग्ध राउंडअप, 2 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज — शहर में हड़कंप। बीकानेर में नशे के कारोबार पर पुलिस ने कसी नकेल। बीकानेर पुलिस ने देर रात नशे के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एएसपी सौरभ तिवाड़ी की सुपरविजन में आठ थानों की टीम ने यह ऑपरेशन चलाया, जिसमें 120 जवान, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड शामिल रहे। सीओ श्रवणदास सहित सदर, नयाशहर, गंगाशहर, मुक्ताप्रसाद, कोतवाली और जेएनवीसी थानों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन बाइक, एक स्कॉर्पियो, नकदी और एमडी मादक पदार्थ बरामद किए, जबकि चार संदिग्धों को राउंडअप किया गया। पुलिस ने दो प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीकानेर में हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 12, 2025 12:36:27
Delhi, Delhi:लाल किले पर हुए ब्लास्ट के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट है अभी भी सिक्योरिटी तैनात है और शक्ति से चेकिंग और कार्यवाही चल रही है एलएनजेपी अस्पताल के बाहर आज भी सिक्योरिटी टाइट है बैरिकेडिंग की हुई है और साथ में पुलिसकर्मी तैनात है बिना अनुमति के किसी को भी अंदर जाने की परमिशन नहीं है इमरजेंसी वाला गेट बंद है जहां पर ब्लास्ट के घायलों का इलाज चल रहा है कुल मिलाकर मृतकों में 8 शब्द की पहचान हुई थी जिन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और लगभग 24 घायल लोगों का इलाज चल रहा है पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है जिसके लिए 10 लोगों की स्पेशल टीम भी बनाई गई है जो इस पूरे केस की जांच कर रहे हैं नए तथ्य और सबूत सामने आए हैं जिसको लेकर जांच की जा रही है और पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनसे भी पूछताछ चल रही है इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एलएनजेपी पहुंचे और घायलों से मुलाकात की डॉक्टर से भी बातचीत की उन्होंने यहां पर फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया है एक लाल रंग की इकोस्पोर्ट गाड़ी के लिए दिल्ली में भी हाई अलर्ट है और साथ ही में यूपी और हरियाणा में भी अलर्ट कर दिया है गाड़ी की डिटेल्स सर्कुलेट कर दी है और पूरी छानबीन की जा रही है और इस लाल रंग की गाड़ी को ढूंढा जा रहा है कुछ घायल के परिजनों से भी बात हुई जिन्होंने बताया कि ब्लास्ट के दौरान उनका बेटा गौरी शंकर मंदिर में दर्शन करने गया था हर हफ्ते जाता था और ब्लास्ट की वजह से उसकी पूरी आंख डैमेज हो गई है फिलहाल वह भी एलएनजीपी अस्पताल में एडमिट है और उसका इलाज चल रहा है डॉक्टर पूरे तरीके से ध्यान रख रहे हैं सारी सुविधा मिल रही है
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 12, 2025 12:36:16
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल में मॉडेल खुशबू की मौत का मामला सामने आ रहा है। खुशबू के परिजनों का आरोप है कि कासिम ने उज्जैन ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जिससे उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट पर खुशबू के परिजनों ने सवाल उठाए हैं। मृतक खुशबू की बड़ी बहन ने कहा कि कुछ दिन पहले ही वह घर आई थी, तब उसका पीरियड आया था, so वह प्रेग्नेंट कैसे हो सकती है? 24 अक्टूबर को खुशबू अपने घर में थी, तब उसका पीरियड्स आया था, इसके 15 दिनों के भीतर कैसे वह प्रेग्नेंट हो गई। खुशबू के परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान के विजुअल साझा किए और कहा कि उसके साथ काफी मारपीट हुई, शरीर पर हर जगह चोट के निशान थे। कहा गया कि कासिम ने खुशबू के धर्म परिवर्तन की तैयारी भी कर ली थी। खुशबू का बैग मिला जिसमें बुर्का भी था।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 12, 2025 12:36:01
Nalhar, Haryana:अल फलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद में इमाम का काम करने वाले मौलवी इश्तियाक के परिवार ने कहा इश्तियाक का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं। मां जैतूनी ने कहा मेरा बेटा बेकसूर है उसने सिर्फ कमरा किराए पर दिया था। इश्तियाक के बड़े भाई ने कहा हम पांच भाई हैं जिनमें से चार मस्जिद में इमाम का काम करते हैं। फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से विस्फोटक जमा करने को लेकर गिरफ्तार किए गए डॉक्टर मुजम्मिल को किराए पर मकान देने वाले मकान मालिक मौलवी इश्तियाक को जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इसके बाद उसे पूछताछ के लिए श्रीनगर ले जाया गया है मौलवी इश्तियाक अलफलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल शकील को अपना फतेहपुर तगा गांव वाला मकान किराए पर दिया था। जहां 9 नवंबर को घर से पुलिस को 2563 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था। इश्तियाक अलफलाह यूनिवर्सिटी में पिछले कई वर्षों से मस्जिद में मौलवी का काम करता था वही इश्तियाक की मुलाकात मुजम्मिल शकील से हुई जिसके बाद उन्होंने अपना मकान उन्हें किराए पर दे दिया। इश्तियाक मूल रूप से नूंह जिले के सिंगार गांव का रहने वाला है। वह 20 साल पहले फतेहपुर तגה गांव में आ गया और अल फलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद में इमाम का काम करने लगा। सिंगार गांव में परिवार के सभी सदस्य रहते हैं इश्तियाक के बड़े भाई मोहम्मद सपात ने बताया कि वह पांच भाई हैं जिनमें से चार भाई मस्जिद में इमाम का काम करते हैं उन्होंने कहा कि इश्तियाक गांव से 20 साल पहले चला गया था और वह फतेहपुर तगा गांव में ही रहता है गांव में परिवार से मिलने के लिए वह आता रहता है। इश्तियाक के बड़े भाई मोहम्मद सपात ने बताया कि वह 6 तारीख को ही किसी काम से गया था तब उससे उसकी मुलाकात हुई उन्होंने कहा कि इश्तियाक ने ऐसा कुछ नहीं किया है उसे इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है। इश्तियाक के बड़े भाई मोहम्मद सपात ने कहा कि फतेहपुर तगा गांव में उसने कमरे बना रखे हैं जिसमें से एक कमरा डॉक्टर को भी दे दिया। इश्तियाक के भाई मोहम्मद सपात ने बताया कि उनके भाई के घर से काफी डॉक्टर के घर दूध भी जाया करता है। उन्होंने बताया कि उनके भाई का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है परिवार के अन्य भाई भी इमाम का काम मस्जिदों में करते हैं। इश्तियाक की मां जैतूनी का कहना है कि उनके बेटे पर जो आरोप लगे हैं वह झूठे हैं उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। वह अलफलाह मेडिकल कॉलेज की मस्जिद में इमाम का काम करते हैं वह बिल्कुल निर्दोष है। उसने सिर्फ डॉक्टर को मकान किराए पर दिया है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 12, 2025 12:35:32
Damoh, Madhya Pradesh:बाबा बागеш्वर की पदयात्रा में दमोह के खली के साथ बाबा की मस्ती, रथ से छलांग लगा बैठा खली.. दमोह के खली के नाम से विख्यात बद्री विश्वकर्मा के साथ बाबा बागेश्वर मस्ती करते दिखाई दिए और इसके पहले खली ने एक ऊंचे रथ से बाबा के पास छलांग लगा दी। दरअसल दमोह के बटियागढ़ के रहने वाले बद्री विश्वकर्मा इस पदयात्रा में अपने बालों से एक रथ को खींच रहे हैं जिसमें हनुमान जी की आकर्षक प्रतिमा विराजमान है जिसका निर्माण दमोह में हुआ है और दमोह के लोग इस प्रतिमा को रथ पर विराजमान किए यात्रा में शामिल है और इस रथ को बद्री अपने बालों से खींच रहे हैं। इसी यात्रा के दौरान ये रथ सड़क किनारे खड़ा था और दमोह के खली आराम कर रहे थे। यात्रा को आते देख खली रथ के ऊपर बाबा के दर्शनों को चढ़ गए। रथ के सामने से जैसे ही काफिला गुजरा बद्री ने बाबा को आवाज लगाई तो वो रुक गए पहले तो उन्होंने रथ पर विराजमान हनुमान जी को प्रमाण किया और फिर बद्री से मुखातिब हुए। कुछ बातें हुई और भावनाओं में बहकर बद्री उर्फ दमोह के खली ने रथ के ऊपर से ही छलांग मार दी। कुछ पल तो मौजूद लोग और बाबा की सुरक्षा में लगे कर्मी हैरान रह गए लेकिन जब बाबा ने बद्री को माला पहनाई आशीर्वाद दिया तो सब सहज हो पाए। इस दौरान बाबा ने कुछ पल बद्री के साथ मस्ती भी की और ये सब कैमरे में कैद हो गया।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 12, 2025 12:34:29
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर में नशे के नेटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आठ थाने शामिल, 120 जवान, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड रहेinclude; रेड में मिली एमडी ड्रग्स, नकदी, बाइक और स्कॉर्पियो बरामद, 4 संदिग्ध राउंडअप, 2 प्रकरण NDPS एक्ट में दर्ज — शहर में हड़कंप। Intro - बीकानेर में नशे के कारोबार पर पुलिस ने कसी नकेल। बीकानेर पुलिस ने देर रात नशे के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एएसप सौरभ तिवाड़ी की सुपरविजन में आठ थानों की टीम ने यह ऑपरेशन चलाया, जिसमें 120 जवान, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड शामिल रहे। सीओ श्रवणदास सहित सदर, नयाशहर, गंगाशहर, मुक्ताप्रसाद, कोतवाली और जेएनवीसी थानों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन बाइक, एक स्कॉर्पियो, नकदी और एमडी मादक पदार्थ बरामद किए, जबकि चार संदिग्धों को राउंडअप किया गया। पुलिस ने दो प्रकरण NDPS act में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीकानेर में हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top