
Hardoi - पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को दी सख्त चेतावनी
हरदोई , पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद में ऑपरेशन कवच अभियान के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है . इसी क्रम में विगत सप्ताह जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के कुल 2,246 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों में से 904 अपराधियों को थाने पर बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई और कभी न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की चेतावनी दी . पुलिस अधिकारियों ने इन अपराधियों को भविष्य में अपराध न करने की सख्त हिदायत दी और स्पष्ट कर दिया कि यदि वे अपराध की दुनिया से बाहर नहीं आए तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरदोईः धड़ल्ले से हो रही हरे पेड़ों की कटाई
माधोगंज थाना क्षेत्र के कजरी समुखा जाने वाले मार्ग नीम और कैथा प्रतिबंधित पेड़ों पर खुलेआम आरा चल रहा है। बिना परमिशन के ही सात नीम चार कैथा हरे पेड़ों को काट दिया गया।
हरदोई-अवैध रूप से खनन कर रहे हैं jcb व ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस ने पकड़ा
अवैध रूप से खनन कर रहे हैं jcb व ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ा, जबकि तीन ट्रैक्टर भागने में रहे कामयाब रहे, दो ट्रैक्टर भरी हुई ट्रालियों को मिट्टी खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा। सूचना पर पहुंचे एस आई विवेक कुमार ने की बड़ी कार्रवाई।हरदोई के थाना माधवगंज क्षेत्र के शुक्लपुर भगत क्षेत्र का मामला
Hardoi - कुंए में गिरी नील गाय को पुलिसकर्मियों ने बचाया
कुएं मे गिरी नील गाय को पुलिस ने निकाला , पुलिस के इस सराहनीय कार्य से क्षेत्र वासियों ने की प्रशंसा, सूचना पर पहुंचे थे थानाध्यक्ष के.के यादव समेत पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जंगली नील गाय को बाहर . माधोगंज थाना क्षेत्र के सरायउर्द का मामला।
Hardoi - पिकअप का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित , ऑटो में मारी टक्कर 4 लोग घायल
पिकअप का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गया. जिसके बाद ऑटो खाई में गिर गया , ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए. फिर उन्हें आनन - फानन में बिलग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।