हरदोई , पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद में ऑपरेशन कवच अभियान के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है . इसी क्रम में विगत सप्ताह जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के कुल 2,246 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों में से 904 अपराधियों को थाने पर बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई और कभी न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की चेतावनी दी . पुलिस अधिकारियों ने इन अपराधियों को भविष्य में अपराध न करने की सख्त हिदायत दी और स्पष्ट कर दिया कि यदि वे अपराध की दुनिया से बाहर नहीं आए तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।