Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241303

Hardoi: मल्लावां में सिपाही के साथ अभद्रता और मारपीट, 11 के खिलाफ मामला दर्ज

Jan 07, 2025 08:59:05
Mallawan, Uttar Pradesh

जनपद हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के कन्नौज बॉर्डर पर तैनात एक सिपाही के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। यह पूरा मामला मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बख्शी पुरवा गांव के पास का है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर चुकी है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 28, 2025 09:38:36
Faizabad, Uttar Pradesh:राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने दूसरे दिन की बैठक के पहले बैठक के एजेंडे को लेकर दी जानकारी। 25 नवंबर को प्रस्तावित ध्वजारोहण समारोह को लेकर के चलेगी बैठक में चर्चा। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष का बयान राम मंदिर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं को दर्शन 25 नवंबर को नहीं हो सकेगा। लगभग 8000 लोग किए गए हैं राम मंदिर परिसर में ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित।अगले दिन से चालू कर सकेंगे परकोटे के मंदिर में दर्शन। राम मंदिर परिसर में सभी जगह पर बिना किसी चेकिंग के दर्शन का निर्णय होगा राम मंदिर ट्रस्ट का। हमारी है प्राथमिकता मंदिर में जो भी हुआ है निर्माण सुगमता से श्रद्धालु उसको देखकर ले सके उसका लाभ। पैराशूट के कपड़े का हो सकता है भगवान राम लला के मंदिर पर लहराने वाला ध्वज।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 28, 2025 09:38:03
Darbhanga, Bihar:स्लग- अलीनगर विधानसभा बीजेपी प्रत्यासी मैथिली ठाकुर गो बैक नारे का वीडियो वायरल, स्थानीयों ने बताया, पुराना वीडियो, विरोधी की साजिश, मैथिली ठाकुर को महिलाये, गले लगा रही तो उनसे बड़े सभी दे रहे आशीर्वाद 50 हजार से अधिक से मैथिली का जीत सुनिश्चित हालांकि, ज़ी मीडिया की पड़ताल में सामने आया है कि यह वीडियो पुराना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना उस वक्त की है जब भाजपा ने मैथिली ठाकुर को टिकट दिया था। उस समय कुछ कार्यकर्ता स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे थे और टिकट घोषणा के बाद आक्रोश में विरोध के नारे लगाए गए थे। बिरौल प्रखंड के शिवनगर घाट गांव के लोगों ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कहा शीर्ष नेतृत्व का फैसला अब हम सब मैथिली ठाकुर के साथ हैं। विरोध की बात खत्म हो चुकी है। कोई मुद्दा नही है हम उन्हें 50 हजार से ज्यादा मतों से जिताने का संकल्प ले चुके हैं। यह वीडियो अब वायरल कर विरोधियों की साजिश है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह के पुराने वीडियो को वायरल कर राजनीतिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस और प्रशासन ने भी वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 28, 2025 09:37:32
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में आजादी के क्रांतिकारी बाबा शाहमल के वंशज सुमित तोमर ने किया कमाल, 1700 मीटर तक बिना हाथों के बाइक चलाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड! बागपत के बिजरोल गांव से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने बागपत ही नहीं, पूरे देश को गर्व से भर दिया है। बागपत के रहने वाले सुमित तोमर ने वो कर दिखाया, जो अब तक सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलता था। सुमित ने 1700 मीटर तक बिना हाथों के बाइक चलाकर एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। उनका नाम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। नो HAND बाइक चलाकर सुमित ने रिकॉर्ड कायम किया। और इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है। यह स्टंट सुमित ने बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर किया, जहां उन्होंने करीब 1.7 किलोमीटर तक बाइक को एक पहिए पर उठाकर दोनों हाथ छोड़ दिए। न संतुलन बिगड़ा, न बाइक रुकी — और इस तरह उन्होंने 1700 मीटर तक बिना हैंडल पकड़े बाइक चलाने का गिनीज रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्वीडन के एक युवक के नाम था, जिसने 900 मीटर तक बिना हाथों के बाइक चलाई थी। लेकिन अब यह रिकॉर्ड भारत के नाम है... और वह भी बागपत के बेटे सुमित तोमर के नाम। सुमित फिलहाल बेंगलुरु में भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। देश की सेवा करने के साथ-साथ उन्हें बचपन से ही बाइक स्टंटिंग का शौक था। उन्होंने लगातार अभ्यास और मेहनत से यह कारनामा किया है। सुमित ने बताया कि उनका सपना है कि लालकिले की परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने यह स्टंट दोहराएं और देश के युवाओं को प्रेरित करें कि अगर जज्बा हो, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। सुमित ने बताया कि मैंने यह रिकॉर्ड अपने देश और अपने जिले बागपत के नाम किया है। मैं चाहता हूँ कि हर युवा मेहनत करे और भारत का नाम विश्व स्तर पर ऊँचा करे। इसके अलावा यह भी जानकारी है कि सुमित बागपत के बिजरोल गांव के रहने वाले हैं। और खास बात ये है कि वो क्रांतिकारी बाबा शहमाल के वंशज हैं जो 1857 की आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका था। यानी देशभक्ति और बहादुरी सुमित को विरासत में मिली है। बागपत का ये बेटा आज पूरे देश का गर्व बन गया है। सुमित तोमर ने यह साबित कर दिया कि जुनून और हौसले के आगे दुनिया भी सिर झुकाती है। देश के इस जांबाज़ नौजवान को हमारी तरफ़ से सलाम, क्योंकि उसने भारत का नाम गिनीज रिकॉर्ड में स्वर्ण अक्षरों में लिखवा दिया है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 28, 2025 09:37:12
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर....उत्तर प्रदेश को जल्द मिल सकता है एक नया जिला — कल्याण सिंह नगर। राज्य का यह प्रस्तावित 76वां जिला, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर बनाया जाएगा। वीओ...नया जिला अलीगढ़ और बुलंदशहर के कुछ हिस्सों को मिलाकर बनाया जाएगा। इसमें अलीगढ़ की अतरौली और गंगीरी तहसील तथा बुलंदशहर की डिबाई तहसील शामिल होंगी। यह कदम कल्याण सिंह की जन्मभूमि मढ़ौली गाँव (अतरौली) को केंद्र में रखते हुए उनकी स्मृति को जीवंत करने के लिए उठाया जा रहा है। वीओ...इस प्रस्ताव की पहल पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के पुत्र पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने की थी, जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को औपचारिक पत्र भेजकर यह मांग रखी थी। राजस्व परिषद ने जिलाधिकारियों से औचित्यपूर्ण रिपोर्ट मांगी है, जिसके बाद मामला कैबिनेट के समक्ष जाएगा। अगर मंजूरी मिलती है, तो कल्याण सिंह नगर 2026 तक अस्तित्व में आ सकता है। बाईट... संजीव रंजन ( जिलाधिकारी अलीगढ़ ) पीटीसी.... मनीष शर्मा
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 28, 2025 09:36:57
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल. अवैध अस्पताल / अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ प्रशासन की छापेमारी जारी. अवैध 'अहसान क्लिनिक' के हैरान करने वाले खुलासे के बाद 12 वीं पास 'महबूब के अवैध अल्ट्रा साउंड सेंटर' का खुलासा. सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर सिंह ने महबूब के अवैध वीनस अल्ट्रा साउंड सेंटर पर मारा छापा. सिटी मजिस्ट्रेट को बिना रजिस्ट्रेशन और रेडियोलॉजिस्ट के बगैर अवैध अल्ट्रा साउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड करता मिला 12 वीं पास महबूब. रेड के दौरान अल्ट्रा साउंड सेंटर से डॉक्टर को कमीशन के तौर पर दिए जाने वाले नोटो के लिफाफे भी बरामद. अल्ट्रा साउंड सेंटर संचालक के खिलाफ कार्यवाही में जुटा स्वास्थ्य विभाग. सदर कोतवाली इलाके के वीनस अल्ट्रा साउंड सेंटर का मामला. सुधीर कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संभल
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 28, 2025 09:36:39
Jaipur, Rajasthan:मौसम की मनमर्जियाँ—सर्दियों में खुले बीसलपुर बांध के गेट, कैचमेंट एरिया में बारिश से बनास में पानी आया। आशीष चौहान, जयपुर—बीसलपुर बांध गेट अक्सर मानसून के बीच ही खुले जाते हैं, लेकिन मौसम की मनमर्जیوں के बीच सर्दियों में बीसलपुर बांध के एक बार फिर गेट खोलने पड़े। कैचमेंट एरिया में बारिश के बाद बांध से पानी की निकासी की गई। दीपावली के बाद जल संसाधन विभाग ने 89 दिनों के बाद गेट बंद किए थे, लेकिन अब एक बार फिर बारिश के बाद गेट खोलने पड़े। कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के चलते जल संसाधन विभाग ने बीसलपुर बांध के एक बार फिर से गेट खोल दिए। गेट नंबर 10 को खोलकर 0.50 मीटर तक पानी की निकासी की गई। अक्सर मानसून के सीजन में ही बीसलपुर के गेट खोले जाते हैं, लेकिन अब सर्दियों के बीच कई सालों के बाद गेट खोले गए हैं। इस सीजन में 24 जुलाई को गेट खोले गए थे। 89 दिन तक बांध के गेट खुल रहे थे। इस सीजन में बांध से 129 टीएमसी से भी ज्यादा पानी छोड़ा गया है। सबसे ज्यादा 2016 में बीसलपुर बांध से 135 टीएमसी पानी छोड़ा गया था। बीसलपुर से कब कितना पानी छोड़ा— साल कितना पानी छोड़ा 2004 26 टीएमसी 2006 43 टीएमसी 2014 11 टीएमसी 2016 135 टीएमसी 2019 93 टीएमसी 2022 13.20 टीएमसी 2024 32 टीएमसी 2025 अब तक 129 कुल 444.20 टीएमसी पानी का गणित— बीसलपुर बांध फिलहाल 14 कस्बे और 3310 गांवों की प्यास बुझाता है। एक बार बांध भरने के बाद 2 साल की प्यास बुझाने के लिए 45,862 करोड़ लीटर पानी की जरूरत होती है। बांध की कुल भराव क्षमता 38.7 टीएमसी है, जिसमें से जनता की प्यास बुझाने के लिए 16.20 टीएमसी पानी मिलता है। प्रदेश के शहरों में प्रति व्यक्ति को 135 लीटर प्रतिदिन और ग्रामीण इलाकों में 55 लीटर प्रतिदिन के हिसाब से पानी की सप्लाई की जाती है।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 28, 2025 09:36:21
Jhalawar, Rajasthan:गंगधार (झालावाड़) में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार में पर्यावरण जागरूकता हेतु विद्यार्थियों के लिए 'मेरी माटी मेरा पौधा' थीम पर गमले में पौधे लगाने का अभियान चलाया गया. प्रधानाचार्य लालचंद सोनी ने बताया कि इस थीम के अंतर्गत प्रत्येक बालिका से गमले में एक पौधा लगवाया जा रहा है. गमले की मिट्टी भी बालिकाओं से मंगवाई गई, ताकि पौधा से वे भावनात्मक रूप से जुड़ें. 'मेरी माटी मेरा पौधा' थीम का उद्देश्य यह है कि मैदान-परिसर की कमी वाले विद्यालयों में भी शिक्षा के साथ हरियाली युक्त वातावरण बनाकर पर्यावरण शुद्धता के लिए गमले में पौधे लगाये जाएं ताकि वातावरण सुखद, स्वच्छ और शुद्ध बने.
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 28, 2025 09:36:00
Patna, Bihar:जनसुराज पार्टी के चीफ और संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा किया हुआ है. प्रशांत किशोर के पास दो दो वोटर कार्ड है और वर्तमान में वे पश्चिम बंगाल के भवानीपुर के वोटर लिस्ट में उनका नाम है वही उनका नाम बिहार के करहगर के कोणार गाँव के मतदाता सूची में दर्ज है. प्रशांत किशोर पिछले चार साल से पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट से मतदाता है वही बिहार के करह्गर के कोनार गाँव के भी प्रशांत किशोर वोटर है. हालाँकि प्रशांत किशोर के नजदीकी का कहना है की प्रशांत किशोर ने भवानीपुर बंगाल से अपना नाम काटने का आवेदन दिया है. पर अभी तक पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा के साथ साथ करह्गर के कोनार गाँव के मध्य विद्यालय बूथ के भी वे वोटर है. आप इलेक्शन कमीशन के web साईट से लिए गए इस डिटेल को देखिये तो प्रशांत किशोर का फर्जीवाड़ा समझ में आ जाएगा.
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 28, 2025 09:35:41
Patna, Bihar:बिहार बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आज कहा कि बिहार में NDA के मुख्यमंत्री हर हाल में नीतीश कुमार होंगे. लेकिन चुनाव के बाद एक औपचारिकता होगी यह विधायक दल बैठकर उनका चुनाव करेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री बिहार के नीतीश कुमार ही होंगे. हम घोषणा क्यों करेंगे नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे हम इन इंडिया के कहने पर थोड़ी चलेंगे लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. केशव मौर्या ने कहा कि बिहार घूम रहा हूं और बिहार के लोगों से मिलने के बाद लोग यह कह रहे हैं कि जिस तरह से 2010 में हमें सत्ता में बहुमत से लाया गया था उसी तरह एक बार फिर 2025 में भी लायेंगे. यह चुनाव बिहार में सरकार बनाने का नहीं है भारत को मजबूत बनाने का है. हमारे जो पांच पांडव है वे उनको बिहार के लोगों को बहुमत से जीतना चाहिए क्योंकि यह देश हित और बिहार हित की बात है. अगर बिहार के लोग चाहते हैं कि यहां एक बार फिर माफियाओं का गुंडों का राज हो तभी वे इंडिया को वोट करेंगे.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 28, 2025 09:35:11
Jaipur, Rajasthan:BUS_FIRE
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 28, 2025 09:34:36
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन नई ऊँचाइयों को छू रहा है। बीते तीन वर्षों में प्रदेश में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। पर्यटन विभाग के मुताबिक, बड़ी संख्या में सैलानियों के आगमन से होटल, होमस्टे, ढाबा संचालक, महिला स्वयं सहायता समूह और परिवहन कारोबारियों को सीधा लाभ मिला है। वही अब उत्तराखंड आने वाले पर्यटक केवल बड़े शहरों या प्रसिद्ध हिल स्टेशनों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि दूरस्थ ग्रामीण पर्यटन स्थलों तक भी पहुँच रहे हैं। इसके साथ ही राफ्टिंग, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग और पर्वतारोहण जैसी साहसिक गतिविधियों में देश-विदेश से पर्यटक शामिल हो रहे हैं। इस बार तीर्थाटन के क्षेत्र में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। चारधाम यात्रा में इस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या 50 लाख के पार पहुँच चुकी है। जहां पीएम मोदी की आदि कैलाश यात्रा के बाद पिथौरागढ़ जैसे सीमांत क्षेत्रों में तीर्थ और साहसिक पर्यटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य गठन के समय से ही पर्यटन को प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार माना गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती पर्यटक संख्या हमारे लिए प्रेरणा है, और सरकार नए पर्यटन स्थलों के विकास से लेकर Wed in Uttarakhand और स्पिरिचुअल जोन की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top