Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241401

हरदोईः खबर का असर, एसडीएम ने दिए बीडीओ को सड़क से कीचड़ युक्त पानी हटवाने का दिया आदेश

Jan 24, 2025 16:37:59
सवायजपुर, Uttar Pradesh

पिन न्यूज़ की खबर का असरः तहसील सवायजपुर तहसील के एसडीएम संजय अग्रहरि ने बीडीओ भरखनी अशोक दुबे को ग्राम पंचायत सिंघापुर के गांव जैतापुर में मुख्य मार्ग पर कीचड़ युक्त पानी के निकास के लिए नालियां बनवाकर फैले कीचड़ को हटवाने और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने ग्राम पंचायत की भूमि पर दबंग लोगों पर कार्रवाई के साथ ही दो दिन के भीतर मुख मार्ग से कीचड़ हटवा कर नाली निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। जल निकासी की व्यवस्था होने पर ग्रामीणों को अब आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VMVimlesh Mishra
Nov 14, 2025 16:07:58
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की प्रचंड जीत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने न केवल अपनी प्रतिक्रिया दी बल्कि राहुल गांधी पर तंज कसा ओर कांग्रेस को सलाह दी है कि कांग्रेस अब अपना नेता बदले । कुलस्ते ने कहा कि पूर्व निर्धारित रणनीति के मुताबिक नीतीश कुमार ही बिहार के सी एम होंगे वंही राहुल गांधी को नासमझ व देश की राजनीति को न समझने वाला करार दिया कुलस्ते ने कहा कि राहुल गांधी देश की तासीर ओर राजनीति तो समझते नही ओर सिर्फ मोदी और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते रहते है वंही कुलस्ते ने इशारों इशारों में यह भी कहा की अब राहुल को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए । बाईट - 1 - फग्गन सिंह कुलस्ते - सांसद - मण्डला ( नीतीश सीएम ) बाईट - 2 - फग्गन सिंह कुलस्ते ( राहुल अपरिपक्व ) बाईट - 3 - फग्गन सिंह कुलस्ते ( कांग्रेस नेता बदले )
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 14, 2025 16:06:15
Delhi, Delhi:PM Modi: जय छठी मैया, जय छठी मैया! यह प्रचंड जीत, यह अटूट विश्वास बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है आज मुझे खुशी हुई कि यहां भी मखाना की खीर सबको खिलाई गई है बिहार के चुनाव में जब मैं जंगल राज की बात करता था तो आरजेडी के लोग कभी विरोध नहीं करते थे लेकिन कांग्रेस वालों को बहुत chubhta था अब वह वापस कभी नहीं आएगी बिहार के लोगों ने एक समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है Maine चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग के लिए आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड जीत से जीतने का आवाहन किया था मैं बिहार की महान जनता को आदर पूर्वक नमन करता हूं आज की विजय हमें संकल्पित कर रही है कि बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है बिहार के लोगों ने तुष्टीकरण वाला एक MY फार्मूला अपनाया था लेकिन बिहार ने एक नया फार्मूला - महिला और यूथ अपनाया है बिहार के लोगों ने सांप्रदायिक MY फार्मूले को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे बिहार में एक बार फिर दिखा दिया है झूठ हारता है और जल विश्वास जीता है भारत के लोग अब सिर्फ विकास चाहते हैं तेज विकास चाहते हैं नई सरकार के साथ एनडीए अब बिहार में स्वर्णिम यात्रा की तरफ बढ़ रहा है बिहार ने सुनिश्चित किया है कि जंगल राज की वापसी नहीं होगी यह जीत बिहार के नौजवान की है इसके भविष्य को कांग्रेस और लाल झंडे वालों के आतंक में बर्बाद किया गया बिहार अब विकास के तरफ आगे बढ़ रहा है और यह रुकेगा नहीं यह विकास विरोधियों को जवाब है जो कहते थे बिहार को एक्सप्रेसवे नहीं चाहिए जो कहते थे बिहार को इंडस्ट्री नहीं चाहिए जो कहते हैं बिहार में ट्रेन एयरपोर्ट की क्या जरूरत है आज के यह परिणाम विकासवाद की राजनीति को दिया जनादेश है PM Modi on SIR in Bihar: बिहार की जनता ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त तरीके से समर्थन दिया है लोकतंत्र की पवित्रता के लिए हर मतदाता का अहमियत होता है, उसका हक होता है हर राजनीतिक दल की जिम्मेदारी है कि वह पोलिंग बूथ पर अपनी अपनी पार्टियों को सक्रिय करें और और मतदाता शुद्धिकरण के काम में उत्साह के साथ जुड़े, शत प्रतिशत योगदान दें ताकि बाकी जगहों पर भी मतदाता सूची का पूरी तरह से शुद्धिकरण हो सके बिहार की आन बान शान हमारी प्राथमिकता है हमारी सरकार छठ को यूनेस्को की हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने का प्रयास कर रही है भाजपा की इंडिया की सरकार को 20 साल की अगर जनता चुन रही है तो यह प्रो गवर्नेंस प्रो डेवलपमेंट की स्थापना है जिस पार्ट ने दर्शकों तक देश पर राज किया उसे पार्टी पर देश की जनता का विश्वास घट रहा है पिछले तीन बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस तीन अंको की संख्या पर भी नहीं पहुंच पाई लोकसभा के बाद 6 विधानसभा चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस 100 का आंकड़ा अभी पर नहीं कर पाई आज के चुनाव में हमारे जितने विधायक चुने गए हैं कांग्रेस के चुनाव में उतने विधायक नहीं ला पाई कांग्रेस की राजनीति है कभी EVM क रोना तो कभी चुनाव आयोग को गाली कांग्रेस मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस है यह MMC है कांग्रेस अपनी नेगेटिविटी में सबको डुबो रही है और आपको याद होगा इसीलिए तो मैं बिहार चुनाव के दौरान भी कहा था कि कांग्रेस के नाम में डुबकी लगाकर बिहार चुनाव में खुद घूमने और दूसरों को दुबे ने की प्रैक्टिस कर रहे हैं मैंने पहले भी इसी मंच से कांग्रेस के सहयोगियों को चेताया था मैंने कहा था कि कांग्रेस एक लायबिलिटी है कांग्रेस जो अपने साथियों को निकाल कर अपनी वापसी करना चाहती है गंगा बिहार से बेहते हुए ही बंगाल तक पहुंचती है इस जीत से हमने बंगाल का रास्ता बना लिया है और वहां से भी हम जंगल राज को उखाड़ के फेंकेंगे
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 16:06:05
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत ग्राम खल्ला अमृतपुर पुरैना निवासी हरिश्चंद्र पुत्र सूरज लाल उम्र 48 वर्ष पर शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, वन विभाग की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए घायल किसान को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण घायल किसान को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।जब की कल गुरुवार को ककरहा रेंज के बेझा गांव निवासी एक किसान की तेंदुए के हमले में मौत हो गई थी, 2 दिन से लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्रामीणों की मांग पर तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया गया है। वन विभाग की तरफ से गोष्ठी आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Nov 14, 2025 16:05:27
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर वन रेंज इलाके के वृन्दावन गांव में देर शाम बाघ ने एक बुजुर्ग पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया जानकारी मिलने पर लोग मौके पर पहुंच कर बुजुर्गों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बुजुर्ग की जान जा चुकी थी। बीते दो दिनों में दो घटनाओं के बाद लोगों में वन विभाग के प्रति काफी नाराजगी हैं । घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए वन विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए। मामले में परिजन और ग्रामीणों ने शव सड़क मार्ग पर रख जाम लगा दिया है। मामले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल को लगाया गया है। आपको बता दें इससे पहले बच्ची की मौत के मामले में भी उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व के कार्यालय पलिया पर प्रदर्शन किया गया था। पुलिस विभाग लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 14, 2025 16:05:06
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी कृषि उपज मंडी में धान की रिकॉर्ड आवक मंडी सचिव क्रांति मीणा कर रहे हैं लगातार मॉनिटरिंग, कृषि उपज मंडी में लगभग 1 लाख बोरी धान की हुई है आज आवक, 2800 से ₹3000 प्रति क्विंटल बिक रहा है कृषि उपज मंडी में धान, हालांकि जिले में लगातार हुई बारिश की वजह से कृषि उपज मंडी में धान की हो रही है गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कम आवक。 बूंदी बूंदी कृषि उपज मंडी में धान की और बंपर आवक जारी है। आज एक लाख बोरी धान की आवक दर्ज की गई, जिससे मंडी परिसर पूरे दिन किसानों से भरा नजर आया。 मंडी सचिव क्रांति मीणा स्वयं व्यापारियों और किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने मंडी में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए परिसर में लगातार घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया。 कृषि उपज मंडी को वर्ष 2024–25 के लिए 12 करोड़ 46 लाख रुपए का राजस्व लक्ष्य मिला है। मंडी सचिव क्रांति मीणा की देखरेख में मुख्यालय द्वारा तय किए गए इस राजस्व लक्ष्य को मंडी प्रशासन लगातार अर्जित करने में जुटा हुआ है, हालांकि जिले में लगातार बारिश के कारण इस बार राजस्व लक्ष्य थोड़ा कम मिला, लेकिन इसके बावजूद मंडी प्रशासन पूरी तत्परता से किसानों की जिंसों की खरीद-फरोख्त को सुचारू रूप से संचालित कर रहा है。 मंडी परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों के जरिए जिंसों की कड़ी निगरानी की जा रही है, ताकि किसानों की उपज सुरक्षित रहे。
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 14, 2025 16:04:43
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 14, 2025 16:04:12
Munger, Bihar:नचिकेता पर सीएम का भरोसा साबित, पहली बार में ही निशाने पर तीर।पांच वर्ष बाद फिर से जमालपुर में जदयू की हुई जीत, 37550 के बड़े अंतर से महागठबंधन प्रत्याशी नरेंद्र तांती को हराया मुंगेर: विधानसभा चुनाव परिणामों ने इस बार जमालपुर की राजनीति में नया अध्याय लिख दिया है। पांच वर्ष बाद एक बार फिर जदयू ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया। पहली बार पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न केवल विपक्षी उम्मीदवारों को शिकस्त दी, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के भरोसे को भी शत-प्रतिशत सही साबित किया। जमालपुर विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प और चर्चित रहा। तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, जिन्हें पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया, ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया था। लेकिन जनता ने जदयू के चुनाव चिह्न तीर पर विश्वास जताते हुए नचिकेता मंडल को भारी मतों से विजयी बनाया। नचिकेता की यह जीत केवल एक व्यक्ति की सफलता नहीं, बल्कि यह साबित करती है कि जनता आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर भरोसा रखती है।नचिकेता मंडल का राजनीतिक सफर अपेक्षाक्र अति-नया है, परंतु वे लंबे समय से संगठन के प्रति समर्पित रहे हैं। वे पूर्व सांसद स्वर्गीय ब्रह्मानंद मंडल के पुत्र हैं और अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ किया है। जिलाध्यक्ष के रूप में नचिकेता ने हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित रखा, हर गांव और पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने का कार्य किया। चुनाव अभियान के दौरान उनकी सरलता, सादगी और जनता से सीधा संवाद करने की शैली ने उन्हें मतदाताओं के बीच लोकप्रिय बना दिया। नचिकेता ने उस विश्वास को न केवल कायम रखा बल्कि अपनी जीत से यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत, ईमानदारी और जनता से जुड़ाव ही राजनीति की असली पूंजी होती है। चुनाव प्रचार के दौरान नचिकेता मंडल ने जमालपुर के कोने-कोने में जाकर जनसंपर्क किया। शैलेश कुमार के समर्थक यह मान रहे थे कि उनका प्रभाव अब भी बरकरार है, लेकिन परिणाम ने साफ कर दिया कि जनता पार्टी और नेतृत्व के साथ खड़ी है। चुनाव परिणाम आने के बाद नचिकेता मंडल ने कहा कि यह जीत व्यक्तिगत नहीं, बल्कि जमालपुर की जनता और विकास की जीत है। जमालपुर की जनता ही विधायक जीत पर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कार्य राज्यभर में किए हैं, जनता ने उस पर विश्वास
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Nov 14, 2025 16:03:54
Begusarai, Bihar:मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगों से चुनाव जीत लिया है। चुनाव जीतने के बाद बोगो सिंह भावुक हो गए। रुघें गले से बोगों से ने कहा कि मटिहानी की जनता का दिल से आभार करते हैं मटिहानी की जनता ने उन्हें चुनाव जीतने का काम किया है वह समाज में अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति के लिए अंतिम सांस तक काम करने का कार्य करेंगे। मटिहानी और बेगूसराय के मानवीय संवेदना को वह आगे बढ़ने का काम करेंगे। दरअसल नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगों सिंह चार बार के जदयू के विधायक थे और पिछली बार 2020 में लोजपा उम्मीदवार राजकुमार सिंह से 333 मत से चुनाव हार गए थे। बाद में लोजपा विधायक राजकुमार सिंह जदयू में शामिल हो गए इस वजह से 2025 में जदयू ने राजकुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतरा तो बोगों से ने पाला बदलकर राजद के सिंबल पर मटिहानी में चुनाव लड़ा और एनडीए की लहर के बावजूद चुनाव जीत गए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top