Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241401

हरदोईः खबर का असर, एसडीएम ने दिए बीडीओ को सड़क से कीचड़ युक्त पानी हटवाने का दिया आदेश

Jan 24, 2025 16:37:59
सवायजपुर, Uttar Pradesh

पिन न्यूज़ की खबर का असरः तहसील सवायजपुर तहसील के एसडीएम संजय अग्रहरि ने बीडीओ भरखनी अशोक दुबे को ग्राम पंचायत सिंघापुर के गांव जैतापुर में मुख्य मार्ग पर कीचड़ युक्त पानी के निकास के लिए नालियां बनवाकर फैले कीचड़ को हटवाने और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने ग्राम पंचायत की भूमि पर दबंग लोगों पर कार्रवाई के साथ ही दो दिन के भीतर मुख मार्ग से कीचड़ हटवा कर नाली निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। जल निकासी की व्यवस्था होने पर ग्रामीणों को अब आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArjun Devda
Nov 11, 2025 03:24:15
Harda, Madhya Pradesh:दिल्ली धमाके के बाद हरदा पुलिस अलर्ट शहर में सघन #चेकिंग अभियान शुरू, रेलवे स्टेशन और मुख्य मार्गों पर बढ़ाई गई निगरानी... दिल्ली के लाल किले के पास कार विस्फोट की घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस घटना ने राजधानी समेत अन्य राज्यों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हरदा पुलिस ने जिले में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है। शहर के प्रवेश द्वारों, मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का डॉगस्क्वॉड टीम लगातार सक्रिय है। हरदा रेलवे स्टेशन पर भी आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। यात्रियों के बैग, लगेज और अन्य सामग्री को स्कैन किया जा रहा है ताकि कोई भी संदिग्ध वस्तु जिले में प्रवेश न कर सके.
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 11, 2025 03:23:58
Harda, Madhya Pradesh:हरदा में जननायक गौण्ड इतिहास नृत्य नाट्य समारोह का हुआ शुभारंभ हरदा। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में तीन दिवसीय जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियों का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया गया, जिसमें कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। समारोह का उद्देश्य गौण्ड जनजातीय समुदाय के चरित्र, संस्कृति एवं ऐतिहासिक नायकों को जनमानस के सामने लाना है। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। पहले दिन वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित नृत्य नाट्य की भव्य प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति में रानी दुर्गावती के शौर्य, त्याग और पराक्रम को भावनात्मक रूप से दर्शाया गया। नृत्य नाट्य में बताया गया कि कालिंजर के राजा महाराज कीर्ति सिंह चंदेल की पुत्री दुर्गावती का विवाह गढ़ा के गोण्ड राजवंश के महाराज संग्राम सिंह के पुत्र दलपत शाह से हुआ था। दलपत शाह के निधन के बाद रानी दुर्गावती ने राज्य संचालन की बागडोर संभाली। उन्होंने मुगल आक्रमण के समय वीरता और स्वाभिमान की मिसाल पेश की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, कलाकार और नागरिकों ने भाग लिया। संस्कृति विभाग के कलाकारों ने गौण्ड जनजाति के इतिहास और परंपराओं को मंच पर जीवंत किया। आगामी दो दिनों तक विभिन्न जननायकों पर आधारित प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी को गौण्ड नायकों की गौरवगाथा से अवगत कराया जाएगा। समारोह का समापन तीसरे दिन सांस्कृतिक संध्या और सम्मान समारोह के साथ किया जाएगा。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 11, 2025 03:23:41
Damoh, Madhya Pradesh:गांव गांव जाकर पुलिस के आला अधिकारी कर रहे ग्रामीणों से संवाद, जनता और पुलिस के बीच दूरी मिटाने की पहल.. दमोह जिले में पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है और इस अभियान के तहत हर दिन पुलिस के बड़े अधिकारी ग्रामीण इलाकों में जाकर आम जनमानस से संवाद स्थापित कर रहे हैं. ऐसा ही एक आयोजन पथरिया ब्लाक के किन्द्रोह में हुआ जहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने पुलिस अधिकारियों से खुलकर बातचीत की और अपनी समस्याएं बताई, बहुत सी समस्याओं का समाधान अफसरों ने मौके पर ही किया वहीं अधिकारियों ने लोगों को पब्लिक पुलिसिंग के बारे में जानकारी दी. इस पहल के बारे में एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया बताते हैं कि पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देशों के तहत ये आयोजन किए जा रहे है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Nov 11, 2025 03:22:26
Nashik, Maharashtra:मनी लाँड्रिंग केसमध्ये अटकेचा धाक दाखवून ६६ लाख लुटले अँकर मुंबई पोलिस असल्याची बतावणी करून टेररिस्ट फंडिंग व मनी लाँड्रिंग प्रकरणात अटक करण्याचा धाक दाखवून सायबर भामट्यांनी खासगी कंपनीत मोठ्या पदावरून निवृत्त झालेल्या इसमाची ६६ लाख ५० हजारांची फसवणूक केल्याची घटना नाशिक मध्ये घडलीये... आंध्र प्रदेश, उडीसा येथील अकाउंटमध्ये भामट्यांनी पैसे ट्रान्सफर करण्यास भाग पाडले. फिर्यादी हे नाशिक येथे राहतात. घरी असताना त्यांना व्हॉट्सअॅप क्रमांकावरून व्हिडीओ कॉल व व्हाइस कॉल करून एकाने संपर्क साधला. फिर्यादीशी बोलणाऱ्या व चॅटिंग करणाऱ्या व्यक्तीने ते मुंबई पोलिस कार्यालयातून बोलत असल्याचे भासविले. अज्ञात व्यक्तीने 'तुम्ही टेररिस्ट फंडिंग व मनी लॉड्रिंग केसमध्ये सहभागी आहात', असे सांगून फिर्यादीला या केसमध्ये अटक करण्याचा धाक दाखविला. त्यानंतर या केसच्या तपासाच्या नावाखाली आरोपींनी फिर्यादी यांना अॅक्सिस बँक व बैंक ऑफ बडोदा या बँकांच्या खात्यांवर एकूण ६६ लाख ४७ हजार १४२ रुपये ट्रान्सफर करण्यास फिर्यादीला भाग पाडले. सायबर पोलिस ठाण्यात चॅटिंग करणारे अज्ञात इसम व पैसे वर्ग झालेल्या बँक खातेधारकांविरुद्ध गुन्हा दाखल करण्यात आलाय...
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 11, 2025 03:19:46
Amethi, Uttar Pradesh:दिल्ली धमाके के बाद सड़क पर उतरे अधिकारी रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों का किया गया निरीक्षण की गई गाड़ियों की चेकिंग अमेठी में बीती रात दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद पूरी यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।जिसके बाद अमेठी प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया। देर रात अधिकारी सड़क पर उतर आए और रेलवे स्टेशनों के साथ भीड़ भाड़ वाले स्थान का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए。 दरअसल बीती रात देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण धमाके में कई लोगों की मौत हो गई। विस्फोट के बाद यूपी में हाइअलर्ट घोषित कर दिया गया। इसके बाद अधिकारी सड़क पर उतर आए। देर रात एसपी अपर्णा रजत कौशिक अमेठी कस्बा पहुंची जहां उन्होंने अमेठी रेलवे स्टेशन जाकर निरीक्षण किया इसके बाद वह अमेठी बस स्टैंड के साथ ही कई अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाकर निरीक्षण किया।एसपी ने अलग-अलग ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों से सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम आशीष सिंह सीओ मनोज मिश्रा और थाना प्रभारी रवि सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद रहा।वहीं मुसाफिरखाना एसडीएम अभिनव कनौजिया सीओ और स्थानीय पुलिस बल के साथ मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का ज्यादा लेते हुए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके साथ ही पुलिस द्वारा अलग अलग जगहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top