शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से मांस की बिक्री करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से दो बोरी भैंस के बच्चे का मांस बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर टुमुरकी तिराहे से रानू पुत्र विरासत निवासी महमंद को ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार किया। अवैध मांस विक्रेताओं के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

Hardoi - शाहाबाद में मांस की अवैध बिक्री, दो गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हरदोई के पिहानी इलाके में कॉस्मेटिक व्यापारी चंदन सिंह की मौत का मामला सामने आया है। चंदन सिंह, जो मोहल्ला मुरीदखानी में बस स्टैंड के पास दुकान चलाते थे, उनका शव रविवार शाम शारदा नहर से मिला। स्थानीय लोगों ने शव तैरता देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल लिया। बताया गया है कि चंदन शनिवार से लापता थे और उनके परिवार ने रविवार सुबह गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। उनके घर में मौत की खबर से शोक की लहर फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के भदेउना कॉलोनी में 15 साल के किशोर सहवाग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि परिवार के चाचा ने उसे पीटा था। पीटने से किशोर को अंदरूनी चोटें आई थीं। साथ ही उसकी दादी और पिता महिपाल के भी हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि किशोर के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं इसलिए मारपीट की बात संदिग्ध लग रही है। परिजन उसे लखनऊ अस्पताल लेकर गए थे जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़े में 20 मई को पहली बार मध्य प्रदेश सरकार की मोहन कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। आज कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट राजवाड़े पहुंचकर बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। 19 मई को सभी मंत्री और अतिथि इंदौर पहुंचेंगे।
हरदोई के नुमाइश चौराहे पर लखनऊ से बारात में जा रहे तीन दोस्तों की बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इसमें बाइक पर सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे दोस्त को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है। मृतकों में से एक कन्हैया था, जो लखनऊ में दवा कंपनी में काम करता था। वह शनिवार रात अपने दोस्तों मनीष और रिजवान के साथ हरदोई में शादी समारोह में जा रहा था।
काशी के मण मंदिर घाट पर तीन महिलाएं स्नान करते समय गहरे पानी में बह गईं और डूबने लगीं। ये महिलाएं मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के धरमपुरा गांव से आई थीं। NDRF की 11वीं वाहिनी की टीम, जो उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में काशी के घाटों पर तैनात है, ने तुरंत पानी में छलांग लगाकर तीनों महिलाओं को बचा लिया। टीम ने तेजी और कुशलता से काम किया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ की यह बहादुरी और तत्परता लोगों की सुरक्षा का प्रमाण है।
6 जून को ऑल इंडिया हिंदू शिव सेना, बजरंग दल हिंद और अखिल सनातन हिंदू रक्षा दल मिलकर पटियाला में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन करेंगे। यह कार्यक्रम ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान शहीद हुए भारतीय फौज के जवानों, पंजाब पुलिस के कर्मचारियों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और हिंदू-सिख समुदाय के लोगों की याद में रखा गया है। पाटड़ां में हुई एक खास बैठक में भव्य भारद्वाज, सचिन आज़ाद और शिवाय बलविंदर संधू ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी यह समारोह भव्य तरीके से मनाया जाएगा। समारोह में अर्बन एस्टेट फेस-1 के खुले मैदान में टैंट लगाकर हवन यज्ञ किया जाएगा।
फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन पर तैनात एक आरपीएफ जवान ने एक बेज़ुबान कुत्ते को डंडे से बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। फिरोजपुर की एनीमल सेवर संस्था ने इस वीडियो को शेयर कर इस जवान के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संस्था ने कहा कि कुत्ता बहुत ज़ख़्मी हो गया है और अगर जो रक्षक होते हैं वे ही जानवरों पर हिंसा करेंगे तो समाज कैसे सुधरेगा। संस्था ने पुलिस या संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर इस जवान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है।
अपनी जनता पार्टी के नेता स्वामीप्रसाद मौर्य ने जलालपुर में 'सामाजिक सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा' के दौरान भाजपा सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार "मनुवादी व्यवस्था" चलाकर दलितों, पिछड़ों और गरीबों का शोषण कर रही है। मौर्य ने महंगाई, बेरोजगारी, किसान संकट और महंगी शिक्षा को लेकर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार संवैधानिक मूल्यों को खत्म कर रही है और जातिवाद व भ्रष्टाचार बढ़ा रही है। सरकारी भर्तियां रुकने से आरक्षण प्रभावित हुआ है और किसानों को सही दाम नहीं मिल रहे हैं। इसके अलावा, अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। मौर्य ने संसद में सेंगोल स्थापना को "राजशाही की तरफ कदम" बताते हुए लोकतंत्र को खतरा बताया।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर इलाके में एक नाबालिक बच्ची अपहृत होकर मारी गई। बच्ची के साथ बुरा व्यवहार होने की भी संभावना है। पुलिस ने तीन घंटे की मुठभेड़ के बाद आरोपी को पकड़ लिया। बच्ची 16 मई की शाम से लापता थी। 17 मई को परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तलाश शुरू की। CCTV फुटेज में एक युवक नरेश को बच्ची के साथ बाइक पर देखा गया जो आरोपी निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।