Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241124

Hardoi - शाहाबाद में मुर्गी फार्म में लगी आग, ₹50,000 का नुकसान

Apr 15, 2025 11:33:44
Shahabad, Uttar Pradesh

शाहाबाद कोतवाली के स्टेशन मार्ग पर पुराना गर्ग ईंट भट्ठे के निकट एक मुर्गी फार्म में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिसमें लगभग ₹50,000 का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे के आसपास अचानक झाड़ियों में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने मुर्गी फार्म को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मुर्गी फार्म में आग लग गई और मुर्गी फार्म का लगभग ₹50,000 का सामान जलकर राख हो गया। जैसे तैसे लोगों ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 18, 2025 16:54:26
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के आनापुर लिंक मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बृहस्पतिवार देर शाम डायल 112 के पुलिस वाहन में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, वाहन में हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा, कांस्टेबल अनुराग पाल और चालक होमगार्ड विजय पाल सवार थे, जो कुशवैरा प्वाइंट की ओर जा रहे थे। अचानक वाहन से धुआं उठता देख तीनों पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा ने बताया कि सुबह ही वाहन में फॉग लाइट लगवाई गई थी, आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 16:50:50
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच -कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अयोध्यापुरवा गांव मे गुरुवार शाम को घर के बाहर खेल रही मुनव्वर की 7 वर्षीय मासूम बालिक आलमीन को तेंदुआ जबड़े में दबोच कर भाग गया, तभी पास मौजूद परिजन और ग्रामीणों ने जोर-जोर से हांका लगाकर बालिका को बचाने के लिए दौड़े, तभी तेंदुआ बालिका को पास के गन्ने के खेत में घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक बालिका को परिजन घर ले आए इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची सुजौली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल वन विभाग की तरफ से परिजनों को तत्काल ₹2000 की अहेतुक सहायता प्रदान की गई है।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Dec 18, 2025 16:48:53
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में छात्रा के साथ प्रोप्रेसर द्वारा अश्लील हरकत किये जाने वाले मामले में आदिवासी छात्र संगठन ने एस डी ओ पी कार्यालय के सामने फूंका आरोपी प्रोफेसर का पुतला दहन आई जी एन टी यू में पढ़ रही छात्रा वीते दो दिनों से थाना अमरकंटक का चक्कर शिकायत दर्ज कराने को ले कर काट रही है किन्तु शिकायत अभी तक दर्ज नहीं की गई है जिसको ले कर आदिवासी छात्र संगठन आगे आया है और जिला पुलिस कप्तान के नाम एस डी ओ पी पुष्पराजगढ़ को ज्ञापन सौंप कर 24 घंटो के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है अध्यानरत छात्रा ने प्रोप्रेसर नवीन साहू पर आरोप लगाए है की प्राप्त अंक दिखाने के नाम पर यौन शोषण की मंशा प्रोप्रेसर द्वारा करते हुए अशील हरकते अपने चेम्बर में बुला कर की गई है यह शिकायत अभी तक थाने में दर्ज नहीं होने से आदिवासी छात्र संगठन पुतला दहन करते हुए नारे बाजी किया है
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 18, 2025 16:48:38
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर जाटी भांडू के गुदियाल में कल दिन में युवक की करंट से मौत से जुड़ा मामला, खेतसागर निवासी सवाईराम जाट की स्टार राइजिंग कंपनी में कार्य के दौरान करंट से हुई थी मौत, देर रात से परिजन बालेसर सीएचसी में रहे मौजूद, सुबह तक कंपनी का कोई प्रतिनिधि नहीं आने पर दिया धरना,उचित मुआवजे की रखी मांग, आखिरकार दिन भर वार्ता के बाद SDM विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में शाम को 27 लाख रूपये के मुआवजे पर बनी सहमति, धरना समाप्त, 15 लाख रुपए स्टार राइजिंग कंपनी,2 लाख रुपए स्थानीय ठेकेदार, 5 लाख रुपए डिस्कॉम एवं 5 लाख रुपए चिरंजीवी बीमा सहित तमाम बातों पर बनी सहमति। बालेसर क्षेत्र में हुए हादसे के बाद मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजे को लेकर बनी सहमति के बाद धरना समाप्त हो गया। कुल 27 लाख रुपये के मुआवजे पर सभी पक्षों के बीच सहमति बनी है। सहमति के अनुसार स्टार राइजिंग कंपनी की ओर से 15 लाख रुपये, स्थानीय ठेकेदार द्वारा 2 लाख रुपये, डिस्कॉम की ओर से 5 लाख रुपये तथा चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। शेरगढ़ उपखंड अधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में परिजनों, भाजपा एवं आरएलपी नेताओं तथा कंपनी व डिस्कॉम के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें तमाम बिंदुओं पर सहमति बनी। SDM विक्रांत शर्मा द्वारा ठोस आश्वासन दिए जाने के बाद सर्वसम्मति से धरना समाप्त कर दिया गया। प्रशासन के अनुसार शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 18, 2025 16:48:20
Noida, Uttar Pradesh:20 दिसंबर से लगेगा दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 20 और 21 दिसंबर को विकास नगर के मिनी स्टेडियम में निःशुल्क अटल स्वास्थ्य मेला-6 आयोजित किया जायेगा। स्वास्थ्य मेला संयोजक भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता डॉक्टर नीरज सिंह ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से विगत 5 वर्षों कि भांति इस वर्ष भी अटल जयंती के अवसर पर लखनऊ में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जो अटल जी को समर्पित है और उनको हमारी श्रद्धांजलि है। दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों द्वारा चिकित्सक उपकरण तथा अन्य संसाधनों की सुचारू रूप से व्यवस्था के तहत निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण एवं निदान किया जायेगा। महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की जाएगी। दिवयाँग जन सशक्तिकरण हेतु जांच और प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे।लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा् अन्य जांचों के साथ ही सर्वाइकल व स्तन कैंसर, मैमोग्राफी सहित दूसरे कैंसर की जांच भी होगी। खून और रेडियोलॉजी संबंधी जांच भी उपलब्ध रहेगी। दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कैंप का आयोजन कर के रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। पिछले वर्ष लगभग 23 000 जरूरतमंद लोगों ने स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया था। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। अटल स्वास्थ्य मेला में एस.जी.पी.जी.आई.,मेडिकल कॉलेज सहित लगभग 100 से अधिक निजी अस्पताल और अन्य विभागों के स्टाल भी लगेंगे। जिनमें मुख्य रूप से मेदांता हास्पिटल, अपोलो मेडिक्स हास्पिटल, चंदन हास्पिटल, मेयो हास्पिटल,चरक हॉस्पिटल, मैक्स हास्पिटल,रीजेन्सी हास्पिटल, ग्लोब मेडिकेयर, वेल्सन मेडिसिटी, मिडलैंड हेल्थ केयर, चरक हास्पिटल, सहारा हास्पिटल, एरा मेडिकल कालेज, ओ.पी. चौघरी हास्पिटल, हेल्थ सिटी हास्पिटल, सरस्वती डेंटल कॉलेज, टी.एस. मिश्रा मेडिकल कालेज, इन्टीगरल मेडिकल कालेज, सन आई हास्पिटल, अवध हास्पिटल, सेवा हास्पिटल, नोवा हास्पिटल, गोयल हास्पिटल, नारायण सेवा संस्थान, शेखर हास्पिटल, जगरानी हास्पिटल, अजंता हास्पिटल, आइकन हास्पिटल, केयर डायग्नोस्टिक, एस.आर. हास्पिटल, आस्था सेंटर फॉर जेनेटिक मेडिसिन, खन्ना डायग्नostic, इप्सम हास्पिटल, एस.एच.एम. हास्पिटल, ए. एल.पी.एस. दिल्ली/लखनऊ, सी.एन.एस. हास्पिटल, टी.सी.आई. सेन्टर, टेंडर पाम सुपरस्पेस्लिटी हास्पिटल, एडवांस क्योर फिजियोथेरेपी सेन्टर, सेंट मेरी हास्पिटल, के. के. हास्पिटल, हरमैन हास्पिटल, एलँटरा कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ कैंसर हास्पिटल, मेडाक्स हास्पिटल एवं अन्य निजी चिकित्सालय सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। स्वास्थ्य मेले में मातृ ,बाल,शिशु स्वास्थ्य सेवायें, टीकाकरण ,परिवार कल्याण सेवायें ,क्षय रोग नियंत्रण ,कुष्ठ रोग ,नाक, कान एवं गला रोग, हृदय रोग, कैंसर, नेत्र, दन्त, (नेफ्रो) गुर्दा सम्बन्धित रोग, चर्म रोग, मनोचिकित्सक, श्वास, हड्डी रोग, मधुमेह रोगों के चिकित्सा मौजूद रहेंगे。 ई.सी.जी. एक्स-रे,अल्ट्रासोनोग्राफी, रक्त जाँच,ब्लड सुगर, एच.आई.वी, वी.बी.आर.एल. सहित समस्त पैथोलोजिकल जाँच भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी。 पोषण, परिवार कल्याण, भारतीय चिकित्सा पद्धतियाँ , आर्युवेद, यूनानी,योग, होमयोपैथी, नेचुरोपैथी, नशा उन्मूलन विभाग द्वारा भी स्टाल लगाए जाएंगे।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 18, 2025 16:46:56
Kathoomar, Rajasthan:नाबालिग की संदिग्ध मौत पर कार्रवाई की मांग, कठूमर डीएसपी कार्यालय के बाहर महिला का हंगामा.. कठूमर/अलवर नाबालिग बालिका की संदिग्ध मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर कठूमर उपखंड मुख्यालय स्थित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ। पीड़ित पक्ष की एक महिला ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जम कर विरोध जताया , इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला ग्राम तिगरिया का है, जहां 7 नवंबर 2025 को एक नाबालिग बालिका का शव गांव की पोखर में तैरता हुआ मिला था। मृतका का चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया, पोस्टमार्टम के उपरांत विसरा सैंपल जांच के लिए एफएसएलआर विभाग को भेजे गए थे लेकिन परिजन पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे है , परिजन मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश की मांग कर रहे है । गुरुवार को मृतका की ताई सहित अन्य परिजन एफएसएल रिपोर्ट और मामले में आगे की कार्रवाई की जानकारी लेने डीएसपी कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने परिवादियों को कार्यालय के अंदर बुलाकर समझाइश की और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 16:36:54
Ayodhya, Uttar Pradesh:शहर के नाका स्थित नीलकंठ मैरिज लॉन में 15 दिवसीय श्री अवध धाम महोत्सव का कल होगा शुभारंभ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हों सकते है शामिल, भाजपा पूर्व सांसद लल्लू सिंह रहेंगे मौजूद। प्रेस वार्ता के दौरान श्री अवध धाम महोत्सव के अध्यक्ष मोहित महाराज और मीडिया प्रभारी अधिवक्ता श्वेता राज सिंह, प्रवक्ता बिजेंदर,अशोक टाटम्बरी कवि रहे उपस्थित। इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्यिक प्रस्तुतियाँ, फैशन शो, भजन संध्या, कवि सम्मेलन, लोकनृत्य, झूले, खरीदारी स्टॉल और अनेक आकर्षक आयोजन शामिल होंगे। मुख्य महोत्सव का 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजन होगा।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 18, 2025 16:31:44
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:घुसपैठियों के विरुद्ध ऑपरेशन टार्च एंकर - यूपी में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर सूबा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश के अंदर कोई भी घुसपैठिया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया में पहुँचकर फैक्ट्रीयों में कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान रात के अंधेरे में पुलिस ने फैक्ट्रीयों में जाकर यहां कार्य करने वाले लोगों का सत्यापन किया। पुलिस ने सभी के आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट को चेक कर यह सुनिश्चित किया कि कोई अवैध रूप से घुसपैठिया तो जनपद में रह कर कार्य नहीं कर रहा है। आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर पुलिस ने पिछले एक महीने से जनपद में घुसपैठियों को लेकर सत्यापन अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान पुलिस जहां घर-घर जाकर किराये पर रहने वाले किराएदार और बाहर से आकर रहने वाले लोगों का सत्यापन कर रही है, वहीं अब पुलिस इंडस्ट्रीज एरिया में बनी फैक्ट्रीयों में कार्य कर रहे बाहरी लोगों का भी सत्यापन कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी अवैध रूप से घुसपैठ कर जनपद में तो नहीं रह रहा है। जिसको लेकर आलाधिकारीयों का स्पष्ट रूप से कहना है कि अगर जनपद में कोई भी किसी तरह का व्यक्ति अवैध रूप से रहता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Dec 18, 2025 16:31:31
Kalyan, Maharashtra:सचिन पोटे यांच्या येण्याने टीम खा.श्रीकांत शिंदे आणखी मजबूत, महापालिका निवडणुकीत महाविकास आघाडीचे घोडेही फरार होणार – उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांचा टोला काँग्रेसचे माजी जिल्हाध्यक्ष सचिन पोटे माजी नगरसेविका जानव्ही पोटे, कॉग्रेस शहर अध्यक्ष विमल ठक्कर,मनसे शहर अध्यक्ष कौस्तुभ देसाई ,माजी नगरसेविका कस्तृरी देसाई यांच्यासह मनसे चे पदाधिकारी आणि अनेक काँग्रेस पदाधिकारी सह शेकडो कार्यकर्त्यांचा शिवसेनेमध्ये प्रवेश लोकसभा आणि विधानसभा निवडणुकीत महाविकास आघाडीचा टांगा पलटी झालाय येणाऱ्या महापालिका निवडणुकीत त्यांचे घोडेही फरार होतील अशा शब्दांत राज्याचे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी महाविकास आघाडीला जोरदार टोला लगावला. तसेच सचिन पोटे एक लढवय्या कार्यकर्ता असून जिथे काम केले तिकडे प्रामाणिकपणे केले अशा शब्दांत शिवसेनेत प्रवेश केलेल्या सचिन पोटे यांच्यावर कौतुकाचा वर्षाव केला. केडीएमसी निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर कल्याण पूर्वेतील दादासाहेब गायकवाड क्रीडांगणावर झालेल्या जाहीर पक्षप्रवेश सोहळ्यात सचिन पोटे, जान्हवी पोटे, मनसेचे माजी नगरसेवक कौस्तुभ देसाई, कस्तुरी देसाई यांच्यासह काँग्रेस, मनसे आणि उबाठा पक्षातील अनेक पदाधिकाऱ्यांनी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आणि खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे यांच्या उपस्थितीत शिवसेनेचा भगवा हाती घेतला. त्यावेळी उपस्थितांशी संवाद साधताना उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी विरोधकांचा समाचार घेत पक्षप्रवेश सोहळ्यात निवडणूक प्रचाराचा नारळ फोडला. त्यांच्या टिका, टोमण्यांकडे आपण लक्ष देत नाही... राज्यातील जनतेच्या विकासासाठी काम करत असताना आपल्यावर कोण टिका करतंय, टोमणे मारत आहे, याकडे अजिबात लक्ष देत नाही. आरोपाला आरोपातून नाही कामातून टीकेला टीकेतून नाही तर कामातून उत्तर देतो अशा शब्दांत त्यांनी आपल्यावर होणाऱ्या टीकाकारांना नाव न घेता प्रत्युत्तर दिलेआ खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे यांची टीम आणखी मजबूत... येणाऱ्या महापालिका निवडणुकीत महायुतीचीच टीम जिंकणार ही काळ्या दगडावरची रेघ असून सचिन पोटे यांच्या पक्षात येण्याने खासदार डॉ. श्रीकांत शिंदे यांची टीम आणखी मजबूत झाली आहे. या टीममध्ये आधीच धोनी, विराट, रोहित होते त्यात आता सचिन पोटे यांचीही एन्ट्री झाली असून येणाऱ्या निवडणुकीत आपली महायुती जिंकणार यामध्ये कोणताही संशय नसल्याचा विश्वास व्यक्त केला. कारण सर्वसामन्यांना न्याय द्यायचा असेल आणि विकास करायचा असेल तर शिवसेनेशिवाय पर्याय नाही. हा कार्यकर्त्यांचा पक्ष कोणी मालक नाही, नोकर नाही. सचिन पोटे आमच्याकडे आल्याने शिवसेनेला मोठी ताकद मिळणार असून त्यांचा योग्य तो सन्मान केला जाईल अशा शब्दांत सचिन पोटे यांना आश्वस्त केले.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top