Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241402

HARDOI-किसानो की समस्या का नहीं हुआ समाधान, तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी

Jan 05, 2025 17:26:18
Harpalpur, Uttar Pradesh

हरदोई सवायजपुर क्षेत्र की किसानों की विभिन्न मागों को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का आज तीसरा दिन धरना प्रदर्शन जारी जारी ,भाकियू नेता प्रमोद सिंह ने कहा जब तक समाधान नहीं होगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar1
Dec 13, 2025 08:48:52
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 13, 2025 08:48:23
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम removed लोकेशन पटना तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर है और रजत की तरफ से ही उसको लेकर के सवाल खड़े किए जा रहे हैं जिस पर एलजेपी(आर) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से इंडिया एलाइंस इतनी शर्मनाक हार के बाद एलाइंस को हार के बाद एलाइंस को जरूर साथ में बैठकर के संगठन की चर्चा करनी चाहिए कि कैसे जमीन पर काम करना है. उनका पर्सनल लाइफ है और उनके पर्सनल लाइफ पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं लेकिन यह दर्शाता है कि उनकी क्या गंभीरता है और अभी बिहार विधानसभा का सत्र भी चल रहा था और सत्र के दौरान वह सत्र छोड़कर के कहीं और चले गए इससे यह दिखाता है कि वह कितने गंभीर है बिहार के मुद्दों को लेकर के. राजद की तरफ से दावा किया जा रहा है कि खरमास के बाद एक बार फिर से नीतीश कुमार पलटी मारेंगे जिस पर शांभवी चौधरी ने कहा कि यह बिना तर्क का बात है नीतीश कुमार जी हमारे प्रधानमंत्री जी के साथ एक मजबूत एनडीए सरकार के निर्माण में लगे हुए हैं. आने वाले समय में यह पांच पांडव ही बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. सरकार ने घोषणा की है की जनसंख्या APP के माध्यम से ही जनसंख्या कि जाएगी जिस पर शांभवी चौधरी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी हमेशा कहते हैं कि टेक्नोलॉजी का सदुपयोग होना चाहिए और हम लोग हमेशा डिजिटल इंडिया के लिए हम लोग विचार प्रसार करते हैं जिसे टेक्नोलॉजी को गांव-गांव तक पहुंचाया गया है ऐसे में अगर टेक्नोलाजी से काउंटिंग होगी तो एक्यूरेसी भी बहुत अच्छा होगी और आराम से सेंसेज भी हो पाएगा बिना किसी डिफिकल्टी के राहुल गांधी द्वारा लगातार एस आई आर पर सवाल खड़े किया जा रहा है जिस पर संभावित चौधरी ने कहा कि SIR को लेकर के चर्चा के दौरान उन लोगों को क्या किया जाए आप लोगों को देखने को मिला. पहले मानसून सत्र को पूरा बर्बाद कर दिया और अब जब शीतकालीन सत्र पर जब टॉपिक को लिया गया उसमें भी राहुल गांधी जी अपनी बात को रखने के बावजूद वह जिस प्रकार से प्रश्न उठाए थे उन सभी प्रश्नों का उत्तर गृह मंत्री जी सदन में दे रहे थे उसके बावजूद भी वह वहां पर उपस्थित थे ना है डिबेट के समय सदन में उपस्थित है और ना ही जब SIR पर चर्चा हो रही थी तब वह संसद में उपस्थित थे. एक इंडिपेंडेंस एक्सरसाइज है चुनाव आयोग का कायदे से पार्लियामेंट के जुडीडिक्शन क्षेत्र के बाहर है लेकिन वह बार-बार इस चीज को लेकर के हल्ला करते रहे. मंत्री किरण जीजू जी ने भी इस पर चर्चा की और वें लोग जनता को गुमराह करके बार-बार झूठ बोल रहे हैं. जनता को भी सोचना चाहिए कि किस मुद्दे पर अपनी बात को रखें. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान की अमित शाह दुर्योधन है इस पर शांभवी चौधरी ने कहा कि SIR काजू मुद्दा है को राजनीतिक रूपरेखा देने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इससे कोई राजनीतिक मतलब नहीं है. यह स्वतंत्र एक्सरसाइज है जो चुनाव आयोग कर रही है. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए यह किया जा रहा है लेकिन ममता बनर्जी जैसे नेता चाहते हैं कि घुसपैठी हमारे देश में वोट करके उसकी सरकार बनाएं. भारत के नागरिक को सोचना चाहिए कि पीएम और CM को देश के नागरिक चुनेंगे की घुसपैठिए चुनेंगे बाइट :शांभवी चौधरी, सांसद,लोजपा रामविलास
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 13, 2025 08:47:52
Patna, Bihar:राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर के कहा कि वह नर्वस है हमारी बातों को लेकर के उनके हाथ कांप रहे हैं जवाब नहीं दे पा रहे हैं सही से इस पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अभी राहुल गांधी को मैंने खुद संसद में जवाब दिया है हमको वह झेल नहीं पाते हैं और अमित शाह जी को वह क्या झेलेंगे. एक-एक बात का मैंने जवाब दिया वह कह रहा है वोट चोरी जनता कह रही है नो चोरी. बिहार में पूरे एस आई आर के दौरान एक भी गरबड़ी नहीं हुई. राहुल गांधी ने एक भी कंप्लेंन नहीं किया कांग्रेस पार्टी ने एक भी अपील फ़ाइल नहीं किया. इतना घूमे हल्ला किया और जीते केवल पांच. एक रिक्शा में भी उनका MLA काफी है. यह उनकी हालत है. यह कौन सा अहंकार है झूठ बोलना झूठ बोलकर के जस्टिफाई करना अमित शाह जी ने विस्तार से सब समझा दिया फिर उनके समय में भी होता था मोटी बात बहुत सीधी है कांग्रेस पार्टी जीते तो चुनाव आयोग अच्छा है कांग्रेस हारे तो चुनाव आयोग खराब है क्या जवाब दिया जाए जनता उनको वोट देती नहीं है और आगे भी नहीं देगी.
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 13, 2025 08:47:34
Ajmer, Rajasthan:सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि के 814वें उर्स के लिए दरगाह में वाक्य दोनों शाही देगों का 15 रोज़ का ठेका रवा बरस रिकॉर्ड तोड़ 3 करोड़ 40 लाख रुपए से ज्यादा में छूटा। इस ठेके के लिए करीब 14 घंटे बोली चली। इस ठेके का आगाज़ 17 दिसंबर झंडे की रस्म के रोज़ से शुरू होगा।ख़ुद्दामें ख्वाजा की तंज़ीम अंजुमन सैयदजादगान व अंजुमन शेखजादगान की ओर से मुश्तरका यह ठेका दिया गया है। इसके लिए बोली का आगाज़ जुमेरात को शाम 4 बजे से शुरू हो गया था। 9 ठेकेदार इस बार सामने आए है। बोली पूरी रात चली और आखिरी बोली शेखजादा सैफ अली चिश्ती की 3 करोड़ 40 लाख 20 हजार रुपए में छूटी। इस दौरान दोेनों अंजुमन के पदाधिकारी ओहददारान भी मौजूद रहे। अंजुमन सैयदजादगान के नायब सदर और उर्स कन्वीनर सैयद हसन हाशमी ने बताया कि गरीब नवाज के उर्स के दौरान 15 दिन के लिए यह ठेका हुआ है। 16 दिसंबर रात 12 बजे इसकी शुरुआत हो जाएगी। 9 रजब को 12 बजे तक यह ठेका चलेगा। अंजुमन शेखजादगान के सैकेट्री शेखजादा इजहार चिश्ती ने बताया कि 813वें उर्स के दौरान देगों का ठेका 2 करोड़ 68 लाख रुपए का था। इस बार करीब 72 लाख रुपए अधिक में ठेका छूटा है।
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Dec 13, 2025 08:47:07
Raipur, Chhattisgarh:दो साल पूरे होने पर सीएम विष्णु देव साय का ट्वीट प्रिय छत्तीसगढ़वासी भाइयों और बहनों, जय जोहार आज जब मैं सेवायात्रा के दो वर्ष पूरे कर रहा हूँ, तो मन अपार भावनाओं से भर गया है। यह दो वर्ष मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष रहे , क्योंकि यह समय केवल शासन का नहीं, सेवा और समर्पण का था। आपके साथ चलने का, आपकी मुस्कान में अपने दायित्व का प्रतिबिंब देखने का अवसर मिला। इन दो वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के हर कोने में विकास का दीप जलाने की कोशिश की है। हमने किसानों की मेहनत को सम्मान देने के लिए सुविधाएँ बढ़ाईं, जिससे उनकी उपज का पूरा मूल्य समय पर मिल सके। युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नई भर्तियों, प्रशिक्षण और औद्योगिक अवसरों के द्वार खोले गए। आदिवासी अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों का ऐसा जाल बिछाया गया जिससे विकास की रोशनी उन इलाकों तक पहुँचे जहाँ पहले उम्मीदें धुंधली थीं। हमारी बहनों के लिए सुरक्षा और सम्मान की दिशा में नए कदम उठाए गए ताकि हर घर में आत्मविश्वास और स्वावलंबन का वातावरण बने। इन सभी प्रयासों के बीच सबसे बड़ा परिवर्तन यह हुआ कि शासन अब जनता के द्वार पर है। प्रशासन और लोगों के बीच जो दूरी कभी रही, वह अब सहभागिता में बदल रही है। मुझे गर्व है कि छत्तीसगढ़ आज विश्वास और स्थिरता के एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है। भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता और भी सशक्त है। आने वाले वर्षों में हम शिक्षा, रोजगार, कृषि और ग्रामीण विकास पर और तीव्र गति से काम करेंगे। हमारा लक्ष्य है ऐसा छत्तीसगढ़, जो आत्मनिर्भर हो, जहाँ हर युवा को अवसर मिले, किसान को गर्व हो और हर नागरिक को यह विश्वास हो कि उसका शासन उसके साथ खड़ा है। प्रिय जनों, यह यात्रा अभी लंबी है और मंज़िल बड़ी। मैं आप सबसे यही अपेक्षा करता हूँ कि इस विकास यात्रा में अपने सुझावों, अपने परिश्रम और अपने विश्वास से हमारा मार्ग रोशन करते रहें। आपकी आस्था ही हमारी शक्ति है, और आपका सहयोग ही छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य की गारंटी। आपका अपना विष्णुदेव साय
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 13, 2025 08:46:37
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं से खबर पेड़ पर लटका शव मिलने से फैली सनसनी NH 52 पर राघव स्कूल के पास की घटना चौमूं थाना पुलिस पहुंची मौके पर मृतक की नानूराम मीना के रूप में हुई पहचान आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नानूराम मीना निवासी मोरिजा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया।घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या कर शव को लटकाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है और मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 13, 2025 08:46:09
Jaipur, Rajasthan:दूदू में भ्रष्टाचार पर दंगल,जांच रिपोर्ट पर दो अफसर उलझे,कौन सच्चा कौन झूठा? आशीष चौहान, जयपुर- दूदू में भ्रष्टाचार की जांच पर विवाद गरमा गया है. जलदाय विभाग के दो अधिकारी आमने सामने हो गए हैं. डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद गड़बड़ी की जांच की गई. लेकिन इस जांच पर PHED के इंजीनियर आपस में उलझ गए. आखिरकार दूदू में कैसे छिड़ा भ्रष्टाचार का दंगल..देखे इस खास रिपोर्ट में! दूदू में भ्रष्टाचार पर दंगल,इंजीनियर उलझे- दूदू में भ्रष्टाचार की जांच रिपोर्ट पर दंगल छिड गया है. नरेना में ओएंडएम कार्यों के जांच पर विवाद गरमा गया है. विष्णु प्रकाश पुंगलिया फर्म के संचालन-संधारण की जांच पर कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता हिमांशु मील और सहायक अभियंता धारासिंह मीणा आमने सामने हो गए. दरअसल 26 नवंबर को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर AEN धारासिंह ने 71 गांवों में ओएंडएम कार्यों का निरीक्षण किया, जिसमें भारी अनियमिताएं मिली. इस रिपोर्ट पर SE हिमांशु मील ने नोटिस थमाकर पूछा कि किस आदेश के तहत जांच की गई. हिमांशु मील का कहना है कि AEएन धारासिंह ने जांच रिपोर्ट उच्च अफसरों के दफ्तर नहीं भेजी. मेल चेक करवाया, लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं मिली. जबकि AEN धारासिंह मीणा का कहना है कि जांच रिपोर्ट XE EN दफ्तर से उच्च अफसरों तक मेल की थी. अब सवाल ये है कि इस मामले में कौन सच्चा कौन झूठा? डिप्टी सीएम के निर्देश, फिर विवाद क्यों? कार्यवाहक अधीक्षक हिमांशु मील ने AEN धारासिंह से अनियमितताओं के संबंध में उच्च अफसरों को अवगत करवाकर व्यक्तिगत रूप से बिना अन्य किसी अधिकारी के जांच किए जाने का कारण पूछा. मील का कहना है कि भ्रष्टाचार की जांच के लिए कमेटी बनाकर जांच होती. मुझे जांच के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई. जबकि धारासिंह का कहना है 26 नवंबर को नरेना के कुछ लोग पानी की समस्या लेकर दफ्तर आए थे. उस समय एक्सईएन दफ्तर में नहीं थे. उनको फोन किया तो एक्सईएन ने कह दिया कि ये अपने आप चले जाएंगे,आप तो छोड़ो. इसके बाद दोपहर में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के पास जाकर लोगों ने समस्याएं बताई. फिर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने फोन पर मुझे निर्देश दिए कि लोगों के साथ नरेना जाकर पूरे मामले की जांच कर शाम तक रिपोर्ट भेजे. उनके निर्देश पर रिपोर्ट बनाकर डिप्टी सीएम और उच्च अफसरों को भेजी. धारासिंह दूदू एक्सईएन के टीए है.
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 08:46:01
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 13, 2025 08:45:31
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत पहुंचे बीजेपी के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पश्चिम बंगाल बाबरी मस्जिद प्रकरण को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनते ही वहां बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले मुसलमान को बंगालदेश खदेड़ने का काम करेंगे। उन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा होने वाले मुसलमान को बांग्लादेशी घुसपेठिया बता दिया और कहा कि सरकार बनते ही इन्हें चिन्हित कर बांग्लादेश खदेड़ा जाएगा।और हिंदुस्तान में किसी भी कीमत पर बाबरी मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी। इसके लिए हम सबको इकट्ठा होकर एक साथ खड़े होना पड़ेगा। इतना ही नहीं विधायक ने बयान देते हुए लाल किला और ताजमहल को भी अपने पूर्वजों की निशानी बता दिया। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं ताजमहल तो शंकर जी का मंदिर है ।और मक्का में जहां मुसलमान इबादत करते हैं वह मक्केश्वर महादेव का मंदिर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के मुस्लिम समाज पर निशाना साधा और उन्हें हिंदू बता दिया। कहा कि पुराने टाइम में जिन कमजोर हिंदुओं की बेटियों पर जुल्म हुआ उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल किया था। इसलिए हिंदुस्तान का मुस्लिम, मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है । भाजपा विधायक यही नहीं रुके उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। और कहा कि आप सब जानते हैं कि राहुल गांधी के पिता कौन थे। राहुल गांधी के पिता खान थे। उन्होंने उन पर अमेरिका में बैठ कर हिंदुओं का कत्लेआम करवाने का आरोप लगाया।आगे बोलते हुए विधायक ने राहुल गांधी के बाप दादा को अक्रांत बता दिया। विधायक का यह बयान अब चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल आपको बता दे की लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर बागपत में एक योग कार्यक्रम में पहुंचे थे ।जहां उन्होंने योग कार्यक्रम के दौरान ही योग कर रहे अन्य लोगों को संबोधित करते हुए यह बयान दिए। स्टैंड बाइट नंद किशोर गुर्जर बीजेपी विधायक
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 13, 2025 08:40:51
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम–नागदा के बीच प्रस्तावित तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना का कार्य शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरता नजर आ रहा है। इस रूट पर किए गए भूमि अधिग्रहण के मौजूदा सर्वे को लेकर सैकड़ों किसानों ने आपत्ति जताई है। किसानों का कहना है कि वर्तमान सर्वे के आधार पर यदि भूमि अधिग्रहण किया गया, तो उनकी उपजाऊ जमीन का बड़ा हिस्सा प्रभावित होगा। इसी मांग को लेकर रतलाम से उज्जैन जिले के नागदा के बीच आने वाले विभिन्न गांवों के किसान एकजुट हुए और रतलाम रेल मंडल के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने डीआरएम के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए परियोजना के लिए किए गए सर्वे का दोबारा परीक्षण कराने और भूमि अधिग्रहण में संशोधन की मांग की है। किसानों का तर्क है कि रेलवे को वैकल्पिक मार्गों और तकनीकी संभावनाओं पर विचार करना चाहिए, ताकि कम से कम कृषि भूमि अधिग्रहित हो और किसानों को नुकसान न पहुंचे। इस पूरे मामले पर रतलाम रेल मंडल के डीआरएम अश्विनी कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया कि यह सर्वे अभी सर्वे हो रहा है। आगे इसमें सभी संभावनाओं को ध्यान में रखा जाएगा। आपकी मांगो को आगे पहुँचाया जाएगा उन्होंने कहा कि रेलवे की कोशिश रहेगी कि किसी भी किसान की अधिक भूमि अधिग्रहण न हो। अब देखना होगा कि किसानों का यह आंदोलन आगे कितना तेज होता है और रेलवे इस रूट पर तीसरी-चौथी लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण में क्या बदलाव करता है। बाइट – अश्विनी कुमार, डीआरएम रतलाम रेल मंडल
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 13, 2025 08:40:27
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। “तो पापा को बताकर जाना चाहिए था ना?” यह सवाल किसी डांट की तरह नहीं, बल्कि एक समझाइश की तरह था—जो थाना माधवनगर पुलिस ने उस 7 साल के मासूम से किया। यही पल अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की वजह बन गया है। दरअसल,एक लापता बालक को पाइप फैक्ट्री चौराहा क्षेत्र के पास सुरक्षित मिलने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती ने उससे सहज और सरल भाषा में बातचीत की। पुलिस ने बच्चे से पूछा कि वह घर से कैसे बाहर चला गया और फिर प्यार से समझाया कि आगे से बिना बताए कहीं नहीं जाना चाहिए। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही कॉल के जरिए बच्चे की उसके परिजनों से बात करवाई। बेटे को सुरक्षित देखकर माता-पिता की चिंता तुरंत राहत में बदल गई। बातचीत के दौरान बच्चा बिल्कुल सामान्य नजर आया और परिजनों से आराम से बात करता दिखा। इस पूरी बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 13, 2025 08:40:15
Panna, Madhya Pradesh:बड़ागांव बांध में अज्ञात महिला का शव तैरता मिला , क्षेत्र में सनसनी, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित বड़गांव बांध में आज सुबह लगभग 9 बजे लगभग 23 वर्षीय महिला की लाश पानी में तैरती मिलने से सनसनी फैल गई। आस-पास के रहवासियों ने जब देखा तो मामले की जनकारी देवेंद्रनगर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। देवेंद्रनगर टीआई ने टेलीफोन पर जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह लगभग 9 बजे डायल 112 में इवेंट आया था बांध में महिला की लाश पानी में तैरते हुए लोगों ने देखा। जिसमें बताया जा रहा है कि महिला शादीशुदा है और जेवरात भी पहने हुए है। महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है। ये जांच का विषय है कि महिला इस बांध तक कैसे पहुंची....?
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 13, 2025 08:39:59
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिले में बड़े कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी (SGST) विभाग की टीमों ने एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है, जो लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार SGST की 10 से अधिक टीमों ने कोल कारोबारी विनोद जैन, प्रशांत जैन और प्रवीण झा से जुड़े कोल वाशरी, कार्यालयों और अन्य परिसरों पर दबिश दी है। कार्रवाई के दौरान विनोद जैन की महावीर कोल वाशरी, प्रवीण जैन के फील ग्रुप तथा प्रशांत जैन के पारस पावर ग्रुप से संबंधित कई ठिकानों की गहन जांच की जा रही है। ये ठिकाने केवल बिलासपुर जिले तक सीमित नहीं हैं, बल्कि रायगढ़, बलौदा बाजार सहित अन्य जिलों में भी फैले हुए हैं। बताया जा रहा है कि कोयला कारोबार से जुड़े लेन-देन में वित्तीय अनियमितताओं की सूचनाएं मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। SGST की टीमें मौके पर मौजूद रहकर डिजिटल और भौतिक (फिजिकल) रिकॉर्ड, फाइनेंशियल दस्तावेज और स्टॉक से संबंधित कागजातों की बारीकी से जांच कर रही हैं। मिली सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई अभी जारी है और आने वाले समय में जांच का दायरा और बढ़ सकता है.....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top