Back
Hardoi241001blurImage

Hardoi - भाजपा की हरकत पर गरजी कांग्रेस, न्याय पेटिका से दिलाएगी जनता को हक

Sunil Kumar
Apr 19, 2025 15:17:54
Behta Chand, Uttar Pradesh

कांग्रेस ने शुक्रवार को हरदोई में एक अहम पहल करते हुए जिले भर में शिकायतों के समाधान हेतु ‘न्याय पेटिका’ की शुरुआत की। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में मौजूद प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि पार्टी जनता की समस्याओं को सीधे संबंधित विभागों तक पहुंचाकर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेगी। पेटिका के लिए टोल फ्री नंबर 05852-299188 जारी किया गया है। इसे जिला अस्पताल, सभी थानों, तहसीलों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किया जाएगा।त प्रवक्ता अवस्थी ने कहा कि “यह पहल कांग्रेस को जनता के और करीब लाएगी। लोगों के बीच भरोसे की भावना जगेगी और उनकी पीड़ा को आवाज मिलेगी।” उन्होंने साथ ही भाजपा के विरोध में भी मोर्चा खोलते हुए राहुल गांधी का पुतला दहन किए जाने की निंदा की और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|