Back
Sumit Chaurasia
Chhatarpur471501blurImage

Chhatarpur - जलियांवाला बाग का विकास सिर्फ वादों तक सीमित रहा

Sumit ChaurasiaSumit ChaurasiaApr 09, 2025 15:44:09
Mahaarajpur, Madhya Pradesh:

बुंदेलखंड के जलियांवाला बाग के नाम से प्रसिद्ध चरण पादुका जो कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव जनपद के अंतर्गत सिंहपुर ग्राम पंचायत में आता है. जहां पर 14 जनवरी को प्रशासनिक आयोजन किया जाता है और स्थान को विकसित करने के लिए तरह-तरह के वादे किए जाते हैं, लेकिन समारोह समाप्त होने के बाद भी वह बातें भी लोग भूल जाते हैं. जिसका परिणाम यह है कि आज तक यह सारे वादे कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाने के लिए ही होते रहे और आज भी विकास के लिए शहीद स्मारक स्थल घोषणा वीरों की घोषणाएं पूरी होने की राह देख रहा है।

2
Report
Chhatarpur471515blurImage

Tikamgarh - महाराजपुर में राम जन्मोत्सव पर अयोध्या की तरह सजाया गया नगर

Sumit ChaurasiaSumit ChaurasiaApr 09, 2025 07:30:35
Dharampura, Madhya Pradesh:

महाराजपुर में श्री राम जन्मोत्सव को लेकर नगर को अयोध्या की तरह भगवा रंग में सजा दिया गया, घर-घर में भागवत ध्वज और पीले चावल बाटकर नगर वासियों को आमंत्रित किया गया. सुबह 10:00 बजे विधि विधान के साथ बस स्टैंड पर सजे श्री राम दरबार में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पूजा अर्चना की गई और श्री राम सेवा समिति महाराजपुर की ओर से कई दिनों से जो तैयारी शोभायात्रा के लिए की जा रही थी. वह अपने आप में अद्भुत थी पूजा अर्चना के बाद जय श्री राम के नारों से पूरा माहौल राममय हो गया। 

1
Report