बालाघाट नगर पालिका परिषद बालाघाट में 10 मई शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें आमजन से जुड़े विभिन्न प्रकार के मामलों का त्वरित एवं आपसी सहमति से समाधान किया गया। यह लोक अदालत मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वादकर्ताओं ने भाग लिया। मामलों में मुख्यतः जलकर, संपत्ति कर, किराया, अवैध निर्माण, दुकानों का किराया बकाया आदि से संबंधित विवाद शामिल थे। लोक अदालत में संबंधित पक्षों की उपस्थिति में आपसी सुलह के माध्यम से विवादों का निपटारा किया गया। वहीं इस संबंध में शनिवार को शाम करीब 5 बजे नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को सरल, सुलभ और जनहितकारी बनाना है।