Back
Hardoi - कस्बे में मकर संक्रांति पर जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन
Pali, Uttar Pradesh
पाली कस्बे में मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कस्बे में कई स्थानों पर खिचड़ी का भंडारा हुआ, जिसमें तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अनेक लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर दर्शन पूजन करके गरीबों को दान देकर पुण्यलाभ अर्जित किया। मंगलवार सुबह मकर संक्रांति पर अनेक भक्त पंथवारी देवी मंदिर पहुंचे। विधि विधान से पूजन किया, इसके बाद गरीबों को खिचड़ी, तिल-गुड़ से बनी सामग्री, फल आदि दान किए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Delhi, Delhi:
दिल्ली पुलिस ने मोहर्रम को लेकर जारी की एडवाइजरी जिससे मुसलमान में एक नाराजगी है यह कहा जा रहा है कि मोहर्रम में किसी तरह कभी हथियार लहराना पूरी तरीके से प्रतिबंधित होगा जिसको लेकर आम लोगों ने कहा की मोहर्रम में कभी किसी तरह का हथियार नहीं इस्तेमाल होता ऐसे में सिर्फ इस्लामोफोबिया के तहत इस एडवाइजरी को जारी किया गया है
जमीयत उलेमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी नियाज़ फारूकी ने कहा कि दिल्ली पुलिस का यह कदम सिर्फ इस्लामोफोबिया की तरह है।
मौलाना साजिद रशीदी ने कहा दिल्ली पुलिस पहले यह बताएं कि इससे पहले कहां पर मोहर्रम के दौरान हथियार लहराए गए इस तरीके से एडवाइस जारी करने का मतलब साफ है कि माहौल खराब करना और एक डर पैदा करना है मुसलमान में।
हां मुसलमान की भी यही राय है उनका कहना है कि हमने अपनी जिंदगी में कभी भी हथियार तो नहीं देखे दूसरे धर्म में जिस तरीके से यात्रा निकलते हैं उसमें खुलेआम हथियार बंदूक लहराई जाती है एडवाइजरी उनके लिए भी जारी होनी चाहिए सिर्फ मोहर्रम में इस तरीके से एडवाइजर जारी करना सरकारों की मानसिकता दर्शाते हैं।
इसमें पांच लोगों की बाइट है मुस्लिम लोगों की।
दिल्ली से सैयद मुबाशिर
0
Share
Report
Nagpur, Maharashtra:
( मराठी बाईट असाइन्मेंट नंबर वर पाठवले आहे आणि हिंदी बाईट ओरिन यांच्या whats up वर पाठवले आहे
-- -- --
आय लव यू म्हणणे म्हणजे विनयभंग नव्हे
आय लव यू बोल ना Molest करना नहीं
नागपूर
* * *मुलीला आय लव यू म्हणणे म्हणजे विनयभंग नव्हे असे निरीक्षण मुंबई उच्च न्यायालयाच्या नागपूर खंडपीठाने नोंदवले आहे..*
* अल्पवयीन मुलीचा हात पकडून तिला आय लव यू म्हणणाऱ्या आरोपीवर पोक्सो अंतर्गत लैंगिक छळाचा गुन्हा दाखल करण्यात आला होता...
* परंतु नागपूर खंडपीठाने आय लव यू म्हटल्याने विनयभंग उद्देश स्पष्ट होत नाही असे निरीक्षण नोंदवले आहे...
* २३ ऑक्टोबर २०१५ रोजी नागपूर जिल्ह्यातल्या पीडित अल्पवयीन मुलगी शाळेतून घरी परत येत असताना आरोपीने तिचा हात पकडून आय लव यू म्हणाला होता...
* त्यानंतर काटोल पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल झाला, आणि नागपूर सत्र न्यायालयाने आरोपीला १८ ऑगस्ट २०१७ रोजी तीन वर्षाची शिक्षा ठोठावली होती... या निर्णयाविरुद्ध आरोपीने उच्च न्यायालयात अपील केले होते
बाईट
सोनाली खोब्रागडे
बचाव पक्ष वकील
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
*Agra Breaking-*
तेज रफ्तार कैंटर ने रोड सेफ्टी का कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को रौंदा,
वाहन की चपेट में आने से सफाई कर रही तीन महिला व दो पुरुष घायल,
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया,
थाना सिकंदरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 के डॉ.एमपीएस वर्ड स्कूल के सामने की घटना।
पीटीसी कपिल अग्रवाल
बाइट स्थानीय निवासी
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- डीएम ने नामांकन सेंटरों का किया निरीक्षण,व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
Anchor- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रकिया शुरू हो गई है जिसको लेकर डीएम नितिका खंडेलवाल द्वारा नरेंद्रनगर फ़कोट और चंबा ब्लॉक नामांकन सेंटर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया,जिले के 9 विकासखंडों के ग्राम पंचायत सदस्यों,ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है,डीएम नामांकन के लिए बनाए गए काउंटरों में जाकर कर्मचारियों से जानकारी ली और नामांकन के लिए आने वाले लोगों के लिए खाने पीने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए,डीएम ने कहा पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और बरसात के चलते दूरस्थ स्थानों के लिए भी अधिकारियों को समुचित व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है।
Byte- नितिका खंडेलवाल,
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम ने इलाके में एक के बाद एक स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल ,दो जिंदा कारतूस और स्नैचिंग में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुजारी उर्फ विजय के तौर पर हुई है डीसीपी ने बताया कि न्यू अशोक नगर इलाके में एक के बाद एक दो स्नेचिंग की शिकायत मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है इसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया और आखिरकार अक्षरधाम मंदिर फ्लाईओवर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी की तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल पार्सल मोटरसाइकिल बरामद हुई है आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी राकेश के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है बहरहाल पुलिस राकेश की तलाश में जुटी है
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर..मुज़फ्फरनगर में कांवण मार्ग पर रेस्टोरेंट में काम करने वाले वेटरों के कपडे उतरवाने की घटना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दों पर फेल है इस लिये वह इस तरह की हरकतें कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आज यहाँ गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए व्यापारी के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। इस दौरान गोली लगने से घायल हुई व्यापारी की पत्नी को भी देखने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एम्स गए थे। इस दौरान उन्होने योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति पर तंज करते हुए कहा कि यहाँ घर के भीतर घुसकर व्यापारी को गोली मारी जा रही है। गाज़ियाबाद में थाने के बाहर गोली मारी जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस दौरान पुलिस और प्रशासन से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है। हम बता दें कि रायबरेली के खीरों थाना इलाके में महारानीगंज गांव में एक दिन पहले व्यापारी की घर में घुस कर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस दौरान उनकी पत्नी को भी गोली लगी थी जिनका इलाज एम्स में चल रहा है। अजय राय इसी व्यापारी के परिजनों से मिलने और पत्नी को देखने एम्स आये थे।
बाइट.. अजय राय... प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
0
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
महिला चोर को दबोचा
जेवर, रुपये चोरी का आरोप
2 दिन पहले की थी चोरी
ऑटो में दिया था अंजाम
CCTV से की पहचान
हाथरस के सिकंद्राराऊ रोड पर एक चोरी की आरोपी महिला को पकड़ने के बाद हंगामा हुआ... विनोद विहार कॉलोनी की रहने वाली प्रभा ने आरोपी महिला को पहचान लिया... प्रभा का आरोप है कि दो दिन पहले इसी महिला ने उसका मंगलसूत्र, कई जेवर और 85,000 रुपए की नकदी उस दौरान चुराई थी... जब वो रास्ते में जा रही थी... तब इस महिला ने वारदात को अंजाम दिया था... प्रभा ने बताया कि.... सीसीटीवी फुटेज में भी उसने इसकी पहचान की है... इसी दौरान उसने एक टेंपो में आरोपी महिला को देखा... आरोपी एक वृद्ध महिला का सामान चोरी करने की कोशिश कर रही थी... मौके पर हंगामे होता देख पुलिस मौके पर पहुंची... और महिला को जांच पड़ताल के लिए अपने साथ ले गई...
बाइट- प्रभा, पीड़ित
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- क्या कूलर चलाने पर भी जुर्माना लग सकता है...ऐसा ही एक मामला कानपुर के चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी से सामने आया है...
CLOSE PTC- हॉस्टल में छापेमारी के दौरान कमरों में कूलर लगा मिला था..वहीं मामले में हॉस्टल में रहने वाले छात्र कुछ भी बोलने से बच रहे हैं
0
Share
Report
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
बागपत :: चमरावल-पांची मार्ग पर एक कार आग का गोला बन गई, कार सवार लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान, करीब एक घंटे बाद पहुंची दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी, चांदीनगर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
0
Share
Report
Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर 02/07/2025
Slug _ रेली
एंकर
बुरहानपुर जिले में पर्यावरण प्रेमियों ने वनों को बचाने के लिए रैली निकाली , इनका मानना है कि 8000 पट्टे निरस्त किए गए थे उन्हें यथावत रख, आदिवासियों के पट्टे को अतिक्रमण से शीघ्र से शीघ्र मुक्त कराए जाए , यह रैली स्टेडियम ग्राउंड से लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची जहां अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई।
वाइस ओवर
बुरहानपुर जिले में आदिवासियों ने वन क्षेत्रो में शासकीय वन भूमियों पर अतिक्रमण कर रखा है और नाबार्ड में खेती कर रहे हैं जिसे लेकर आज जिले के पर्यावरण प्रेमियों ने एकत्रित होकर स्टेडियम ग्राउंड से लेकर कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकाली और रैली के माध्यम से प्रशासन से यह मांग की है कि जिले में आदिवासियों के 8000 पट्टे जो निरस्त किए गए हैं उन पट्टो पर हुए अतिक्रमण को शीघ्र अति शीघ्र हटाया जाए ताकि वन भूमि मुक्त हो यही नहीं उनका यह भी मानना है कि यदि इन वन भूमियों को मुक्त नहीं कराया गया तो आने वाले समय में पूरा जंगल कटकर खाक हो जाएगा, वही शाहपुर के वन समिति अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी का यह कहना है कि पर्यावरण बचेगा तो हमारा जीवन बचेगा जिसके लिए आज हम सभी वन समितिया और पर्यावरण प्रेमी एकत्रित होकर रैली निकाल रहे हैं इस रैली का प्रमुख उद्देश्य है कि अतिक्रमणकारियों चाहे वह जिले के हो या अन्य जिलों के उन्हें खदेड़कर वन भूमि को मुक्त कराए ताकि बार-बार जिले में आने वाली आपदा से हमारा जिला मुक्त हो, जंगल काटने से लगातार हमारे कृषि भूमियों और उपज पर पर्यावरण का संघार होता है जिससे कई क्षेत्रों में किसान बर्बाद हो जाते हैं जिससे बचने के लिए आज हम सभी वन पर्यावरण प्रेमी एकत्रित होकर मांग करते हैं कि इन अतिक्रमण कारियो के अतिक्रमण हटाकर बाहर किया जाए और वनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
बाईट01रघुनाथ चौधरी, वन समिति अध्यक्ष शाहपुर।
बाइट 02 वीर सिंह चौहान अपर कलेक्टर
0
Share
Report