Back
पाली में भाजपाइयों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका
Pali, Uttar Pradesh
पाली कस्बे के रामलीला चौराहे पर भाजपाइयों ने सोमवार को पाकिस्तान का पुतला फूंका। भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी ने बताया कि पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ है। आतंकवाद की आड़ में भारत की शांति को भंग करने का काम करता है। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारती सेना ने पकिस्तान को उसी की भाषा में समझाने का काम किया है। अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आता है तो भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जबाब देगी जिसकी उन्होंने कल्पना तक नही की होगी। इस मौके पर तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PTPawan Tiwari
FollowAug 13, 2025 13:49:02Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर में 17 वर्षीय किशोरी 3 किलोमीटर दूर जाकर दूसरे जनपद गोंडा में कुआनो नदी में छलांग लगा दिया है। इसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ। मामला बलरामपुर जनपद के थाना रेहरा बाजार के पेहर बाजार ग्राम छपिया का है। जहां की रहने वाली 17 वर्षीय संध्या ने गोंडा जनपद में मौजूद कुआनो नदी में जाकर छलांग लगा दिया है। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
मामले पर जानकारी देते हुए संध्या के पिता राजेश मोदनवाल ने बताया कि सुबह करीब 9:00 बजे वह घर से घूमने बात कहकर निकली थी। करीब 2:00 बजे तक घर नहीं लौटी गांव के लोगों ने सूचना दिया कि गोंडा के कुआनो नदी में एक लड़की ने छलांग लगा दिया है। जिसके बाद पिता राजेश मोदनवाल कुआनो नदी पर देखने पहुंचे लेकिन जब नदी पर पहुंचे तो देखा कि उनकी लड़की का चप्पल रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस को तुरंत सूचना दिया मौके पर पुलिस पहुंची स्थानीय लोगों के सहयोग से 2 घंटे तक कुआनो नदी में तलाशी की गई लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मामले पर जानकारी देते हुए थाना रेहरा बाजार प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है सूचना के बाद देहरा बाजार की पुलिस और गोंडा के स्थानीय पुलिस पहुंची है हम लोग मौके पर मौजूद है गोताखोरों के सहयोग से तलाशने का प्रयास किया गया है लेकिन अभी तक नहीं मिल पाईहै। फ्लड पीएससी को भी बुलाया जा रहा है। लड़की की तलाश कीजा रही है। किन कर्म सेवा चलांग लगाई है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। परिजनों का कहना है की कोई इस तरह का मामला नहीं पता है कि किस वजह से उसने चलांग लगाई है।
4
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 13, 2025 13:48:53Mumbai, Maharashtra:
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज सार्वजनिक गणेश मंडलो के साथ आने वाले गणेश उत्सव को लेकर एक खास मीटिंग करी और कहा है की सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया को दिखाई गई भारत की शक्ति और इस वर्ष के गणेशोत्सव के दौरान स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों से प्रशासन के साथ मिलकर इस गणेशोत्सव को शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की और यह भी आशा व्यक्त की कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित दृश्य जवानों को समर्पित किए जाएँगे।
4
Report
SKShankar Kumar
FollowAug 13, 2025 13:48:39Madhepura, Bihar:
मधेपुरा के आलमनगर व चौसा के निचले इलाके मे बाढ़ की कहर जारी, उच्चे स्थानों पर शरण ले रहे हैं लोग, लगातार कोसी की जलस्तर मे हो रही है वृद्धि दहशत मे हैं लोग। दरअसल खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के फूलौत में बाढ़ के पानी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। बाढ़ की भयावह दस्तक ने कई गांव को टापू में तब्दील कर दिया है और यहाँ निचले इलाके में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोग लगातार ऊँचे जगहों पर शरण ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से निचले इलाकों में नाव परिचलन करने तथा राहत व पशु चारा की मांग की है। बता दें कि इन इलाके मे अब तक प्रसासनिक स्तर पर कोई मुकम्बल व्यवस्था नहीं की गयी है। जिला प्रशासन सिर्फ बाढ़ पीड़ितों को लगातार मदद और राहत सामग्री देने हेतु आश्वासन की घुटी पीला रहे हैं इन इलाके मे सिर्फ यातायात का साधन महज नाव हीं है लोग राहत व बचाव कार्यों को लेकर लगातार जिला प्रशासन से मांग कर रहे है। लेकिन राहत व बचाव कार्य धरातल पर नाकामी सावित हो रही है। कई जगहों पर शौचालय इत्यादि व्यवस्था भी नहीं है लोग खासे परेशान।
बाइट: रीता देवी, पीड़िता।
बाइट: अनिकेत कुमार, स्थानीय जिला परिषद सदस्य।
बाइट: विनोद भारती, मुखिया फूलोत पश्मि।
डब्लूटी: शंकर कुमार, जी मिडिया मधेपुरा।
4
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 13, 2025 13:48:06Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु का बयान अगला सीएम जनता तय करेगी
जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मधुरेंदु पाण्डेय ने कहा की बिहार के कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने सासाराम में जो आज उन्होंने बयान दिया है की बिहार का सीएम कौन होगा, उन्होंने सच्च ही कहा है क्योंकि इससे पहले भी कांग्रेस से कई बड़े नेता यह कह चुके हैं की जनता तय करेगी कि बिहार का अगला सीएम कौन होगा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इंडिया गठबंधन का सीएम उम्मीदवार मानने से मना किया है. बिहार में ऐसे भी CM का पद खाली नहीं है. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अगले विधानसभा चुनाव पुनः सात्ता वापसी करेंगे. कृष्ण अल्लाहवरु ने सही कहा है
बाइट : डॉ.मधुरेंदु पांडेय, जदयू प्रवक्ता
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि माहागठबंधन के नेताओं के बीच आपसी सिर फुटौंअल है कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावारू के द्वारा माहागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में फिर से आज एक बार बयान देना यह क्या दर्शाता है. राष्ट्रीय जनता दल के स्वयं घोषित युवराज तेजस्वी प्रसाद यादव के चेहरे पर करारा तमाचा है. हालांकि उन्होंने ठीक ही कहा है इसके पूर्व भी कृष्णा अल्लावरू जी ने बिहार के मीडिया के समक्ष कई बार इस प्रकार की बातें करने का काम किया है. आज उन्होंने कहा बिहार की जनता तय करेगी निश्चित रूप से बिहार की जनता मुख्यमंत्री कौन होगा या जनता ही तय करती है और बिहार की जनता ने यह तय कर लिया है बिहार की जनता ने मन बना लिया है 2025 में फिर से नीतीश.
बाइट : पीयूष शर्मा, प्रवक्ता,बिहार बीजेपी
1
Report
SHShahzad Hussain Bhat
FollowAug 13, 2025 13:47:55:
Stringer................Bhat Shahzad
Location............... Bandipora
1308ZS_BPR_POLICEATTACH_R
Bandipora Police Attach Property Worth Over ₹ 02.11 Crores as proceeds of Terrorism.
Anchor:-In a decisive move against anti-national activities, Bandipora Police have attached immovable property land measuring 02 Kanals & 12 Marlas worth over ₹2.11 crores.At Watapora land measuring 01 Kanal & 09 Marlas belonging to Ishfaq Ahmad Bhat S/o Gh Hassan Bhat R/o Watapora under Survey No.271,696,707,710,738,753,1064,1689,742,1055, vide Mutation No.1244.The action was carried out under the provisions of law in connection with FIR No. 33/2022, registered at Police Station Bandipora under sections 121 IPC, 18, 20 and 39 of the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA),2/3 E&IMCO Act.
Similarly land measuring 01 Kanal & 0.5 Marlas under Survey No.121,122 located at Village Chandaji Bandipora belonging to Jameel Ahmad Khan S/o Jogi Khan R/o Chandaji Bandipora has been attached in connection with FIR No. 33/2022, registered at Police Station Bandipora under sections 121 IPC, 18, 20 and 39 of the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA),2/3 E&IMCO Act.
Moreover land measuring 02 Marlas under Survey No.2954 located at Village Aloosa Bandipora belonging to Manzoor Ahmad Dar S/o Ali Mohmad Dar has been attached in connection with with Case Fir No.33/2022 of PS Bandipora under Section 121 IPC and 18,20,39 UAPA Act.
The property has been identified as proceeds of terrorism, linked to alleged involvement in facilitating and promoting terrorist activities in the district.
Bandipora Police remain committed to curbing terror networks and ensuring peace and security in the region. Such decisive actions will continue to deter individuals from indulging in unlawful activities.
Citizens are urged to play an active role in supporting law enforcement by promptly reporting any suspicious or unlawful activities.
1
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 13, 2025 13:47:02Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में पिता-पुत्र के अपहरण के बाद हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने थाना प्रभारी सुभेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मामला उस समय गंभीर हो गया जब दोनों के शव मिलने के बाद गांव में तनाव फैल गया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया है, जो विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, हत्या की इस वारदात के बाद गांव के लोग दहशत में आ गए थे और कई परिवार गांव छोड़कर चले गए थे। हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी से धीरे-धीरे लोगों में भरोसा लौटने लगा और वे वापस घर लौटने लगे हैं।
एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि घटना के बाद से गांव में लगातार पुलिस तैनात है और हालात अब नियंत्रण में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि थाना प्रभारी की भूमिका संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया है।
फिलहाल, विशेष टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइट--कार्तिकेय के शर्मा एसएसपी पटना।
WT के साथ
3
Report

Moth, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नीलेश एनकेडी मोंठ कस्बे से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया। कैनरा बैंक के एटीएम के अंदर एक गाय आराम फरमाती हुई मिली। इसका वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल से बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एटीएम के भीतर मशीन के ठीक सामने गाय बैठी हुई है और ग्राहक पैसे निकालने में डर रहे हैं।
1
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 13, 2025 13:46:42Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले की औद्योगिक नगरी सारनी के 36 वार्ड इन दिनों अघोषित बिजली कटौती की मार झेल रहे हैं। पानी की सप्लाई,बच्चों की पढ़ाई और छोटे कारोबार ठप हो गए हैं। आज यूथ कांग्रेस ने सारणी के विद्युत वितरण केंद्र का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र वाडीवा और नगर अध्यक्ष गौतम नागले के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजली संकट को लेकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन होता देख मौके पर मौजूद उप यंत्री दीपशिखा इनवाती फील्ड पर जाने का हवाला देकर निकल गईं,जिससे यूथ कांग्रेसियों ने नाराजगी और बढ़ गई। नेताओं ने चेतावनी दी कि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। एक घंटे चले प्रदर्शन के बाद उपयंत्री ने आकर यूथ कांग्रेस की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया जिसके बाद आंदोलन खत्म हुआ।
1
Report
DNDinesh Nagar
FollowAug 13, 2025 13:46:27Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
स्कूल में ‘गायब गुरूजी’… बच्चों ने कहा – “इनका नाम पहली बार सुन रहे हैं”
सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में शिक्षा विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी है।
शासकीय माध्यमिक शाला सामरी में पदस्थ शिक्षक भीम सिंह ठाकुर पिछले लगभग एक वर्ष से स्कूल में पढ़ाने ही नहीं आए, फिर भी उनका वेतन हर महीने नियमित रूप से जारी हो रहा है।
स्कूल में पदस्थ एक अन्य शिक्षक ने बताया कि जिस दिन से उन्होंने जॉइनिंग की है, तब से अब तक भीम सिंह ठाकुर एक भी दिन स्कूल नहीं आए। बच्चों को जब इनका नाम बताया गया तो उन्होंने साफ कह दिया – “हमने तो इस नाम के किसी शिक्षक को कभी देखा ही नहीं।”
यानी, जिन बच्चों को पढ़ाना था, वे उनके अस्तित्व से भी अनजान हैं। ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, संबंधित शिक्षक का राजनीतिक रसूख इतना मजबूत है कि उनकी अटेंडेंस फर्जी तरीके से लग जाती है। कई बार निरीक्षण के दौरान वे अनुपस्थित पाए गए और निरीक्षण पुस्तिका में इसका स्पष्ट उल्लेख भी है, लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई।
यह मामला कई गंभीर सवाल खड़े करता है –
आखिर शिक्षा विभाग में इतने बड़े स्तर का गड़बड़झाला कैसे चल रहा है?
निरीक्षण के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
क्या यह सब मिलीभगत से हो रहा है?
अब देखना यह है कि इस खुलासे के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
दिनेश नागर Zee मीडिया सीहोर
बाइट - छात्र
बाइट -राकेश सिंह सरपंच ग्राम पंचायत सामरी
बाइट - देवकरण सिंह शिक्षक जो अ भी वहां वर्तमान में पड़ा रहे हैं
WT 1, 2,
1
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 13, 2025 13:46:18Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले कि
सिलवानी तहसील में पिछले सप्ताह के दौरान हुई तेज़ और लगातार बारिश ने किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी तुअर, सोयाबीन उड़द और धान की फसलें जलभराव के कारण बर्बादी की कगार पर पहुँच गई हैं। कई स्थानों पर पानी लंबे समय तक खेतों में भरा रहने से पौधों के सड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे उत्पादन नहो होगा है।
सबसे ज़्यादा असर ग्राम बूढ़ा में देखने को मिला है। यहाँ के अधिकांश खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। स्थानीय किसानों के अनुसार, धान की बालियों पर रोग लगने के लक्षण स्पष्ट हैं, वहीं तुअर और सोयाबीन की फलियाँ काली पड़कर खराब हो रही हैं। जिन क्षेत्रों में फसलें अभी खड़ी हैं, वहाँ भी अगले कुछ दिनों में नुकसान बढ़ने की आशंका है।
ग्राम बूढ़ा के किसान का कहना है कि इस सीज़न में अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन अतिवृष्टि ने सब खत्म कर दिया। उन्होंने बताया कि खेती में लगाया गया कर्ज़ और श्रम, दोनों ही डूब चुके हैं। वहीं महेश लोधी ने कहा कि खेत में पानी का स्तर इतना है कि मशीन या श्रमिक, कोई भी कटाई संभव नहीं है।
गाँव के बुजुर्ग किसान ने बताया कि उन्होंने पिछले कई वर्षों में इस स्तर की क्षति नहीं देखी। उनके अनुसार, यदि तुरंत सरकारी मदद नहीं मिली, तो अगली रबी सीज़न की बुवाई प्रभावित होगी।
किसानों की मुख्य मांग है कि प्रशासन तत्काल सर्वेक्षण कर नुकसान का सही आकलन करे और राहत पैकेज घोषित करे। फसल बीमा योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को तुरंत भुगतान, खाद–बीज पर विशेष सब्सिडी और कर्ज़ में छूट जैसी सहायता की मांग कि है।
बाइट - अरुण कुमार विश्वकर्मा कलेक्टर
बाइट - जंडेल सिंह कौरव किसान ( सिर पर बाल नही है )
बाइट - सतीश कौरव किसान ( सफेद शर्ट )
बाइट - दीपक रघुवंशी किसान ( पीली शर्ट )
बाइट - मान सिंह प्रजापति किसान ( दाढ़ी बाला )
3
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 13, 2025 13:46:10Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
हंडिया टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट का मामला,
लाठी डंडे लेकर टोल कर्मियों को पीटने की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
हंडिया टोल प्लाजा में कार्यरत शिफ्ट इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने हंडिया थाने में दी तहरीर,
तहरीर के मुताबिक भदोही से बीजेपी सांसद डॉ विनोद बिंद का काफिला टोल प्लाजा पार कर रहा था,
इसी दौरान तकनीकी खराबी के चलते काफिले में शामिल एक वाहन पर बूम बैरियर गिर गया,
जिससे नाराज काफिले में शामिल सांसद के समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की,
तहरीर के मुताबिक समर्थकों ने शिफ्ट इंचार्ज अमित कुमार सिंह, टोल कलेक्टर सूर्य प्रकाश बिंद और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की और गाली गलौज की,
आरोप लगाया गया है कि अन्य लाइनों के बूम बैरियर हटाकर सभी वाहनों के लिए प्लाजा फ्री कर दिया गया,
बीजेपी सांसद के समर्थकों की इस दबंगई से शासन को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा है,
थाना अध्यक्ष हंडिया को दी गई तहरीर में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है,
मंगलवार 12 अगस्त को 7:55 बजे की है पूरी घटना।
3
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 13, 2025 13:45:59Chittorgarh, Rajasthan:
पीसीसी चीफ दीपक बैज का विभिन्न मसलों पर बयान
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस वोट चोरी को लेकर करेगी चरणबद्ध आंदोलन.. पीसीसी चीफ बैज ने कहा-
चुनाव आयोग और बीजेपी की गठबंधन हुआ बेनकाब.. कांग्रेस प्रदेशभर में चरणबद्ध आयोजन करेगा.. पूरे प्रदेश में 14 अगस्त को "वोट चोर गद्दी छोड़" कैंडल मार्च.. सभी जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन.. 22 अगस्त से 7 सितंबर तक को "वोट चोर गद्दी छोड़" महारैली से.. 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर.. देशभर से 5 करोड़ हस्ताक्षर कराकर, राष्ट्रपति को सौंपेंगे
धान खरीदी को लेकर पोर्टल में पंजीयन पर कहा-
किसानों की धान खरीदी के लिए agri स्टेट पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य कर दिया गया.. सरकार ने पंजीयन को पेचीदा बना दिया है.. कांग्रेस सरकार में पंजीयन प्रक्रिया आसान था
बस्तर में महतारी वंदन योजना में नए महिलाओं के नाम जोड़ने को लेकर दीपक बैज ने कहा-
महतारी वंदन योजना के पोर्टल पर बीजेपी ने ताला लगा दिया है..केवल बस्तर में ही क्यों सभी जगह पर लाभ मिलना चाहिए..
बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर कहा-
कार्यकारिणी से रवि भगत जैसे युवा बाहर..।रवि भगत आदिवासी युवा है.. जो अपने जल, जंगल, जमीन, खनिज संसाधन के लिए आवाज उठाते थे, उन्हें बाहर कर दिए.. नेताओं की परिक्रमा और चापलूसी करने वाले नाम है.. ईमानदार लोगों को जगह नहीं दी गई है.. केवल चापलूसों को शामिल किया गया है
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान..
छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी की जताई संभावना.. जिन विधानसभा क्षेत्रों में कम वोट से कांग्रेस प्रत्याशी हारे उन क्षेत्रों में परीक्षण कराने की कही बात.. बैज ने कहा- छ्त्तीसगढ़ में भी वोट चोरी का हो सकता है बड़ा खुलासा..
बाइट- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
2
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowAug 13, 2025 13:45:542
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 13, 2025 13:45:46Pilibhit, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
पीलीभीत के बरखेड़ा थाने से एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां टॉयलेट के बहाने अपहरण का आरोपी थाने से भाग निकला। पुलिस कर्मियों की सुस्ती और लापरवाही सीसीटीवी में कैद हो गई
CLOSENG PTC
जिस पुलिस को अपराधियों को पकड़ना होता है, वो खुद दौड़ में पीछे रह जाए — ये दृश्य वाकई सोचने पर मजबूर करता है। आरोपी तो पकड़ा गया, लेकिन क्या अब जवाबदेही तय होगी?
1
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 13, 2025 13:45:30Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
राजनांदगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश।मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपियो को गिरप्तार किया।दोनो आरोपी राजनांदगांव जिला एवं सरहदी जिलों के मार्केट में रेकी करने के बाद दो पहिया वाहनों की चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।पुलिस ने
आरोपियों के कब्जे से 09 एक्टिवा वाहन एवं घटना में प्रयुक्त 01 जूपिटर जब्त की है ।जप्त दोपहिया वाहन कीमती 5,40,000/- रूपये बताई गई है।गिरफ्तार आरोपी गोपाल वर्मा और साकार सिंह बेस राजनादगांव के रहने वाले है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही दो पहिया खास मोपेड वाहनों की चोरी की शिकायत पुलिस को मिल रही थी ।राजनादगांव के एस पी मोहित गर्ग ने राजनादगांव पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की वारदातों के बाद शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पतासाजी शुरू की गई इस दौरान पुलिस को बाइक चोरों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया ।पूछताछ के दौरान दोनों दो पहिया मोपेड वाहनों की चोरियां कर कबूल कर लिया।पुलिस ने दोनो की निशान देही पर अलग अलग ठिकानों में रखी 9 दोपहिया वाहनों को जब्त किया।उन्होंने बताया कि आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है ताकि इनके और साथियों के बारे में और भी वाहनों की चोरी की जानकारी हासिल की जा सके।
बाइट। मोहित गर्ग। एसपी
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
3
Report