Back
बंदिपोरा पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, ₹2.11 करोड़ की संपत्ति जब्त!
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 13, 2025 13:47:55
Stringer................Bhat Shahzad
Location............... Bandipora
1308ZS_BPR_POLICEATTACH_R
Bandipora Police Attach Property Worth Over ₹ 02.11 Crores as proceeds of Terrorism.
Anchor:-In a decisive move against anti-national activities, Bandipora Police have attached immovable property land measuring 02 Kanals & 12 Marlas worth over ₹2.11 crores.At Watapora land measuring 01 Kanal & 09 Marlas belonging to Ishfaq Ahmad Bhat S/o Gh Hassan Bhat R/o Watapora under Survey No.271,696,707,710,738,753,1064,1689,742,1055, vide Mutation No.1244.The action was carried out under the provisions of law in connection with FIR No. 33/2022, registered at Police Station Bandipora under sections 121 IPC, 18, 20 and 39 of the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA),2/3 E&IMCO Act.
Similarly land measuring 01 Kanal & 0.5 Marlas under Survey No.121,122 located at Village Chandaji Bandipora belonging to Jameel Ahmad Khan S/o Jogi Khan R/o Chandaji Bandipora has been attached in connection with FIR No. 33/2022, registered at Police Station Bandipora under sections 121 IPC, 18, 20 and 39 of the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA),2/3 E&IMCO Act.
Moreover land measuring 02 Marlas under Survey No.2954 located at Village Aloosa Bandipora belonging to Manzoor Ahmad Dar S/o Ali Mohmad Dar has been attached in connection with with Case Fir No.33/2022 of PS Bandipora under Section 121 IPC and 18,20,39 UAPA Act.
The property has been identified as proceeds of terrorism, linked to alleged involvement in facilitating and promoting terrorist activities in the district.
Bandipora Police remain committed to curbing terror networks and ensuring peace and security in the region. Such decisive actions will continue to deter individuals from indulging in unlawful activities.
Citizens are urged to play an active role in supporting law enforcement by promptly reporting any suspicious or unlawful activities.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
YMYadvendra Munnu
FollowAug 14, 2025 04:03:41Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ के समीप विशालकाय हरा भरा पेड़ गिरने से कई दुकानें दब गए वहीं आवागमन बाधित हो गया है l बता दें कि हज़ारीबाग़ में अत्यधिक वर्षा से हरे भरे पेड़ की जड़ कमज़ोर हो गए हैं जिसके कारण भारी भरकम पेड़ गिर रहे हैं इसी बीच कल देर रात्रि में कॉलेज मोड़ के पास विशालकाय पेड़ बीच सड़क पर गिर गया ग़नीमत रही की पेड़ रात्रि में गिरा अगर दिन में गिरा होता तो इस रिहायशी इलाक़े में काफ़ी संख्या में लोग रहते हैं उन्हें काफ़ी जानमाल की क्षति हो सकती थी हालाँकि पेड़ के चपेट में से कुछ दुकान आ गए हैं जिसमें फल रखे थे l विक्रेता अपनी दुकान को बंद कर अपने अपने घर लौट चुके थे उस दौरान यह हादसा हुआ है l स्थानीय लोगों को आने जाने में काफ़ी परेशानी हो रही है लोगों ने बताया कि रात्रि में प्रशासन के द्वारा बिजली को काट दिया गया ताकि बिजली का तार जो पेड़ गिरने से उसके साथ टूट गया है उसमें करंट ना रहे l स्थानीय लोगों ने माँग की है कि जल्द से जल्द उक्त गिरे हुए पेड़ को हटाया जाए ताकि आवागमन को सुचारु रूप से चलाया जा सके और यह भी बता दें कि गाड़ियों को डायवर्ट कर दूसरे रूट से भेजा जा रहा है अब तक वन विभाग की टीम मौक़े पर नहीं पहुँची है l हज़ारीबाग़ के रिहाइशी इलाकों में सड़क किनारे कई ऐसे सूखे पेड़ है जो कि मौत को दावत दे रहे हैं कभी भी किसी तरह की बड़ी घटना यहाँ घट सकती है इसके पहले जिला प्रशासन को ज़रूरत है कि तत्काल पेड़ों को सड़क किनारे से हटाया जाए ताकि बड़ा हादसा होने से बचे l
byte
स्थानीय
0
Report
PVPankaj Verma
FollowAug 14, 2025 04:03:36Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज और इसके आसपास के इलाकों में बाढ़ का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के 5 प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ के चलते उक्त गांवों के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है। एक ओर गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी ओर रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बाढ़ प्रभावितों का जीना हराम कर दिया है। बाढ़ के चलते प्रभावितों के घरों में चूल्हा नहीं चल पा रहा है। गांव की बिजली कटी हुई है जिससे अंधेरे में जीने को विवश है। अंधेरे में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा है। ऐसे में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने प्रभावितों की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ा दी है। वहीं स्थानीय नेताओं ने बाढ़ प्रभावितों को मदद का हाथ बढ़ाया। इसी क्रम में कई गांव के प्रभावितों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया।
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 14, 2025 04:02:57Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- आरपीएफ जीआरपी के संयुक्त टीम ने जेवरात किया बरामद
- पिट्ठू बैग से 4.50 लाख कीमत कि सफेद धातु के जेवरात बरामद
- 08 किलोग्राम से ज्यादा छोटे बड़े पायल, बिछिया, अंगुठी, सहित सफेद धातु के जेवरात बरामद
- पकड़े गए दोनों अभियुक्त वाराणसी जनपद के है निवासी
- वाराणसी से लेकर जा रहे थे बक्सर बिहार
- बरामद सामान का कोई दस्तावेज ना मिलने पर आयकर विभाग को किया गया सुपुर्द
- बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख 47 हजार 08सौ सत्रह रूपए मात्र
- डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर पुल पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ जीआरपी को मिली सफलता.
Byte : प्रदीप रावत, आरपीएफ इंस्पेक्टर, डीडीयू जंक्शन.
0
Report
ANAnil Nagar1
FollowAug 14, 2025 04:02:47Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
15 अगस्त जन्माष्टमी का पर्व को देखते हुए भोपाल पुलिस अलर्ट मोड पर
अलग-अलग पॉइंट पर पुलिस बल तैनात
बाहर से आने वाली वाहनों की भी रही चैकिंग
राजधानी भोपाल में डॉग स्क्वायड की टीम और खुफिया तंत्र एक्टिव
कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया जाएगा 15 अगस्त और जन्माष्टमी का पर्व
WT
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 14, 2025 04:02:40Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 14/8/2025
संभल । विधानसभा के विशेष सत्र में गूंजा संभल में अवैध कब्रिस्तान पर बुलडोजर एक्शन का मुद्दा ।
सपा MLA इकबाल महमूद ने विधानसभा में संभल के कब्रिस्तान पर बुलडोजर एक्शन पर उठाए सवाल ।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए कब्रिस्तान पर बुलडोजर कार्यवाही को बताया गलत ।
सरकार पर एक समुदाय के साथ
भेदभाव का लगाया आरोप ।
बोले , इस तरह की नीति से भारत विकसित देश नहीं बन सकता ।
सरकार का सबका साथ सबका विकास का नारा सिर्फ दिखावा ..
सपा विधायक ने संभल हिंसा के दौरान मारे गए दंगाइयों का भी किया जिक्र , पुलिस प्रशासन पर उठाए सवाल
सपा विधायक इकबाल महमूद के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ।
फीड डिटेल
वायरल वीडियो ,
कब्रिस्तान पर बुलडोजर एक्शन के फाइल विजुअल
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 14, 2025 04:02:34Sonbarsa, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- यूरिया तस्करी पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई
- तमकुहीराज एसडीएम आकांक्षा मिश्रा की कार्यवाही से मचा हड़कंप
- यूरिया तस्करी मामलें में 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
- यूपी से बिहार ले जाई जा रही 8 बोरी यूरिया
- दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से कर रहे थे यूरिया की तस्करी
- बरवापट्टी पुलिस के हवाले किए गए दोनों तस्कर
- तस्करों की बाइक व यूरिया की गई जब्त
- बर्वापटी थाना क्षेत्र के अमवाखास का मामला।
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 14, 2025 04:02:27Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी में गुरसरांय थाना क्षेत्र के मोठ रोड ग्राम इन्दी के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार हुए। मुठभेड़ में राजाबाबू उर्फ कृष्णकान्त नाम का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी के 2 ट्रैक्टर, एक ट्राली, अवैध असलाह और कारतूस बरामद हुए है।
वी/ओ.1-एस पी ग्रामीण के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी हुए ट्रैक्टर लेकर बदमाश जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और वाहन चेकिंग करने लगी तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक को रोकने का इशारा किया। तो वह लोग ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि तीन बदमाशों को घेराबंदी कर पुलिस टीम ने दबोच लिए। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश राजाबाबू को उपचार के अस्पताल भिजवाया गया है। गिरफ्त आये बदमाशों के नाम राजाबाबू उर्फ कृष्णकान्त, बृजेन्द्र कोरी, संज्ञीत अहिरवार और छोटू रायकवार है। इनके पास से चोरी हुआ एक ट्रैक्टर महिन्द्रा 265 डीआई मय ट्राली के दूसरा ट्रैक्टर स्वराज 745 एक्सटी, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बाइट- डॉ अरविंद कुमार..... एसपी ग्रामीण झांसी
0
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowAug 14, 2025 04:02:15Darbhanga, Bihar:
स्लग-जतिन को न्याय दिलाने को ले सत्ता पक्ष और विपक्ष,ग्रामीण एक जुट हो धरना के तीसरे दिन निकाला कैंडल मार्च, नवोदय बिद्यालय में 13 वर्षीय जतिन की हुई थी संधिग्ध मौत,परीजन हत्या का आरोप लगाते नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग,
एंकर-नवोदय विद्यालय के छात्र जतिन गौतम मौत मामले में धरना तीसरे दिन भी जारी, स्थानीय विधायक के साथ स्थानीय लोगों ने छात्र को न्याय दिलाने के लिए निकाला ने कैंडल मार्च,सत्ता पक्ष और विपक्ष एक जुट हो छात्र को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन में हो रहे शामिल।
नवोदय विद्यालय पचाढी दरभंगा के छात्रावास में छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत को लेकर प्रखंड मुख्यालय में जारी धरना-प्रदर्शन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। न्याय की मांग को लेकर यह आंदोलन लगातार तेज हो रहा है।
स्थानीय भाजपा से विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा और राजद नेता पूर्व विधायक डॉ फराज फातमी दोनों नेता अपने समर्थकों संग धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों का मनोबल बढ़ाया। दोनों नेता धरना स्थल पर एक साथ बैठे नजर आए। इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि जात-पात और राजनीतिक पार्टी की सीमाओं से ऊपर उठकर सभी वर्ग के लोग इस न्याय की लड़ाई में एकजुट हैं।
शाम को विधायक डॉ मुरारी मोहन झा झा की अगुवाई में धरना स्थल से कैंडल मार्च निकाला गया, जो केवटी बाजार होते हुए एनएच-527बी मार्ग से वापस धरना स्थल पर समाप्त हुआ। मार्च में शामिल लोगों ने आंदोलन के समर्थन में नारे लगाए और जतिन को न्याय दिलाने की मांग की।
बाइट
1,मुरारी मोहन झा ,स्थानीय विधायक ,भाजपा विधायक
2,फराज फातमी ,पूर्व विधायक ,राजद नेता
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 14, 2025 04:02:00Bihar:
समस्तीपुर में किराना व्यवसाय से पिस्टल के बल पर दुकान बंद कर घर जाने के दौरान जख्मी कर लूट ।
एंकर: समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपूरा बाजार स्थित बस पड़ाव के पास के पास बुधवार की देर रात अपराधियों के द्वारा एक व्यवसाई से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार हसनपुर थानाक्षेत्र के मंगलगढ़ निवासी युगल कुमार साह दूधपुरा बाजार में राय मार्केट में अपना किराना का दुकान चलाते हैं। रोज की भांति बुधवार को वह अपना दुकान बंद कर घर जा रहे थे इस दौरान बस पड़ाव के पास पहले से दो मोटरसाइकिल पर पांच की संख्या में पीछा कर रहे अपराधियों ने उसे रोककर उसके गले से सोने का चैन छीन लिया, इस दौरान डिक्की में रखे पैसे के थैला को भी छीनने का प्रयास कर रहे थे तब व्यवसाई ने इसका विरोध किया। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसके सर पर पिस्टल के बट से हमला कर घायल कर दिया। रात के अंधेरे में गाड़ी का लाइट देखकर गाड़ी को आते देख अपराधी वहां से फरार हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
वाइट :युगल कुमार साह ,पीड़ित
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 14, 2025 04:01:49Patna, Bihar:
Location patna
रिपोर्टर Sunny
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट प्लान जारी किया गया है। 15 अगस्त की सुबह 7 बजे से जब तक गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम चलता रहेगा, उस वक्त तक यह रूट प्लान लागू रहेगा। इसके अलाव गांधी मैदान में कार्यक्रम देखने आए लोगों के लिए पार्किंग भी निर्धारित की गई है।
सुबह 8:30 बजे तक गाड़ी पार्किंग में लगा लेने की अपील ट्रैफिक पुलिस ने की है। सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री गांधी मैदान में झंडोतोलन करेंगे। वाहनों की पार्किंग के लिए रंगीन कार्ड जारी किए गए हैं। इसमें पीला कार्ड मीडिया के लिए है। इमरजेंसी वाहनों पर कोई पाबंदी लागू नहीं होगी।
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष की एंट्री गेट 1 से होगी।
VIP, वीवीआईपी अतिथियों की एंट्री गेट नंबर 10 से होगी।
मीडिया की एंट्री गेट नंबर 9 से होगी।
महिलाओं की एंट्री गेट नंबर 12 और 13 से होगी।
विद्यार्थियों की एंट्री गेट नंबर 2,3 और 4 से होगी।
आम लोगों की एंट्री गेट नंबर 6 और 7 से होगी।
साइकिल और मोटरसाइकिल की पार्किंग गांधी मैदान के पूरब उद्योग भवन के पास सड़क किनारे पूर्वी फ्लैंक में होगी।
1.फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौराहा (कविगुरु रविन्द्र चौक) से गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक के मार्ग में प्रातः 07:00 बजे से समारोह की समाप्ति तक की अवधि के लिए सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
2. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
3. कोतवाली "टी' से पुलिस लाईन तक (बुद्ध गार्ग में) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यकम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बन्द रहेंगे। भोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग / बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाईन तिराहा की ओर जा सकेंगे।
4. छज्जुबाग (SDO आवास) से टीएन बनर्जी रोड (जेपी गोलंबर) की तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
5. बुद्ध मार्ग में छज्जूबाग मोड़ से SDO आवास के तरफ वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
6. जेपी गंगा पथ रैम (आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ नीचे स्थित गोलम्बर) से एएन सिन्हा इंस्टीच्युट / गांधी मैदान की ओर आनेवाले फ्लैंक में सिर्फ पास धारक वाहनों के आने की अनुमति रहेगी। शेष वाहनों को आयुक्त कार्यालय के सामने से मरीन ड्राइव की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
7. सामान्य वाहन (निजी वाहन) फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) तथा डाकबंगला चौराहा (कविगुरु रविन्द्र चौक) से पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे। यदि कोई वाहन एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) आ जाते हैं, तो उसे स्मार्ट बिग बाजार के सागने कटिंग से पुनः वापस भट्टाचार्या चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।
8. फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौक (कविगुरु रविन्द्र चौक) से जेपी गोलग्बर (मौर्या होटल मोड) तक का मार्ग केवल महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, बिहार तथा माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार के कारकेड एवं इनके पारिवारिक वाहनों तथा रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट / विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा।
9. देशरत्न मार्ग में राजेन्द्र चौक से मंडल गोलम्बर, सर्कुलर रोड में मंडल गोलम्बर से ललीत भवन अण्डरपास, बेली रोड में ललित भवन अंडरपास से डाकबंगला चौराहा (कविगुरु रबिन्द्र चौक) तक एवं फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) से जेपी गोलम्बर (मौर्या होटल मोड) से चिल्ड्रेन पार्क (शहीद पीर अली पार्क) होते हुए कारगिल चौक के मार्ग पर सुबह 07:00 बजे से कार्यकम समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी। इस मार्ग में पाये जाने वाले लावारिस वाहन को क्रेन के माध्यम संबंधित रेगुलेशन पदाधिकारी के द्वारा शीघ्र हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
10. सभी वाहन के चालक पार्किंग के बाद गाड़ी के पास ही रहेंगे। गाड़ी छोड़कर नहीं जाएंगे। गाड़ियों की जांच के बाद ही वहां से हटेंगे।
WT, visual...
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 14, 2025 04:01:32Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- नीमूचाणा(कोटपूतली-बहरोड).....आलमपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सज्जन मिश्रा, मनोज यादव व कौशल रावत के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा गांव कांकरिया बस स्टैंड से शुरू हुई। आलमपुर के सरकारी स्कूल के पास शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यात्रा में हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। जिसके बाद पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस दौरान शहीद की वीरांगना राजवती को शॉल ओढ़ाकर व शहीद के परिजनों का सम्मान किया।
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 14, 2025 04:01:28Panna, Madhya Pradesh:
पन्ना जिले में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ
100 मीटर के तिरंगे को थामे स्कूली बच्चे , स्थानीय लोगों के साथ , ब्रह्माकुमारी की झांकी , सांसद बी डी शर्मा , पूर्व मंत्री और विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह , हुए शामिल
एंकर --पन्ना जिले में भी स्वाधीनता दिवस के पूर्व तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया , जिसमें तिरंगे के साथ पन्ना के प्रमुख बाजार मार्ग से होते हुए गांधी तिराहे में समापन किया गया । सांसद बी डी शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं के पराक्रम को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का गौरव और मान बढ़ा है। इस दौरान पन्ना विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डब्बू मिश्रा , नगर पालिका अध्यक्ष मीना पांडे सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
बाइट बी डी शर्मा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा एवं खजुराहो सांसद
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 14, 2025 04:01:19Delhi, Delhi:
कालकाजी मंदिर के कालकाजी पीठाधीश्वर से जाने कृष्ण जन्माष्टमी 15 को या 16 अगस्त को, जाने शुभ मुहूर्त।
एंकर :- भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी पूरे धूमधाम से देश भर में जन्माष्टमी को लेकर के तैयारी की जा रही है इस्कॉन मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है वही कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर क्या मुहूर्त है। कब कृष्ण जन्माष्टमी मनाना शुभ है इसको लेकर दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधुत ने बताया है कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 15 और 16 अगस्त को है।वही जो लोग गृहस्थ जीवन में है वह 15 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे वही जो वैष्णव है वह 16 अगस्त को मनाएंगे।
वीओ :- कालकाजी पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्योहार भाद्रपद कृष्ण पक्ष के अष्टमी के दिन मनाई जाती है और इस बार भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी 15, 16 अगस्त को है। इसलिए इस बार भाद्रपद कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 15 और 16 अगस्त को मनाया जाएगा। आगे उन्होंने कहा की कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर इस बार भी लोगों में संशय बना हुआ है की कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 15 अगस्त को मनाया जाए या 16 अगस्त को मनाएं। जो गृहस्थ जीवन में है उनको 15 अगस्त को जन्माष्टमी मनाना शुभ होगा वहीं जो वैष्णो है उनके लिए 16 अगस्त को जन्माष्टमी है क्योंकि वह लोग सूर्योदय की तिथि को मानते हैं। भगवान कृष्ण का जन्म बुधवार को मध्य रात्रि के समय भाद्रपद कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस बार जन्माष्टमी का पर्व 15 और 16अगस्त दोनों दिन मनाया जा सकेगा।
बाइट :- महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ( कालकाजी पीठाधीश्वर)
0
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowAug 14, 2025 04:00:29Delhi, Delhi:
दिल्ली मे देर रात से रुक रुक बारिस हो रही है
सुबह के वक़्त स्कूली बच्चो को बारिस के चलते परेशानी का सामना करना पड रहा है
दिल्ली के लोगों को मजबूरी गर्मी से बडी राहत मिलती नजर आ रही है
लोकेशन..... सागरपुर
एंकर... दिल्ली में देर रात को रुक रुक कर बारिश हो रही है ऐसे में उमस भरी गर्मी से दिल्ली के लोगों को बडी राहत जरूर मिली है लेकिन 15 अगस्त की तैयारी को लेकर स्कूल में जो प्रोग्राम जो फंक्शन चल रहे हैं उसको लेकर स्कूली बच्चों को बारिश के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बारिस होने से सड़क वाहन धीरे धीरे चलने को मजबूर हो गये है
पिटुसी शरद भारद्वाज
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 14, 2025 04:00:10Ghaziabad, Uttar Pradesh:
रात हुई बारिश से मौसम सुहाना गर्मी से मिली राहत, बारिश के बाद सड़कों पर दिखाई दिया जल जमाव,गाजियाबाद नोएडा इंदिरापुरम जैसे इलाकों को रेलवे स्टेशन जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर जल भराव, गाड़ियां सड़कों पर पानी में से निकलती हुई दिखाई दी.
wkt लोगों से बातचीत करते हुए और तस्वीरें दिखाते हुए
शॉट्स
0
Report