Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई में जुआं खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार

Sept 16, 2024 11:13:19
Behti, Uttar Pradesh

हरदोई के तत्यौरा ग्राम सभा में जुआं खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे संज्ञान में लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRAHUL MISHRA
Dec 05, 2025 09:39:42
Noida, Uttar Pradesh:*मदनी और नदवी के जिहाद को मोहम्मद की जीवनी से हिंदुओं को समझाएंगे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी *28 को ऋषिकेश में होगा जिहाद को लेकर होगा शीर्ष बुद्धिजीवियों का सम्मेलन* आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने अपने साथियों यति अभयानंद जी,यति धर्मानंद जी,स्वामी लाल बाबा,डॉ योगेंद्र योगी जी,बृजमोहन सिंह व पंडित सनोज शास्त्री के साथ एक वीडियो जारी करके बताया कि आज कोई मदनी,कोई नदवी, कोई यूट्यूबर,कोई फेसबुकिया आज हमे जिहाद की धमकी दे रहा है।विश्व का हर मुसलमान जिहाद को समझता है परन्तु गैर मुस्लिम जिहाद को अभी भी नहीं समझते हैं।इसी कारण ये कठमुल्ले हिंदुओं को झूठ बहलाते हैं और हिंदू इनके झूठ को सच मान लेता है।इसके दोषी हिंदुओं के धर्मगुरु और नेता हैं जिन्होंने हिंदुओं को जिहाद को ना तो समझा और ना ही हिंदुओं को समझाया।हिंदुओं का यही अज्ञान पिछले चौदह सौ वर्षों से हिंदू के विनाश का कारण बना है।इसी अज्ञान के कारण इन पागल आदमखोर कुत्तों ने हमारे करोड़ों भाइयों का कत्ल किया,हमारी करोड़ों बहन बेटियों को अपनी रखैल बनाया या मंडियों में बेचा,हमारे मठ मंदिरों को तोड़ा और हमारी धरती पर नाजायज रूप से कब्जा किया।आज हमे इस अज्ञान को छोड़कर सत्य को स्वीकार करना होगा। उन्होंने घोषणा की कि इसके लिए देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में विश्व धर्म संसद के मुख्य कार्यालय में 28 दिसंबर 2025 को जिहाद को लेकर एक शीर्ष बुद्धिजीवियों का सम्मेलन किया जाएगा जिसमें इस्लाम के संस्थापक मोहम्मद की जीवनी के आधार पर जिहाद को समझने की कोशिश की जाएगी। मोहम्मद के जिहाद का उसके क्षेत्र में रहने वाले गैरमुस्लिमों पर,उनकी महिलाओं पर,उनके मठ मंदिरों पर और उनकी मातृभूमि पर पढ़ने वाले प्रभाव पर गहन विचार किया जाएगा क्योंकि मोहम्मद की विश्व के हर मुसलमान का रोल मॉडल है।हर मुसलमान का धार्मिक कर्तव्य है मोहम्मद की हर बात को मानना और अनुसरण करना। अतः मोहम्मद की जीवनी के आधार पर ही असली जिहाद को समझा जा सकता है।
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Dec 05, 2025 09:39:12
Noida, Uttar Pradesh:इंडिगो AIRलाइंस की भारी अव्यवस्था ने पूरे देश में तीव्र आक्रोश पैदा कर दिया है। देशभर के हज़ारों यात्रियों को हवाई अड्डों पर अपमानजनक, तनावपूर्ण और अत्यंत अव्यवस्थित परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन, घंटों की देरी और यात्री प्रबंधन की पूरी तरह नाकामी से जनता में गहरा रोष और मीडिया में तीखी आलोचना देखने को मिली। चांदनी चौक के सांसद एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि कैट द्वारा दिल्ली में आयोजित एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से सैकड़ों व्यापारी नेता शामिल होने वाले थे, लेकिन इंडिगो की भारी परिचालन विफलता के कारण लगभग हर व्यापारी नेता घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसा रहा। उन्होंने कहा, “सम्मेलन आयोजित करने का पूरा उद्देश्य ही विफल हो गया।” श्री खंडेलवाल ने आगे कहा कि यह कोई एक-दो घटनाएँ नहीं हैं—बीते दो दिनों में हज़ारों यात्री गंभीर रूप से परेशान हुए हैं। लोगों ने पूर्ण कुप्रबंधन की शिकायत की है—स्टाफ की ओर से कोई जानकारी नहीं, कोई सहायता नहीं, बुनियादी सुविधाओं का अभाव और बिल्कुल भी जवाबदेही नहीं। बच्चों वाले परिवार, व्यापारी, वरिष्ठ नागरिक, मरीज और पेशेवर लोग घंटों फंसे रहे, जिसे लेकर उन्हें गंभीर मानसिक तनाव, शारीरिक कष्ट और महत्वपूर्ण बैठकों, फ्लाइटों व अन्य प्रतिबद्धताओं के छूट जाने से काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। इस संकट पर कड़ा रुख अपनाते हुए सांसद खंडेलवाल ने गंभीर संज्ञान लिया है और नागरिक उड्डयन मंत्री को तत्काल पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने निम्नलिखित मांगें की हैं— • इंडिगो की व्यापक विफलता की समग्र जांच • सभी प्रभावित यात्रियों के लिए अनिवार्य मुआवज़ा • भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु सख्त नियामक उपाय • सभी एयरलाइंस में यात्री अधिकारों का कड़ा प्रवर्तन सांसद खंडेलवाल ने कहा कि इंडिगो का व्यवहार “यात्री अधिकारों का गंभीर उल्लंघन” है और संकट के दौरान एयरलाइन का रवैया “उदासीन, असंवेदनशील और बिल्कुल अस्वीकार्य” रहा। जनता और मीडिया की प्रतिक्रियाएँ भी इन चिंताओं को मजबूती देती हैं। यह घटना हाल के वर्षों में सबसे खराब विमानन प्रबंधन विफलताओं में से एक मानी जा रही है, और सोशल मीडिया पर फंसे यात्रियों के वीडियो और बयान बड़ी संख्या में वायरल हो रहे हैं। खंडेलवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से त्वरित और निर्णायक हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि जनता का भरोसा पुनः स्थापित हो, जवाबदेही तय हो, और इंडिगो की विफलता से पीड़ित हज़ारों लोगों को न्याय मिल सके। “यह केवल एयरलाइन की समस्या नहीं—यह जनता के अधिकारों का मुद्दा है,” श खंडेलवाल ने स्पष्ट किया।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Dec 05, 2025 09:38:49
Patna, Bihar:पटना में आज भी बुलडोज़र एक्शन देखने को मिला जहाना पटना के राजीव नगर इलाके में बुलडोज़र ने जैम कर अवैध अतिक्रमण और सरकारी जमीं पर अवैध कब्जा को उखाड दिया . जिला प्रशासन का बुलडोज़र आज राजीव नगर में जगह-जगह पक्के निर्माणों को गिरायाः अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना भी लगाया . राजीव नगर नाला पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोज़र एक्शन किया गया . इन इलाको से अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए. राजीव नगर नाला , जय प्रकाश नगर से लेकर अटल पथ तक जगह-जगह स्थायी और अस्थायी निर्माण तोड़े गए . फ्रेंडस कॉलोनी के पास सड़क पर अस्थायी दुकान को प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ दिया. आशियाना राजीव नगर नाला की सडको पर पिलर को भी हटाया गया. इस दौरान आम लोंगो ने सरकार के इस कारवाई को सराहा और कहा की अवैध कब्जा के कारण आम लोंगो को परेशानी थी जिसे आज ठीक कराया गया है .
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Dec 05, 2025 09:38:29
Chikri Ban, :पुंछ विधायक निधि से नदी किनारे बांध-क्रेट निर्माण का शुभारंभ पुंछ नगर के वार्ड नंबर 17 मोहल्ला पुरानी पुंछ में बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग द्वारा पुंछ हवेली के विधायक एजाज अहमद जान द्वारा विधायक निधि से जारी किए गए 13 लाख रुपए से बेतार नदी किनारे बांध और क्रेट डालने के काम का शुभारंभ किया गया। करीब 108 मीटर लम्बे बांध एवं क्रेट डालने के काम के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर कुमार राजेन्द्र शर्मा इसके मुख्य अतिथि रहे और फीता काट कर काम का शुभारम्भ करवाया। गोरतलब है कि अगस्त महीने में बेतार नदी में आई बाढ़ से नदी किनारे के तीन घरों को भारी नुक्सान पहुंचा था जिसके उपरांत पूरे मोहल्ले को ख़ाली करवाया गया था। जिसके उपरांत पुंछ के विधायक एजाज अहमद जान ने क्षेत्र का दौरा कर बेतार नदी किनारे बांध बनाने के लिए पैसे देने का वादा किया था। जिससे आज कार्य शुरू किया गया है जिससे मोहल्ला पुरानी पुंछ के लोगों ने विधायक का धन्यवाद अदा किया है। शॉट्स और बाईट बाईट: कुमार राजिंदर शर्मा एक्सेक्यूटिव इंजीनियर बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 05, 2025 09:38:02
Tonk, Rajasthan:टोंक गलवा बांध से सिंचाई हेतु नहरों में पानी छोड़ा, 35 गांवों की करीब 13 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित एंकर... रबी सीजन 2082 के लिए गलवा बांध से नहरों में पानी छोड़ा गया। इस दौरान संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर मौजूद रहे। जल वितरण कमेटी की बैठक 5 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे कृषि मंडी परिसर, उनियारा में आयोजित की जाएगी, जिसमें किसानों को सिंचाई के लिए पानी पिलाई की विस्तृत योजना तय की जाएगी। गलवा वृहत सिंचाई परियोजना की कुल भराव क्षमता 20 फीट एवं जल ग्रहण क्षमता 1721 Mcft है। परियोजना से टोंक जिले के उनियारा तहसील के 35 गांवों की 12915.09 हेक्टेयर एवं सवाई माधोपुर जिले के पावडेरा गांव की 475.91 हेक्टेयर, कुल 13391 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलती है। वर्तमान में बांध में 19 फीट 10 इंच पानी उपलब्ध है, जो 47.05 Mcum (1661.56 Mcft) यानी कुल भराव क्षमता का 97.29 प्रतिशत है। उपलब्ध जल के आधार पर बताया जा रहा है कि सभी काश्तकारों को रबी की फसलों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। बाइट 01 संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 05, 2025 09:37:47
Jaipur, Rajasthan:जयपुर ने पी लिया 322 करोड का मुफ्त का पानी, शहरी सरकार पर 200 करोड बकाया, सरकारी खजाने को लग रही चपत जयपुर- सरकारीय योजनाओं में छूट के बावजूद सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान हो रहा है... ये कहानी जलदाय महकमे की, जहाँ बिल जमा नहीं करवाने वालों का आंकड़ा 300 करोड़ के पार पहुंच गया है. हालात ये है कि मुफ्त का पानी पीते पीते उपभोक्ताओं को सालों बीत गए, लेकिन इसके बावजूद अब तक बिल ही जमा नहीं करवाया.. आखिरकार जयपुर क्यों पी रहा मुफ्त का पानी.. देखे इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में! सरकारी छूट, फिर भी हाल बेहाल- जयपुर ने पी लिया 322 करोड का मुफ्त का पानी.... बिल जमा करवा दो शहरी सरकार.... आम लोगों का करोडों का बिल बकाया... आखिर कब तक फ्री का पानी पीते रहेंगे सरकार महकमे.... जयपुर में सरकार पेयजल उपभोक्ताओं के साथ साथ शहरी सरकार से लेकर दूसरे विभाग सालों से मुफ्त का पानी पी रहे. बकाया बिलों का भुगतान का आंकड़ा 322 करोड तक पहुंच गया. लेकिन अभी पानी के बिल जमा नहीं हो रहे है. जलदाय विभाग ने समय समय पर रिकवरी अभियान भी चलाया, लेकिन अभियान पूरी तरह से फेल साबित हुआ. हालात ये है कि सरकार ने 15000 लीटर तक पानी के बिलों में वाटर चार्ज 55 रु, सीवरेज चार्ज 8.15 रु छूट दे रहा. लेकिन इसके बावजूद उपभोक्ताओं से वसूली ही नहीं हो पा रही है. नगर निगम के साथ साथ दूसरे विभागों का भी बकाया चल रहा है. अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित का कहना है कि पानी मूलभूत सेवाओं में से एक है, ऐसे में पीएचईडी सभी को पानी पिलाने का काम करता है. यदि पानी के बिल जमा नहीं करवाए जाते तो उनके कनेक्शन काटे जाते है. सबसे ज्यादा जयपुर नॉर्थ 2 में 68 करोड और सबसे कम साउथ 1 में 27 करोड बकाया चल रहा है. जयपुर नॉर्थ में बकाया बिलों का हाल- डिवीजन ......... बकाया राशि ...........जिम्मेदार XEN नॉर्थ 1 ......... 30 करोड 22 लाख ........ विकास शर्मा नॉर्थ 2 ......... 68 करोड 73 लाख ........ संजय शर्मा नॉर्थ 3.......... 55 करोड 23 लाख ........ जेएसडी कटारा नॉर्थ 4.......... 33 करोड 41 लाख ........ सुरेश शर्मा जयपुर साउथ में बकाया बिलों का हाल- डिवीजन ......... बकाया राशि ......... जिम्मेदार XEN साउथ 1 ........ 27 करोड 68 लाख........ कृष्णकांत गुप्ता साउथ 2......... 53 करोड 49 लाख........ भंवर सिंह किसनावत साउथ 3......... 23 करोड 28 लाख ....... भावना मीणा साउथ 4........ 30 करोड 63 लाख ....... सुभाष शर्मा जयपुर में नॉर्थ सर्किल की जिम्मेदारी सुरेंद्र राठौड के पास है. उनके एरिए में 186 करोड का बकाया चल रहा है. जबकि जयपुर साउथ का काम अनिल शर्मा देख रहे है. उनके क्षेत्र में 135 करोड बकाया है. शहरी सरकार ने पी लिया 200 करोड का मुफ्त का पानी- जयपुर की शहरी सरकार ने 200 करोड का पानी तो पी लिया, लेकिन जब भुगतान करने की बारी आई तो भूल गया. जयपुर के निकायों में 200 करोड से ज्यादा का बकाया चल रहा है. इसके साथ साथ दूसरे विभागों में भी करोडो का बकाया चल रहा है. लेकिन इसके बावजूद बिल ही की समय पर जमा ही नहीं हो रहे है. ऐसे में सरकार को रोजाना करोडों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. नोट-इस खबर की फीड OFC से BJPR_WATER_BILL_R स्लग से भेजी गई है.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 05, 2025 09:36:29
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण खबरा गांव री पूर्व लेफ्टिनेंट उत्तमसिंह इंदा को सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारियों ने किए पुष्पचक्र अर्पित, भारत पाक युद्ध 1971 एवं श्री लंका के शांति सेना में लिया था इंदा ने लिया था भाग, लेफ्टिनेंट इंदा ने लंबी बीमारी के चलते जोधपुर के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस, लेफ्टिनेंट इंदा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दी अंतिम विदाई। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण बोर्ड शेरगढ़ के सुगनाराम एवं सुमेरसिंह साथ ही कैप्टन अमरसिंह इंदा ,ओनरी कैप्टेन रावलसिंह, कैप्टन खुशाल सिंह इंदा ,पूर्व रक्षा वैज्ञानिक जब्बरसिंह इंदा सहित तमाम ग्रामीण रहे मौजूद।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 05, 2025 09:35:59
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान हंगामा हो गया।जैसे ही प्रशासन की टीम लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे, लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध बढ़ते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।हालांकि भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने हालात को जल्द काबू में कर लिया।सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे और वरीय पुलिस अधिकारी शुरू से ही पूरे इलाके में कैंप किए हुए हैं।इसी बीच बुलडोजर लगातार चौथे दिन भी चलता रहा।ओवरब्रिज के नीचे बने सैकड़ों अवैध घरों को आज पूरी तरह ढहा दिया गया।कल तक जहां लोगों का आशियाना खड़ा था… आज वहां मलबे के ढेर नजर आए।मन टूटते देख कई लोग फूट-फूट कर रो पड़े… महिलाओं ने विरोध जताया… लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई नहीं रोकी।अभियान के दौरान उस जगह पर चल रही अवैध महुआ शराब की फैक्ट्री को भी पुलिस ने नष्ट कर दिया है।फिलहाल इलाके में तनाव बरकरार है… भारी पुलिस बल तैनात है… और अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है।प्रशासन का कहना है कि शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा… और जरूरत पड़ी तो अगले कुछ दिनों तक यह कार्रवाई जारी रहेगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top