Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241124

14 वर्षीय किशोर लापता, गुमशुदगी दर्ज कराई गई

Sept 15, 2025 12:24:48
Shahabad, Uttar Pradesh
शाहाबाद कोतवाली के ग्राम कालागाड़ा से 14 वर्षीय किशोर घर से लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश किया परंतु किशोर का पता नहीं चल सका। सोमवार को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराकर प्रेस को सूचना दी। ग्राम कालागाड़ा का रहने वाला अनूप कुमार सक्सेना 14 वर्ष पुत्र इच्छाराम सक्सेना रविवार को शाम 5:00 बजे घर से अचानक लापता हो गया। देर शाम तक अनूप जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसको दोस्तों के यहां तलाश तथा नाते रिश्तेदारी में भी फोन करके पता किया गया परंतु उसका पता नहीं चल सका। सोमवार को परिजनों ने अनूप के लापता होने की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस किशोर की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKumar Shashivardhan
Sept 15, 2025 14:02:12
Noida, Uttar Pradesh:9.30 ptc
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 15, 2025 14:01:48
Noida, Uttar Pradesh:*वक़्फ क़ानून पर SC का फैसला आखिर किसकी जीत ! किसके हिस्से क्या आया , लिखित फैसले की पूरी जानकारी* वक़्फ कानून पर अंतरिम राहत के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का लिखित फैसला आ गया है। कोर्ट को  आज यह तय करना था कि कानून की वैधता पर उसका अंतिम फैसला आने तक इस कानून के अमल पर रोक लगाई जाए या नहीं । सुप्रीम कोर्ट ने कानून के अमल पर तो रोक नहीं लगाई लेकिन इसके कुछ प्रावधानों पर  ज़रूर रोक लगाई है ।दिलचस्प यह है कि सुप्रीम कोर्ट  के फैसले को दोनों ही पक्ष- सरकार और  याचिकाकर्ता अपनी अपनी जीत के तौर पर दर्शा रहे हैं ।लेकिन इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि सुप्रीम कोर्ट के 128 पेज के लिखित फैसले में आखिरकार  किस पक्ष के हिस्से क्या राहत आई।  इस मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओ की ओर से जो सबसे अहम मुद्दा उठाया गया , वो था वक़्फ प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने और वक़्फ बाय यूजर का प्रावधान खत्म करने का।सुप्रीम कोर्ट ने अपने लिखित फैसले में इस पर विस्तार से अपनी बात रखी है। *वक़्फ बाय यूजर को खत्म करना सही* सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि अगर सरकार वक़्फ बाय यूजर के प्रावधान को खत्म कर रही है या फिर  वक़्फ प्रोपर्टी का रजिस्ट्रेशन ज़रूरी कर रही है तो इसमें कुछ भी मनमाना या ग़लत नहीं है। *वक़्फ़ संपत्ति का रजिस्ट्रेशन 102 साल से ज़रूरी*  वक़्फ़ संपत्ति के रजिस्ट्रेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है  कि रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नई नहीं है। 1923 से  आए सभी पुराने क़ानून में वक़्फ सम्पतियों के रजिस्ट्रेशन का प्रावधान था।अगर 102 साल तक मुतवल्लियों ने वक़्फ प्रॉपटी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो अब वो यह दावा नहीं कर सकते कि बिना रजिस्ट्रेशन की उनकी प्रॉपटी का स्टेटस वक़्फ का रहे* *बिना डॉक्यूमेंट के रजिस्ट्रेशन की व्यस्था, पर फिर भी कोताही* सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुराने कानून में  भी बिना वक़्फ डीड के भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था थी। वक़्फ प्रॉपटी के बारे में कुछ बेसिक जानकारी भी देकर वक़्फ प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता था लेकिन फिर भी जिन मुतवल्लियों ने 30 साल में भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया वो अब ये नहीं कह सकते कि नए कानून में वक़्फ डीड के रजिस्ट्रेशन की मांग करना मनमाना है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर विधायिका को लगता है कि वक़्फ़ संपत्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, और नए कानून के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए Waqf Deed अनिवार्य है तो इसे मनमाना नहीं कहा जा सकता है।* *आंध्र प्रदेश का उदाहरण दिया* सुप्रीम कोर्ट ने  अपने फैसले में आंध्र प्रदेश का उदाहरण दिया। कोर्ट ने कहा कि यह कहना ग़लत नहीं होगा कि आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा सरकार की हजारों एकड़ भूमि को वक्फ संपत्ति के रूप में अधिसूचित किए जाने के बाद आंध्र प्रदेश राज्य को हाई कोर्ट का रुख करना पड़ा।  हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था। जिसे आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने पलटा।सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार तय किया कि वो संपत्ति वक़्फ की न होकर सरकार की है। कोर्ट ने कहा कि इन हालातो में अगर भविष्य में वक़्फ बाई यूजर को लिए खत्म किया जाता है तो इसे मनमाना नहीं कह सकते।* *SC से याचिकाकर्ताओं को क्या मिला* कोर्ट ने  नए कानून के तहत वक्फ करने वाले को कम से कम 5 साल से मुस्लिम की प्रैक्टिस होने की अनिवार्यता पर  रोक लगा दी है। यानि अब कोई ग़ैर मुस्लिम भी  वक़्फ कर सकता है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि इस शर्त को सरकार ने जो क़ानून में लागू किया था, वो अपने आप के मनमानी नहीं  कही जा सकती है।  अपने दूसरे विवाह को क़ानूनन सही ठहराने के लिए इस्लाम अपनाने के उदाहरण भी हमने देखे है। लेकिन अभी कोई व्यवस्था ही नहीं है जिससे तय किया जा सके कि कोई शख्श पांच साल से इस्लाम की प्रैक्टिश कर रहा है है या नहीं, ऐसे में इस पर अमल नहीं किया जा सकता।कोर्ट ने कहा कि जब तक  सरकार ये तय करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं देती कि कोई व्यक्ति कम से कम 5 साल से मुस्लिम है या नहीं, तब तक इस प्रावधान पर रोक  रहेगी *कमिश्नर के अधिकार पर भी कोर्ट की बंदिश* सुप्रीम कोर्ट ने  कानून की धारा 3C(1) के अमल पर रोक लगा दी है जिसमें कहा गया था कि अगर वक़्फ़ के नियंत्रण वाली किसी संपत्ति के सरकारी होने का आरोप लगता है तो कलेक्टर द्वारा जांच रिपोर्ट आने तक उसे वक़्फ़ की संपत्ति नहीं माना जाएगा। कोर्ट के आदेश के मुताबिक कलेक्टर जाँच तो  कर सकता है पर उसकी जांच शुरू होने के वक़्त से किसी प्रॉपटी का वक़्फ का स्टेटस नहीं छीन जाएगा। सरकार ने नए क़ानून में व्यवस्था कर दी थी कि कमिश्नर की जांच शुरू होते ही ,पेंडेसी के दौरान भी  प्रॉपटी का  वक़्फ स्टेटस नहीं रहेगा, अब आज के फैसले के बाद यह नहीं होगा।कमिश्नर अगर उसे सरकारी प्रॉपटी करार देता  है तो भी उनकी जाँच के निकर्ष के आधार पर रेवेन्यू रिकॉर्ड में तब्दीली नहीं जाएगी। प्रॉपटी का मालिकाना हक कोर्ट तय करेगा_ *ग़ैर मुस्लिमों की नियुक्ति* सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल वक्फ काउंसिल और स्टेट वक़्फ बोर्ड में  ग़ैर मुस्लिमों की नियुक्ति पर रोक नहीं लगाई है।हालांकि कोर्ट ने कहा कि सेंट्रल वक्फ काउंसिल में 4 और राज्य वक्फ बोर्ड में 3 से ज्यादा गैर मुस्लिम सदस्य नहीं होने चाहिए। कोर्ट ने कहा कि जहां तक संभव हो बोर्ड का CEO मुस्लिम समुदाय से होना चाहिए।
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Sept 15, 2025 14:01:36
Kasganj, Uttar Pradesh:पुलिस ने एक अभियुक्त को चार किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में जानलेवा हमले की घटना में वांछित एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने चार किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया है दरअसल मामला जनपद कासगंज की कोतवाली ढोलना में पंजीकृत जानलेवा हमले की घटना में वांछित अभियुक्त सुरजीत पांडे पुत्र चंद्रशेखर पांडेय गांव गढ़ी हरनाथेर थाना ढोलना को हजार नहर के पुल के पास से गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से 4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायलय के सामने पेश किया है।
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 15, 2025 14:01:24
Delhi, Delhi:न्यूज़ फ़्लैश-- दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक-- BMW कार सड़क हादसा-- BMW में 5 लोग थे गाड़ी गगनप्रीत चला रही थी, आगे सीट पर 6 साल की बेटी बैठी थी, पीछे पति, 4 साल का बेटा और मेड बैठी थी.. दिल्ली पुलिस के पास CCTV है जिसमे साफ दिख रहा है की BMW कार पहले डिवाइडर से टकराई, जिससे BMW पलट गई, जैसे ही BMW पलटी पास से गुजर रही नवजोत की बाइक चपेट में आ गयी और नवजोत पास से गुजर रही बस से टकरा गई आरोपी गगनप्रीत ने पुलिस को बताया की वो अपनी चोट लगी बेटी को छोड़ कर नवजोत और उसकी पत्नी को बचाने के लिए ECO कार में गयी मुखर्जी नगर अस्पताल में इसलिए गयी क्योंकि कोविड में उसकी बेटी वहां एडमिट हुई थी, तब किसी अस्पताल में बेटी को एडमिट नही किया तब उस अस्पताल में बेटी का इलाज हुआ
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 15, 2025 14:01:18
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 1509ZUP_AMR_ARREST_R1 एंकर अमरोहा जनपद की रहरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छेड़छाड़ के दो वांछित आरोपी किए गिरफ्तार अमरोहा जनपद के थाना रहरा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छेड़छाड़ के वांछित अभियुक्त शोभित और सुन्दर को थाना रहरा पुलिस ने दबोच लिया। आरोपीओ के खिलाफ मुकदमा संख्या 207/2025 धारा 75/351 (2) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट दर्ज था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश कर दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक लोकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रोहित कुमार और हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है और मामले की आगे की कार्यवाही जारी है। बाइट दीप कुमार पंत सी ओ हसनपुर रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 15, 2025 14:01:05
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर कानपुर विश्वविद्यालय में 17 सितंबर को होगा 40वां दीक्षांत समारोह समारोह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ,शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय होगी शामिल एंकर- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में 17 सितंबर को 40 वा दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय राज्य मंत्री रजनी तिवारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे कार्यक्रम में डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर समीर वी कामत भी मौजूद रहेंगे। इस बार दीक्षांत समारोह 75 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि जाएगी ।11 कुलपति स्वर्ण पदक,53 छात्रों को अन्य स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इस बार स्टार्टअप एक्सपो का अवलोकन भी होगा इसके साथ ही आठ नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास चार परियोजनाओं का लोकार्पण होगा इसके साथ ही ए आर /वीआर सिमुलेशन लैब का उद्घाटन होगा जिसके माध्यम से अब स्टूडेंट किताबी ज्ञान के अलावा प्रैक्टिकल ज्ञान ले सकेंगे यानी इस लैब के माध्यम से स्टूडेंट सब्जेक्ट से संबंधित चीजों को रिसर्च करके उनके बारे में वीडियो देख सकते हैं और समझ सकते हैं इससे student किताबी ज्ञान से छुटकारा मिलेगा। बाइट- विनय पाठक कुलपति छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 13:58:30
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर: शासन द्वारा चलाए जा रहे बालश्रम/भिक्षावृत्ति अभियान और बचपन बचाओ आंदोलन के तहत, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देश पर ए.एच.टी.यू. (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान, प्रभारी निरीक्षक श्री बलजीत राव के नेतृत्व में टीम ने चौपाल लगाकर आम लोगों, दुकानदारों, ढाबा और रेस्टोरेंट मालिकों से संवाद किया। ​जागरूकता कार्यक्रम के दौरान, होटल, ढाबा और वर्कशॉप मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि बाल श्रम एक दंडनीय अपराध है। टीम ने लोगों को बाल तस्करी से आजादी 3.0 अभियान, बाल विवाह और बचपन बचाओ आंदोलन के बारे में भी जागरूक किया। इस कार्यक्रम में ए.एच.टी.यू. टीम के सदस्य और कोतवाली नगर पुलिस टीम मौजूद रही।
1
comment0
Report
Sept 15, 2025 13:53:16
Tulsipur, Uttar Pradesh:पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर, जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और चोरी, लूट व वाहन चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एक व्यापक रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलाया गया है। यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में चल रहा है। ​अभियान के दौरान, सभी थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ मिलकर मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त की। पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन तलाशी ली। गश्त के समय, पुलिसकर्मियों ने आम जनता से संवाद करके उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाया और उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को देने के लिए प्रोत्साहित किया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 15, 2025 13:52:56
Bhilwara, Rajasthan:खबर लोकेशन फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा स्थानीय संवाददाता प्रकाश तोषनीवाल मोबाइल 9829300367 Twitter ID@prakashtoshniw5 Breaking news खारी नदी मे डुबने से हुई तीन युवकों की मौत पर मुआवजे की मांग पर अडे ग्रामीण विधायक की घोषणा पर माने ग्रामीणों ने तीनों मृतकों के आश्रितों को पचास पचास लाख रुपए मुआवजा एवं घर के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी की कर रहे थे मांग सूचना पर शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा पंहुचे हास्पिटल विधायक बैरवा ने प्रत्येक मृतक के परिवार को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपए , एक लाख रुपए स्वयं की ओर से , केटेगरी फोर के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए तथा एक आश्रित को संविदा पर नौकरी देने की करी घोषणा विधायक की घोषणा के बाद परिजनों एंव ग्रामीणों ने लिए शव विधायक बैरवा ने यही घोषणा जयपुर सडक हादसे मे मारे गए फूलियाकलां के वैष्णव परिवार के 4 लोगों के लिए भी की है आज केकडी रोड़ स्थित खारी नदी मे नहाने के दौरान एक एक कर डूबे थे 6 युवक हादसे मे खेडा़ हेतम निवासी बरदीचंद माली , महेंद्र माली एवं महेश शर्मा की हुई है मौत फूलियाकलां कस्बे का है मामला
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 15, 2025 13:51:21
Noida, Uttar Pradesh:यूपी बना ‘फियरलेस बिजनेस’ का नया केंद्र : योगी आदित्यनाथ - लखनऊ में सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का समापन - उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं 17 हजार से अधिक स्टार्टअप, इनमें 8 यूनिकॉर्न शामिल : मुख्यमंत्री - 72 इनक्यूबेटर्स और 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से नवाचार को दिया गया बढ़ावा : योगी आदित्यनाथ - सरकार ने स्टार्टअप्स को दी 137 करोड़ की वित्तीय सहायता : मुख्यमंत्री - सरकार केवल नीतियां नहीं बना रही, बल्कि युवाओं, उद्यमियों और वैज्ञानिकों के विचारों को पंख दे रही : योगी आदित्यनाथ - ‘लैब टू इंडस्ट्री’ मॉडल से नवाचार को नया आयाम देगा यूपी : सीएम योगी - ओडीओपी योजना से एमएसएमई क्षेत्र में नई जान, 2 करोड़ लोगों को रोजगार - यूपी से प्रतिवर्ष 2 लाख करोड़ रुपये का निर्यात, ग्लोबल मार्केट में छाया हमारा प्रोडक्ट : मुख्यमंत्री - एनबीआरआई, सीडीआरआई, आईआईटीआर और सीमैप के शोध से किसानों और उद्योग को मिल रहा लाभ - सीएम योगी ने कहा, 2047 का विकसित भारत, विकसित यूपी से ही संभव लखनऊ, 15 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी में विभिन्न स्टार्टअप उत्पादों का अवलोकन किया और अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों और भविष्य की दिशा को सबके सामने रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने बीते साढ़े आठ वर्षों में सुरक्षा का उत्कृष्ट वातावरण दिया है। फियरलेस बिजनेस का केंद्र उत्तर प्रदेश बन चुका है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी यूपी आज अग्रणी है। अब ‘ट्रस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस’ यूपी की नई पहचान है। व्यवसाय के लिए सुरक्षा, सुगमता और मजबूत इको सिस्टम जरूरी है और यह तीनों आज उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं। हम प्रयोगशाला से उद्योग तक युवाओं के साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केवल नीतियां नहीं बना रही, बल्कि युवाओं, उद्यमियों और वैज्ञानिकों के विचारों को पंख दे रही है। सरकार हर योग्य स्टार्टअप के साथ खड़ी है। हम प्रयोगशाला से उद्योग तक युवाओं का साथ दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर शोध उत्पाद बने, हर उत्पाद उद्योग बने और हर उद्योग भारत की शक्ति बने। यही विकसित भारत और विकसित यूपी का मंत्र है। विज्ञान और तकनीक में जितना निवेश होगा, समाज उतना प्रगतिशील बनेगा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कॉन्क्लेव लखनऊ में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां चारों केंद्रीय प्रयोगशालाओं- एनबीआरआई, सीडीआरआई, आईआईटीआर और सीमैप के निदेशकों ने भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक में जितना निवेश होगा, समाज उतना प्रगतिशील बनेगा और वही देश दुनिया का नेतृत्व करेगा। प्रदेश में 17 हजार से अधिक स्टार्टअप, 8 यूनिकॉर्न मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से बढ़ा है। आज भारत में 1 लाख 90 हजार स्टार्टअप हैं और हम अमेरिका व ब्रिटेन के बाद तीसरे स्थान पर हैं। प्रधानमंत्री जी की सोच थी कि युवा जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बने। उसी संकल्पना को यूपी ने मजबूती से आगे बढ़ाया है। प्रदेश में 17 हजार से अधिक स्टार्टअप सक्रिय हैं, जिनमें 8 यूनिकॉर्न शामिल हैं। यहां 72 इनक्यूबेटर्स और 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित हो चुके हैं। स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने 137 करोड़ रुपये की सहायता भी उपलब्ध कराई है। सहयोगी भावना ही स्टार्टअप्स को बाजार से जोड़ेगी उन्होंने बताया कि हेल्थकेयर, एग्री, बायोटेक, ब्यूटी और एन्वायरनमेंट जैसे क्षेत्रों में स्टार्टअप्स ने उल्लेखनीय कार्य किया है। प्रगतिशील किसानों के प्रयासों से अन्य किसानों का जीवन भी बदल रहा है। पहले अनुसंधान लैब तक सीमित रह जाता था, लेकिन अब ‘लैब टू लैंड’ और ‘लैब टू इंडस्ट्री’ की दिशा में काम हो रहा है। यही सहयोगी भावना स्टार्टअप्स को बाजार से जोड़ेगी और उनकी सफलता तय करेगी। 2017 से पहले श्रमिकों और युवाओं का पलायन होता था मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी आज ग्लोबल टेक और इनोवेशन हब के रूप में स्थापित हो रहा है। स्टार्टअप और स्टैंडअप की यह व्यवस्था आत्मनिर्भर भारत का आधार बनेगी। उन्होंने 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' (ओडीओपी) योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि परंपरागत उद्योगों और एमएसएमई को तकनीक, डिजाइन, पैकेजिंग और मार्केट से जोड़ा गया। इसका नतीजा है कि आज यूपी से प्रतिवर्ष दो लाख करोड़ रुपये का निर्यात हो रहा है। 2017 से पहले प्रोत्साहन के अभाव में श्रमिकों और युवाओं का पलायन होता था, लेकिन अब 96 लाख एमएसएमई इकाइयों में दो करोड़ लोग कार्यरत हैं। 75 जिलों के 77 उत्पादों को जीआई टैग मिला है, जिससे उनकी वैश्विक मांग बढ़ी है। चारों सेंट्रल लैबोरेट्रीज की सराहना मुख्यमंत्री ने बताया कि एनबीआरआई ने जैविक खेती को बढ़ावा देते हुए 9 लाख एकड़ भूमि पर किसानों को जैविक खाद उपयोग के लिए प्रेरित किया। सीडीआरआई नई दवाओं के शोध पर काम कर रहा है, जिससे फार्मा पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क को बढ़ावा मिल रहा है। आईआईटीआर ने आर्सेनिक और फ्लोराइड की समस्या वाले क्षेत्रों में महत्वपूर्ण शोध किया है, वहीं सीमैप ने पिपरमिंट और स्पिरिचुअल टूरिज्म से जुड़े उत्पादों पर नई दिशा दी है। दो दिवसीय इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव ने न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की है। इस अवसर पर विभिन्न स्तरों पर कई एमओयू का आदान-प्रदान हुआ और अनेक स्टार्टअप्स ने अपने उत्पाद लॉन्च किए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक एके शासनी, सीएसआईआर-सीडीआरआई के निदेशक राध रंगराजन, सीमैप के निदेशक सुबोध कुमार त्रिवेदी, आईआईटीआर के निदेशक भास्कर नारायण समेत देशभर के वैज्ञानिक, उद्योग जगत से जुड़े सीएमडी, सीईओ, वीसी, अकादमिक संस्थानों के प्रमुख, प्रगतिशील किसान और अन्य स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहे। बॉक्स लखनऊ स्टार्टअप हब बनने की ओर, जल्द बनेगा बायोटेक पार्क और साइंस म्यूजियम: डॉ. जितेंद्र सिंह केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लखनऊ में आयोजित सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव के दौरान कहा कि वे हमेशा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्नेह और सहयोग के पात्र रहे हैं और यूपी में किसी भी कार्यक्रम को लेकर वैज्ञानिकों को हमेशा मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स के मामले में जिस प्रकार हैदराबाद और दक्षिण भारत के शहर विकसित हुए हैं, वैसा ही पोटेंशियल लखनऊ में भी मौजूद है। लखनऊ से मिंट की गोली पूरी दुनिया को मिली और मुख्यमंत्री जी के सहयोग से साहिबाबाद स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, जो पहले घाटे में था, अब दो साल में ही प्रॉफिट मेकिंग संस्थान बन गया है। डॉ. सिंह ने बताया कि 1977 में इसी यूपी से हिन्दुस्तान का पहला सोलर सेल बना था और अब लखनऊ में नया बायोटेक्नोलॉजी पार्क और साइंस म्यूजियम भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि लखनऊ में स्थित देश का सबसे पुराना बॉटेनिकल गार्डन और वहां बना स्वास्तिक लोटस गार्डन, जिसमें दुनियाभर के कमल के फूल लगाए गए हैं, भविष्य में एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है। ------------ डिजिटल मीडिया के उपयोग के लिए हिन्दी SEO Keywords सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 उत्तर प्रदेश स्टार्टअप लखनऊ स्टार्टअप हब यूपी इनोवेशन और रिसर्च योगी आदित्यनाथ स्टार्टअप विजन यूपी एमएसएमई और ओडीओपी लखनऊ साइंस म्यूजियम सीडीआरआई एनबीआरआई सीमैप आईआईटीआर यूपी ग्लोबल टेक हब
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top