Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001

सोनभद्र में बांधों का जलस्तर बढ़ा, खतरा बढ़ने की संभावना!

ADArvind Dubey
Jul 17, 2025 12:34:36
Lucknow, Uttar Pradesh
Anchor: सावधान सोनभद्र में खतरे की दस्तक शुरू हो चुकी है। लगातार बारिश ने जिले के बड़े बांधों को खतरे के निशान तक ला खड़ा किया है। बांधों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और प्रशासन अब हाई अलर्ट मोड पर है।अब आपको दिखाते हैं वो आंकड़े जो आपकी नींद उड़ा सकते हैं और बतायेंगे कौन-कौन से इसलेक हो सकते हैं सबसे ज़्यादा प्रभावित VO1: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश अब निचले इलाकों के लिए खतरे की घंटी बन गई है। जिले के चार बड़े बांध – नगवां, धंधरौल, ओबरा और रिहंद इनका जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और अब ये ओवरफ्लो के बिल्कुल करीब पहुंच चुके हैं। VO2: ताज़ा आंकड़े कुछ यूं हैं: नगवां बांध: अधिकतम 354.60 मीटर, अभी 351.25 धंधरौल बांध: अधिकतम 317.90 मीटर, अभी 314.08 ओबरा बांध: अधिकतम 193.24 मीटर, अभी 192.90 रिहंद बांध: अधिकतम 265.18 मीटर, अभी 260.21 सबसे ज्यादा खतरा नगवां और ओबरा से है, जो अब मात्र 2-3 मीटर की दूरी पर हैं ओवरफ्लो से। VO3: जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बांधों के गेट खोले जाने की संभावनाएं तेज़ हैं और निचले इलाकों में बसे गांवों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है। सिंचाई विभाग, NDRF और लोकल पुलिस अब स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं। VO4 प्रशासन की अपील है: कृपया नदियों और बांधों के करीब न जाएं। फोटो-वीडियो लेने के चक्कर में जान जोखिम में न डालें। अगर प्रशासन अलर्ट करे तो तुरंत ऊँचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख करें। याद रखें – सुरक्षा आपकी, ज़िम्मेदारी भी आपकी। vo: वहीं अगर बात करें सोन नदी की तो पूरी तरह से उफान पर है। नदी के बाहर पानी आना शुरू हो गया है जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा गई है। लगातार तटवर्ती क्षेत्र पर पुलिस की नजर बनी हुई है। इसके अतिरिक्त लोगों से अपील की जा रही की खतरे के संभावित अनुमान को देखते हुए तत्काल सुरक्षित स्थल पर पहुंचे। नदी में बढ़ते जलस्तर की वजह से करीब न जाएं। ऐतिहातन सभी सावधानियों को बरतने के लिए आगाह किया जा रहा।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top