Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hapur245201

Hapur Breaking हापुड़। पुलिस और गैंगस्टर बदमाश के बीच मुठभेड़। मुठभेड़ मे घायल हुआ शातिर गैंगस्टर,

Oct 01, 2025 02:14:45
Bachlota, Uttar Pradesh
Hapur Breaking हापुड़। पुलिस और गैंगस्टर बदमाश के बीच मुठभेड़। मुठभेड़ मे घायल हुआ शातिर गैंगस्टर, गोकश शाहरुख। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ गैंगस्टर शाहरुख। अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस,एक रस्सी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद। गैंगस्टर पर करीब आधा दर्जन हत्या के प्रयास,गौवध अधिनियम,गैंगस्टर व आर्म एक्ट के मुकदमे दर्ज। घायल गैंगस्टर बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती। थाना सिंभावली पुलिस और गैंगस्टर की हुई मुठभेड़।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Oct 01, 2025 03:39:35
Kanpur, Uttar Pradesh:रामलीला मैदान में जलभराव होने से राम लक्ष्मण सहित कलाकारों ने पानी खड़े होकर नगर निगम के प्रति जाहिर की नाराजगी. जलभराव के विरोध में उतरे रामलीला के कलाकार. एंकर- कानपुर के बाबूपुरवा स्थित नया सेंटर पार्क में श्री आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से 22 सितंबर से रामलीला मंचन किया जा रहा है. कल पूरे दिन हुई बारिश ने लीला में विघ्न डाल दिया. रामलीला के मैदान में पानी कीचड़ फैल गया. आयोजन से पूर्व वार्ड-100 के जनप्रतिनिधि, विधायकों व नगर आयुक्त तक शिकायत पहुंचाई गई कि यहां अव्यवस्थाएं हैं लेकिन सिर्फ खानापूरी की गई. मंगलवार को बारिश से मंच का टीन शेड टूटा होने से पानी आ गया. निकासी की व्यवस्था न होने से मैदान में जलभराव हो गया. रामलीला में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले बिल्हौर से आए रामजानकी मंडल के अध्यक्ष आशीष बाजपाई, लक्ष्मन बनने वाले सोनू, हरेराम सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, प्रखर श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, अनुराग शुक्ला, आकाश मिश्रा, दीपांशु सिंह, देवराज जोशी आदि ने विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही मंगलवार की रामलीला स्थगित करने का निर्णय लिया. वहीं, अर्मापुर इस्टेट में श्री श्री रामलीला समिति ने भी बारिश को देखते हुए रामलीला मंचन स्थगित कर दी.
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 01, 2025 03:38:31
Patna, Bihar:पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा की रहने वाली दो आदिवासी बच्ची की मृत्यु की जानकारी मिलते ही सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करने पहुंचे, पप्पू यादव को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शराब माफिया की तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचलकर दो बच्ची की जिंदगी समाप्त कर दी। पप्पू यादव ने कहा ये घटना केवल दो मासूम जिंदगियों का अंत नहीं है, बल्कि सरकार की विफल शराबबंदी नीति और प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोलती है। पप्पू यादव ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और अपनी ओर से 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की…साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की और बिहार सरकार से प्रत्येक पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही। पप्पू यादव ने बिहार सरकार से मांग किया। 1️⃣ दोषी शराब माफियाओं की तुरंत गिरफ्तारी हो। 2️⃣ पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा दिया जाए। 3️⃣ शराबबंदी की विफल नीति पर पुनर्विचार हो, वरना यह नीति बिहार की गरीब जनता के जीवन और भविष्य को बर्बाद कर देगी।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 01, 2025 03:37:44
Dungarpur, Rajasthan:गोविंद गुरु की जन्मस्थली धूनी मगरी धाम बांसिया में वाडी विसर्जन कार्यक्रम, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब डूंगरपुर जिले में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर गोविंद गुरु महाराज की जन्मस्थली ग्राम पंचायत बांसिया स्थित धूनी मगरी धाम पर भव्य वाडी विसर्जन एवं सामूहिक हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान क्षेत्रभर से उमड़े श्रद्धालुओं ने शक्ति की देवी की आराधना करते हुए सामूहिक रूप से भाग लिया।कार्यक्रम में गिरवर गिरी महाराज, अजमल गिरी, नारायण गिरी और प्रेम गिरी महाराज के सानिध्य में हवन, भजन-कीर्तन और महाआरती के आयोजन ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु जयकारों और देवी भक्ति में डूबे रहे。
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 01, 2025 03:36:47
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ जिला प्रशासन को आज बीजीआर कंपनी द्वारा CSR मद के अंतर्गत 25 आधुनिक ट्रैफिक बैरियर उपलब्ध कराए गए। यह पहल पवित्र त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए की गई है ताकि जिले में यातायात व्यवस्था अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित हो सके। उपायुक्त मनीष कुमार ने बैरियर प्राप्त करते हुए कहा कि इन ट्रैफिक बैरियर की मदद से शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण को मजबूत किया जा सकेगा। इनके बैरियर्स को मुख्य स्थानों एवं महत्वपूर्ण लोकेशनों पर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी द्वारा 100 और बैरियर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात अनुशासन बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पुलिस बलों को यातायात नियंत्रण में एक मजबूत माध्यम प्रदान करेगी बल्कि सड़क सुरक्षा की दिशा में भी कारगर साबित होगी। प्रशासन समय-समय पर होने वाली सड़क सुरक्षा की बैठकों एवं चर्चाओं में भी इस संसाधन का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करेगा।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 01, 2025 03:35:11
Tonk, Rajasthan:TONK टोंक पुलिस अधीक्षक निकले शहर में पुलिस का इकबाल बुलन्द करने... टोंक शहर में आम लोगो मे पुलिस के प्रति विश्वाश ओर अपराधियो में खोफ के लिए एक्शन मूड में पुलिस कप्तान.. टोंक शहर में टोंक पुलिस कप्तान राजेंश मीणा पिछले दो दिनों से खुद शहर की कमान संभाले नजर आ रहे है कभी पुलिस अपराधियो की सड़क पर परेड करा रही है तो कभी स्टन्ट बाज बाइकर्स को पकड़कर उनके मोडिफाई साइलेंसर ओर हॉर्न पर बुलडोजर का प्रहार करती नजर आ रही है और इसी कड़ी में खुद टोंक एसपी राजेंश मीणा सोमवार के बाद मंगलवार की रात को भी शहर में गश्त पर निकले दशहरा मैदान से लेकर शहर के कई इलाकों में जाकर शहर के हालात देखे और संदेश दिया कि त्योहारों का सीजन है पुलिस आमजन के साथ है और टोंक का अमन चैन हमारी पहली प्राथमिकता है । राजेंश कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक टोंक टोंक पुलिस ने पिछले एक पखवाड़े में शहर में घटी घटनाओं के बाद आमजन में पुलिस के प्रति विश्वाश जगाने ओर अपराधियो में पुलिस का खोफ पैदा करने के लिए पिछले 48 घंटो में कठोर कार्यवाहीया देखने को मिली है तो वही टोंक पुलिस अधीक्षक राजेंश मीणा ने पुलिस की रात्रि गश्त को मजबूत बनाने के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है वह खुद लगातार रात्रि गश्त को देखने निकले है और पुलिस अधिकारियों को अपराधियो के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश भी दे रहे । शहर का दौरा कर पुलिस अधीक्षक राजेंश मीणा ने देखे हालात :- टोंक एसपी राजेंश मीणा ने सोमवार ओर मंगलवार की रात लगातार खुद गश्त निरीक्षण पर निकलकर टोंक शहर के हालात देखे पुलिस अधीक्षक ने टोंक डीएसपी राजेंश विद्यार्थी ओर कोतवाली SHO को साथ लेकर रात्रि में सिटी राउंड किया जिसमें थाना कोतवाली से रवाना होकर घंटाघर, शहादत अस्पताल, जनाना हॉस्पिटल, बरखेड़ा बाबा, सिविल लाइन, डिपो, हेमु सर्कल, बड़ा कुआं, धन्ना तलाई, बस स्टैंड, छावनी चौराहा, बंबोर दरवाजा, घंटाघर, पंचकुइ दरवाजा, पहाड़िया मैरिज गार्डन, बीङी कॉलोनी ,कलंदर बस्ती बहिर ,ईद का तिराहा, पटेल सर्कल, मेहंदीबाग, बावड़ी चौराया, मुनीर खां की मस्जिद, नजरबाग रोड, बड़ा कुआं, काफला, होकर पुन घंटाघर तक सिटी राउंड किया गया वहीं दशहरा मैदान के साथ है कई जगहों पर जाकर हालात देखे और ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों ओर अधिकारियों और जवानों को निर्देश देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया ।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 01, 2025 03:34:47
Kanpur, Uttar Pradesh:इरफान सोलंकी 34 महीने बाद रिहा. महराजगंज जेल से जब इरफान रात 3 बजे अपने घर पहुंचे के घर के बाहर सैकड़ो समर्थकों की उमड़ी भीड़. समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजी. इरफान सोलंकी ने कहा कि 2027 में हम दोनों लोग चुनाव लड़ेंगे. कानपुर से बात-चीत: पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी 34 महीने बाद मंगलवार शाम महराजगंज जेल से बाहर आ गए. विधायक पत्नी नसीम सोलंकी बच्चों और सास खुर्शिदा बेगम के साथ उन्हें लेने के लिए महराजगंज जेल पहुँची थीं. इरफान महराजगंज जेल से छूटने के बाद रात 3 बजे के करीब कानपुर के जाजमऊ स्थित अपने घर पहुँचे. इरफान के पहुँचने से पहले ही इरफान के सैकड़ों समर्थक घर उनके स्वागत करने के लिए मौजूद थे. जैसे ही इरफान पहुँचे तो समर्थकों ने नारेबाजी और आतिशबाजी की. इरफान सोलंकी ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है 34 महीने बाद आए हैं अपने परिवार के बीच में हैं. लगभग एक हजार से ज्यादा दिन हमने वहाँ बिता दिए. हमने जो संघर्ष और मेहनत किया है उसी वजह से आज हमारी बेगम विधायक भी बनी है. इरफान ने कहा कि रात के 3 बज रहे हैं यह लोगों की मोहब्बत है जो आज हम यहां हैं. इरफान के जेल में रहने के दौरान सीसामऊ सीट खाली हुई जिसके बाद जनता ने मेरे परिवार पर भरोसा किया और मेरी पत्नी को विधायक बनाया. सीसामऊ के उपचुनाव में हिन्दू हो या मुसलमान हर इंसान अपना चुनाव समझ रहा था. इसी लिए मेरे परिवार से विधायकी नहीं गई. इरफान ने कहा कि अब दशहरा और दिवाली यही मनायेंगे. इरफान ने कहा कि जेल से निकलने के बाद अखिलेश यादव से फोन पर बात हुई और अखिलेश यादव इस समय विदेश में हैं, जब वो वापस आएंगे तो मुलाकात करेंगे. जेल में रहते समय उपचुनाव हो रहा था उस सबने मदद की. अखिलेश जी शिवपाल ने रोड़ शो तक किया. पिछले बार कानपुर जब इरफान आए थे उस समय इरफान ने कहा था कि 2027 में हम दोनों लोग चुनाव लड़ेंगे. इरफान ने कहा कि कानपुर में 14 विधानसभा है कहीं से हमारी बेगम तो कहीं से हम चुनाव लड़ेंगे. बाइट-इरफान सोलंकी पूर्व सपा विधायक. वही इरफान की पत्नी सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि आज बहुत खुश हूँ 34 महीने ऊपरवाले ने इनाम दिया है. इन 34 महीनों ने सबने मेरा साथ दिया. नसीम सोलंकी ने कहा कि पूरे उत्तरप्रदेश में 403 विधानसभा है. हाईकमान जहाँ चाहेगा वहाँ से चुनाव लड़ेंगे.
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 01, 2025 03:34:20
Madhubani, Bihar:मधुबनी में महिला की गला रेतकर हत्या, खुटौना थाना के नवटोली गांव की घटना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। 55 वर्षीय ललिता देवी की धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस मृतिका के पति राजकुमार कामत और बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फुलपरास डीएसपी अमित कुमार ने बताया प्रथमदृष्टया पारिवारिक विवाद में हत्या की गयी है। हालांकि पुलिस बारीकी से जांच कर रही है, हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र की जा रही है, FSL टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस मामले का शीघ्र उद्भेदन का दावा कर रही है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 01, 2025 03:34:11
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून, उत्तराखंड: DGP उत्तराखंड दीपम सेठ ने कहा, "उत्तरकाशी में दिनांक 19 सितंबर को 18 सितंबर की रात्रि से राजीव प्रताप सिंह के गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही उत्तरकाशी पुलिस ने उनकी छानबीन के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। उत्तरकाशी बाजार और आस-पास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज से कुछ सुराग मिले थे, जहां वे आखिरी बार देखे गए थे। वहां से सुराग एकत्रित करते हुए और उनके तलाश की प्रक्रिया जारी रही। इस तलाशी अभियान में NDRF, SDRF की टीमें भी जुड़ गईं... 20 तारीख को वह वाहन जिसे CCTV फुटेज में आखिरी बार राजीव प्रताप सिंह चलाते हुए दिखाई दिए थे, वह भागीरथी नदी में क्षतिग्रस्त हालत में मिला... उनके परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका जताए जाने पर FIR दर्ज करके छानबीन जारी रही। 28 तारीख को NDRF, SDRF और स्थानीय पुलिस की टीम ने एक शव बरामद किया जिसकी शिनाख्त बाद में राजीव प्रताप सिंह के रूप में हुई। पोस्टमार्टम करवा लिया गया है जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस को प्राप्त हो गई है। आगे की जांच के लिए डिप्टी SP उत्तरकाशी की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है। यह टीम अब तक मिले सभी साक्ष्यों की गहराई से समीक्षा करेगी... यह टीम अपनी जांच में सभी पहलुओं का समावेश करते हुए, शीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
0
comment0
Report
Oct 01, 2025 03:33:46
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top