Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hapur245201

हापुड़ः बाबुगढ़ थाना प्रभारी ने भमेडा गांव में चौपाल लगाकर साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक

Jan 05, 2025 14:00:22
Bachlota, Uttar Pradesh

थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए थाना बाबुगढ़ के गांव भमेडा में चौपाल लगाकर लोगों को साइबर क्राइम पर रोक के बारे में बताया गया कि कैसे इस पर रोक लगाएं। किस तरीके से आपने आप को साइबर क्राइम से सुरक्षित रखें।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MCManish Chaudary
Nov 14, 2025 16:20:09
Pithoragarh, Uttarakhand:पिथौरागढ़ पुलिस की बडी कामयाबी साइबर ठगी का मुख्य अभियुक्त पकड़ा गया करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड, जगदीश पुनेठा दुबई में गिरप्तार, उत्तराखण्ड पुलिस की सबसे बड़ी आर्थिक अपराध कार्रवाई भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार के संयुक्त प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भगोड़े अभियुक्त की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता इंटरपोल की सहायता से दुबई से लाया गया वांछित ईनामी अभियुक्त जगदीश पुनेठा पिथौरागढ़ पुलिस की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक सफलता 15 करोड़ 85 लाख से ज्यादा की ठगी का अभियुक्त साइबर ठगी करता था लोगों से शेयर मार्केट के नाम पर पैसा लेकर करता था ठगी काफी लंबे समय से था फरार 50000 का इनाम रखा गया था इस अभियुक्त के ऊपर
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 14, 2025 16:19:39
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद एसीबी की बड़ी कार्रवाई, राजसमंद एसीबी अधिकारी हिम्मत चरण के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई, भाणा सर्किल के आरआई कमलेश चंद्र खटीक को 7 लाख रुपए रिश्वत लेते दबोचा, परिवादी के पेंडिंग काम को पूरा करने की एवज में 10 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत, पैमाईश कार्य में परिवादी की आराजीयात का मौके के हिसाब से पैमाईश की कार्यवाही करने or नक्शा शुद्धिकरण करने की एवज में रिश्वत राशि 10 लाख रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है। 70,000/- रूपये भारतीय चलन मुद्रा और डमी नोट राशि 6,30,000 रूपये यानि कुल रिश्वत राशि 7,00,000/- रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। राजसमंद। राजसमंद एसीबी टीम ने एक महत्वपूर्ण और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए भाणा सर्किल के आरआई कमलेश चंद्र खटीक को 7 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि एसीबी अधिकारी हिम्मत चरण के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरआई कमलेश खटीक उसके पेंडिंग कार्य को पूरा करने, भूमि की पैमाइश मौके के अनुसार कराने और नक्शे के शुद्धिकरण के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता को लंबे समय से परेशान किया जा रहा था। ऐसे में एसीबी टीम ने शिकायत की सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई की, जिसमें आरोपी को 70,000 रुपये की वास्तविक भारतीय मुद्रा और 6,30,000 रुपये के डमी नोट यानी कुल 7,00,000 रुपये, लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी अब मामले में आगे की पूछताछ और कार्रवाई कर रही है।
39
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 14, 2025 16:18:55
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:मुख्यमंत्री डॉ मोहन का बयानमोदी जी ने विजय का रथ गुजरात से निकाला गुजरात में मुख्यमंत्री के बाद देश के पीएम बने गुजरात का विजय रथ सब जगह पहुंचा है महादेव की तरह तमाम तरह का जहर पिया कोई कह सकता है कि पीएम को मां की गाली दी जाएगी गठबंधन ने छठ मैया का भी अपमान किया जनता के हित में जनता के लिए जनता के द्वारा विजय रथ निकला है बिहार वासियों को, सुशासन को बधाई बिहार में किसी तरह का दंगा नहीं हुआ दो चरण में कोई घटना नहीं हुई नीतीश कुमार की भी जीत है अमित शाह, जेपी नड्डा सबकी रणनीति काम आई मेरे जैसे बहुत से सीएम और कार्यकर्ता लगे थे परिवार भाव से सबने काम किया है बीजेपी के विराट हिमालय की चोटी आज शर्मा जाएगी हार को ताले में बंद कर चाबी जनता की जेब में डाली है जब चाहो तब खोलना शशि थरूर पर बोले न समझ समझते ही नहीं हैं कांग्रेस नेताओं को यही समझना चाहिए कांग्रेस को बहुत सारे सुधार करने की जरूरत है कांग्रेस सोचती है हिन्दू मुस्लिम कर चुनाव जीत जाएगी अब वो जमाना गया राहुल गांधी पर बोले जिसका पैपर है उसका पाठ ही नहीं पढ़ते राहुल गांधी Digvijay Singh पर बोले Digvijay Singh जैसे लोगों ने ही नैया डूबोई है बिहार में चुनाव चल रहा था और छुट्टी मनाने पचमढ़ी आ गए मोदीजी के समान अपना कद मान लेते हैं यह गलत फहमी मान लेते हैं आत्म चिन्तन कर लें राहुल गांधी तीन तलाक, हिंदू मुस्लिम मिलकर रहें यह सिखाया इसलिए मुस्लिम सीटों पर भी एनडीए जीती यही सबका साथ सबका विकास है
80
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Nov 14, 2025 16:18:47
Uska Khurd, Uttar Pradesh:सन्तकबीरनगर जिले के द्वाबा- महोत्सव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए की जीत को ऐतिहासिक बताया है। बिहार में एनडीए की जीत का श्रेय पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को देते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पीएम मोदी के विकास का फैक्टर बिहार चुनाव में काम किया है। बिहार की जनता ने पीएम मोदी की नीतियों को सराहा है और वोट देकर ऐतिहासिक जीत दिलाई है। डॉ संजय निषाद ने आगे कहा कि इस बार के बिहार चुनाव परिणाम का असर 2027 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव और बंगाल पर पड़ेगा। 2027 में एनडीए की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी। डॉ संजय निषाद ने बिहार चुनाव में अखिलेश यादव के प्रचार करने जाने पर तंज कसते हुए कहा कि वह प्रचार करने नहीं बल्कि रिश्तेदारी जोड़ने गए थे। राजनीति रिश्तेदारी से नही नीति से चलती है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज को खत्म कर एनडीए को चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाकर अपना अभिभावक चुना है। बिहार यूपी की तरह विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने पांच दिवसीय द्वाबा- महोत्सव का फीता काट कर शुभारंभ किया और कहा कि महोत्सव के माध्यम से दो नदियों के बीच रचे - बसे द्वाबा की संस्कृति और विरासत के साथ प्रतिभाओं को नई पहचान मिलेगी।
20
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 14, 2025 16:17:49
46
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 14, 2025 16:17:36
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। कोटा जनपद के ग्राम कोनचरा और उसके आश्रित ग्राम जारगा में रेत घाट की लीज को लेकर विवाद तेज हो गया है। शुक्रवार को पूर्व जनपद सभापति कन्हैया गंधर्व, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता और पूर्व सरपंच बलभद्र सिंह ठाकुर ने प्रेस क्लब में कहा कि रेत उत्खनन की स्वीकृति नियम विरुद्ध दी गई है और पंचायत ने फर्जी ग्रामसभा प्रस्ताव भेजकर शासन को गुमराह किया है। कोनचरा अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण पेसा एक्ट के तहत मान्यता प्राप्त ग्रामसभा प्रस्ताव आवश्यक है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार स्वीकृति के लिए भेजा गया प्रस्ताव 2023 का पुराना प्रस्ताव है, जिसमें कोरम भी पूरा नहीं था। साथ ही जारगा और कोनचरा के घाटों की दूरी एक किलोमीटर से भी कम बताई जा रही है, जो नियमों का उल्लंघन है। ग्रमीणों ने यह भी आरोप लगाया कि रेत घाटों में मैनुअल खोदाई के नियम को दरकिनार कर मशीनों से तेज उत्खनन किया जा रहा है, जिससे नदी का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है और दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है। सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आपत्ति पत्र प्रशासन को सौंपते हुए लीज के तत्काल निरस्तीकरण की मांग की है। चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर वे कलेक्टर कार्यालय और खनिज शाखा का घेराव करेंगे।
77
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 14, 2025 16:17:26
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की प्रचंड जीत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने न केवल अपनी प्रतिक्रिया दी बल्कि राहुल गांधी पर तंज कसा ओर कांग्रेस को सलाह दी है कि कांग्रेस अब अपना नेता बदले । कुलस्ते ने कहा कि पूर्व निर्धारित रणनीति के मुताबिक नीतीश कुमार ही बिहार के सी एम होंगे वंही राहुल गांधी को नासमझ व देश की राजनीति को न समझने वाला करार दिया कुलस्ते ने कहा कि राहुल गांधी देश की तासीर ओर राजनीति तो समझते नही ओर सिर्फ मोदी और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते रहते है वंही कुलस्ते ने इशारों इशारों में यह भी कहा की अब राहुल को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए । बाईट - 1 - फग्गन सिंह कुलस्ते - सांसद - मण्डला ( नीतीश सीएम ) बाईट - 2 - फग्गन सिंह कुलस्ते ( राहुल अपरिपक्व ) बाईट - 3 - फग्गन सिंह कुलस्ते ( कांग्रेस नेता बदले )
85
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 14, 2025 16:17:13
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की प्रचंड जीत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने न केवल अपनी प्रतिक्रिया दी बल्कि राहुल गांधी पर तंज कसा ओर कांग्रेस को सलाह दी है कि कांग्रेस अब अपना नेता बदले । कुलस्ते ने कहा कि पूर्व निर्धारित रणनीति के मुताबिक नीतीश कुमार ही बिहार के सी एम होंगे वंही राहुल गांधी को नासमझ व देश की राजनीति को न समझने वाला करार दिया कुलस्ते ने कहा कि राहुल गांधी देश की तासीर ओर राजनीति तो समझते नही ओर सिर्फ मोदी और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते रहते है वंही कुलस्ते ने इशारों इशारों में यह भी कहा की अब राहुल को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए । बाईट - 1 - फग्गन सिंह कुलस्ते - सांसद - मण्डला ( नीतीश सीएम ) बाईट - 2 - फग्गन सिंह कुलस्ते ( राहुल अपरिपक्व ) बाईट - 3 - फग्गन सिंह कुलस्ते ( कांग्रेस नेता बदले )
35
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 14, 2025 16:17:00
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर। 1989 बैच के IAS वी.श्रीनिवास के राजस्थान लौटने के आदेश जारी। केंद्र सरकार ने IAS वी.श्रीनिवास को किया रिलीव। CS के लिये फिर से दिल्ली डेपुटेशन पर चल रहे IAS अफसर को भेजा। सुधांश पंत को दिल्ली बुलाया, वी.श्रीनिवास को पंन्त की जगह भेजा। केंद्र के आदेश के बाद अब राज्य सरकार जारी करेगी आदेश। IAS वी.श्रीनिवास को मुख्य सचिव बनाने के करेगी आदेश। CS सुधांश पंन्त के केंद्र जाने के आदेश के बाद हो गई थी तलाश शुरू। IAS वी.श्रीनिवास सितंबर 2026 में सेवानिवृत होंगे। दिसंबर 2018 में वी. श्रीनिवास चले गए थे दिल्ली। गहलोत सरकार के पदभार संभालने से पहले ही वे केंद्र में चले गए। वर्तमान में सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग। PMO की पसन्द के अफसर माने जाते है वी.श्रीनिवास।
76
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 14, 2025 16:16:53
Harda, Madhya Pradesh:शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म धोखा देकर दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ एक वनपाल ने एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर 10 वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा सरकार भले ही कानून के प्रति जागरूकता अभियान चला ले लेकिन आम जन में अभी भी कानून की जानकारी का अभाव देखने को मिल ही जाता है जैसा ही एक मामला हरदा जिले में उजागर हुआ है जहाँ वन विभाग का एक वनपाल एक महिला के साथ 10-12 वर्षों से लिवइन में रह रहा था और उससे शादी करने का आश्वाशन देता रहा अब शादी से इनकार कर दिया तो आज पीड़ित महिला ने थाने में जाकर आरोपी वनपाल की शिकायत कर दी महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वनपाल को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया और न्यायलय से उसे जेल पहुचाया गया
43
comment0
Report
Nov 14, 2025 16:16:40
70
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 14, 2025 16:16:39
Sri Ganganagar, Rajasthan:बिहार में NDA की जीत पर श्रीविजयनगर में जश्नबिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश के साथ श्रीविजयनगर में भी जश्न मनाया गया। hंसराज चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर और मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलवीर लूथरा, नगरमंडल अध्यक्ष मनोज रूखाया और नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र लेघा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उत्सव मनाया। पूर्व विधायक बलवीर लूथरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में एनडीए ने एक बार फिर जनता का विश्वास जीता है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में विकास की रफ्तार अब और तेज होगी तथा जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने नारों और उत्साह के साथ प्रधानमंत्री और एनडीए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरे क्षेत्र में जीत की खुशी का माहौल बना।
18
comment0
Report
Advertisement
Back to top